Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
आज के ज़माने में हर कोई पढ़ लिख कर अच्छी सी नौकरी और जॉब पाना चाहता है लेकिन बढती जनसख्या और सिमित मात्रा में नौकरी के अवसरों को देखते हुए नौकरी पाना इतना आसान भी नही है जितना की हम सब समझते है, फिर भी यदि हमने मन में ठान लिया है और हमारे इरादे पक्के हो तो अपने मनचाही क्षेत्र में नौकरी या जॉब पाना उतना कठिन भी नही है बस इसके लिए हमे अच्छे से पढाई और परीक्षा के अनुसार इसकी तैयारी करना आवश्यक होता है.
तो ऐसे में अब यही सवाल उठता है की प्रतियोगी परीक्षा में कैसे सफलता पाए | Competition Exam की तैयारी कैसे करे, जिसके लिए हम इन्टरनेट पर भी जैसे How to Prepare Competition Exam in Hindi | Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare सर्च करते है, तो ऐसे में इस पोस्ट में प्रतियोगी परीक्षा में कैसे सफलता पाए और Competition Exam की तैयारी कैसे करे के बारे में बताने जा रहे है.
Competition परीक्षा की तैयारी कैसे करे
Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare
तो अगर हम एक प्लानिंग के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करे तो निश्चित ही हम परीक्षा में सफल हो सकते है तो आईये जानते है कुछ ऐसे ही अच्छे टिप्स जो की हमारे परीक्षा में सहायक हो.
पढाई के साथ आगे की सोच | Higher Thinking Study –
जब हम अपने स्कूल, कॉलेज में पढ़ते है तो हमे अपनी पढाई को हमेशा आगे को ध्यान में रखकर करना चाहिए अक्सर देखा जाता है बहुत से विद्यार्थी अपनी पढाई तो पूरे साल तो मन लगाकर करते है और अपने परीक्षा में अच्छे मार्क्स से पास भी होते है लेकिन जैसे ही अगले क्लास में पहुचते है तो पिछले साल की पढाई पूरी तरह भूल जाते है.
ऐसा इसलिए होता है की हमारे दिमाग में यह बात सेट हो जाती है की हमे अपने परीक्षा में कैसे भी अच्छे नंबर लाना है जिसके लिए हम तो मेहनत भी करते है लेकिन हमारे दिमाग में यह बात तनिक भी नही होती है की अभी हम जो पढ़ रहे है वो प्रतियोगी परीक्षा में भी पूछी जा सकती है.
आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करे RRB NTPC Ki Taiyari Kaise Kare Preparation Tips Tricks in Hindi
इसलिए हम जो कुछ भी अपनी पढाई करे उसे अपने Career को ध्यान में रखकर पढना चाहिए क्यू की प्रतियोगी परीक्षाओ में जो प्रश्न पूछे जाते है वो कही से भी हो सकते है और यदि ऐसा करने में हम सफल होते है तो निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षाओ में हमे आसानी होगी.
पढाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा देना | Study and Competition Exam –
मान लीजिये हमे किसी रेलवे, लोक सेवा आयोग या अन्य विभागों में अपना Career बनाना है तो जब हमारी आयु इन परीक्षाओ के अहर्ता के अनुसार हो जाए तो हमे अपने पढाई के साथ साथ इन परीक्षाओ के लिए अप्लाई करते रहना चाहिए और साथ में परीक्षा भी देते रहना चाहिए क्यूकी ऐसा करने से हमे अपने पढाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ का अनुभव भी मिलता रहेगा फिर अपनी पूरी पढाई पूरी करने के बाद फुल तैयारी के साथ इन प्रतियोगी परीक्षाओ में खरे उतर सकते है.
Extra Knowledge –
किसी भी चीज में जब हमे अतिरिक्त जानकारी होती है तो उसका हमे ही फायदा मिलता है इसलिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge यानी सामान्य ज्ञान का होना बहुत मायने रखता है क्यू की हर प्रतियोगी परीक्षाओ में General Knowledge का Question पूछा जाता है और General Knowledge एक ऐसी चीज है हम चाहे जितना भी इसकी तैयारी कर ले कम ही रहता है सो हमे General Knowledge की तैयारी के लिए रोज समाचार पत्र और Tv News देखना बहुत जरुरी होता है.
कोचिंग क्लास में प्रवेश लेना | Coaching Class Join Karna –
किसी भी Competition Exam में सफलता के लिए कोचिंग क्लास में प्रवेश लेंना बहुत ही आवश्यक होता है हम अपनी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए खूब पढ़ते भी और इसके लिए रात दिन एक भी कर देते है लेकिन जैसा की कहा भी गया है की किसी भी कठिन रास्ते से गुजरने के लिए पथ प्रदर्शक की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार Competition Exam को निकालने के लिए किसी Adviser की बहुत आवश्यकता होती है इसलिए हमे किसी अच्छे संश्थान में प्रवेश लेना चाहिए और फिर एक लक्ष्य बनाकर पढाई करना चाहिए.
कठिन मेहनत | Hardworking –
किसी भी चीज में सफलता पाने के मेहनत की आवश्यकता होती है और जब बात अपने जीवन से जुडी Career का हो तब मेहनत और परिश्रम का महत्व और अधिक बढ़ जाता है आज के तारीख में Competition Exam इतना कठिन हो गया है की हर कोई इसे आसानी से पास नही कर पाता है लेकिन हमे इसके डर से घबराना भी नही चाहिए,
क्यूकी घबराने से बने काम भी बिगड़ जाते है इसलिए हम सभी को प्रतियोगी परीक्षाओ को पास करने के लिए सबसे पहले एक अच्छे से प्लानिंग बनानी चाहिए फिर Competition Exam को पास करने का लक्ष्य बनाकर इसके लिए दिन रात अपना सारा ध्यान पढाई और अपने Career पर लगाना चाहिए क्यू की बिना अपने Mind को केन्द्रित किये बिना हम कुछ भी हासिल नही कर सकते है.
और हो सकता है हमें पहली बार में सफलता न मिले तो बहुत से लोग इसके आगे फिर से प्रयास करना छोड़ देते है तो हमे ऐसा नही करना चाहिए क्यूकी कोई भी बड़ी सफलता बड़ी मेहनत और अनवरत प्रयास के बाद ही मिलती है इसलिए जैसा भी कहा भी गया है सफलता का मूलमंत्र है कठिन मेहनत और अनवरत प्रयास.
- पढाई में मन कैसे लगाये 10 तरीके | Study Me Man Kaise Lagaye
- परीक्षा में कैसे लिखे टॉप 10 हिंदी टिप्स Exam Me Kaise Likhe Tips in Hindi
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- परीक्षा में सफल होने के 25 मंत्र Exam Success Mantra Study Tips
- पालीटेक्निक क्या है तैयारी कैसे करे Polytechnic Course Admission Taiyari Tips
समय का महत्व | Time Management –
जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व है एक बार जो समय बीत गया वो वापस लौटकर नही आता है अक्सर लोगो के मुह से यह कहते हुए सुना जाता है की हमारे पास उस वक़्त समय नही था या उस समय हम Competition Exam के लिए अपना वक़्त नही दे पाए वरना आज भी हम अच्छे जॉब में होते
ऐसा हमारे साथ न हो इसके लिए अपने अपने समय का महत्व समझते हुए पूरी तैयारी के साथ समय का सदुपयोग करना चाहिए और जब हम Competition Exam की तैयारी कर रहे हो तो निश्चित ही हमे टाइम टेबल बनाना चाहिए की हमे क्या पढना है कब Reasoning के लिए हमारा समय रहेगा कब General Knowledge के लिए, कब Maths के लिए और कब अन्य विषयों के लिए हमारा समय रहेगा.
अगर हमने समय के साथ Time Management पर ध्यान देते अपनी परीक्षा तैयारी करे और Exam में पूरी तैयारी के साथ एग्जाम दे तो निश्चित ही हमे सकरात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
परीक्षा तैयारी का स्तर हमेसा ऊचा रखना | High Level Exam Study Preparation –
यह बात किसी भी Competition Exam के लिए एकदम फिट बैठती है की यदि हम Competition Exam Question Level से उठकर उससे अधिक तैयारी करते है तो हमे Competition Exam में सफलता प्राप्त करने से कोई रोक नही सकता,
सीधी सी बात है यदि हमे 100 KM की दुरी तय करना है तो सभी 100 KM से ज्यादा की एनर्जी स्टोर रखते है यानी हो सकता है की हमारी मंजिल हमारी सोच से दूर हो तो उसके लिए High Level Energy की आवश्यकता भी पड़ती है मान लीजिये हम अपना Career Railway Job में बनाना चाहते है तो हमे Competition Exam की तैयारी Railway Job से उठकर उससे अधिक कठिन Exam की तैयारी करे तो फिर Railway Job की Exam Question बहुत ही आसानी से हल कर सकते है इसलिए हमे अपना Competition Exam Level कभी भी ऊँचा रखना चाहिए.
- जॉब इंटरव्यू कैसे दे जाने हिंदी में Job Interview Tips in Hindi
- दसवी के बाद क्या करे | 10 Class Ke Bad Kya Kare
- पढ़ाई और मोबाइल को एक साथ कैसे मैनेज करें Study And Mobile Manage Tips Hindi
- पढाई कैसे करे Best Study Tips in Hindi
- पढाई कैसे करे दस बेहतरीन टिप्स | Study Kaise Kare | Padhai Kaise Kare
- पढाई में टापर बनने के लिए इन 50 बातो का रखे ख्याल Best Study Tips in Hindi
दिमाग पर नियंत्रण | Mind Control Setup –
Mind Control Setup एक ऐसा Concept है जिसका होना बहुत ही अनिवार्य है अक्सर देखा जाता है की यदि अपना कोई लक्ष्य निर्धारित किये है की हमे अपने जीवन में ये बनना है लेकिन आस पास के लोगो को हम जब देखते है कोई भी अपने Field में सफलता हासिल करता है तो हमे लगता है उसे पाना बहुत ही आसान है फिर अपना निर्धारित लक्ष्य को छोड़कर उस Field में जाने की कोशिश करने लगते है जिससे न तो हम अपना लक्ष्य हासिल कर पाते है और न ही दुसरो का देखकर जो Field में जाना चाहते है उसमे भी असफलता मिलती है.
इसलिए हम जो कुछ भी हासिल करना चाहते है उसपर हमेसा खरा उतरने की कोशिश करना चाहिए क्यू की कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती है और जब हमारा लक्ष्य मजबूत होंगा तो सफलता हमे एक दिन निश्चित ही मिलेगी.
Mind Control Setup का दूसरा पहलू यह भी है की हमारा हमारे दिमाग पर पूरा नियन्त्रण होना चाहिए क्यूकी हो सकता है जब हम प्रतियोगी परीक्षा देते है उसके Result के बाद हम असफलता प्राप्त करते है तो उस वक़्त हमारा दिमाग एकदम से बदल जाता है और हमे लगता है की हम इसमें सफलता नही प्राप्त कर सकते है वह वही वक़्त होता है जब हमारा दिमाग खुद से हार मान लेता है लेकिन अगर हमारे इरादे मजबूत हो तो हम निश्चित अपनी गलतियों से सबक लेते हुए अगली बार अच्छी रैंकिंग से प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है.
- आरआरबी एनटीपीसी क्या है RRB NTPC Kya Hai
- एमबीए क्या है MBA Kaise Kare MBA Course Preparation Tips in Hindi
- एसएससी की तैयारी कैसे करे SSC Preparation Guide Tips in Hindi
- कम पूँजी से अपना बिजनेस कैसे शुरु करें Entrepreneur कैसे बने
- घर बैठे पैसे कैसे कमाये Earn Online Money Work From Home in Hindi
धन से जुडी समस्या | Money Problem –
अक्सर देखा जाता है हमारी पढाई पूरी होने के बाद हमारे साथ धन की सबसे बड़ी समस्या आती है जिसके चलते अगर हमारा आर्थिक स्थिति सही न हो तो हम Competition Exam में ज्यादा दिन तक वक्त नही दे पाते है और फिर हमे अपनी मनचाहा जॉब की इच्छा छोड़कर जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना पड़ता है इस परिस्थिति से बचने के लिए हम अपने मनचाहे सब्जेक्ट से कोई कोचिंग ज्वाइन कर सकते है जहा पर हम अपना थोडा समय निकालकर बच्चो को पढ़ा भी सकते है और पढ़ाने से हमे थोड़ी बहुत आर्थिक मदद तो मिलत है साथ में उस विषय में हमारा अच्छे से Revision भी हो जाता है जो की हमारे Competition Exam के लिए Revision बहुत ही काम आ सकता है.
- दिल को छू जाने वाली एक माँ के ममता की कहानी | Maa Kahani Mother Story
- दुनिया के सात आश्चर्यों की हिंदी कहानी 7 wonder of World Story in Hindi
- धन से बढकर मेहनत ही सफलता की कुंजी है हिन्दी कहानी
- नफरत और जलन की प्रेरणादायक कहानी Moral Stories in Hindi
- नाना नानी की नई नई 3 मजेदार कहानी Nani Ki Kahani
इसलिए हमे अपने Career के लिए Part Time Job करना भी पढ़े तो हमे इससे पीछे नही हटना चाहिए.
तो हम को अपने एग्जाम को एक लक्ष्य मानकर सुनियोजित तरीके से मन लगाकर तैयारी करे तो सफलता मिलनी निश्चित है.
जैसा की कहा भी गया है –
“ऊची उड़ान पंखो से नही हौसलों से पूरी की जाती है बस जरूरत है इन हौसलों को अपने आप में बनाए रखना”
तो आप सभी को Competition Exam के बारे में दी गयी जानकारी कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
स्टडी से जुड़े इन पोस्ट को भी पढ़े :-
- 12वी के बाद क्या करे | 12थ के बाद क्या करे | 12वीं के बाद क्या करें | 12 के बाद क्या करे
- B.tech क्या है बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करे बी.टेक Course in Hindi
- MBA क्या है एमबीए कैसे करे MBA Course Details in Hindi
- NDA क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे | nda की तैयारी