HomeBloggingऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जिनसे आप भी कमा सकते है लाखो मे

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जिनसे आप भी कमा सकते है लाखो मे

Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आप Online पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो तो आज इस पोस्ट में Online Paisa Kaise Kamaye यानि Internet Se Online Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहे है, यानी आप ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, जिसमे आपको ऑनलाइन कमाई Free करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है तो चलिए घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के इन तरीको को जानते है.

ऑनलाइन कमाई करने के तरीके

Internet Se Paise Kaise Kamane Ke Tarike

Online Paisa

Online Paise Kaise Kamaye :- आज के ज़माने में जब से Smartphone आया है लोगो की Life Style बिलकुल ही बदल गयी है, हर किसी के पास अपना Mobile, Laptop है जिसमे सभी ज्यादा समय व्यस्त ही रहते है, फिर लोग जब Technology से जुड़ते है तो निश्चित ही वे Internet से जरुर जुड़ते है,

Free Online Earning Tips in Hindi – Internet यानी पूरी World की Information अपने Mobile और Laptop, Computer से कभी भी कोई जानकारी इकट्टा कर सकते है,और जो व्यक्ति Internet उपयोग करता है उसके मन में Online पैसे या Online Money कमाने के बारे में जरुर सोचते है, वो इसके लिए हम सभी Internet पर online Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जरुर Google में Search करते होंगे.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाने हिन्दी में

तो आईये यहा Online पैसे कमाने के तरीके बताते है. जिनसे आप भी ऑनलाइन कमाई Free करने के तरीके के बारे में अच्छे से जान सकते है.

1:– Blogging से पैसे कैसे कमाए

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

Free Online Earning Tips in Hindi – यदि आपको लिखने का का शौक है तो हम अपने शौक को पूरा करते हुए हम पैसे कमाना चाहे तो हम एक Blogger के रूप में अपना Online Career बना सकते है, इसके लिए पहले हमे अपनी सोचने और लिखने की शक्ति को बढ़ाना चाहिए, और शुरुआत में हमे Google द्वारा Free Service Blogger.com के जरिये हम अपनी बातो को लोगो तक पंहुचा सकते है,

इसके लिए हमे अपने Gmail ID की सहायता से सबसे पहले Blogger.com में अपना ID Register करे फिर फिर हम हम Blogspot में कोई मनचाहा Blog बना सकते है और फिर हमे खुद के सोचे हुए अपने Article पेज पर Post करते रहना चाहिये और इस बात का हमे हमेसा ध्यान रखना चाहिए की हमारे द्वारा लिखे गये Post कही से भी Copy नही किया गया हो.

घर बैठे पैसे कैसे कमाये Earn Money Work From Home

और फिर जब हमारे पेज पर अच्छी संख्या में Readers आने लगे तो हमे Google Adsense के लिए Apply करना चाहिए, यदि हमारे Post Google Adsense के अनुरुप हो तो हमे Google Adsense द्वारा दिए गये Advertisement को अपने Page पर Show करते है जिसके द्वारा हमे Google Adsense द्वारा दिए दिखाए गये Advertisement के बदले हमे पैसे मिलते है, इस प्रकार हमे अपने शौक को पूरा करते हुए पैसा कमाना बेहद Interesting और फायदेमंद होता है.

विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाने हिन्दी में

2- WordPress से पैसे कैसे कमाए

WordPress Se Paisa Kaise Kamaye

Free Online Earning Tips in Hindi – WordPress भी Google द्वारा दिए गये Blogger की तरह ही Blog लिखने का पेज होता है जिसमे अत्यधिक Tools होने के कारण आजकल यह ज्यादा लोकप्रिय है, इसमें यदि हम Free of Cost Registered करना चाहे तो कर सकते है, और यदि हम कुछ पैसे खर्च करके इसमें Registration करे तो हमे इसमें फिर बहुत Tools प्राप्त होते है जिनका हम उपयोग अपनी पोस्ट को लिखने और पब्लिश करने में कर सकते है,

ब्लॉग के लिए SEO क्या है SEO कैसे करे 6 बेस्ट तरीके

फिर यदि हमारी पोस्ट लोगो को ज्यादा अच्छे लगने लगे तो हमे Google Adsense के द्वारा अपने Page पर Advertise कर सकते है जो की हम Blogging के साथ साथ अपना Part Time Job के रूप में Income के लिए इसे हम अभी अपना सकते है जो की हमारी जरुरतो को पूरा कर सकते है.

3- Youtube से पैसे कैसे कमाए

Youtube Se Paisa Kaise Kamaye

यदि हमे videography का शौक है तो हम अपने मन पसंदीदा Video clips बनाकर Youtube के जरिये सबको दिखा सकते और यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए हमे सिर्फ अपने Email ID द्वारा Youtube में Account बनाना है और फिर फिर अपने मनचाहे Video Clips इस पर Download कर सकते है. और फिर हमे Youtube द्वारा Earn income programe में सब Information update करके हम अपने लोगो द्वारा अधिक से अधिक Video Clips View द्वारा पैसे कमा सकते है.

4:- Affiliate Programme से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Programme Se Paisa Kaise Kamaye

Free Online Earning Tips in Hindi – Affiliate Programme बहुत Online Companies द्वारा चलायी गयी उनका खुद का Program होता है, इसके माध्यम से हम इनसे द्वारा मिलने वाले Advertisement को अपने Website, Blog के माध्यम से इनके Advertisement को अधिक से अधिक लोग जब हमारे द्वारा देखे या Download, Shopping करे तो हमे इसके बदले हमे इन Companies द्वारा अपने Account में Direct Paise कमाते है. इसके लिए हमे अपना खुद का Blog या Website होना जरुरी है.

घर बैठे पैसे कैसे कमाये Earn Money Work From Home

तो ऐसे में आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो जल्द आप भी अपना वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

तो ऐसे में यदि आपके पास खुद का ब्लॉग है और और ऑनलाइन इनकम करना चाहते है तो Advertisement के लिए Google Adsense सबसे बेस्ट आप्शन है जो की गूगल द्वारा एकदम फ्री सर्विस है तो चलिए अब Google Adsense के बारे में भी जा लेते है ताकि ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद मिल सके, और बिना किसी परेशानी के Online Paise कमाने की दिशा में आगे बढ़ सकते है

Google Adsense क्या है

Google Adsense in Hindi

Free Online Earning Tips in Hindi – जब हम Online money कमाना चाहते है तो Google Adsense के बारे में जानना बहुत जरुरी है. Google Adsense जो की Google द्वारा चलाया गया एक ऐसा Program है जिसके द्वारा हमे Google हमारे Website या Blog के Direct Advertisement देता है इसके Registration के लिय हमे कोई फ़ीस भी नही देनी पड़ता है, बस इसके लिए हमारे पास खुद का Website या Blog का होना चाहिए,

तो हम अपने Email ID से Google Adsense.com में सीधे ID Register कर सकते है. अगर हमारे Post या Website Google Adsense के बनाये गये नियमो का पालन करता है, तो हमे जल्दी ही Google Adsense की Approval मिल जाती है, फिर इसके बाद हम Google Adsense की मदद से हम Online Paise कमा सकते है.

Free Online Earning Tips in Hindi – तो ऊपर बताये ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के अलावा भी बहुत सारे option है जैसे की Freelancer, Facebook, Whatsup की सहायता से भी हम Online Paise कमा सकते है.

लेकिन Online Money के चक्कर में कभी कभी हम ठगी का शिकार भी हो जाते है, इसलिए हमे ऐसी कोई भी Website या company में registration नही करवाना चाहिए जो आपको Online money के बहाने आपको पैसे देने पड़ते हो, क्या पता हम अगर कोई Website गलत भी सकती है. इसलिए हमे कोई भी कदम सोच समझकर उठाना चाहिए, जिससे आने वाली परेसनियो से हम सुरक्षित रह सकते है.

तो आपको इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी कैसी लगी, Comment Box में जरुर बताये. और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here