HomeFestivalआजादी के गणतन्त्र के स्थापना पर्व 26 जनवरी 2025 पर शानदार भाषण

आजादी के गणतन्त्र के स्थापना पर्व 26 जनवरी 2025 पर शानदार भाषण

26 January speech for child in Hindi

26 जनवरी 2024 पर शानदार भाषण

इस 26 January Republic Day पर Short और  Long Republic Day 2024 Long Speech in Hindi, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का भाषण, 26 जनवरी के लिए स्पीच, 26 जनवरी के उपलक्ष में भाषण, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस भाषण, 26 जनबरी भाषण, 26 जनवरी पर हिंदी में भाषण, 26 जनवरी पर देशभक्ति भाषण को जानते है. जिसे आप 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बोल सकते है। 

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस हमारे देश भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है इसी 26 January 1950 के दिन हमारे देश में गणतंत्र लागू हुआ था और पूरे देश को चलाने के लिए इसी दिन से सविंधान लागू हुआ,

तो चलिए इसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी लोग विभिन्न कार्यक्रमों के हिस्सा लेते है और इस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण भी दिए जाते है तो चलिए आज हम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर Short और Long निबंध भाषण 26 January Republic Day Speech in Hindi इस पोस्ट के जरिये बता रहे है जिन्हें आप भी अपने स्कूल, कॉलेज या अन्य जगहों पर बोल सकते है.

26 जनवरी के शुभ अवसर पर भाषण

Short Essay on 26 January Republic Day in Hindi for School Student

26 जनवरी भाषण

26 January Republic Day Speech for Child in Hindi- 26 जनवरी जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है इसी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में गणतंत्र यानी सविधान लागु हुआ था जिसके उपलक्ष्य में इस दिन को प्रतिवर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है. 

भारत प्राचीन काल से ही सोने की चिड़िया कहा जाता रहा है लेकिन 15 अगस्त 1947 से पहले अनेको विदेशियों ने भारत पर आक्रमण करके भारत को गुलाम बना लिया था फिर भारतीयों के लगातार संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो की गुलामी से हमे आजादी मिली फिर देश में जनता का शासन लागू किया गया फिर देश को को चलाने के लिए सविंधान की आवश्कयता हुई,

जो की डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में भारत का सविंधान बनकर तैयार हुआ फिर यही सविंधान सर्वसम्मती से 26 जनवरी 1950 को भारत देश पर लागू किया गया जिसके कारण इस  महान दिन को हम सभी भारतीय 26 जनवरी या गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के रूप में हर साल मनाते आ रहे है.

26 जनवरी पर देशभक्ति भाषण | गणतंत्र दिवस भाषण

26 January Republic Day Speech Essay in Hindi for Student School

26 January Republic Day Speech in Hindi – बात जब एकता और समानता की आती है तो सबसे पहले उन राष्ट्रों का नाम सबसे पहले आता है जहा पर जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन स्थापित होता है और ऐसा सबकुछ उस देश की गणतंत्र व्यवस्था के जरिये ही सम्भव होती है और जिस देश अपना खुद का सविंधान होता है उस देश के सभी नागरिको को एक समान अधिकार दिए जाते है,

और ऐसा सबकुछ सम्भव हमारे देश में आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में गणतंत्र लागु होने के बाद ही सम्भव हो पाया,

जिसे हम सभी भारतीय इस दिन को 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस या Republic Day के रूप में प्रतिवर्ष मनाते है गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.

26 जनवरी पर शानदार भाषण निबन्ध | 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का भाषण

26 January Republic Day Speech in Hindi

26 January Par Nibandh Essay Hindi Mein26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन पूरे देश में तिरंगा झंडा फहराया जाता है स्कूलों, जगह जगह सार्वजानिक स्थानों, सरकारी भवनों में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किये जाते है जिसमे सभी लोग बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेते है और सभी एक दुसरे को 26 जनवरी की बधाई देते है,

और इस दिन 26 जनवरी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के देशभक्ति नाटक, गीत संगीत, झांकी का भी आयोजन होता है जिसमे बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेते है और फिर बच्चो में मिठाईया बांटी जाती है इस प्रकार पूरे हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी का पर्व हर साल मनाया जाता है,

26 जनवरी गणतंत्र दिवस विस्तृत भाषण

Speech Essay on 26 January Republic Day Gantantra Diwas in Hindi

26 January Republic Day Quotes Anmol Vichar26 January Republic Day Speech in Hindi – आजादी एक ऐसा शब्द है जिसे किसे पसंद नही होता है लेकिन दुर्भाग्य से हमारे देश भारत को लगभग 200 वर्षो तक अंग्रेजो का गुलाम रहना पड़ा, लाखो लोगो को कुर्बानिय देनी पड़ी और न जाने कितने शहीद हो गये और न जाने कितने संघर्षो के बाद तब जाकर 15 अगस्त 1947 को हमारे देश भारत को आजादी मिली..

फिर इसी आजादी को बनाये रखने के लिए 26 जनवरी 1950 को देश का सविंधान लागू हुआ यानि देश को चलाने के लिए कानून बनाये गये और सभी को समानता का अधिकार दिया,

जिस दिन हमारा सविंधान लागू हुआ उस दिन गणतंत्र दिवस या 26 जनवरी के रूप में मनाते है जो की 26 जनवरी भारत का राष्ट्रीय पर्व भी घोषित किया गया है,

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी Republic Day Shayari in Hindi

26 जनवरी पूरे देश के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, सरकारी भवनों, सार्वजानिक स्थानों पर पूरे जोश के साथ मनाया जाता है इस दिन हर जगह तिरंगा झंडा फहराया जाता है और राष्ट्रीय गान जन-गण मन और राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् गाये जाते है जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमे सभी स्कूल के बच्चे भाग लेते है.

पूरे देश में हर जगह इस 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजन होते है सबसे पहले स्कूलों में इस दिन तिरंगा झंडा फहराया जाता है और फिर राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान का आयोजन होता है इसके बाद देशभक्ति के नारे लगाये जाते है जिसे देखकर मन में उर्जा और रोमांच का अनुभव प्राप्ति होती है.

26 January Republic Day Speech in Hindi- फिर स्कूल के बच्चे विभिन्न पोशाको और स्कूली ड्रेस में गीत, संगीत, भाषण, नाटक आदि में भाग लेते है तरह तरह के देशभक्ति नाटक, गीत, संगीत का अभिनय इन बच्चो द्वारा किया जाता है जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से युक्त हो जाता है और फिर बच्चो द्वारा अनेक झांकिया भी निकाली जाती है और बहुत से जगहों पर परेड भी कराया जाता है जिससे पूरा आकाश 26 जनवरी और देशभक्ति नारों से गूंज उठता है और अंत में सभी को मिठाईया बांटी जाती है.

गाँव हो या शहर हर जगह सिर्फ इस दिन 26 जनवरी के तिरंगे झंडे पहराते हुए दिखते है जिसे देखकर भारतीय होने का अभिमान होता है और रोम रोम में देशभक्ति का भाव उमड़ने लगता है 26 जनवरी का पर्व हमे आपस में भाईचारा और शांति का संदेश भी देता है जिसे हर भारतीय को पालन करना चाहिए, भले ही हम सभी भारतीय अलग अलग धर्म जाति से होते है लेकिन हमारे राष्ट्रीय त्यौहार हमे एकता के सूत्र में पिरोते है.

तो हम सभी भारतीयों का यही फर्ज बनता है की इतने संघर्षो से मिली आजादी को हम खोने नही देंगे तथा देश के निर्माण, विकास में भरपूर सहयोग करेगे ताकि हमारा भारत एकबार फिर पूरे विश्व में सोने की चिड़िया बन जाए और भारत विश्वगुरु बनकर पूरे विश्व को शांति और आगे बढने का मार्ग दिखाए.

भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान || भारत माता की जय…

तो आप सभी को यह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस भाषण कैसा लगा, कमेंट में जरुर बताये और इस भाषण को शेयर भी जरुर करे.

26 जनवरी के इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here