Google Adsense Success Stories in Hindi
AchhiAdvice की पहली सफलता
वैसे तो सफलता किसे अच्छी नही लगती लेकिन कोई सफलता पहले ही प्रयास में मिल जाए तो खुद पर जल्दी यकीन नही होता है की हमारे अन्दर भी इतनी काबलियत हो सकती है की हम भी इन्टरनेट की दुनिया में वो मुकाम और सफलता हासिल कर सकते है लेकिन दोस्तों आप सभी के सहयोग से अच्छीएडवाइस को ये मुकाम मात्र तीन महीने में हासिल हो गया जिसके लिए आप सभी को अच्छीएडवाइस की तरफ से बार बार धन्यवाद ..
Adsense Approval Tricks | Adsense Approval Trick | How To Get Google Adsense Approval | Blogger Adsense Approval
वैसे तो इन्टरनेट पर लाखो ब्लॉगर मौजूद है और हर सभी का सपना होता है की उनके द्वारा लिखे गये ब्लॉग | Blog को लोग अधिक से अधिक पढ़े और जिससे कही न कही ब्लॉगिंग | Blogging लिखने वालो के लिए बहुत ही खुशी की बात है,
AchhiAdvice के 1 साल पूरे होने पर पाठको को ढेर सारी बधाईया
और जब से Google ने Adsense Program चालू किया है तब से Blogger की काफी अधिक संख्या बढ़ी है जो की Blog लिखने वालो के लिए अगर उनके मेहनत के बदले उनकी आर्थिक सहायता मिलती है तो ये ब्लॉग लिखने वालो के लिए एक तरह से एनर्जी का कार्य करती है जिससे ब्लॉग लिखने वालो को एक तरह से हौसला बढ़ाने का काम करती है।
AchhiAdvice के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूरे Successfully Complete Two Year
अब तो हर ब्लॉगर का यही सपना होता है की उसके Blog पर Google Adsense Approval मिल जाए जिससे की अपने ब्लोगिंग के साथ उसकी इनकम भी करे तो अगर आज के समय में Google Adsense Approval कराना उतना आसान भी नही है और उतना कठिन भी नही है,
- AchhiAdvice के सफलतापूर्वक 3 साल पूरे Complete 3 Years Blogging Journey
- AchhiAdvice.Com के 5 वर्ष पूरे होने सभी पाठको को बधाई
तो आज मै आप सबको अच्छीएडवाइस की पहली सफलता के बारे में बता रहा हु जिससे पढ़कर शायद आप लोगो का भी कुछ सहायता मिल जाये तो मै अपने आपको भाग्यशाली मानुगा.
वैसे मेरे परिचय के लिए कुछ खास नही है फिर भी दोस्तों सबसे पहले मै अपने बारे में आपको बता रहा हु दोस्तों मेरा पूरा नाम राकेश गुप्ता जो की मै भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र के जौनपुर जिले से आता हु जहा पर सबकी तरह मेरी भी सामान्य पढाई हुई है.
Achhiadvice.Com के 4 वर्ष पूरे होने पर बधाई Congratulations on 4 Year Work Anniversary
हमने Blogging की शुरुआत जो की अच्छीएडवाइस के नाम से 5 June 2016 से शुरुआत किया तो इसके पहले मेरा ब्लॉगिंग के बारे में तनिक भी जानकारी नही था वैसे तो मुझे लिखने का शौक था जो मै अपने विचारो को Facebook, Whatsapp पर लिखता रहता था तो हमारे एक मित्र के सलाह से अच्छीएडवाइस एक नया प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया जो की अब मै अपने विचारो को आप सभी के सामने लिखने के लिए पूर्ण रूप से स्वंत्रत हु और मेरा यही प्रयास रहेगा की आप सभी के लिए ऐसे ही लिखता रहूगा और अगर मेरे विचारो से किसी को फायदा पहुचता है तो मै अपने आपको भाग्यशाली मानुगा,
घर बैठे पैसे कैसे कमाये Earn Money Work From Home
जब मैंने अच्छीएडवाइस की शुरूआत किया तो सबसे पहले मैंने वेबसाइट की नाम को ही लेकर बहुत सोचना पड़ा तब मुझे लगा की अगर लोगो से अच्छी बातो से प्रेरित किया जाय तो सबसे पहले मेरे वेबसाइट के लिए मैंने अच्छी शब्द चुन लिया फिर जब मेरे मित्र ने मुझे खुद की वेबसाइट बनाने की एडवाइस दिया तो मुझे उनकी Advice काफी अच्छी लगी इसलिए मैंने अपनी वेबसाइट की नाम AchhiAdvice.com रखना उचित समझा जो की लोगो नाम याद रखने में भी आसानी है,
अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये
अक्सर देखा जाता है की Blogging Website चलाने के लिए IT Field की जानकारी होना बहुत जरुरी है लेकिन दोस्तों IT सम्बन्धी सारा ज्ञान मुझे Google Search Engine के जरिये मिला जिसके लिए मै Google को बार बार Thanks कहता देता हु।
घर बैठे पैसे कैसे कमाये Earn Money Work From Home
मात्र 3 महीने 3 दिन यानि अच्छीएडवाइस की शुरुआत के बाद ही 8 सितम्बर को Google Adsense Approval मिल गया जिसका विश्वास तो पहली बार मुझे भी नही हुआ लेकिन दोस्तों ईश्वर का आशीर्वाद और आप सभी के अच्छीएडवाइस के प्रति दिलचस्पी ही इस मुकाम पर पंहुच गया जो की अपने आप में एक अद्भुत है,
तो दोस्तों अगर आप भी अपना ब्लॉग या कोई वेबसाइट चलाते है या अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है और उसके साथ आप भी चाहते है आपको Google Adsense Approval मिल जाए तो इसके लिए अगर आप इन बातो को सही ढंग से पालन करे तो Google Adsense Approval मिलना कोई बड़ी बात नही होगी,
तो सबसे पहले आप इन बातो का जरुर ध्यान रखे तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी ऐसा मेरा विश्वास है।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Internet Se Online Paise Kaise Kamaye
दोस्तों सबसे पहले आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या लिखना चाहते है इसके बारे में खुद सोचे की मै क्या बेहतर से बेहतर लिख सकता हु जिससे लोगो को अधिक से अधिक फायदा मिले, जब आप से लोगो का फायदा होगा तो निश्चित ही हर कोई आपके पास आना चाहेगा यानी आपकी लेखनी ही आपकी ताकत है इसलिए हमे ऐसा ही लिखने के बारे में सोचना चाहिए जिससे लोगो का फायदा हो तभी हो सकता है की आप को लोग फालो करे।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाने हिन्दी में
और Google Adsense Program के अनुसार हमारी Blog के Content यानि हम जो कुछ भी लिखते है वो Copy paste नही होनी चाहिए क्यूकी ऐसा होने पर हमारे Blog को कभी भी किसी भी हालत में Google Adsense Approval नही मिलता इसलिए हम जो कुछ भी लिखते है वो कभी भी कही का Copy नही होना चाहिए ये किसी भी ब्लॉगर का सबसे मुख्य बात है इसलिए हम जो कुछ भी लिखे हमारी खुद की सोच के अच्छी जानकरी हो
अब अक्सर ब्लॉगर इस बात को लेकर परेसान रहते है हम कितना पोस्ट लिखे की हमें Google Adsense Approval मिल जाए तो अगर आपके 20 से 30 पोस्ट जो High Quality के हो और आपके Blog पर अधिक से अधिक Traffic यानि लोग आपकी Website पर Visit कर करते है तो निश्चित ही Google Adsense Approval जल्द मिलेगा क्यू की अगर आपके वेबसाइट पर लोग आते ही नही है तो फिर वहां भला गूगल भी अपना Interest नही दिखाता है इसलिए हम जो कुछ भी लिखे उसकी Quality High होनी चाहिए तभी आपके वेबसाइट पर लोग विजिट करेगे,
ब्लॉग के लिए SEO क्या है SEO कैसे करे 6 बेस्ट तरीके
इसके बाद किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को चलाने के लिए Technical Gyan का होना भी बहुत आवश्यक है हो सकता है हर ब्लॉगर आईटी फील्ड से न हो तो कोई बात नही लेकिन इसके लिए कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी के साथ साथ थोडा English की जानकारी होना भी चाहिए अगर हम अपनी ब्लॉग English में लिखते है तो फिर कोई समस्या नही है क्यू की फिर तो हम इंग्लिश के Expert होंगे.
लेकिन दोस्तों अगर हमे Technical Knowledge नही है तो फिर हम Google Search Engine की सहायता से अनेको वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता ले सकते है।
एक सफल ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे How To Start A Blog in Hindi
दोस्तों ऐसा मेरे साथ भी होता है मुझे भी उतना Technical Knowledge नही था फिर हमने Google Search Engine से जैसे Website Setup करना, Website बनाना, Domain Book करना, पोस्ट लिखना जैसे समय पर हमे Technical gyan की जरूरत पड़ती है जो इन सबका एक जवाब है गूगल जो आपकी हर हालत में सहायता करेगा
इसके बाद किसी भी वेबसाइट के लिए SEO यानि Search Engine Optimization बहुत जरुरी होता है इसके बिना हमारी वेबसाइट के पोस्ट जल्दी से Google में Index नही होते है सो हमे SEO के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पढ़ते रहना चाहिए।
और इसके बाद किसी भी ब्लॉग के लिए Google Analytics, Google Webmaster Tools यानि Google Adwords का भी जानकारी रखना आवश्यक होता है
दोस्तों जब हमारी वेबसाइट पर अच्छी Traffic आने लगे तो हमे Google Adsense Approval के लिए Google Adsense में अपना Account ID बनाकर Apply करना चाहिए फिर अप्लाई होने के एक या दो दिन बाद हमारा Google Adsense Account Activate हो जाएगा तो फिर हमे Google Adsense Fully Approval के लिए कुछ दिन या एक हफ्ते तक प्रतीक्षा करते रहना चाहिए Google Adsense Approval के लिए अपने ब्लॉग पर About US, Privacy Policy, Contact Details होना 100% अनिवार्य है और इस बात का हमे जरुर ध्यान रखना चाहिए की हमारे वेबसाइट किसी भी Adult Type का नही होना चाहिए और न ही हमारी वेबसाइट पर ऐसी बातो का हो जिससे किसी की भावनाओ को आहत पहुचे इसके लिए आप सभी Google Adsense Program Policy जरुर पढ़े
तो दोस्तों अगर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग Google Adsense के Program Policy के अनुसार सही रहता है तो निश्चित ही हमे Google Adsense Approval तुरंत मिल जायेगा और फिर भी यदि कमी आती है तो Google Adsense आपको Email द्वारा Massage भेजा जायेगा फिर आप उन Email को अच्छे से पड़कर उन कमियों को दूर कीजिये फिर आप दोबारा से Google Adsense Approval के लिए प्रतीक्षा कीजये और फिर जल्द ही Google Adsense द्वारा आपके Favor में Result आएगा जो की किसी भी Blogger के लिए सफलता की पहली मंजिल होती है
इसलिए दोस्तों मेरा मानना है की जिस प्रकार किसी भी चीज को पाने के लिए रातदिन मेहनत करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार Blogging में बिना मेहनत के कुछ भी हासिल करना एक तरह से सपना ही है इसलिए दोस्तों हम जो भी कुछ अपनी जिन्दगी में हासिल करना चाहते है उसके लिए हम सभी को मेहनत करने के लिए भी हमेसा तैयार रहना चाहिए
और यदि दोस्तों अगर हमने एक बार सही और अच्छे ढंग से मेहनत कर लिया तो निश्चित ही हमे इसका दूर तक देखने को मिलेगा जैसे की यदि हम हम कोई आम का पेड़ लगाते है तो हमे काफी सालो से उसकी देखभाल और मेहनत करना पड़ता है तब कही जाकर एक समय के बाद उसके फल खाने को मिलते है
इसलिए आप जब केवल ब्लॉग पैसे कमाने के उद्देश्य से शुरू किये है तो ऐसा करना बहुत ही जल्दबाजी होंगा की ब्लॉग से पैसा कमाना इतना आसान भी नही है जितना की हम समझते है इसके लिए हमे अपना समय देना पड़ता है और फिर कुछ लम्बे समय के इन्तजार के बाद उसका सकरात्मक परिणाम देखने को मिलता है
जैसा की हमारे साथ हुआ मात्र तीन महीने में मुझे Google Adsense Approval मिल गया जो की कही न कही सही दिशा में किये गये मेहनत का परिणाम कह सकते है
इसलिए अगर आप भी अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के Google Adsense Approval लेना चाहते है तो आप सबसे पहले मेहनत को सबसे आगे रखिये और मेहनत को ही सफलता का का मूल मन्त्र मानकर बस आप लगिए एक दिन सफलता जरुर आएगी
तो हमारी वेबसाइट के लिये मात्र तीन महीने में Google Adsense Approval मिल सकता है तो हो सकता है आपके वेबसाइट के हमसे भी जल्दी Google Adsense Approval मिल जाए तो ये ख़ुशी की बात होंगी.
तो आपको हमारी वेबसाइट के पहले तीन महीने का सफर के बारे में दी गयी जानकरी कैसा लगा प्लीज हमे जरुर बताये
Very very nice this post..