Safalta Ki Kunji Essay In Hindi
सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध
जब हम अपने जीवन में आस पास किसी को सफल होता देखते है या किसी ऐसे सफल व्यक्ति के बारे में सुनते है जो की सफलता के नये आयाम स्थापित किये है ऐसे व्यक्ति को देखकर हमारे मन में कही न कही चलो अब हमे भी कुछ ऐसा करना है की हम भी सफल (Success) बनेगे बस फिर मन में एक ऐसी उर्जा (Energy) का संचार होता है की हम सभी एक दो दिन खूब उसी के बारे में सोचना शुरू (Positive Thinking) करते है और मन ही मन ढेर सारे प्लानिंग भी करना शुरू कर देते है.
फिर आगे चलकर यह अहसास होता है या हमे लोगो द्वारा अहसास दिलाया जाता है की ये तो हम कर ही नही सकते है या ऐसा करना हमारे बस की बात ही नही है फिर यही से हमारे दो दिन मिली उर्जा का अस्तित्व खत्म होने लगता है और हम मानने लगते है की हम ये सब कर ही नही सकते है और फिर उसी ढर्रे में हम ढल जाते है जैसा की रोज की सामान्य जिन्दगी जीते है और खुद को आगे बढने वाले सपने युही शुरू होने से पहले ही अंत हो जाता है.
तो आईये आज बात करते हा लोग सफल बनते है तो कैसे उनकी सफलता का राज क्या है उनके सफलता की कुंजी (Safalata Ki Kunji) Key of Success क्या है जो आम होते हुए भी व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर चलते हुए खास बना देता है. Essay On Motivation In Hindi
सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध और हिंदी भाषण
Safalata ki Kunji Motivational Speech Essay in Hindi
लेकिन क्या आपने सोचा है की ऐसा क्यू होता है ??? हर कोई अपने फील्ड में सफल बनता जा रहा है लेकिन आप खुद को पिछड़ा हुआ मानते है ऐसा क्यू …हर कोई सोच परेशान रहता है आखिर इसे हम सब अपनी किस्मत (Luck) को दोष मानकर हालत के साथ समझौता कर लेते है और फिर कोई ऐसी कोई कोशिश नही करते जिसमे हमे आगे बढ़ने में तनिक भी रिस्क दिखाई देता है.
किसी भी सफलता का शुरुआत कोशिश करने से ही होता है इसी बात पर एक बार चन्द्रगुप्त ने चाणक्य से पूछा “अगर किस्मत पहले लिखी जा चूकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा”.
इस पर चाणक्य ने जवाब दिया “क्या पता किस्मत में लिखा हो कोशिश करने से ही मिलेगा” इसी लिए हम भी कहते है “सफल होना है तो कोशिश तो करिए”.
सफलता की कुंजी मोटीवेशनल स्पीच हिन्दी में
Safalata Ki Kunji Motivational Speech in Hindi
जीवन में हर कोई सफलता के मार्ग पर जाना चाहता है तो आईये आज इन बातो को ध्यान में जरुर रखिये, अगर इन बातो को ध्यान में रखा जाय तो यही बाते हमारे सफलता के लिए सफलता की कुंजी बन जाते है.
1 – सफलता के लिए आचरण का भी ऊचा होना चाहिए कोई भी व्यक्ति जन्म से नही बल्कि से आचरण से महान बनता है
यह बात एकदम सही है किसी भी महान या सफल व्यक्ति के जीवन परिचय को देख ले वः व्यक्ति जन्म से जरुर गरीब घर में ही पैदा क्यू न हुआ हो लेकिन सफलता के लिए जिस तरह से आगे बढ़ता है और हजार सफलता मिलने के बाद में भी उसके आचरण में थोडा सा भी घमंड नही आता है यानी वह सबके प्रति विनम्र का भाव ही रखता है इसलिए कहा भी गया है कोई भी व्यक्ति जन्म से नही बल्कि आचरण से ही महान बनता है.
2 – अगर टॉप पर जाना है तो टॉप से एक कदम आगे जाने के बारे में सोचना है
हममें से हर कोई सफल होकर टॉप पर जाना चाहता है लेकिन हम सभी टॉप पर जाने के लिए ही हम सभी सोचते है उतना कोशिश ही करते है लेकिन यदि हमे सफलता के टॉप पर जाना है तो हमे उससे थोडा और आगे के लिए भी सोचना है कुछ ज्यादा नही करना है बस सफल व्यक्तियों को देखकर उन्हें हम कॉपी करने लगेगे तो जरुर हम सफलता के लिए आगे से सकते है.
3 – समय सबके लिए एक समान होता है
अक्सर लोग कहते है की यार तैयारी करने के लिए समय ही उतना नही मिला जितना की एग्जाम में पूछा गया था लेकिन उसी साल आपके क्लास में कोई एक ऐसा भी होता है जो पूरे क्लास में टॉप करता है तो जरा सोचिये क्या उसको भी एक दिन में 24 घंटे से ज्यादा समय मिला था क्या ? नही ना सबके लिए एक समान अवसर उपलब्ध होते है जो लोग समझदार होते है वे समय का सदुपयोग करते है बाकी लोग समय न मिलने का बहाना ढूढ़ते है बस जिस दिन हम सभी बहाना ढूढ़ना बंद कर देंगे बस उसी दिन से हम सफलता के मार्ग पर चलना शुरू कर देंगे.
4 – कार्य करते जाओ फल की चिंता मत करो
अक्सर लोग कोई भी कार्य शुरू करने से पहले ही उसके फायदे नुकसान, परिणाम, लाभ हानि आदि का परिणाम सोचने लगते है और जब ऐसा करते है तो एक कदम आगे बढने से पहले ही हम खुद को पीछे धकेल देते है क्यूकी जब भी आप कोई नया कार्य करने जाओगे तो यह आपको यह जरुर अहसास दिलाया जायेगा की आप तो इसे कर ही नही सकते है या ऐसा करने आपके बस की बात ही नही है और जब लोगो के सामने इसकी चर्चा भी करते है तो लोग आपका मजाक बनाना शुरू कर देते है.
बस यही वक्त होता है इन सभी बातो को हमे नजरन्दाज करना है और अपने मंजिल की तरफ बढ़ते ही चले जाना है.
5 – कोई कार्य करना है तो दुसरो से पूछने के बजाय खुद से सवाल करो
जब आप कोई भी कुछ ऐसा करने जा रहे है जैसे उदाहरण के लिए आप ने ठान लिया है की आपको डॉक्टर बनना है तो ये सवाल आपको खुद से करना है की न की दुसरो से, खुद से पूछिए “मै ऐसा क्यों करने जा रहा हु ? इसका परिणाम क्या होगा ? क्या मै इसमें सफल हो पाऊंगा”
अगर इसका जवाब आपके मन से आता है क्यू मै नही कर सकता हु मै तो इसे जरुर कर सकता हु तो जरुर आप सफल होंगे.
6 – डर के आगे जीत है
जब आप किसी के सामने जिक्र करिए की आप कुछ ऐसा करने जा रहे है तो देखिये किस प्रकार से लोगो के द्वारा आपके परिणाम को लेकर मन में तरह तरह के भ्रम पैदा किया जाता है इस तरह से आपको आगे बढने से पहले ही उससे मिलने वाले परिणाम से इतना डरा दिया जाता है की आप खुद मान लेते है नही यार इससे तो सिर्फ मेरा समय ही ख़राब होंगा और ऐसा करना समय की बर्बादी के अलावा कुछ नही है.
लेकिन अगर किसी सफल व्यक्ति को देखेगे तो यह जरुर पता चलेगा की ऐसे लोग लोगो की परवाह किये बिना सिर्फ उन्हें अपना लक्ष्य दिखाई देता है और अपने लक्ष्य पाने के लिए हजारो कोशिश करते रहते है भले ही उन्हें शुरू में निराशा हाथ लगती हो लेकिन कभी भी अपने लक्ष्य से भटकते नही है.
पढ़े :-डर के आगे जीत है
अब जरा आप ही देखिये अगर थामस अल्वा सिर्फ कांच के टूटने और उससे नुकसान होने होने पैसे के बारे में सोचते तो कभी भी इस दुनिया प्रकाश के लिए बल्ब का अविष्कार नही कर पाते है उन्होंने हजार कोशिश की और हाँ नही मानी और अंत में असफलता के डर के उन्हें सफलता की जीत ही हासिल हुई.
7 – सफल बनना है तो सफल लोगो के साथ जुड़िये
यह बहुत स्वाभाविक सी बात है जो जैसा जिस माहौल में रहता है वैसा ही वह बनता भी है तो सफल आपको होना है तो यह आपको ही तय करना है की आपको कैसे लोगो के साथ रहना है अगर रह नही सकते तो उनके द्वारा कही गयी बातो को फालो तो कर सकते है उनकी लिखी किताबे तो पढ़ ही सकती है ऐसा करने से हमे ही आगे बढने की प्रेरणा मिलती है और वही लोग हमेसा आगे बढ़ते है जो उत्साह और उर्जा से भरे होते है.
8 – जो बीत गया उसका रोना क्या आने वाले पल के लिए तैयार रहे
मान लीजिये आपकी एग्जाम हुआ अच्छे मार्क्स नही आये फिर आगे की पढाई में ध्यान न लगाकर हमेसा पिछले गुजरे बातो को मन में गठरी की तरह बाधकर उसी का रोना रोते है तो यह एक तरह से आने वाले अवसरों के साथ भी हम खुद से धोखा दे रहे होते है.
अरे भाई जो बीत गया वो तो वापस नही आ सकता है लेकिन जो वक्त चल रहा है या आने वाला है वो तो हमारे हाथ में है तो पिछले बातो को भुलाकर अपनी गलतियों से सबक लेते हुए हमेसा आगे बढने की कोशिश करे फिर देखना एक समय ऐसा भी आएगा की उस समय सफलता आपकी मुट्ठी में होंगा तो देर किस बात की लग जाईये अभी से अपने लक्ष्य को हासिल करने में ….
9 – कल से क्यू करना आज से ही अभी से ही शुरुआत कीजिये
अक्सर लोग सफलता पाना चाहते है और इसके लिए प्लानिंग भी खूब करते है लेकिन यह क्या अंत में कहते है चलो कल से इसकी शुरुआत करते है लेकिन यह क्या समय तेजी से बीतता चला जाता है और वह कल कभी भी नही आता है.
सफल आपको होना है तो आप कल पर कोई कार्य टालना छोड़ दीजिये जो भी अपने लक्ष्य बनाया है उसे आज से ही अभी से लग जाईये पूरा करने में , फिर देखिये कौन रोक सकता है भला आपको सक्सेस होने से….
10 – दुसरो से तुलना करना छोडिये खुद को देखिये की आप क्या है
अक्सर लोग अपने सफलता के लिए दुसरो से करना शुरू कर देते है और यार उसको तो इतना आता है मुझे तो इतना भी नही आता है इस तरह से देखा जाय तो हम दुसरो की तुलना में खुद को कमतर आंक रहे है यानी हम खुद से खुद को कमजोर साबित करने में लगे है.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की हर किसी की अपनी प्रतिभा (Talent) होती है लेकिन कोई अपने इस हुनर को निखार लेता है तो कोई जिन्दगी की आपाधापी में भीड़ की तरह इस दुनिया में खो जाता है.
इस सब से परे जो सफल होना चाहते है वे अपनी प्रतिभा को पहचान लेते है और उसी फील्ड में अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते चले जाते है आर फिर सफलता भी उन्हें ही मिलती है जो की यही सफलता उन्हें सबसे अलग भी बनाती है.
अब आप ही सोचिये यदि मैंने लोगो से जिक्र करता की मै भी राइटर बनूगा या ऑनलाइन ब्लॉग आर्टिकल लिखुगा तो लोग क्या सोचते की अरे भाई ये तुमसे न होंगा यह बहुत ही टैलेंट लोगो का काम है ब्लॉग लिखना वेबसाइट चलाना इतना आसान नही है लाखो लोग ब्लॉग लिख रहे है उनमे तुम तुम कही भी नही हो,
और जरा सोचिये अगर हम लोगो की बातो को ध्यान में रखते हुए सोचते की अगर वेबसाइट बना भी लिया चलेगा की नही चलेगा तो मेरा पैसा, समय, आर्टिकल सब कुछ डूब जायेगा लेकिन कोई भी दुनिया का काम उठाकर देख ले यदि कोशिश की जाती है तो हो सकता है सफलता जल्दी न मिले लेकिन हार भी तो नही माननी चाहिए वो अपने लक्ष्य पर अडिग रहेगा तो सफलता मिलना सुनिश्चित ही है समय अपना काम है कार्य करते जाओ एक दिन सफल जरुर बनेगे.
लेकिन फिर भी मैंने बिना किसी से जिक्र किये AchhiAdvice.Com की शुरुआत की और लोगो के लिए ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया और ऐसे ही कोशिश करुगा भी की आगे लिखता रहू, भले ही मेरे लोग सोचे की सफल हु या न हु यह उनके नजरो का पैमाना हो सकता है लेकिन इतना तो हम जरुर जानते है की यदि हम लिख रहे है लोगो को अच्छी एडवाइस पसंद आ रहा है तो बस मेरी कोशिश की शुरुआत की यही पहली सफलता है.
तो देर किस बात की सफल आपको बनना है तो कोशिश भी आपको ही करना है तो सफलता जरुर मिलेगी कोशिश तो करिए ……
तो आप सबको यह पोस्ट सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध Motivational Essay in Hindi कैसा लगा प्लीज हमे जरुर बताये.
इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े:-
- नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते
- मेरे जीवन के सच्चे अनुभव पर सच का आईना दिखाते अनमोल विचार
- सकरात्मक सोच के अनमोल वचन और विचार
- सबसे प्रसन्न व्यक्ति मैथ्यु रिकर्ड की जीवनी
सच में बहुत प्रेरणा दयाक बात है । आप ऐसे ही अच्छे अच्छे बात शेयर करें । हम सब आपकी आभारी रहूंगा ।
जरूर लोकेश, ऐसे ही AchhiAdvice के साथ जुड़े रहिए॥
Thanks sir..
Sir Aap achhchha kam kar rahe hai, Apke nibandh hame pasand aate hai. Aur ham prerit bhi hote hai.
Great sir…. I’m highly inspired with this article, and thank you
It’s really good sir.After reading this , Everyone is going to feel light and calm.
Thank you so much sir.
Motivational speech ne motivate Kar Diya bro