HomeAnmol Vachanजीवन के सत्तर सकारात्मक विचार

जीवन के सत्तर सकारात्मक विचार

Positive Thoughts In Hindi

जीवन के 70 सकरात्मक विचार

जीवन में जब चारो तरफ दुःख और निराशा छाने लगता है तो हमे ऐसा लगने लगता है की सारा दुःख और परेशानी सब अपने लिए ही है ऐसे में एक सकरात्मक सोच | Positive Thinking यानि हमारी खुद के Positive Thoughts ही हमारे जीवन को रास्ता दिखा सकती है और हमे निराशा से आशा की तरफ ले जाती है और फिर यही सकरात्मक सोच हमे जीवन में सफलता दिलाती है और हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी से जरुर प्रभावित होता है और वैसा ही बनने की कोशिश भी करता है,

तो आईये जानते है कुछ ऐसी ही Positive Thoughts जो हमारे दिमाग की सोच को सकरात्मक बना सके और सफलता के रास्ते पर चल सके.

सकरात्मक सोच के अनमोल विचार कोट्स 

Positive Thoughts in Hindi

hindi positive thoughts

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 1-

“विजेता कोई अलग काम नहीं करते वे तो केवल अपने काम अलग तरीके से करते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 2-

“जीवन में लोगो के असफल होने का सबसे बड़ा कारण है की लोग काम करने के बारे में सोच तो सकते है लेंकिन उन कामो को कभी करते नही है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 3-

“कभी भी हमे भगवान के भरोसे नही बैठना चाहिए क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठे हो की जब आप कुछ करे तभी आपको सफलता दे”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 4-

“किसी भी सफलता का आधार ही है सकरात्मक सोच और निरंतर मेहनत”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 5-

“हमे कभी भी बीते हुए पलो के गुलाम नही बनना चाहिए अगर कुछ बनना ही है तो हमे अपने भविष्य का निर्माता बनना चाहिए”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 6-

“किसी भी कामयाबी को पाने के लिए हमे खुद से रास्ता तय करना पड़ता है जब आप कामयाब होने लगेगे तो निश्चित ही आपके पीछे लोग चलना शुरू कर देंगे”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 7-

“कभी भी मेहनत इतनी ख़ामोशी से करनी चाहिए की जब भी सफलता मिले पूरी दुनिया में आपके सफलता के ही चर्चे हो”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 8-

“कभी भी हमे किस्मत की लकीरों पर विश्वास नही करना चाहिए जब इस दुनिया में मतलब के लिए लोग बदल सकते है तो फिर किस्मत क्या चीज है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 9-

“यदि हार का पता न हो तो जीत कोई मायने नही रखती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 10-

“कभी भी हमे समस्या का कारण नही बनना चाहिए अगर बनना ही है तो समस्याओ के समाधान का कारण बने”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 11-

“जो लोग सपने देखना पसंद करते है उन्हें रात चाहे कितनी भी बड़ी क्यू न हो उन्हें रात छोटी ही लगती है जबकि जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते है उन्हें दिन छोटा लगता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 12-

“लोगो के सपना टूटना तो आम बात है लेकिन असफल लोग सपने टूट जाने के बाद खुद टूट जाते है जबकि सपने टूट जाने के बाद भी दुसरे सपने देखे ऐसे ही हौसला को जिन्दगी कहते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 13-

“अगर हम अपना भविष्य नही बदल सकते है तो कोई बात नही लेकिन हम अपनी आदते जरुर बदल सकते है और निश्चित ही हमारी अच्छी आदते हमारा भविष्य बदल सकती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 14-

“कभी भी कोई सपना सच नही हो सकता है जो केवल सोते वक्त देखे जाते है सपने तो वही सच होते है जिन सपनों के पाने के लिए सोना छोड़ देते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 15-

“सफलता की शुरुआत मेहनत और परिश्रम से होती है और सफलता का आखिरी विकल्प भी मेहनत ही है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 16-

“जिनके इरादे बलन्द और हौसलों में जान होती है वे अपने को सडको तक ही सिमित नही रखते है वे तो आसमानों को नापने की बात करते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 17-

“कभी भी सत्य की राह पर चलने वाले लोग परेशान तो हो सकते है लेकिन पराजित कभी भी नही हो सकते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 18-

“सकरात्मक सोच की शुरुआत इस बात से शुरू होती है की मै तुरंत तो जीत नही सकता लेकिन एक दिन जीत मेरी ही होगी”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 19-

“आशावादी व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आशावादी होता है और उन परिस्थितियों में अपना अवसर देखता है जबकि नकरात्मक सोच वाले हर समय सिर्फ बहाना ढूढ़ते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 20-

“सच्चाई एक ऐसा दिया है जो चाहे कितना भी घनघोर अँधेरा क्यू न हो अगर वहा रख दिया तो बेशक वह दिया भले ही रौशनी कम करता हो लेकिन सच्चाई का दिया दूर दूर तक जरुर नजर आता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 21-

“अगर आप में किसी भी काम करने की शुरुआत की हिम्मत है तो निश्चित ही आप में सफल होने की भी हिम्मत है”

डर के आगे जीत है 50 Motivational Thoughts in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 22-

“जब कोई व्यक्ति संघर्ष करता है तो हमेसा अकेला ही होता है जबकि उसकी सफलता में पूरी दुनिया उसके साथ होती है आर ये बात 100% सत्य भी है जिस व्यक्ति पर दुनिया हँसी हो वही व्यक्ति हमेसा इतिहास रचता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 23-

“जो लोग खुद को ढूढ़ नही पाते है वे लोग खुदा को कहा से पा सकते है इसलिए कभी भी खुद को पहचानो की तुम क्या चीज हो जिस दिन आपकी शक्तिया आपको पता चल गया दुनिया का कोई भी असंभव काम को सम्भव कर सकते है”

दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ Thought of The Day In Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 24-

“जो व्यक्ति कामयाब होते है वे अपने फैसले से दुनिया को बदल देते है जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से हमेसा अपने फैसले ही बदल लेते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 25-

“यदि हमे सीखने की चाहत है तो हमारी हर एक गलती भी हमे बहुत कुछ सीखा जाती है”

नरेन्द्र मोदी के अनमोल वचन और विचार Narendra Modi Quotes Anmol Vichar in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 26-

“जब हम सपने खुद देखते है और उसे पाना चाहते है तो फिर सपनों को पूरा न होने पर भाग्य और दुसरो को क्यू दोष देना”               

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 27-

“झूठी शान और दिखावटीपन के परिंदे ही ज्यादा फडफडाते है जबकि जबकि तरक्कीरूपी बाज के उड़ान में कोई आवाज नही होती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 28-

“जो इन्सान परिवर्तन से डरते है और मेहनत करने से कतराते है वे कभी भी अपने जीवन में सफल नही होते है और यही मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है”

नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 29-

“समस्याओ से डरकर भागने के बजाय समस्याओ का सामना करना ही समस्याओ का अंत होता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 30-

जो इन्सान अपने मन से सुंदर और सरल नही हो सकता है उसे इस दुनिया में कही भी इन वस्तुओ को पा नही सकता है इसलिए खुद को मन से सुंदर बनाना चाहिए”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 31-

“हर आम इन्सान यही सोचता है की भला वो अकेला क्या कर सकता है लेकिन एक अकेला क्या नही कर सकता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण सूर्य ही है जो अकेले ही पूरी दुनिया को प्रकशित कर सकता है”

प्रकृति पर अनमोल विचार Nature Beautiful Quotes In Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 32-

“लगातार हो रही असफलताओ से कभी भी हिम्मत नही हारनी चाहिए क्या पता हमारी जीत गुच्छे की आखिरी ताली के समान हो जो आखिरी चाभी ही ताले को खोल देती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 33-

“जो चीजे आसानी से मिल जाए वो चीजे ज्यादा दिन तक नही चल पाती है जबकि सच्ची सफलता एक लम्बे समय के परिश्रम के बाद ही मिलती है जो सफलता लम्बे समय तक बनी रहती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 34-

“कोई भी इन्सान यदि बड़ी बड़ी बाते करता है तो उसे समझदार नही माना जा सकता है जबतक की वह छोटी छोटी बातो को न समझने लगे”

भगवान गौतम बुद्ध के 60 अनमोल विचार Gautam Buddha Quotes in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 35-

“सफलता के रास्ते में होड़ और इर्ष्या का कोई स्थान नही होता है क्यूकी अगर अपनी मंजिले खुद की है तो सफलता का होड़ भी खुद से होना चाहिए की मै खुद और कितना बेहतर कर सकता हु”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 36-

“बिना भेदभाव के सभी की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है और सेवा के बदले किसी प्रकार का चाह रखना ईश्वरीय गुण है क्यूकी सेवा का कोई मोल नही होता है और ईश्वर देने के बदले कुछ भी नही मांग करते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 37-

“यदि आपमें उम्मीद है तो मुश्किल से मुश्किल हालात का सामना कर सकते है क्यूकी इस दुखो भरी समुन्द्र रूपी संसार में उम्मीद रूपी नाव ही हमारी नैया पार लगा सकती है”

महान दार्शनिक अरस्तु के 40 अनमोल विचार Aristotle Quotes in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 38-

“इस दुनिया में कुछ भी कर पाना असम्भव नही है बस हमे हिम्मत और हौसले की जरूरत होती है जो मुश्किल से मुश्किल हालात को भी सामान्य बना देती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 39-

“वक्त हमेसा आपके हाथ में होता है इसे चाहे तो आप अपने वक्त को सोना बना सकते है और चाहे तो से सोने में ही गुजार सकते है ये दुनिया हमेसा लोगो के उदाहरण से बदलती है न की आपके राय से”

मेरे जीवन के सच्चे अनुभव पर सच का आईना दिखाते अनमोल विचार Real quotes of life

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 40-

“यदि दुनिया को बदलना चाहते है तो सबसे पहले खुद को बदलना चाहिए”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 41-

“सफल और असफल व्यक्ति में सबसे बड़ा अंतर है की सफल व्यक्ति पूरी दुनिया को सफल होंते देखना चाहती है जबकि असफल व्यक्ति लोगो को सिर्फ असफल होते देखना अच्छा लगता है”

मोटीवेशनल कोट्स | सुविचार Motivational Quotes Thoughts in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 42-

“जो व्यक्ति बीते हुए कल और भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान में जीना सीख जाता है वही व्यक्ति अपने समय का सही उपयोग कर पाता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 43-

“इस दुनिया में घडी सही करने वाले बहुत मिल जायेगे लेकिन अपना वक्त हमे खुद से ही सही करना पड़ता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 44-

“दुनिया में हर चीज ढूढने से मिल जाती है लेकिन कभी भी खुद की गलती लोगो को नही मिलती है”

रहीम दास जी के दोहे Rahim ke Dohe

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 45-

“हमेशा क्रोध और आंधी विनाश का कारण बनते है इससे नुकसान का सही आकलन दोनों के शांत होंने पर ही पता चलता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 46-

“जो कार्य आपको सबसे ज्यादा पसंद है उसे करो क्यूकी आपका पसंदीदा कार्य ही आपको सबसे ज्यादा आनंद और सफलता दिला सकता है”

रामायण के अनमोल विचार Ramayana Quotes Anmol Vichar Status in Hindi+

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 47-

“जब सफलता पाने की चाहत रखते है तो फिर सफलता के लिए कितना ऊची उड़ान भरना है इसे नापना समय व्यर्थ करने के बराबर है क्यू ऊची उड़ान हमेसा हौसलों से होती है न की उचाई को देखकर”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 48-

“आप जो कल्पना कर सकते है उसे जीवन में सार्थक बनाने की कोशिश करिए क्यूकी बीते हुए वक्त को केवल याद किया जा सकता है लेकिन बीते वक्त को दोबारा कभी नही लाया जा सकता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 49-

“कभी भी हमे क्या करना है यह सोचने में वक्त नही लगाना चाहिए वरना हमारा समय तय कर सकता है की हमारा क्या करना है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 50-

“जीवन में भले ही हमे हार का सामना करना पड़े लेकिन कभी भी जीवन से हारना नही चाहिए”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 51-

“सीढिया उन लोगो को मिले जिन्हें छत तक ही जाना है मुझे तो आसमान तक जाना है मुझे रास्ता खुद बनाना पड़ेगा”

शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार Teacher Best Quotes in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 52-

“सफलता के हजारो मील के सफर की शुरुआत एक छोटे कदम से ही शुरू होती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 53-

“मनुष्य के पुरुषार्थ से असम्भव से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते है”

सकरात्मक पॉजिटिव कोट्स अनमोल विचार | Positive Quotes Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 54-

“हमेशा वही मनुष्य श्रेष्ठ माना जाता है जो असम्भव से असम्भव कार्य को भी सम्भव कर दिखाए”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 55-

“श्रेष्ठ मनुष्य कठिन से कठिन रास्ते में अपनी सफलता की राहे खुद बना लेते है”

सच्चे प्यार की अनमोल बाते True Love Quotes in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 56-

“जो कार्य असम्भव होता है अगर आपुसे सम्भव कर सकते है तो यह आपकी प्रतिभा मानी जाती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 57-

“जो लोग अपने सफलता पाने के प्रति प्रतिबद्ध होते है उन्हें हजार कठिनाईयों का सामना भी करना पद सकता है लेकिन अंत में सफलता उन्हें ही मिलती है”

संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार Sandeep Maheshwari Latest Quotes in Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 58-

“यदि आने वाले भविष्य को  सुधारना है तो बीते हुए कल से शिक्षा लेकर वर्तमान को सुधारिए”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 59-

“जो व्यक्ति ऐसा कहता है की उसके पास वक्त नही है असलमे वह व्यक्ति व्यस्त नही है वह तो निश्चित ही व्यक्ति केवल अस्त व्यस्त है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 60-

“कठिनाईया मनुष्य के जीवन की परीक्षा लेती है और इससे पता पता भी चलता है वह व्यक्ति अपने अपने सफलता के प्रति कितना आश्वस्त है”

सुबह के लिए अनमोल विचार सुप्रभात गुड मार्निंग मैसेज कोट्स

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 61-

“क्रोध एक ऐसी आंधी है जो बुद्धि रूपी दिये को बिना मौके दिए ही बुझा देती है और क्रोध और आंधी से अंत में अपनी ही हानि होती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 62-

“आपके भविष्य का निर्माण आप जो अभी करते है उससे होता है न की आप जो कल करने वाले है क्यूकी कल कभी नही आता है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 63-

“अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जो दुसरो के लियी सहारा बन जाये और दुसरो के लिए अपनी जिन्दगी न्योछावर कर दे वही लोग इस दुनिया में जाने के बाद भी याद किये जाते है”

स्वच्छता पर 50 अनमोल विचार Best Quotes on Cleanliness Hindi

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 64-

“हजार बार नाकामयाब होने के बावजूद हिम्मत न हारते हुए परिश्रम करते रहना ही सफलता के वास्तविक प्रयास है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 65-

“हम खुद की तरक्की और सफलता के लिए इतना व्यस्त कर ले की दुसरो की निंदा और बुराई करने का वक्त ही न मिले”

100 सुविचार अनमोल Suvichar Hindi 

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 66-

“विकास और प्रगति परिवर्तन के ही द्वारा सम्भव है और लोग अपनी सोच तक नही बदल सकते है वे कभी भी सफलता नही पा सकते है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 67-

“ख़ुशी पाने की इच्छा से कोई काम करते है कभी भी हमे ख़ुशी नही मिल सकती है लेकिन यदि कोई काम हम खुश होकर करते है उस काम से हमे ख़ुशी और सफलता अवश्य मिलती है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 68-

“पराजय तब तक नही मानी जाती है जब तक आप प्रयास करना नही छोड़ देते है पराजय मानकर कोशिश करना छोड़ देना ही असली पराजय है”

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 69-

“दुनिया के सभी लोग एक दुसरे को सिर्फ यह सोच कर खो देंगे की वे मुझे याद नही करते है तो भला मै क्यू करू”

110 महान अनमोल विचार बेस्ट थॉट्स

सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts 70-

“आपकी सफलता में वही लोग साथ हो सकते है जिसे आप अपना मानते है लेकिन आपके गम में वे लोग आपके साथ होंगे जो आपको मानते है”

50 Inspirational Quotes about Life कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे

तो आप सभी को ये 70 सकरात्मक  विचार | Positive Thoughts कैसे लगे प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये

जीवन की सोच की बदलने वाले इन अच्छे विचारो को भी जरुर पढ़े:-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here