HomeHindi Storiesचार अंधे आदमी और हाथी की एक रोचक कहानी

चार अंधे आदमी और हाथी की एक रोचक कहानी

Elephant And Blind Man Story In Hindi

4 अंधे आदमी और हाथी की कहानी

हम जैसा सोचते है जिस नजरिये से इस दुनिया को देखते है ये दुनिया और यहाँ के लोग हमे वैसा ही दिखते है इसलिए कहा भी गया है इस दुनिया को जैसा देखोगे वैसा ही ये दुनिए तुम्हे नजर आयेगी, अक्सर आप लोगो के मुह से सुनते होंगे की यार ये दुनिया बहुत बुरी है जबकि जो लोग हर चीज में सकरात्मक (Positive Thinking) से देखते है उन्हें अपनी पराजय या असफलता में भी आगे के लिए कही न कही सफलता जरुर ढूढ़ लेते है तो ये सब फर्क है सिर्फ हमारे सोचने के नजरिये का, जैसा सोचेगे वैसा ही ये दुनिया हमे मिलेगी,

तो आईये इसी देखने के नजरिये एक छोटी सी Moral Story 4 अंधे आदमी और हाथी की कहानी –Elephant And Blind Man Story In Hindi को जानते है जो हमारे देखने के नजरिये को बताता है.

अँधा आदमी और हाथी एक मोरल हिन्दी स्टोरी

The Blind Men and Elephant Moral Tell Story in Hindi

moral story hindi

एक बार की बात है एक गाँव में 4 अंधे आदमी को हाथी दिखाने ले जाया गया, चूकी वे सभी अंधे थे इसलिए वे हाथी को देख नही सकते है इसलिए उन्हें हाथियों को स्पर्श करके उनके बारे में जानना था जिसके चारो अन्धो ने बारी बारी से हाथियों को छुवा और हाथी कैसा होता है उन्हें स्पर्श से अनुभव किया.

अकबर बीरबल की किस्से कहानियाँ

फिर लोगो ने अब उन अंधे व्यक्तियों से हाथियों के बारे में क्या अनुभव किया जानना चाहा जिसके लिए उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा गया.

तो पहले अंधे व्यक्ति ने बताया की “उसके हिसाब से हाथी लम्बा और पतला था”.

फिर दुसरे अंधे व्यक्ति ने कहा “पहले व्यक्ति को पता नही है की हाथी कैसा था, हाथी तो बड़ा गोल मटोल था”

फिर तीसरे अंधे व्यक्ति ने दावा किया की “ये दोनों व्यक्ति गलत है हाथी तो बहुत बड़ा एक दिवार की तरह था”

फिर आखिरी अंधे व्यक्ति ने कहा की “इन तीनो को नही पता है की हाथी आखिर कैसा था हाथी तो बहुत ही सपाट और नरम था”

इस तरह सबने देखा की सभी अंधे व्यक्ति ने जैसा स्पर्श किये थे उन्हें हाथी भी वैसा ही लगा था उन चारो में कोई अपने जगह गलत नही था लेकिन जिसका जैसा नजरिया था वैसा ही उन्हें हाथी लगा.

कहानी से सीख

तो देखा आपने सभी अंधे व्यक्ति अपने जगह अपने अनुभव और नजरिये के हिसाब से सही थे लेकिन कोई भी एक दुसरे से सहमत नही था क्यूकी वे उतना ही जानते थे जितना की उन्होंने अनुभव किया ठीक ऐसा ही आजकल हम सभी के जीवन में हो रहा है हर कोई आपस में अपने श्रेष्ठ साबित करना चाहता है कोई भी व्यक्ति दुसरे की सुनना नही चाहता है और इस दुनिया के वैसा ही मानता है जैसा उसके साथ घटित होता है.

लेकिन सच्चाई यह नही है यह दुनिया लोगो से मिलकर बना है इसलिए हमे दुसरो की भी सुननी चाहिए हो सकता है दुसरे का अनुभव हमारे जीवन में आगे बढने के काम सकता है.

तो आप सबको यह छोटी सी मोरल कहानी अँधा आदमी और हाथी एक मोरल हिन्दी स्टोरी | The Blind Men and Elephant Moral Tell Story in Hindi कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में बताना न भूले.

इन प्रेरक कहानियो को भी पढे :- 

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here