HomeFestivalभारत के राष्ट्रीय त्योहार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी

भारत के राष्ट्रीय त्योहार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी

26 January Republic Day Shayari In Hindi

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी 

Happy Republic Day Shayari – सभी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये, इस पोस्ट के जरिये आपके लिए 26 जनवरी शायरी, गणतंत्र दिवस शायरी, 26 January Shayari, Republic Day 2024 Hindi Shayari शेयर कर रहे है,

जो की आप इन 26 January Shayari को अपने चाहने वालो को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दे सकते है, और इन Republic Day Shayari In Hindi 2024 को Facebook, Whatsapp Status पर भी अपडेट कर सकते है.

जैसा की हम सभी जानते है की 26 जनवरी 1950 को हमारा सविंधान लागू हुआ था और इस दिन पूर्ण रूप से भारत को गणतांत्रिक देश घोषित किया गया था, जिस ख़ुशी के उपलक्ष्य के मौके को प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हमारे देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

तो इस खुशी के मौके पर आप भी अपनों को 26 जनवरी की बधायी देना चाहते है तो इन 26 January Happy Republic Day Shayari in Hindi को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है.

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की शायरी

Happy Republic Day Shayari in Hindi for 26 January 2024

तो आईये अब इस 26 जनवरी के ख़ुशी के मौके पर गणतंत्र दिवस की शायरी, Republic Day Shayari, 26 January Shayari, Republic Day Shayari In Hindi 2024, 26 January Ki Shayari In Hindi, 26 January Par Shayari, Republic Day Shayari In Hindi, Gantantra Diwas Par Shayari नीचे दे रहे है जिन्हें आप अपने खास दोस्तों, परिवार के सदस्यों या अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है.

Republic Day Shayari –

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा

दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा

अगर मिले मौका देश के काम आने का

तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा

26 January Shayari

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||

Republic Day Shayari In Hindi 2024

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे

जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .

क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा

इस पर कोई आंच न आने देंगे .जय हिन्द

26 January Ki Shayari In Hindi

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

26 January Par Shayari

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है

Republic Day Shayari In Hindi

26 January Republic Day Shayariभारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.

Gantantra Diwas Par Shayari

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ !
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ !
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत_माँ !
में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ !!
‎जय हिन्द..

26 January Shayari In Hindi 2024

गुल को गुलिस्तॉं से, प्यार न होता !
तो आज ये प्यारा सा ,संसार न होता !
देश के अमर शहीदों में,वो जज्बा न होता !
तो भारत आजाद और ये बहार न होता !!

26 January Ki Shayari

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें..

Happy Republic Day Shayari

चलो फिर से खुद को जागते है

अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है

सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदो के लहू से

ऐसे शहीदो को हम सब सर झुकाते है

26 January Shayari In Hindi

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे

Republic Day Par Shayari

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||

Shayari On Republic Day In Hindi

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा

यह वतन शांति का उन्नति का

प्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक

Shayari On 26 January in Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

सरस्वती पूजा पर अनमोल विचार

26 January Shayari Hindi Mai

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.

26 January Shayari 2024

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

New 26 January Shayari

गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना

देश तभी जब गणतंत्र बना

आज फिर से याद करे वह मेहनत

जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना

Happy Republic Day Shayari In Hindi

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||

26 January 2024 Shayari

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

Republic Day Shayari In Hindi Language

सभी भारत वासियों को

रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरी दुआ है मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे

ऐसे ही फूलों की तरह महेकता रहे

Shayari Of Republic Day in Hindi

चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

Shayari 26 January 2024

चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

Republic Day Shayari

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के

Republic Day Ki Shayari

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Short Shayari On Republic Day In Hindi

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा

26 January Desh Bhakti Shayari

मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

Republic Day Shayari Hindi

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.

26 January Happy Republic Day Shayari

वतन हमारा ऐसा ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है, एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान।

26 January Happy Republic Day Shayari

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,

तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,

हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,

यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||

26 January 2024 Shayari

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे,

भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे,

आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।

26 January Happy Republic Day Shayari

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;

इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

गणतंत्र दिवस की बधाई !

26 January Happy Republic Day Shayari

ना मरो सनम बेवफा के लिए,

ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए.

2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,

मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,

मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए

26 January Happy Republic Day 2024 Shayari

ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,

2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,

मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।

Happy Republic Day Shayari

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

26 January Best Shayari

खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,

ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,

मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है।

26 January Happy Republic Day Shayari

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,

अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,

न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,

झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,

अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

26 January Top Hindi Shayari

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,

ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,

रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

26 January Shayari in Hindi Languages

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

Happy Republic Day Shayari in Hindi Languages

तैरना है तो समंदर में तैरो

नदी नालों में क्या रखा है,

प्यार करना है तो वतन से करो

इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

26 January Happy Republic Day Shayari in Hindi Languages

चलो फिर से खुद को जगाते हैं;

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;

याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;

जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं.

26 January Happy Republic Day Shayari in Hindi

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,

मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||

26 January Happy Republic Day Shayari in Hindi

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है दीवार नफरत की,

खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,

भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।

26 January Happy Republic Day Shayari in Hindi

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||

गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.

26 जनवरी के इन पोस्ट को भी पढ़े :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here