HomeAnmol Vachanकोरोना वायरस से सुरक्षा पर अनमोल विचार

कोरोना वायरस से सुरक्षा पर अनमोल विचार

Coronavirus Safety Quotes In Hindi

कोरोना वायरस से सुरक्षा पर अनमोल विचार

Coronavirus जो की पूरे विश्व के एक भयंकर महामारी बन चुका है विश्व का कोई भी देश इस Coronavirus के संक्रमण से अछूता नही है, और इस Coronavirus के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी का अबतक कोई दवा भी नही बन पाया है, ऐसे में इस महामारी से “घर पर ही रहिये यानि “Stay Home Stay Safe” ही एकमात्र तो विकल्प है, जो की वर्तमान में यही कारगर उपाय है.

तो चलिए Coronavirus के बढ़ते खतरों को देखते हुए लोगो को सतर्क करने हेतु कोरोना वायरस से सुरक्षा पर कोट्स अनमोल विचार, Coronavirus Safety Anmol Vichar, Quotes in Hindi शेयर कर रहे है. जिसे आप भी Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter या अन्य किसी भी सोशल मीडिया के जरिये लोगो को Corona virus से बचाव के लिए सतर्क कर सकते है.

Coronavirus Update Live

कोरोना वायरस से सुरक्षा पर अनमोल विचार कोट्स

Coronavirus Anmol Vichar Quotes in Hindi

Coronavirus Quotes –

घर पर रहिये, कोरोना से सुरक्षित रहिये.

Coronavirus Quotes –

गो कोरोंना गो | Go Corona Go..

Coronavirus Quotes –

घर रहिये, सुरक्षित रहिये

Coronavirus Quotes –

हो धरती पर अगर जीवन को सुरक्षित बनाना,
तो कोरोना सुरक्षा के नियमो को अपनाना,

Coronavirus Quotes –

भला किसी का कर न सको तो,
बुरा किसी का मत करना…
कोरोना रोक नहीं सकते तो,
फैलाया भी मत करना.

Coronavirus Quotes –

Coronavirus Anmol Vichar Quotesकुछ ही दिनों की बात है, चलो घर में रहकर देश भक्ति निभाते हैं
सब एक जुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं.

Coronavirus Quotes –

मिल कर लड़ेंगे कोरोना से भारत का मान बढ़ाएंगे।

दुनियां माने अपनी शक्ति, विश्व गुरु फिर बन जायेंगे.

Coronavirus Quotes –

जरूरत और जबरदस्ती में अंतर तो समझो,
ये एक महामारी है इसे मजाक ना समझो,

Coronavirus Quotes –

देश का राजा जब प्रजा से,
मदद माँगे तो समझ लेना, देश बड़े संकट में है।

Coronavirus Quotes –

Dear जनता
स्वर्गवासी होने से अच्छा हैं
कुछ दिनों के लिए एकांतवासी हों जाओं,
इसमें आपका और सबका भला है
जनहित में जारी…
Stay Home, Stay Safe

Coronavirus Quotes –

बंद हुआ दुनिया का सुख चैन से सोना
और शुरू हुआ है जोर जोर से रोना,

कोरोना, कोरोना, कोरोना, कोरोना..

Coronavirus Quotes –

गंभीर है, विशाल है, बड़ी महामारी है
संयम रखो दोस्तों, जंग अभी जारी है ।

Coronavirus Quotes –

फिर आई एक बीमारी…
जिसकी चपेट में दुनिया सारी।
पड़ गयी यह सब पे भारी….
आइसोलेशन है जनहित में जारी।
लापरवाह हुए तो आफत आएगी…
छुट्टियों समझ घूमे तो जान जाएगी।

Coronavirus Quotes –

कोरोना बोले हाथ मिलाना छोड़ो, दूर से करो हाय हाय

वरना जिंदगी से प्यारे तुम्हारा कर दूंगा बाय बाय.

Coronavirus Quotes –

आज फिर मौका है हमारे पास दुनिया को सिखाने का
खुद को बचाने का हिंदुस्तान की एकता जताने का.
Coronavirus Quotes –

हवाओं में घुल गया ज़हर..
कोरोना का बढा कहर..

इसका है बस यही उपाय
आस पास गन्दगी ना फ़ैलायें..
किसी से भी हाथ ना मिलायें..

Coronavirus Quotes –

घर पर कुछ वक्त बिता लो…
आज थोड़ा सबर दिखला लो
घर पर कुछ वक्त बितला लो।
Corona से लड़ना है मिलकर
सोशल डिस्टेंस को सब अपना लो

Coronavirus Quotes –

घबराए नहीं दोस्तों..
अक्सर घने अंधेरों के बाद ही..
चमकदार रोशनी दिखाई देती है.. Go Corona Go..

Coronavirus Quotes –

लेटे रहो खाट पर
वरना मिलोगे घाट पर.

#Stay Home Be Safe.

Coronavirus Quotes –

कोरोनावायरस सुरक्षा ही बचाव.

Coronavirus Quotes –

ज़िन्दगी में पहली बार ऐसा वक़्त आया है
इंसानो ने ज़िंदा रहने के लिए कमाना छोड़ दिया है.

Coronavirus Quotes –

कोरोना वायरस भी एक भयानक आग के समान है,
जो लगातार सारी सीमायें लांघ रहा है।
जो लोग अपने घरों में रहेंगे, वो सुरक्षित रहेंगे और दुनिया पर राज करेंगे।
कृपया इस महामारी के शांत होने तक घर पर रहें.

Coronavirus Quotes –

Corona से जीतेगा India 

Coronavirus Quotes –

हाथ धोते रहो दोस्‍तों,
वरना जान से हाथ धो बैठोगे.

Coronavirus Quotes –

बस एक काम हमें करना है,
बस कुछ दिन घर में ही रहना है।

Coronavirus Quotes –

देख भाई… कोरोना बहार बुलाता हैं
मगर बाहर जाने का नही !

Coronavirus Quotes –

किसी अफवाह में अब नहीं आना है
कोरोनावायरस को दुनिया से भगाना है

Coronavirus Quotes –

जितना हो सकता है घर मे ही रहे बाहर बिलकुल न निकले 

Coronavirus Quotes –

युध्द शुरु अब हो चुका परिणाम बाकी हैं
लॉक डाउन हो चुका है बस इन्तजार बाकी है
दौड़ चुका है यन्त्र हमारा मेहनातों की राह पर
अब तो बस उपलब्धियों की उड़ान बाकी हैं,

Coronavirus Quotes –

हमारी सावधानियों के रहते, कोरोना कहाँ टिक पायेगा ।
मिट जाना ही उसकी नियति है, संग भय मिट जायेगा ।।

Coronavirus Quotes –

कोरोना का दौर है, अभी जरा संभलो ।
कुछ दिनों की बात है, घर से ना निकलो ।।

Coronavirus Quotes –

अभी सफ़र की शुरुआत है
अभी तो मंजिल तक जाना बाकी है
बाकी रहेगी ज़िन्दगी तो दुनिया जीत लेना
अभी अपनों को इस बीमारी से बचाना बाकी है
अभी से हार मत मानो लोगों
अभी कोरोना को हराना बाकी है।

Coronavirus Quotes –

अंधकार ही प्रकाश का जन्मदाता है,
हमको सम्भालने वाला वो विधाता है,
घबराने की आवश्यकता नही किसी को,
कुछ दिन की दूरी ही एकमात्र सहारा है.

Coronavirus Quotes –

सामाजिक दूरियाँ कायम रखे 

Coronavirus Quotes –

हौंसला बनिए इक दूजे का इस पक्के यकीन के साथ
गुज़र जायेगा ये दौर भी इस कड़े इंतिहा के बाद.

Coronavirus Quotes –

साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये । रोज साबुन पानी से जरूर नहाये।

Coronavirus Quotes –

स्थिति बड़ी गम्भीर हो गई है, Covid 19 के कहर को रोकने के लिए हमें अपने घरो में रहना आवश्यक हो गया है, और साथ ही साथ धैर्य के साथ काम लेना है, समस्या का समाधान जरूर होगा.

Coronavirus Quotes –

कोरोना के बेशुमार प्यार से देश देश परेशान।
ढूंढ रहे कोरोना जी को ठिकाने लगाने का समाधान।।

Coronavirus Quotes –

कोरोना है मगर डरने का नहीं
कुछ भी हो जाये घर से निकलने का नहीं,

Coronavirus Quotes –

कोरोना की इस संकट की घड़ी मे ,

दुनिया परेशान है ,

कोरोना है या कोई आफत की बला ,

खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है 

Coronavirus Quotes –

नजदीकियां बढ़ाना जरूरी तो नहीं,
इस माहौल में घर जाना जरूरी तो नहीं,
थोड़े ही दिनों का फासला है हमारे बीच,
खुद को खतरों में डालना जरूरी तो नहीं.

Coronavirus Quotes –

कोरोना एक बीमारी नही युद्ध है
ओर युद्ध मे भारत को हमेशा जितने की आदत रही है
आइये हम सब मिलकर इस युद्ध को भी जीत कर दिखाए,

Coronavirus Quotes –

आप अपने घरों में कैद नहीं हो
बल्कि घर में अपनों के साथ सुरक्षित हो.

Coronavirus Quotes –

देखो चीन ने जैसे कोई किया हो जादू -टोना
देखो पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना.

Coronavirus Quotes –

बैठ कर घरों मे अपने, देश का ही काम करे,
खुद को रखे घरो मे, देश का ही नाम करे…

Coronavirus Quotes –

को : कोई भी

रो : रोड़ पर

ना : ना निकलें

Stay home, Stay safe, stay Healthy.

Coronavirus Quotes –

ज़िंदगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों.
खो रहा चैन-ओ-अमन हां मुश्किलों में है वतन.
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों.

Coronavirus Quotes –

अफवाहों से बचे और बचाए
एक दूजे से थोड़ी दूरी बनाए
ज़िम्मेदार भारतीय बनकर दिखाए
कोरोना महामारी पर विजय पाए.

Coronavirus Quotes –

इस मौत के मंजर में वो ही सिकंदर हैं
जो अपने घर के अंदर हैं.

Coronavirus Quotes –

खुद पर curfew लगाए
Covid-19 को और ना फैलाए

Coronavirus Quotes –

बड़े दौर गुजरे जिंदगी के
यह दौर भी गुजर जायेगा,
थाम लो अपने पांवों को घरों में,
कोरोना भी थम जाएगा,

Coronavirus Quotes –

करोना! करोना! करोना!
इसका होना मतलब जिंदगी को खोना
इससे बचना है तो हाथों को ध्यान से धोना
साथ में उबला पानी ही पीना और घर में ही जीना

Coronavirus Quotes –

मौत की राह थी कितनी..
अपनों को अपनों से अलग देखा..
महामारी जो आई इस बरस..
मैंने लाशों को भी तन्हा देखा

Coronavirus Quotes –

फैल गया है वायरस से कोरोना
कहती हूँ इससे डरो ना,
बस सख्त सावधानी है रखना,
बंद कर दो किसी से हाथ मिलाना,

Coronavirus Quotes –

विश्वव्यापी समस्या के समाधान मे तुम भी सहभागी बनो ना!
अपने लिए और अपनो के लिए कुछ दिन घर में ही रहो ना!
आगे करीब रहने के लिए आज कुछ दुरिया बनाओ ना!
देर न हो जाये कही तुम जल्दी समझ जाओ ना!

Coronavirus Quotes –

फैलते हुए अपने जीवन को संभालो,
नहीं तो वक़्त ऐसा आयेगा,
कि समेटना मुश्किल हो जायेगा ..
जीवन जीना सबसे बड़ी जंग,
और मोक्ष समाधान हो जायेगा.

Coronavirus Quotes –

जब वक्त सही होगा तब
मंडप भी सजेगा,
सहेरा भी सजेगा,
हाथ भी मिलेंगे!
पर फिलहाल के लिए “नमस्ते” 

Coronavirus Quotes –

सतर्क रहे! सुरक्षित रहे!
कोरोना वायरस से सावधान रहे
क्योकि सावधानी ही बचाव हैं।
Coronavirus Quotes –

बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है ?
मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है ?
सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल,
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ?
ज़िन्दगी एक नियामत, इसे सम्हाल के रख,
क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है

Coronavirus Quotes –

किसी भी अफवाह में ना जाए
कोरोना वायरस को दूर करने के लिए
बस लॉक डाउन का ही इलाज अपनाएं….

कोरोना वायरस से सम्बन्धित इन पोस्ट को भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here