Labour Day Slogan Naare Status In Hindi
मजदूर दिवस लेबर डे पर नारे स्लोगन्स और स्टेटस
1 मई को मजदूरों, श्रमिको, कामगारों, कर्मचारियों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष मजूदर दिवस | Labour Day मनाया जाता है, तो चलिए इस मजदूर दिवस पर आपके मजदूर दिवस पर नारे, स्लोगन्स और स्टेटस, Labour Day Best Slogans Naare Status Hindi शेयर कर रहे है, जिन्हें आप भी अपने श्रमिक भाईयो के सम्मान में इसे Labour Day Best Slogan Naare Status के रूप सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram अन्य किसी भी Social Media माध्यम से भी में शेयर या Status अपडेट कर सकते है.
तो चलिए इन मजदूर दिवस पर नारे, स्लोगन्स और स्टेटस, Labour Day Best Slogan Nare Status को जानते है.
मजदूर दिवस पर बेस्ट नारे स्लोगन्स और स्टेटस
Labour Day Best Slogan Naare Status in Hindi
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूर जिसे बनाने में अपना चैन सुकून खोता है, उस मकान में अमीर बड़े चैन से सोता है।
Labour Day Slogan Naare Status –
कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है.
Labour Day Slogan Naare Status –
होने दो चरागाँ महलों में,
क्या हमको अगर दीवाली हैं,
मज़दूर हैं हम मज़दूर हैं,
हम मज़दूर की दुनिया काली हैं।
Labour Day Slogan Naare Status –
शायद वो मजबूर है, इसीलिए मजदूर है।
Labour Day Slogan Naare Status –
मज़दूर दिवस मनाओ, मज़दूरो को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक बनाओ.
Labour Day Slogan Naare Status –
श्रम करने वाले तन और मन दोनों से अमीर होते हैं.
Labour Day Slogan Naare Status –
1 मई को यही है लक्ष्य, मजदूरो के आवाज को उठाना है हमारा कर्तव्य।
Labour Day Slogan Naare Status –
दिन भर मेहनत से ईमानदारी के बीज बोता है,
इसलिए मजदूर रात में सुकून से सोता है।
Labour Day Slogan Naare Status –
21वीं सदी कर रही पुकार, बंद करो श्रमिकों पर अत्याचार।
Labour Day Slogan Naare Status –
जो सच्चे मन से मेहनत करता हैं और जिसका किया हुआ कर्म दूसरों को सुख पहुंचाता हैं, वही ईश्वर का सबसे प्रिय भक्त हैं,
Labour Day Slogan Naare Status –
जो अपना काम पूरी निष्ठा से करते है, देश के लिए कार्य करके उसके सपनों में रंग भरते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
भगवान मेहनत की कीमत पर हमें हर चीज बेचने को तैयार होता है.
Labour Day Slogan Naare Status –
जो काम मनुष्य के उद्धार के लिए किया जाता है, उसका बहुत महत्व और गरिमा होती है
Labour Day Slogan Naare Status –
इस दुनिया में श्रम के बिना कुछ भी चीज नहीं होती. इसलिए श्रमिको का सम्मान करे.
Labour Day Slogan Naare Status –
देश के कामगार अपनी मेहनत से देश को विकास के पथ पर आगे खींचते हैं,
अपने कार्य से देश के तरक्की को सींचते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
कड़ी मेहनत करना हमें तीन बुरी चीजो से बचा देता है – वह है अय्याशी, गरीबी और उबाउपन से.
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूर दिवस पर लो संकल्प किसान हो या नौकरीपेशा,
जीवन की भौतिक सुविधाओं का अधिकार मिले सबको एक जैसा।
Labour Day Slogan Naare Status –
हे भगवान ! मुझे काम दीजिये जब तक मेरे जीवन की अंतिम साँस है और यह जीवन देना जब तक यह काम समाप्त न हो जाए.
Labour Day Slogan Naare Status –
हर कोई अपने काम का मजदूर है बस पेहराव बदल जाता है लेकिन काम सभी को करने पड़ते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
अगर आप अपनी पूरी जिन्दगी में सुखी और खुश रहना चाहते हैं तो कार्य करते रहें।
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूरों के भी अधिकार है हमारे समान, उन्हें परेशान कर ना करो उनका अपमान।
Labour Day Slogan Naare Status –
असली श्रम वही होता है, जो परिवर्तन देता है,
और मज़दूर से बड़ा कलाकार कोई नहीं हो सकता.
Labour Day Slogan Naare Status –
उम्मीद करता हूँ इस मजदूर दिवस पर सबकी मांगे हो पूरी,
ना रह जाये किसी की इच्छाएं अधूरी।
Labour Day Slogan Naare Status –
देश की तरक्की की खातिर हम अपना पसीना बहाते है,
ज्यादा कुछ नही इस मजदूर दिवस हम भी अच्छा व्यवहार चाहते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
श्रम एक ऐसी प्रार्थना है जिसका उत्तर यह प्रकृति देती है.
Labour Day Slogan Naare Status –
श्रमिक अपने खून-पसीने से देश की तरक्की को सींचते है,
दिन-रात मेहनत कर देश को प्रगति के मार्ग पर आगे खींचते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
जो काम मनुष्य के उद्धार के लिए किया जाता है उसका बहुत महत्व और गरिमा होती है.
Labour Day Slogan Naare Status –
मेहनत करो, कभी भी श्रम से जी मत चुराओ.
Labour Day Slogan Naare Status –
वो जो मेहनत से काम करता है उसे कभी निराश होने की ज़रुरत नहीं है; क्योंकि सभी चीजें परिश्रम एवं श्रम से प्राप्त की जाती हैं.
Labour Day Slogan Naare Status –
काम पर बिताया गया एक बुरा दिन नरक में बिताये गये एक अच्छे दिन से बेहतर है.
Labour Day Slogan Naare Status –
कोई भी चीज शॉर्टकट से पाने की मात सोचिये. अगर आप ऐसा करते हो तो आप कभी भी अपने सपनो को पा नहीं सकते.
Labour Day Slogan Naare Status –
स्वर्ग में भले सब कुछ उपलब्ध हो लेकिन पृथ्वी का आशीर्वाद तो परिश्रम ही है.
Labour Day Slogan Naare Status –
मेहनत करना फुर्सत के अंतिम पल पाना है.
Labour Day Slogan Naare Status –
कर्म ही असली पूजा है. असली श्रमिको का मान करो.
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूरों के भी अधिकार हैं, उनका भी घर परिवार है।
Labour Day Slogan Naare Status –
इंसान एक ऐसी रचना है जिसे एक काम से आराम तभी मिलता है जब वह कोई दूसरा काम करने लग जाता है.
Labour Day Slogan Naare Status –
काम सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं होता बल्कि अपने जीवन का मकसद साबित करने के लिए होता है.
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूर कौन? जो दिन भर काम करता और रहता मौन।
Labour Day Slogan Naare Status –
खुश रहने का यही राज है की हमेशा आपका मन आपके कार्य करने पर खुश रहे.
Labour Day Slogan Naare Status –
मज़दूर ऊँचाई की नींव हैं,
गहराई में हैं पर अंधकार में क्यूँ,
उसे तुच्छ ना समझाना,
वही तो देश का गुरुर हैं।
Labour Day Slogan Naare Status –
थोड़ा आराम भी करो क्योंकि जो खेत आराम करते है वो बहुत फसल देते है.
Labour Day Slogan Naare Status –
आलस को छोड़ दो और परिश्रम करने पर जोर दो.
Labour Day Slogan Naare Status –
देश में गणतंत्र की सरकार है, मजदूरों को अपनी मांगो को रखने का अधिकार है।
Labour Day Slogan Naare Status –
अगर इस जहाँ में मज़दूर का ना नामों निशाँ होता,
फिर ना होता हवामहल और न ही ताजमहल होता.
Labour Day Slogan Naare Status –
स्वर्ग में बहुत विश्राम होता है लेकिन पृथ्वी का आशीर्वाद मेहनत करना है.
Labour Day Slogan Naare Status –
आवाज तुम यह बुलंद करो,
मजदूर हैं देश का आधार इनके साथ भेदभाव बंद करो।
Labour Day Slogan Nare Status –
मेहनत उसकी लाठी हैं,
मज़बूती उसकी काठी हैं,
बुलंदी न सही पर नीव हैं,
यही तो मज़दूर जीव हैं।
Labour Day Slogan Naare Status –
कोई भी व्यक्ति बेकार नहीं होता.. कोई दिखाई देने वाला काम करता है तो कोई न दिखाई देने वाला काम.
Labour Day Slogan Naare Status –
जब श्रमिको का होगा विकास, तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश।
Labour Day Slogan Naare Status –
सबका अपना मान हैं,
कहने को एक छोटा लेबर ही सही,
पर उसी को रास्ते का ज्ञान हैं,
घमंड ना करना इस ऊंचाई का कभी,
तेरे कंधो पर इनके पसीने का भार हैं..
Labour Day Slogan Naare Status –
अपने जीवन जीने के लिए हर कोई मेहनत करता है लेकिन अपनी मेहनत को हमेशा सही स्थान पर प्रयोग करो तभी मेहनत का सार्थक परिणाम मिलेगा.
Labour Day Slogan Naare Status –
भगवान् ने हमे काम करने के लिए भेजा है और जीवन तब तक खत्म नही होंगा जबतक हमे भगवान् काम देना बंद नही करते.
Labour Day Slogan Naare Status –
दिन भर मेहनत से ईमानदारी के बीज बोता है, इसलिए मजदूर रात में सुकून से सोता है।
Labour Day Slogan Naare Status –
मेहनत करने से स्वास्थ में सुख और उन्नति समृद्धि बढ़ती हैं.
Labour Day Slogan Naare Status –
कोई भी काम कभी छोटा नही होता और काम करने वाले कभी छोटे नही होते है चाहे वह मालिक हो या नौकर, सबका अपना एक अलग ही महत्व है.
Labour Day Slogan Naare Status –
श्रम करो उसके फल की चिंता न करे.
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूर अपने मेहनत के बल पर मिट्टी से भी सोना उगा लेते है.
Labour Day Slogan Naare Status –
अगर हमें खुद को स्वस्थ रखना है तो शरीर को परिश्रम की भी जरूरत पड़ती है.
Labour Day Slogan Naare Status –
जिन लोगो को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
कोई भी देश तभी विकसित बनता है जब उस देश में कार्य करने वाले लोग मेहनती होते है.
Labour Day Slogan Naare Status –
कामगर वह हैं जो मानते हैं अपने काम को अपना धर्म,
इस दुनिया में सबसे प्रिय बस उनको अपना कर्म।
Labour Day Slogan Naare Status –
यदि भारत में मजदूरो का दमन होगा, तो एक तरह से यह मानवाधिकारों का हनन होगा।
Labour Day Slogan Naare Status –
देश के कामगार अपनी मेहनत से देश को विकास के पथ पर आगे खींचते हैं, अपने कार्य से देश के तरक्की को सींचते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
समाज के हर निर्माण की जरुरत हैं, मजदूर मेहनत और ईमानदारी की मूरत हैं।
Labour Day Slogan Naare Status –
जब देश के मजदूर और कामगार वर्ग को उनके अधिकार मिल जायेंगे, देश स्वंय उन्नत हो जायेगा।
Labour Day Slogan Naare Status –
शायद वो मजबूर है, इसीलिए मजदूर है।
Labour Day Slogan Naare Status –
देश की तरक्की की खातिर हम अपना पसीना बहाते है,
ज्यादे कुछ नही इस मजदूर दिवस हम भी अच्छा व्यवहार चाहते है।
Labour Day Slogan Naare Status –
मजदूर दिवस पर यही है निश्चय-करेंगे एक-दूसरे का सहयोग,
अपने हुनर को संवारकर देश के तरक्की में करेंगे इसका उपयोग।
Labour Day Slogan Naare Status –
1 मई को यही है लक्ष्य, मजदूरो के आवाज को उठाना है हमारा कर्तव्य।
- मातृ दिवस मदर डे पर भाषण निबन्ध
- एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार
- उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण
- 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशेष जानकारी निंबध
- अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष जानकारी निबन्ध
- महिलाओ पर 50 अनमोल विचार
- विश्व जनसँख्या दिवस निबन्ध भाषण
- 1 मई मजदूर दिवस पर अनमोल विचार