HomeAnmol Vachanईसा मसीह के पवित्र ग्रंथ बाइबिल के तीस अनमोल वचन

ईसा मसीह के पवित्र ग्रंथ बाइबिल के तीस अनमोल वचन

Bible Anmol Vachan in Hindi Anmol Vichar Quotes & Verses

बाइबिल के प्रेरणादायक अनमोल वचन और अनमोल विचार | Bible वचन

ईश्वर समय समय पर मानव कल्याण के लिए अपने दूतो के रूप में महान संतो को धरती पर भेजते रहते है जिससे उनके द्वारा बताये गये रास्तो का अनुसरण करके लोग शांति और मुक्ति का मार्ग प्राप्त करते है तो चलिए आज ईश्वर के इन्ही महान संतो, अनुयायियों द्वारा बाइबिल में कहे गये ईश्वर के अनमोल विचारो और अनमोल वचनों को जानते है

बाइबिल के अनमोल विचार और अनमोल कथन

Bible Anmol Vichar Quotes Vachan in Hindi 

Bible वचन

Bible वचन :-1

मै ईश्वर के पास पहुचने का मार्ग हु मै ही सत्य हु और मेरे सहारे के बिना परम पिता परमेश्वर के पास नही पहुच सकता

Bible वचन :-2

ये मेरी आज्ञा है की तुम दुसरो से भी प्रेम करो जैसा की मै तुमसे प्रेम करता हु

Bible वचन :-3

चखो और देखना ईश्वर अच्छा है और वे लोग धन्य है जो ईश्वर की शरण में जाते है

Bible वचन :-4

मित्र हमेसा आपसे प्रेम करता है जबकि आपका भाई आपके विपत्ति में साथ देने के लिए होता है जो कभी साथ नही छोड़ता है

Bible वचन :-5

यदि ईश्वर हमारे साथ है तो कोई भी हमारे खिलाफ नही हो सकता है.

50 Inspirational Quotes about Life कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे

Bible Vachan:-6

परमेश्वर के महान प्रेम ही है जो हम कभी नष्ट नही होते है क्युकी उसकी दया अनंत है और उसी के चलते हर रोज एक नई सुबह होती है इसिलए ईश्वर की भक्ति महान है

Bible Vachan:-7

भले ही रात दुःख लेकर आये लेकिन सुबह हमेसा नये मुस्कान ही लाती है

Bible Vachan:-8

अगर खुद को नम्र बना सकते हो तो निश्चित ही अपने आप को ऊँचा उठा सकते हो

Bible Vachan:-9

मुश्किलों से भागना कही आसान है जीवन का क्षण परीक्षा की घड़ी होती है और जो डरते है उन्हें डर के सिवा कुछ हासिल नही होता है और जो इन मुश्किलों से लड़ते है उनके कदमो में सारी दुनिया होती है.

50 सुविचार | Suvichar in Hindi सबसे अच्छे सुविचार

Bible Vachan:-10

क्रोध और इर्ष्या से जीवन नष्ट होता है

Bible Vachan:-11

ऐसे लोग धन्य है जो दुसरो के प्रति दया का भाव रखते है ईश्वर भी ऐसे लोगो के प्रति दया का भाव रखते है

Bible Vachan:-12

यदि अपनी गलती मानने को तैयार हो तो ईश्वर भी क्षमा कर देते है

Bible Vachan:-13

यदि किसी के दोष का कारण तुम जानते हो तो उसे सह लो और उसके अपराध को क्षमा कर दो जैसे ईश्वर तुम्हारे अपराध को क्षमा करता है ऐसा तुम भी दुसरो के प्रति बनो.

Motivational Quotes in Hindi | Inspirational Quotes | Positive Quotes Hindi

Bible Vachan:-14

यदि तुम विश्वास कर सकते है तो विश्वास के जरिये कुछ भी सम्भव कर सकते हो

Bible Vachan:-15

शांत रहना और भरोषा और धैर्य रखना तुम्हारी विश्वास की ताकत है

Bible Vachan:-16

विश्वास, आशा और प्रेम तीनो स्थायी है जिनमे प्रेम सबसे बड़ा होता है.

उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण Top 30 Encouraging Quotes in Hindi

Bible Vachan:-17

जो लोग आपस में प्रेम रखते है वही लोग ईश्वर के मार्ग पर चलते है और जो प्रेम करते है ईश्वर उनसे प्रेम करते है

Bible Vachan:-18

यदि तुम ईश्वर को मानते हो निश्चित ही ईश्वर से प्रेम करोगे और ईश्वर की सभी आज्ञा का पालन करोगे

Bible Vachan:-19

प्रेम हमेसा निष्कपट होता है जो हमेसा दुसरो के कल्याण की ही सोचता है और दुसरो की भलाई में लगा रहता है.

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार Abdul Kalam Quotes Thoughts

Bible Vachan:-20

जो ईश्वर के मार्ग पर चलते है वे हमेसा निडर होते है उन्हें किसी प्रकार का भय नही होता है.

गुड फ्राइडे शुभकामनाये स्टेटस Good Friday Wishes Status in Hindi

Bible Vachan:-21

जो मुझपर विश्वास रखते है वे हमेसा आनंद में रहते है उनकी रक्षा के लिए ईश्वर सदा खड़े रहते है

Bible Vachan:-22

क्रोध तो क्षणिक होता है जबकि जीवन दीर्घकालिक, क्रोध के लिए अपने जीवन के बहुमूल्य समय को क्यू नष्ट करना

Bible Vachan:-23

जो रोते है वे हमेसा दुःख के आसू बहाते है जो प्रसन्न होते है वे सदा सुखी और अपने में मगन रहते है.

कार्य पर अनमोल विचार | कर्म ही पूजा है Anmol Vichar | काम पर 30 प्रेरक कोट्स

Bible Vachan:-24

जहा घमंड होता है वहा अपमान भी होता है इसलिए बुद्दिमान लोग घमंड से दूर रहते है जिससे उनका हर जगह सम्मान होता है

Bible Vachan:-25

झगड़े सिर्फ अहंकार की जड़ होते है लेकिन जो लोग बुद्धि वाले होते है वे इन सब से परे होते है उन्हें अहंकार कभी छू भी नही सकता

Bible Vachan:-26

ईश्वर जिसके साथ होते है फिर उन्हें किसी चीज की कमी नही होती है.

कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

Bible Vachan:-27

तुम मेरे लिए अपने दरवाजे खोलो मै तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दूंगा

Bible Vachan:-28

कभी भी एक दुसरे से झूठ मत बोलो इससे आपसी विश्वास का अंत हो जाता है

Bible Vachan:-29

अगर तुम्हारे साथ कोई बुराई भी करता है तो उसके साथ भलाई करना नही छोडो एक दिन खुद वह बुराई करना छोड़ देंगा

Bible Vachan:-30

जो बुरे होते है वे अपने व्यवहार से खुद फंस जाते है और जो अच्छे होते है उन्हें संकट में फसने पर भी लोग मदद के लिए तैयार रहते है.

छात्र सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण Motivational Quotes in Hindi for Students

तो आप सबको यह यह पोस्ट Bible Anmol Vachan in Hindi Anmol Vichar Quotes & Verses | बाइबिल के प्रेरणादायक अनमोल वचन और अनमोल विचार कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here