HomeCareerपॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें बेहतरीन तरीके

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें बेहतरीन तरीके

Polytechnic Kya Hai Taiyari Kaise Kare Full Detail In Hindi

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे

हर विद्यार्थी का अपना एक लक्ष्य होता है किसी विद्यार्थी को डॉक्टर बनना होता है तो किसी को इंजिनयरिंग क्षेत्र में जाना चाहता है और ऐसे में जब कोई भी स्टूडेंट्स 10वी या 12वी की परीक्षा पास कर लेते है तो उसे अब आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए या कौन से कोर्स करने से उनके कैरियर में अच्छी सफलता मिले इसी सवाल को लेकर विद्यार्थियों के मन में दुविधा भी रहती है,

लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते है जिनका सपना इंजीनियर बनने का होता है उनका शुरू से ही उनका मैथ्स और फिजिक्स काफी अच्छा होता है ऐसे स्टूडेंट्स के लिए इंजिनयरिंग क्षेत्र में जाना पसंद करते है और जिसके लिए वे जूनियर लेवल पर 12वी के बाद Polytechnic कोर्स करना पसंद करते है,

लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है जिन्हें पॉलीटेक्निक | Polytechnic के बारे में पता नही होता है ऐसे में पॉलीटेक्निक का नाम सुनते ही उनके मन में सबसे पहले यही प्रश्न उठता है की पॉलीटेक्निक क्या है | Polytechnic Kya Hai, Polytechnic कोर्स कैसे किया जाता है पॉलीटेक्निक | Polytechnic कोर्स करने के फायदे क्या है और पॉलीटेक्निक करने के बाद क्या करना चाहिए ऐसे तमाम प्रश्न होते है जिनको लेकर एक दुविधा जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाता है.

तो चलिए आज आप सबको हम इसी टॉपिक पॉलीटेक्निक पर विस्तार से चर्चा करेगे और जानेगे की पॉलीटेक्निक कोर्स क्या है Polytechnic Kaise Kare, पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे आदि. तो चलिए पॉलीटेक्निक के बारे में विस्तार से जानते है.

पॉलीटेक्निक क्या है

Polytechnic Course Kya Hai

polytechnic course

पॉलीटेक्निक शब्द Poly + Technic से मिलकर बना है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है Poly यानि बहुल और टेक्निक यानि अभियांत्रिकी यानि पॉलीटेक्निक एक ऐसा कोर्स है जिसमे बहुत सारे इंजिनयरिंग के कोर्स कराये जाते है यानि Polytechnic का मलतब कह सकते है की यदि आप अपना कैरियर इंजनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो पॉलीटेक्निक इंजिनयरिंग के क्षेत्र में जाने की पहली सीढ़ी है.

जैसा की जानते है की जब इंजीयरिंग के क्षेत्र दो लेवल के इंजीनियर होते है पहला सीनियर और दूसरा Junior Engineer होते है तो ऐसे में हम पॉलीटेक्निक के जरिये जूनियर लेवल के इंजीनयर बन सकते है.

पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया

 Polytechnic Course Admission Process Details in Hindi

पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाते है जिनको क्वालीफाई करने के बाद पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढाई के लिए एडमिशन मिल जाता है पॉलीटेक्निक कोर्स हर राज्यों द्वारा Entrance Exam कराया जाता है जिसके प्रवेश परीक्षाये | Entrance Exam अक्सर फरवरी से जून महीनो के बीच होता है इसके लिए जो अभ्यर्थी अधिक से अधिक अंको से पास होता है तो मनचाहे पॉलीटेक्निक के सरकारी स्कूल में प्रवेश मिल जाता है.

पॉलीटेक्निक के अनिवार्य शैक्षिक योग्यता एंव अहर्ता

Polytechnic Entrance Exam Education Qualification and Eligibility details in Hindi

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के लिए कम से कम 10वी पास करना जरुरी होता है पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा 2 लेवल पर होती है

1 – पॉलीटेक्निक कोर्स 10वी पास करके किया जा सकता है जिसके लिए निर्धारित कोर्स 3 साल के होते है.

2 – पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए 12वी पास के बाद भी कर सकते है जो इन्टर ने बाद पॉलीटेक्निक का कोर्स मुख्यत 2 साल का होता है.

तो ऐसे में आप सोंच रहे होगे की की 10वी या 12वी के बाद पॉलीटेक्निक कोर्स करना कब बेहतर रहेगा तो ऐसे में मेरा मानना है की यदि आप 12वी के बाद पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए अप्लाई करते है तो इसमें सबसे बड़ा फायदा होता है की एक तो आप 12 के एग्जाम को पास कर लिए होंगे जो की आगे के प्रतियोगी परीक्षा के लिए एब बढ़िया आप्शन आपके पास होता है और 12वी के बाद पॉलीटेक्निक का कोर्स सिर्फ 2 साल का रह जाता है जिससे के तो आपके पास पॉलीटेक्निक और 12 दोनों के डिग्री हासिल कर लेते है और 12वी लेवल पर पॉलीटेक्निक के साथ जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है.

बहुत से पॉलीटेक्निक कॉलेज में कोर्स Semester Wise होते है जिनमे मुख्यतः 4 से लेकर 6 सेमेस्टर होते है प्रत्येक Semester 6 महीने का होता है और जैसे ही सेमेस्टर पूरे होते है पॉलीटेक्निक कोर्स के एग्जाम करा लिए जाते है जिन्हें पास करना जरुरी होता है और यदि किसी करणवश 3 सब्जेक्ट में मार्क्स गेस मार्क्स आते है,

तो गेस मार्क्स में पास करके अगले सेमेस्टर में आपको भेज दिया जाएगा लेकिन फिर उस सब्जेक्ट के दोबारा एग्जाम देने होते है जिन्हें निकालना अनिवार्य होता है और फिर एग्जाम क्वालीफाई नही कर पाते है तो अगले सेमेस्टर के बजाय उसी सेमेस्टर में आपको फिर से पढ़ना पड़ता है और फिर फाइनल सेमेस्टर में सभी सेमेस्टर को पूरा करने के बाद ही पहुच पाते है तभी आपको पॉलीटेक्निक की डिप्लोमा मिलती है जो की आपके सुनहरे भविष्य की शुरुआत है.

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के मुख्य पाठ्यक्रम

Polytechnic Entrance Exam Syllabus Details in Hindi

जब Polytechnic Entrance Exam के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो मन में सबसे पहले यही सवाल उठता है की Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कैसे करेगे और इसके प्रवेश परीक्षा में कौन कौन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जायेगे,

तो Polytechnic Entrance Exam के लिए मुख्यत 3 सब्जेक्ट होते है जिनकी अच्छे से Polytechnic Entrance Exam के पढना बहुत जरुरी होता है जो इस प्रकार है-

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के मुख्य पाठ्यक्रम
1 – भौतिक विज्ञान (Physics)
2 – गणित (Maths)
3 – रसायन विज्ञान (Chemistry)

Polytechnic Entrance Exam में बहुविकल्पीय (Objective Question) प्रश्न पूछे जाते है जो की गणित से मुख्यत 50 अंक और भौतिकी और रसायन विज्ञान से मिलकर 50 अंक के प्रश्न पूछे जाते है.

पॉलीटेक्निक कोर्स

Polytechnic Course details in Hindi

वैसे तो Polytechnic में बहुत सारे कोर्स होते है जिनमे कुछ मुख्य के नाम बता रहे है जो इस प्रकार है

पॉलीटेक्निक कोर्स
Diploma in Mechanical Engineering
Diploma in Electrical Engineering
Diploma in Civil Engineering
Diploma in Chemical Engineering
Diploma in Computer Science Engineering
Diploma in IT Engineering
Diploma in Electronics Engineering
Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
Diploma in Plastics Engineering
Diploma in Food Processing and Technology
Diploma in Agricultural Engineering
Diploma in Dairy Technology and Engineering
Agricultural Information Technology
Diploma in Power Engineering
Diploma in Production Engineering
Diploma in Infrastructure Engineering
Diploma in Motorsport Engineering
Diploma in Metallurgy Engineering
Diploma in Textile Engineering
Diploma in Environmental Engineering
Diploma in Petroleum Engineering
Diploma in Aeronautical Engineering
Diploma in Aerospace Engineering
Diploma in Automobile Engineering
Diploma in Mining Engineering
Diploma in Biotechnology Engineering
Diploma in Genetic Engineering

पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करे

Polytechnic Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare

अब बात करते है की पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे, हर वो स्टूडेंट्स का सपना होता है अपना कैरियर इंजीयरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहता है वो पॉलीटेक्निक कोर्स जरुर करे, जिसके लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को High Rank से पास करे ताकि उसका एडमिशन अच्छे से अच्छे कॉलेज में मिल जाये.

तो चलिए जानते है की पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करना चाहिए.

1 – वैसे तो पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए हाईस्कूल के लेवल के प्रश्न पूछे जाते है जो की गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से सम्बन्धित होते है ऐसे जब आप पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो सबसे पहले 9वी और 10वी के इन विषयों को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए.

2 – पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 10वी लेवल के सेलेबस से प्रश्न तो आते ही है लेकिन इनका गहराई और विस्तार से अध्ययन करना जरुरी होता है यानि कह सकते है जो पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है वे आगे के क्लास से भी मिलते है यानि अगर इन्टर लेवल बुक्स से तैयारी करते है तो निश्चित ही आपके पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है क्युकी इन्टर के कोर्स में यही भौतिकी, रसायन और मैथ्स काफी High लेवल के होते है.

3 – पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बहुविल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसलिए हमे भौतिकी, रसायन और मैथ्स के सूत्रों को ज्यादा से ज्यादा करने पर फोकस करना चाहिए और इन्हें अच्छे से याद भी कर लेना जरुरी होता है.

4 – किसी भी परीक्षा की तैयारी में पुराने पेपर और मॉडल पेपर अहम भूमिका निभाते है इन पेपर के माध्यम से यह पता चलता है जो हम एग्जाम देने जा रहे है उनका पैटर्न किस टाइप का होता है और किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते है ऐसे में जब Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे है तो इनके मॉडल पेपर और पुराने पेपर को अधिक से अधिक हल करना चाहिए जिससे Polytechnic Entrance Exam की तैयारी में अच्छीखासी मदद मिल जाती है.

5 – किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी प्लानिग करना बहुत जरुरी होता है इसलिए Polytechnic Entrance Exam की तैयारी के लिए अपना स्टडी करने का अच्छे से प्लान करे की कब, कितने घंटे कौन से सब्जेक्ट पढने है इससे यह फायदा होता है की आप सभी विषयों की अच्छे से तैयारी कर सकते है.

6 – Concentrate यानी ध्यान का एक जगह पर स्थिर होना किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी के लिए बहुत जरुरी होता है अक्सर ऐसा होता है की आप किताब तो पढ़ रहे है लेकिन आपके दिमाग में कुछ और ही सोंच रहे है ऐसे में आपका पढ़ने से कोई फायदा नही होता है इसलिए जब भी Polytechnic जैसे Entrance Exam की तैयारी कर रहे है तो आपका ध्यान गहराई से उन विषयों के अध्ययन में होना चाहिए.

7 – किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए Rivison का भी अहम रोल होता है इससे यह फायदा होता है की हम जो कुछ भी पढ़े होते है उनका Rivison करने से वे दोबारा से अच्छे से याद हो जाते है इसलिए Polytechnic Entrance Exam की तैयारी के लिए जो भी सब्जेक्ट पढ़ते है उन्हें Daily, Weekly स्तर पर दोहराते भी रहे.

8 – कभी भी किसी एग्जाम को देने के डर से कभी भी घबराना नही चाहिए, क्युकी यदि किसी चीज को लेकर मन में डर हो जाता है तो वह सही काम भी सही से नही हो पाता है ऐसे में आप जब Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे है तो मन में किसी भी प्रकार का डर नही रखना चाहिए,

अक्सर विद्यार्थी इस बात को लेकर परेशान होते है की पेपर कैसा आएगा, ज्यादा कठिन तो नही होगा, या मै इस Polytechnic Entrance Exam को निकाल तो पाउँगा की नही, ऐसी बातो को सोचने से हमे बचना चाहिए, क्युकी यदि हम ऐसा सोचते है Polytechnic Entrance Exam के दिन भी हमारे पढ़े हुए डर की वजह से भूल सकते है जो की हमारा ही नुकसान है इसलिए कभी भी परीक्षा को लेकर मन में डर या भय का भाव नही रखना चाहिए.

पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया क्या है

Polytechnic Admission Process Details in Hindi

ऊपर हमने आपको बताया की कैसे पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते है तो चलिए पॉलिटेक्निक परीक्षा गाइड जानते है पॉलीटेक्निक कोर्स को करने के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया क्या है.

1 – सबसे पहले पॉलीटेक्निक कोर्स को करने के लिए हमे 10वी या 12वी पास का होना जरुरी है शुरू से ही हमे अपना यह लक्ष्य बनाये रखना चाहिए की हमे 10वी और 12वी में Highest Marks लाने है ताकि पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए हमे परसेंटेज को लेकर कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

2 – पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से करे और तैयारी के लिए Maths, फिजिक्स और केमिस्ट्री पर हमारी पकड़ शुरू से अच्छी होनी चाहिए जिसके लिए हमे 9वी और 10वी क्लास में इस बात पर ध्यान देना चाहिए की इन विषयों की पढाई अच्छे से करना चाहिए ताकि आगे पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए हमारी तैयारी आसान हो जाये.

3 – पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा देते समय हमे ध्यान देना चाहिए की हम सिर्फ पॉलीटेक्निक प्रवेश को निकालना ही नही है बल्कि अच्छे रैंक से पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को पास करना है जिससे हमे पॉलीटेक्निक के मनचाहे कोर्स में प्रवेश और मनचाहे कॉलेज में प्रवेश मिल सके.

4 – जैसे ही पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते है तो हमारे रैंकिंग के आधार पर हमे काउंसलिंग करना होता है यानि आप्शन के रूप में कॉलेज चुनना होता है प्रत्येक जिले में एक या कही कही दो पॉलीटेक्निक कॉलेज होते है जिनमे हम प्रवेश लेते है कुछ ऐसे टॉप लेवल के भी कॉलेज होते है जिनमे सबसे हाईएस्ट रैंक वाले अभ्यर्थी को ही प्रवेश मिल पाता है तो ऐसे में हमारे रैंकिंग के आधार पर ऑनलाइन Process द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है.

5 – जब पॉलीटेक्निक कॉलेज में हमारा एडमिशन हो जाता है जो सब्जेक्ट चुनते है उनका Year Wise या Semester Wise क्लास चलते है जिन्हें पूरा करना होता है प्रत्येक सेमेस्टर को पूरा करने के बाद हमे पॉलीटेक्निक कोर्स की डिप्लोमा मिल जाता है.

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के फायदे

Polytechnic Course Benefit in Hindi

पॉलीटेक्निक कोर्स करने बाद स्टूडेंट्स को सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में आसानी से जॉब के लिए अप्लाई आकर सकते है Government Sector के ऐसे कई डिपार्टमेंट है जिनमे पॉलीटेक्निक कोर्स की वरीयता दी जाती है जैसे रेलवे विभाग में ऐसे कई सारे पोस्ट निकलते रहते है जिनमे पॉलीटेक्निक कोर्स का होना बहुत जरुरी होता है बिना पॉलीटेक्निक कोर्स के इनके निकले हुए Vacancy के लिए अप्लाई नही कर सकते है तो ऐसे में यदि आपने पॉलीटेक्निक कोर्स कम्पलीट किया है तो निश्चित ही इनमें जॉब आकर सकते है.

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद क्या करे

Polytechnic Course Ke Baad Kya Kare

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद क्या करना चाहिए यह सवाल हर विद्यार्थी के मन में आता है ऐसे में जो लोग पॉलीटेक्निक कर चुके होते है उनके पास कई सारे आप्शन होते है जिनके जरिये वे अपने कैरियर को बेहतर बना सकते है.

पहला यदि पॉलीटेक्निक के बाद जो लोग जॉब करना चाहते है वे सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी पा सकते है भारत की सबसे बड़ी जॉब देने वाली भारतीय रेलवे में पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण अवसर होते है जिनको क्वालीफाई करने के बाद जॉब पा सकते है और इसी तरह प्राइवेट सेक्टर में भी इंटर्नशिप के जरिये भी कॉलेज से ही डायरेक्ट कम्पनी में कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो जाता है फिर अपनी रूचि के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में भी कैरियर बना सकते है.

इसके अतिरिक्त जो लोग पॉलीटेक्निक के बाद आगे की भी पढाई जारी रखना चाहते है उनके लिए B.tech एक बढ़िया आप्शन है इंजीनयरिंग के के क्षेत्र में B.Tech और M.Tech के जरिये हाई और सीनियर लेवल पर नौकरी पर सकते है.

तो यदि आप भी पालीटेक्निक की तैयारी करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और आपको पालीटेक्निक क्या है तैयारी कैसे करे कैसा लगा जरुर बताये और कुछ पालीटेक्निक के बारे में पूछना चाहते है कमेंट में जरुर पूछ सकते है और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

इन परीक्षाओ की तैयारी के बारे में पढ़े-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here