What is MS Excel in Hindi
MS Excel क्या है
आप सबने M.S Excel को यूज़ किया होगा. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (M.S Excel) एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जिसमे आंकड़ो को टेबल फोर्मेट में डिफाइन किया जाता है. इसमें Open, Edit, Create, Insert, Formatting, Calculate, Share, Print आदि कार्य कर सकते है. इसे माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है. यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ही एक भाग है.
इसका पहला संस्करण 1985 में Mac OS के लिए जारी किया गया था. M.S Excel में By Default 3 वर्कशीट होती है Sheet 1, 2, 3. आज के समय में M.S Excel का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है. सरकार, पर्सनल और बिज़नस सब लोग इसका यूज़ व्यापक रूप से करते है.
आज के समय में कैलकुलेशन के हर क्षेत्र में इसका उपयोग हो रहा है, क्योंकि इसके माध्यम से बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन को आसानी से हल किया जा सकता. M.S Excel को यूज़ करना भी आसान है और यह यूजर फ्रेंडली भी है.
तो आईये जानते है M.S Excel के महत्वपूर्ण टूल्स ( Toolbar in MS Excel in Hindi ) के बारे में जानते है.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के महत्वपूर्ण टूल्स
MS Excel Important Tools details in Hindi
- ऑफिस बटन (Office Button)
यह M.S Excel में सबसे उपर की और बाएँ तरफ होता है. इसमें M.S Excel के महत्वपूर्ण विकल्प होते है, जहां से Save, Save As, New, Open, Print आदि कार्य किये जा सकते है.
- क्विक एक्सेस टूलबार (Quick Access Toolbar)
यह ऑफिस बटन के पास टाइटल बार में होती है. इसमें M.S Excel के महत्वपूर्ण कमांड होते है जिन्हें आप यहां से एक्सेस कर सकते है. इसकी मदद से कार्य थोड़ी स्पीड से हो जाता है.
- टाइटल बार (Title Bar)
यह M.S Excel में सबसे उपर की और होती है. इसमें फाइल का नाम लिखा होता है. फाइल का नाम ही लिखा आता है जब हम उसे सेव कर लेते है. सेव करने से पहले उस पर Book 1 लिखा आता है और सेव करने के बाद जिस नाम से सेव किया है वो दिखाई देने लगता है.
इसमें देन और तीन बटन होते है. पहला “Minimize” इसके द्वारा ओपन प्रोग्राम टास्क बार में आ जाता है. दुसरा “Maximize” इसके द्वारा टास्क बार वाला प्रोग्राम वापिस रिस्टोर होकर ओपन हो जाता है. तीसरा “Close” इसके द्वारा ओपन प्रोग्राम क्लोज हो जाता है.
- मेनू बार (Menu Bar)
यह टाइटल बार के नीचे होती है और इसे हम Tab Bar भी बोल सकते है. इसमें कई विकल्प होते है और हर विकल्प में अपनी रिबन होती है. इसमें File, Home, Page Layout, Insert, Data, View आदि आप्शन होते है.
- रिबन (Ribbon)
यह M.S Excel का एक भाग है. यह Menu Bar के नीचे होता है. M.S Excel की विंडो में जो लाल रंग का हिस्सा होता है वह रिबन कहलाता है. इसमें मेनू बार के विकल्पों को दर्शाया जाता है.
- नेम बॉक्स (Name Box)
यह रिबन बार के नीचे बाएँ और स्थित होता है. इस बॉक्स में Sheet Cell के नाम को दिखाया जाता है और हम इसमें Cell का नाम डालकर इसे खोज भी सकते है.
- फार्मूला बार (Formula Bar)
यह Name Box के दाएँ तरफ होता है. इसमें M.S Excel के फोर्मुला को लिखा जाता है.
- स्टेटस बार (Status Bar)
यह सबसे निचे होती है. इसमें Zoom में आप्शन आते है. एक्सेल शीट को Zoom In, Zoom Out आदि कर सकते है. इसके अलावा Language, Word Count, Page Number, Page Break आदि भी होते है.
- स्क्रॉल बार (Scroll Bar)
यह स्टेटस बार के ठीक उपर होती है. इसमें एक्सेल शीट को स्क्रॉल किया जा सकता है.
- टेक्स्ट एरिया (Text Area)
यह M.S Excel का सबसे मुख्य भाग है जो की मध्य में होता है. इसमें टेक्स्ट को लिखा जाता है. इसे शीट बोला जाता है.
तो आपको यह पोस्ट MS Excel क्या है What is MS Excel in Hindi के ऊपर दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में हमे जरुर बताये और MS Excel से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है.
इन उपयोगी पोस्ट को भी पढ़े:-
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है AI कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- ईथरनेट क्या है इसके प्रकार और यह काम कैसे करता है पूरी जानकारी
- ऑप्टिकल फाइबर केबल क्या है यह कैसे काम करता है इसके प्रकार
- कंप्यूटर क्या है पूरी जानकारी
- गूगल के बारे में गूगल का इतिहास, रोचक तथ्य
- चैट जीपीटी क्या है पूरी जानकारी
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाये 16 तरीके
- डोमेन नाम क्या है परिभाषा प्रकार और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- नेटवर्क डिवाइस क्या है इसके प्रकार और उपयोग
- नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है इसके प्रकार और कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- फ़ायरवॉल क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- भारतजीपीटी क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- मेल सर्वर क्या है इसके प्रकार और यह काम कैसे करता है
- मॉडेम क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- लोकल एरिया नेटवर्क क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है
- वर्ल्ड वाइड वेब क्या है कैसे काम करता है फायदे और नुकसान
- वाइड एरिया नेटवर्क क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- वाई-फाई क्या है यह कैसे काम करता है इसका उपयोग
- सर्वर क्या है इसके प्रकार और सर्वर कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- हॉटस्पॉट क्या है इसे कैसे कनेक्ट करते है की पूरी जानकारी
Very good information in simple Language ..
Thank you very Much!
MS Excel ke bare me achhi jaankari di aapne, Dhanywad.
Very nice
Good Information For Microsoft
Thanks for shearing a wonderful knowledge about Microsoft excel.
Nice information