Railway Group D Question Paper Pattern Full Details In Hindi
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा मे पूछे जाने वाले क्वेश्चन आन्सर पेपर
सरकारी जॉब पाना हर कोई चाहता है ऐसे में भारतीय रेलवे जॉब पाने वालो के लिए सुनहरा मौका देती है ऐसे में Railway Group D में जो लोग एग्जाम की तैयारी कर रहे है उनके लिए इस लेख Railway Group D Syllabus Question Paper in Hindi के जरिये सही दिशा में रेलवे की परीक्षा की तैयारी के लिए काफी हेल्पफुल होगा जैसा की हमारे पिछले पोस्ट रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Exam Taiyari Tips के जरिये हमने जाना की रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है फिर लोगो के कमेंट के जरिये परीक्षा की तैयारी कैसे करना चाहिए रेलवे ग्रुप डी में कैसे प्रश्न पूछे जाते है ऐसे तमाम लोगो के प्रश्न थे जिन्हें सब जानना चाहते थे.
रेलवे ग्रुप डी में कैसे प्रश्न पूछे जाते है
Railway Group D Question Paper Pattern Full Details In Hindi
उन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए आप सभी के लिए यह पोस्ट Railway Group D Question Paper Pattern Full Details in Hindi लिख रहे है जिसके जरिये आप किस प्रकार के प्रश्नों के साथ पेपर की तैयारी करेगे जिससे आपको सफलता मिलनी की उम्मीद बढ़ जायेगी तो चलिए जानते है की Railway Group D Question Paper Pattern किस प्रकार के प्रश्नों पर आधारित होते है.
तो Railway Group D Question Paper Pattern किस प्रकार आधारित होते है पहले यह जानते है
रेलवे ग्रुप डी सेलेबस की जानकारी
Railway Group D Syllabus in Hindi
वैसे तो रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दो चरणों में होती है जिसमे पहली लिखित परीक्षा (Written Exam) होता है और दूसरा शारीरिक दक्षता (Physical Eligibility Test) होता है यानि सबसे पहले ग्रुप डी की जॉब के लिए आपको लिखित परीक्षा देना होगा जिसमे आपको सफल होना है और फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर जिसका सर्वाधिक अंक परसेंटेज होगा वही शारीरिक दक्षता (Physical Eligibility Test) के लिए अभ्यर्थी पात्र होंगे और शारीरिक दक्षता (Physical Eligibility Test) के दौरान Physical और मेडिकल डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन ( Medical Documents Verification) के आधार पर अभ्यर्थी पद के लिए नियुक्ति होती है.
तो चलिए जानते है की रेलवे में किस प्रकार के कैसे प्रश्न पूछे जाते है.
रेलवे ग्रुप डी लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी
Railway Group D Written Exam Syllabus in Hindi
तो ऐसे में आपने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आपने फॉर्म अप्लाई किया है तो Railway Group D की परीक्षा के तैयारी की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए इन महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखना चाहिए.
रेलवे ग्रुप डी लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी |
1 – Railway Group D Written Exam में कम से कम 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए हर प्रश्न के 1 अंक निर्धारित होते है लेकिन हर साल आयोजित होने वाले रेलवे परीक्षा के विभिन्न बोर्ड के आधार पर इनमे बदलाव होता रहता है जिसके लिए आप RRB के वेबसाइट पर दिए गये नोटिस के जरिये सुचना प्राप्त कर सकते है. |
2 – Railway Group D Written Exam के लिए 90 मिनट निर्धारित किये गये होते है जिसके अंदर आपको सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होता है. |
3 – जैसा की हम जानते है Railway Group D एक प्रतियोगी परीक्षा है तो इसमें Minus Marking का भी प्रावधान होता है यानी 3 उत्तर गलत होने पर आपका एक सही अंक काट लिया जाता है इसका निर्धारण भी रेलवे बोर्ड द्वारा ही किया जाता है. |
4 – रेलवे ग्रुप डी लिखित परीक्षा में 4 तरह के प्रश्न पूछे जाते है जो की गणित, सामान्य विज्ञान (General Science), Reasoning आर सामान्य सचेतता (General Awareness) पर आधारित होते है. |
5 – विषयों के आधार पर देखा जाय तो हमे Railway Question Paper 4 भागो में तैयारी करना चाहिए और इस तरह सभी 4 विषयों के लिए निर्धारित 100 में से सभी के लिए बराबर अंक निश्चित होते है तो सभी विषयों पर फोकस करना जरुरी होता है. |
तो चलिए अब जानते है की इन विषयों से सम्बन्धित कैसे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते है.
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते है
How to Ask Question Answer in Railway Group D Paper in Hindi
सबसे पहले जो रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे है उन्हें यह जान लेना चाहिए की जो रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है उन्हें ज्यादा गहराई से अद्ध्य्न करने की आवश्यकता नही पड़ती है यानि जो प्रश्न पूछे जाते है वे ऊपर के Level से ही सम्बन्धित होते है इसलिए ग्रुप डी की तैयारी करने वालो के लिए एग्जाम में कैसे कितने कठिन प्रश्न पूछे जाते होंगे ऐसा मन में कभी डर नही बनाना चाहिए बस सही दिशा में सही तैयारी आपको सफलता पा सकते है.
ग्रुप डी सामान्य विज्ञान लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम
Railway Group D Syllabus General Science Written Exam Question in Hindi
जैसा की हमने ऊपर भी बताया की रेलवे के ग्रुप डी में हमेसा सामान्य प्रश्न ही पूछे जाते है ऐसे में Written Exam की तैयारी के लिए जब हम सामान्य विज्ञान की तैयारी करते है हमे इन महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम पर ध्यान देना जरुरी होता है.
1 – सामान्य विज्ञान के अंतर्गत भौतिकी (Physics), रसायन और जीवविज्ञान (Biology) से प्रश्न पूछे जाते है.
2 – Railway Group D General Science के अंर्तगत सामान्य भौतिकी से जो लगभग 60% प्रश्न पूछे जाते है वे हमारे जीवन में घटित होने वाली घटनाओ से मिलते जुलते है या जो दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओ के बारे में पूछा जाता है जैसे बादल का फटना, अम्ल वर्षा का होना, फ्रिज में उपयोग होने वाले गैस और कैम्प्रेस्सर हमेसा नीचे ही क्यों लगाये जाते है बर्फ जमने के कारण, शीशे को अचानक गर्म करने से फट जाना, सूर्य के उदय होते समय लाल दिखना फिर बाद में रंग परिवर्तित हो जाना जैसे दैनिक जीवन की घटनाओ का अध्धयन करना चाहिए.
3 – Railway Group D Syllabus General Science के अंतर्गत वैसे तो रसायन विज्ञान से ज्यादा प्रश्न नही पूछे जाते है लेकिन जो रसायनशास्त्र से पूछे जाते है वे भी दैनिक जीवन की घटनाओ से सम्बन्धित होते है जैसे पदार्थो के रासायनिक सूत्र जैसे नमक का रासायनिक नाम, महत्वपूर्ण रासायनिक प्रक्रियाए आदि जैसे फटाखो को जलाने पर रंगीन दिखाई देना इसके कारण इससे सम्बन्धित प्रश्न का अध्धयन करना चाहिए.
4 – Railway Group D Syllabus General Science के अंतर्गत जीवविज्ञान के तहत बीमारियों के वैज्ञानिक नाम, किस विषाणु से किस बीमारी का जन्म होता है इसके खोज करने वाले वैज्ञानिक के नाम और उनसे सम्बन्धित प्रश्न, रक्त समूह (Blood Group) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जरुर पूछे जाते है.
ग्रुप डी सामान्य गणित लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम
Railway Group D Syllabus Maths Written Exam Question in Hindi
रेलवे ग्रुप डी के लिए जब तैयारी करते है तो ऐसे में गणित से सम्बन्धित जो प्रश्न पूछे जाते है उनके पाठ्यक्रम की तैयारी कुछ इन महत्वपूर्ण बिदुओ को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए जो इस प्रकार है:-
ग्रुप डी सामान्य गणित लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम |
1 – संख्या क्रमांक (Number System) |
2 – दशमलव प्रणाली ( Decimal System) |
3 – प्रतिशत (Percentage) |
4 – ज्यामिति (Mensuration) |
5 – कार्य और समय (Work & Time) |
6 – लाभ और हानि (Profit & Loss) |
7 – समय आर दुरी (Time & Distance) |
8 – आयु गणना (Age Calculation) – जैसे पिता- पुत्र की आयु कितनी होगी |
9 – सामान्य और चक्रविधि ब्याज (General Compound Interest) |
10 – सामान्य गणित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न में पाई का मान, इससे जुड़े गणितीय प्रश्न, संख्यांकिकी, बीजगणित से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है. |
ग्रुप डी सामान्य तार्किक परिक्षण लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम
Railway Group D Syllabus Reasoning Written Exam Question in Hindi
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का Reasoning भाग सबसे महत्वपूर्ण होता है इस प्रकार के प्रश्नों के आपके दिमाग के सोचने की क्षमता को दिखाता है यानी आप जितना अधिक सोच सकते है उतना ही बढ़िया तरीके से Reasoning के प्रश्न को हल भी कर सकते है.
Reasoning में मुख्यतः दिशा निर्धारण, मिलते जुलते सचित्र, घटते बढ़ते क्रम, सम्बन्ध, विभिन्न प्रकार के डायग्राम पर आधारित प्रश्न जैसे अनेक प्रश्न पूछे जाते है इसलिए रेलवे की तैयारी के लिए Reasoning की भी अच्छे से तैयारी करना चाहिए.
ग्रुप डी सामान्य सामान्य सचेतता लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम
Railway Group D Syllabus General Awareness Written Exam Question in Hindi
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सचेतता से जुड़े प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है इसलिए रेलवे की तैयारी के लिए हमे सामान्य ज्ञान की तैयारी भी अच्छे से करना चाहिए तो सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए इन महत्वपूर्ण बिन्दुओ को जानते है.
ग्रुप डी सामान्य सामान्य सचेतता लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम |
1 – Railway Group D Syllabus General Awareness के तहत सबसे पहले इतिहास से जुडी घटनाओं के बारे में अवश्य ही प्रश्न पूछे जाते है जैसे शुरुआत के तौर पर पाषाण काल से निश्चित ही प्रश्न पूछे जाते है जिनके प्रश्न का प्रतिशत भी अधिक होता है. |
2 – सामान्य सचेतता के अंतर्गत हमे सिन्धु घाटी की सभ्यता की जानकारी पर ध्यान देना जरुरी होता है इससे सम्बंधित प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है. |
3 – General Awareness के तहत इतिहास की घटनाओं पर भी प्रश्न पूछे जाते है जैसे की सिकन्दर का आक्रमण कब हुआ, उससे जुड़े महत्वपूर्ण घटनाये, तिथियाँ, इसके बाद जो प्रश्न पूछे जाते है उनमे मौर्य वंश से जुडी घटनाओं से भी परीक्षा में प्रश्न आने की सम्भावना बहुत अधिक रहती है इसके बाद विभिन्न वंश शक वंश, कुषाण वंश, लेकिन ज्यादातर हमे गुप्त वंश और मौर्य वंश से जुड़े प्रश्नों पर अधिक फोकस करना चाहिए. |
4 – इसके बाद Railway Group D Syllabus General Awareness के तहत जो प्रश्न पूछे जाते है वे धर्म से सम्बन्धित होते है उदाहरण के लिए बौद्ध धर्म और जैन धर्म से प्रश्न पूछे जाने की सम्भावना 100% होती है इसलिए जब आप रेलवे के एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इनपर आधारित जानकारी पर अच्छी पकड़ बनाकर रखना चाहिए यानी की इन धर्मो की उत्पप्ति किसके द्वारा हुआ, इसके कौन कौन अनुयायी थे, इनका प्रचार प्रसार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है. |
5 – इसके बाद सामान्य सचेतता के अंतर्गत जो प्रश्न पूछे जाते है जो की विभिन्न काल की घटनाओं पर आधारित होते है जैसे की मुग़ल काल, इसके बाद भारत में किन किन शासको द्वारा कब कब शासन किया गया से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है. |
6 – विभिन्न काल की घटनाओ के बाद आधुनिक काल की घटनाओ जैसे भारत में ईस्ट इंडिया का उदय, अंग्रेजो द्वारा भारत पर कब्जा, इनसे जुड़े प्रमुख घटनाओं के बारे में प्रश्न पूछे जाते है. |
7 – Railway Group D Syllabus General Awareness के तहत इसके बाद मुख्य प्रश्नों में 1857 की क्रांति से शत प्रतिशत प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है इसके बाद भारत की आजादी की लडाई से घटनाओ पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है स्वंत्रता संग्राम की प्रमुख तिथिया, प्रमुख आन्दोलन और प्रमुख घटनाओ का महत्वपूर्ण प्रश्न बनते है. |
8 – Railway Group D Syllabus General Awareness के तहत फिर भारत की आजादी के बाद अनेक घटनाओ के बारे में जैसे जैसे महत्वपूर्ण संस्थान की स्थापना जैसे इसरो, भामा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की स्थापना कब कैसे किसके द्वारा हुआ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी भी अच्छे से करना चाहिए. |
9 – फिर Railway Group D Syllabus के सामान्य सचेतता के तहत भारतीय सविंधान से 4 से 5 प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है इसलिए इनसे जुडी हर जानकारी का अध्धयन अच्छे से कर लेना चाहिए. |
10 – इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक होते है जो अवश्य ही रेलवे के परीक्षा में पूछे जाते है जैसे भारत में कौन कौन सी नदिया है इन नदियों के किनारे बसे शहरो के नाम, किस नदी पर कौन सा बाध बना है कौन सी नदी किस दिशा से किस दिशा में बहती है तो याद रखिये नदियों से भी कुछ 1 या 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है. |
11 – फिर रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते है वे अर्थव्यवस्था पर आधारित होते है जैसे किस देश में कौन सा मुद्रा चलती है क्युकी इससे भी प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है. |
12 – सामान्य सचेतता के अंतर्गत महत्वपूर्ण प्रश्नों में भारत के पड़ोसी देश कौन कौन से है उन देशो की राजधानी, मुद्रा, जनसंख्या जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है और खासकर भारत के दक्षेस देश से जुडी जानकारी का अध्धयन भी अच्छे से करना चाहिए. |
13 – Railway Group D Syllabus General Awareness के तहत महत्वपूर्ण पुस्तक लेखन पर महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है जैसे कब कौन सी पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया जैसे गोदान, गबन, अग्नि की उड़ान, रामायण, महाभारत, चन्द्रकान्ता, अरुंधती राय की रचनाये आदि पुस्तके कब किसके द्वारा लिखी गयी लेकिन ध्यान देने वाली बात है ऐसे प्रश्न उन्ही किताबो के बारे में पूछे जाते है या तो जो बहुत चर्चा में होते है या जिनकी पुस्तके बहुत ही प्रसिद्द होती है. |
14 – इसके अतिरिक्त Railway Group D Syllabus General Awareness के तहत खेल से सम्बन्धित भी प्रश्न पूछे जाते है की कौन से खेल में कितने खिलाडी होते है खेल से जुड़े यंत्र, नियम पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है. |
15 – Railway Group D Syllabus के तहत सामान्य ज्ञान के जो प्रश्न पूछे जाते है वर्तमान या हाल ही घटित घटनाओ पर भी प्रश्न पूछे जाते है इसलिए हमे रेलवे ग्रुप डी के पेपर की तैयारी के साथ साथ समाचार पत्र और न्यूज़ भी देखते रहना चाहिए. |
तो इस प्रकार यदि बताये गये पाठ्यक्रम के अनुसार आप पिछले साल के पेपर और मॉडल पेपर की सहायता से तैयारी करते है तो निश्चित ही Railway Group D के लिखित परीक्षा को स्रवाधिक अंको से पास कर सकते है जिसके बाद आपको शारीरिक दक्षता के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है तो चलिए जानते है की शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए क्या क्या अनिवार्य योग्यता का होना जरुरी है.
ग्रुप डी सामान्य शारीरिक दक्षता परीक्षा
Railway Group D Syllabus Physical Eligibility Test in Hindi
शारीरिक दक्षता (Physical Eligibility Test) के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जो लिखित परीक्षा में मेरिट लिस्ट में फर्स्ट में आते है और जिनका नाम Physical Eligibility Test के लिए योग्य माना जाता है.
ऐसे में शारीरिक दक्षता (Physical Eligibility Test) के दौरान Physical और मेडिकल डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन (Medical Documents Verification) के आधार पर अभ्यर्थी पद के लिए नियुक्ति होती है जिसके लिए अभ्यर्थी का स्वस्थ्य होना बहुत जरुरी है.
तो ऐसे में यदि सही से रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा की तैयारी की जाय तो निश्चित ही रेलवे ग्रुप डी में नियुक्ति के पद पर आप भी नियुक्त हो सकते है.
ऐसे में हम ऐसे हम आशा करते है की इस पोस्ट रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन पेपर के जरिये ग्रुप डी की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा तो आप भी अच्छे से प्लान करके रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है.
और आप सबको यह पोस्ट Railway Group D Question Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन पेपर कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और यदि कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है और इस पोस्ट को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर पर शेयर भी जरुर करे.
इन्हें भी पढ़े –
- आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे
- रेलवे ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न
- रेलवे ग्रुप डी question पेपर
- एसएससी की तैयारी कैसे करे
- एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे
- आरआरबी एनटीपीसी सेलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न
- रेलवे ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न
- आरआरबी एनटीपीसी क्या है
- रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे
- आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न
- आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करे
आपके विशेष महत्वपूर्ण अर्टिकिल से बहुत ही सुन्दर मार्गदर्शन हुआ, मै बहुत प्रभावित और खुश हू। ईश्वर आपको खुशियां दे। हो सके तो और डीप जानकारी दे आप की क्रिपा बनी रहे यही कामना है। जय हिन्द। बन्दे मातरम् ।
Thank youesh. aise hi visit AchhiAdvice karte rahiye.