HomeAnmol Vachanनैतिक शिक्षा के पचास शानदार सुविचार

नैतिक शिक्षा के पचास शानदार सुविचार

Short thoughts on education in Hindi

नैतिक शिक्षा पर सुविचार सूक्तियाँ | Achhi bate

हर कोई दुसरो को अच्छा बनने की सलाह देता है लेकिन क्या कोई खुद को अच्छा बनाने के लिए खुद से कोई पहल करता है तो इसका जवाब आप खुद से पूछकर पता लगा सकते है, अक्सर आपने सुना होगा की किसी अच्छे कार्य की पहल दुसरे से नही बल्कि खुद से शुरू करना चाहिए, यदि आप अच्छा करने की कोशिश की शुरुआत करते है तो लोग धीरे धीरे आपके इन्ही कार्यो का उदहारण पेश करेगे और आपको उसक मिशाल देने लगेगे

तो ऐसे में अगर हमारे अच्छे कार्य दुसरो के लिए प्रेरणा और आदर्श बन सकते है तो भला हमे उन अच्छे कार्यो को करने से क्यों रोकना चाहिए, वो कहा जाता है ना की अगर जग सुधारना है तो पहले खुद को सुधारिए,

तो जीवन के रास्ते में आगे बढने के लिए ये छोटी छोटी मगर नैतिक शिक्षा वाली बाते ही हमे आगे बढने का प्रेरणा देते है तो चलिए ऐसे ही आअज कुछ ऐसे ही नैतिक शिक्षा देने वाले कुछ ऐसे ही अच्छी बातो | Achhi bate को जानते है जिनकी पहल हम खुद से शुरू कर सकते है

नैतिक शिक्षा की नैतिक ज्ञान देने वाली अच्छी बाते

Teach Moral Education in Hindi | Achhi Bate in Hindi

Achhi Bate image download

आज हम लोग कुछ अच्छी बाते | Achhi Bate के बारे में जानेगे और इन छोटी छोटी बातो पर हमेसा ध्यान रखेगे. और खुद से हमेसा अमल भी करेगे

  • हमे अपने घर के आस-पास पेड़ पौधे लगाना चाहिए
  • हमे अपने घर आस पास , गली , मुह्ह्ले हमेसा साफ़ सुथरा रखना चाहिए
  • घर से निकलने वाले कूड़े को इधर उधर नही फेकना चाहिए.
  • कुडो को हमे उचित स्थान , गड्डो या जहा कूड़े फेकने के जगह बने हो वही फेकना चाहिए

100 सुविचार अनमोल Suvichar Hindi 

  • जल ही जीवन है तो ऐसे में हमे पानी को गंदा नही करना चाहिए .
  • पानी की जितनी जरुरत हो उतना ही उपयोग करना चाहिए. अनावश्यक पानी बर्बाद नही करना चाहिए.
  • हमे नल खुला नही छोडना चाहिए जिससे की सारा पानी बहकर बेकार हो जाये.
  • यदि घर के पानी की टंकी भर जाये तो हमे नल तुरंत बंद कर देना चाहिए
  • यदि किसी को पानी या अन्य किसी भी प्रकार की उसको मदद की जरुरत हो उसका मदद जरुर करे.
  • हम जहा भी रहते है वहा पर सब लोगो से मिलकर रहना चाहिए.

110 महान अनमोल विचार बेस्ट थॉट्स

  • हमे अपने घर, मोहल्ले में तेज आवाज़ से टीवी, म्यूजिक साउंड नही चलाना चाहिए
  • तेज आवाज़ से बच्चो को पढाई, और वृद्ध व्यक्तियों को कान की समस्या हो सकती है तो कदापि भी तेज आवाज का प्रयोग कभी भी न करे.
  • घर, स्कूल, ऑफिस या किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर तेज तेज आवाज़ से बात नही करनी चाहिए.
  • सड़क पर पैदल चलते समय हमेसा बाये (LEFT) से चलना चाहिए.

50 Inspirational Quotes about Life कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे

जीवन मे Khush Kaise Rahe जाने खुश रहने के राज

  • सड़क पर यदि कोई वृद्ध,विकलांग व्यक्ति सड़क पार करने में असमर्थ हो तो उसे सड़क पार करने में उसका मदद करना चाहिए
  • वाहन, मोटर या अन्य किसी भी प्रकार की गाड़ियाँ को तेज गति से नही चलाना चाहिए
  • यदि रास्ते में किसी व्यक्ति को मदद की जरुरत हो तो उसकी मदद जरुर करना चाहिए
  • यदि कोई भी बीमार व्यक्ति हो तो उसे हास्पिटल छोड़ने में उसका मदद जरुर करना चाहिए.
  • यदि हमारे पास प्रयाप्त पैसे हो तो गरीबो की मदद भी जरुर करनी चाहिए.

50 सुविचार | Suvichar in Hindi सबसे अच्छे सुविचार

जीवन मे Khush Kaise Rahe जाने खुश रहने के राज

  • गरीब भूखे व्यक्ति को खाना खिलाना चाहिए.
  • घर, स्कूल, ऑफिस या मोहल्ले में होने वाले किसी भी फंक्शन में भाग जरुर लेना चाहिए.
  • वाहन, BUS में सफर करते समय सबसे पहले वृद्ध , महिला और बच्चो को सीट देना चाहिए.
  • किसी भी प्रकार के वाहन में सफ़र करने से पहले टिकट जरुर कटवाये.
  • गाडियों में सफ़र करते समय धक्कामुक्की ना करे

Brother Quotes Hindi | Bhaiya Anmol Vichar | भाई के लिए अनमोल विचार

  • किसी भी प्रकार से लोगो को छति ना पहुचाये.
  • कभी भी, किसी भी परिस्थति में चोरी ना करे. चोरी बुरी आदतों को जन्म देती है
  • अगर ज्यादा जरुरत हो तो उसे मांग ले और और वक़्त आने पर उस वस्तु को वापस करने की कोशिश जरुर करे.
  • हमेसा सत्य बोले और झूठ कदापि ना बोले.

Motivational Quotes in Hindi | Inspirational Quotes | Positive Quotes Hindi

  • अगर एक बार झूठ बोल दिए तो उसे छिपाने के लिए हजार बार झूठ बोलना पड़ेगा.
  • लोगो से गाली गलौज ना करे.
  • इन फंक्शन में अगर काम करने की जरुरत पड़े तो हमेसा काम करने में आगे रहना चाहिए.
  • अपने से बड़े व्यक्तियों का सदैव आज्ञा का पालन करना चाहिए.
  • यदि आपसे कोई भी वस्तू, पानी या अन्य कोई मदद मांगे तो जरुर करना चाहिए, और वह हमारे पास आवश्कयता से अधिक हो तो उसे मना नही करना चाहिए.

अच्छी सलाह पर अनमोल विचार Best Quotes Anmol Vichar

  • घर में सबसे मिलजुल कर प्रेमभाव से रहना चाहिए.
  • हमे सदा अपने माता-पिता की बातो को मानना चाहिए.
  • हमे अनावश्यक पैसे नही खर्च करना चाहिए.
  • हमे बचपन से ही बचत की आदत डालना चाहिए.
  • अपने मित्रो के साथ जब भी एक साथ हो तो हमे शोर या अन्य किसी भी प्रकार की शरारत नही करना चाहिए जिससे की दुसरो को आपके चलते परेशानी का सामना उठाना पड़े.

उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण Top 30 Encouraging Quotes in Hindi

  • बाजार में केले खाने के बाद छिलके इधर उधर ना फेके, हमेसा डस्टबिन का उपयोग करे.
  • हमेसा साफ सुथरे रहे और रोज नहाये.
  • हमे समय से भोजन, स्नान और अन्य सभी काम अपने समय पर ही करे.
  • स्कूल, ऑफिस या अन्य जगह सही समय से पहुचे.

कार्य पर अनमोल विचार | कर्म ही पूजा है Anmol Vichar | काम पर 30 प्रेरक कोट्स

  • समय का महत्व समझे.
  • रोज सुबह में जल्दी उठे
  • रोज सुबह उठकर टहलना चाहिए.
  • अगर समय हो तो हमे सुबह कोई भी खेल भी मैदान में खेलना चाहिए.
  • रोज व्यायाम और योगा करना चाहिए.

कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

  • बच्चो को सही शिक्षा देनी चाहिए.
  • बच्चो के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहिए और उनके साथ खेलना चाहिए.
  • हमे सदा ही लोगो का आदर सत्कार करना चाहिए.

छात्र सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण Motivational Quotes in Hindi for Students

तो ये छोटी छोटी मगर काम की बाते अपने जीवन में करे तो हमारा जीवन तो खुशहाल तो होगा ही और लोगो का फायदा होगा जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है तो छोटी छोटी बाते जरुर आप सभी जरुर फालो करे. और दुसरो को भी इन अच्छी बातो के बारे में बतलाये

तो आप सबको यह पोस्ट छोटी छोटी मगर काम की नैतिक शिक्षा वाली 50 शानदार बाते कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इन बातो को शेयर भी जरुर करे.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here