15 August Independence Day wishes in Hindi
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें
Happy Independence Day Shubhkamnaye in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के Wishes in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी..
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
आओ देश का सम्मान करें…
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे..
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिन में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत..
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम ! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
Happy Independence Day…
15 August Happy Independence Day Shubhkamnaye wishes in Hindi
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा.
Happy Independence Day..
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे…
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
15 August Shubhkamnaye wishes in Hindi
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिये जय हिन्द..
इस दुनिया में है आशिक कई,
पर वतन से प्यारा कोई सनम नहीं,
तिरंगें में लिपट कर मर जांऊ मैं,
क्योकि इससे प्यारा कोई कफन नहीं,
स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द, जय भारत..
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
15 August Happy Independence Day Wishes in Hindi
स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों
को हार्दिक शुभकामनाएं
देश मे सदैव अमन चैन बनी रहे,
जिन वीर शहीदों की वजह से हमे ये
आजादी मिली उन सभी शहीदों को
शत् शत् नमन करते हैं।
भारत माता की जय!
आओ झुककर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं..
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
जिस देश में तुमने जन्म लिया,
उस देश के तुम जो भक्त नहीं।
हुए देशद्रोही तुम पुण्य-धरा के,
माँ-बाप का तुममें रक्त नहीं।।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर..
15 August Independence Day Hardik Shubhkamnaye Wishes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!! Jai Hindi, Jai Bharat.
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
जाने कितने हैं शहीद हुए
कितनों ने दिया बलिदान है
करते हैं नमन उन वीरों को
ये अपना हिन्दुस्तान है
Happy Independence Day..
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है…
सौगंध मुझे इस मिट्टी की…
मैं देश नहीं मिटने दूंँगा…
मैं देश नहीं झुकने दूंँगा…
मैं देश नहीं मिटने दूंगा…
Jai hind…Jai bharat…
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
15 August Independence Day Best Wishes Status in Hindi
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए। पंद्रह अगस्त 2023 की शुभकामनाएं..
15 August Independence Day Latest Wishes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है!!
पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं!!
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा…
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ..
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत…
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
भारत माता की जय..
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है.
Happy Independence Day..
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा
- स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार
- स्वतन्त्रता दिवस स्टेटस
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शायरी
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की देशभक्ति शायरी
15 August Independence Day Hindi Shubhkamnaye
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
Happy Independence Day.
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!! पंद्रह अगस्त की शुभकामना..
15 August Swatantrata Diwas Shubhkamnaye
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस पर 50 नारे स्लोगन
15 August Independence Day Naare Slogan
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
15 अगस्त का नारा हिन्दी स्लोगन
Best Slogan on Independence Day in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के नारे Naare Slogan in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस इंडिपेंडेस डे के नारे स्लोगन
15 August Independence Day Swatantrata Diwas Nare Slogan in Hindi
Slogan:-1
भारत माता की जय
Slogan:-2
इन्कलाब जिंदाबाद
Slogan:-3
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
Slogan:-4
जय हिन्द जय भारत
Slogan:-5
तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा
Slogan:-6
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊचा रहे हमारा
Slogan:-7 वन्दे मातरम
Slogan:-8
सारे जहा से अच्छा, ये हिंदुस्तान हमारा
Slogan:-9
अंग्रेजो भारत छोडो
Slogan:-10
आओ हम सब मिलकर आजादी का पर्व मनाये,
आजादी के इस पर्व से पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाये
Slogan:-11
शहीदों के प्राणों की कीमत पर ये हमने आजादी पाया है
शहीदों के सम्मान से इस आजादी की अलख जगाना है
Slogan:-12
शहीदों को कभी नही भूल सकते चलो ऐसा कसमे खाते है
आजादी का ऐसा पर्व मनाये भारत का विश्व में मान बढ़ाते है
Slogan:-13
यह देश है मेरा, मै इसे कभी झुकने नही देंगे
बड़ी मेहनत से हमने आजादी पाया है इसे कभी मिटने नही देंगे
Slogan:-14
हम आजादी के लिए देश पर कुर्बान तो नही हो सके
लेकिन खुद को इतना सक्षम बनाये की भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान तो दे सके
Slogan:-15
आजाद थे आजाद है और आजाद ही रहेगे
Slogan:-16
करते है सलाम तिंरगे को जो हमारी शान है,
सदा इसे ऊचा रखना है जबतक शरीर में जान है
Slogan:-17
न कभी झुके है न कभी झुकना चाहेगे
सच्चे भारतीय बनकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएंगे
Slogan:-18
हिंदुस्तान है हमको जान से प्यारा,
पूरे विश्व में सबसे प्यारा देश हमारा
Slogan:-19
आओ करे इस तिरंगे का सम्मान
जोर से सभी बोलो मेरा प्यारा भारत देश महान
Slogan:-20
अगर स्वतंत्रता दिवस मनाना है
तो सबसे पहले शहीदों के सम्मान के अलख दीप जगाना है
Slogan:-21
सारे जहा से अच्छा ये हिंदुस्तान हमारा
आओ मिलकर ये वादा करे ये तिरंगा ऊँचा रहे हमारा
Slogan:-22
हर तुफानो को यु ही मोड़ देंगे जो भारत से टकरायेगा
चाहे कुर्बान हो जायेगे लेकिन ये तिरंगा कभी झुकने नही पायेगा
Slogan:-23
कभी ये मत पूछना की हमे देश से क्या मिला है
जरा गौर से सोचना अपने वतन के लिए क्या किया है.
Slogan:-24
करते है सलाम तिरंगे को ये हमारी शान है
जब तक है जान तबतक इसे सदा ऊँचा रखना हमारा काम है
Slogan:-25
भारत माँ की कसमे खाते है
कोई न रहे भूखा चलो ऐसा भारत बनाते है
Slogan:-26
वो जीना भी जीना क्या जो जीना वतन पर न जाने
Slogan:-27
आओ मिलकर इस आजादी के दिन ये कसमे खाये
चलो सभी मिलकर भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाये
Slogan:-28
गूंज उठता है ये चमन हमारा
जब लगता है वन्दे मातरम का नारा
Slogan:-29
सबसे प्यारा ये भारत देश हमारा
सदा झंडा ऊचा रहे हमारा
Slogan:-30
अब भी जिसका खून नही खौला वो खून नही पानी है
जो देश के काम न आये वो बेकार जवानी है
Slogan:-31
आजादी के दिन हम सबका यही नारा
तिरंगा सदा ऊँचे बुलंदी पर रहे हमारा
Slogan:-32
कभी न भूलना वीर सपूतो का बलिदान
जो इस आजादी के लिए जो हँस के हुए थे कुर्बान..
Slogan:-33
हम आजाद है इस आजादी को कभी मिटने नही देंगे
तिरंगे की शान को कभी झुकने नही देंगे
Slogan:-34
जो भी कोई अपने हिंदुस्तान की आँख उठायेगा
ऐसा प्रण लेते है फिर वह दोबारा देखने लायक नही रह पायेगा
Slogan:-35
न जियेगे जाति के नाम पर, ना मरना है धर्म के नाम पर
जियेगे तो सिर्फ इंसानियत के नाम पर और मरेगे तो सिर्फ वतन के नाम पर
Slogan:-36
लाखो वीरो के बलिदान है ये हमने आजादी पाई है
इसे खोने नही देंगे हर भारतीय ने ये कसम खायी है
Slogan:-37
आओ मिलकर एक ऐसा महान भारत बनाना है
सभी सुखी जीवन जिए ऐसा स्वतंत्रता दिवस मनाना है.
Slogan:-38
हर भारतीय को मिले अपना अधिकार
यही तो है हमारे आजादी दिवस की पुकार
Slogan:-39
आओ इस स्वन्त्रता दिवस पर शपथ लेते है
पूरे विश्व में पहरे भारत का परचम ऐसा भारत बनाते है
Slogan:-40
हम सबका तो बस अब यही सपना
पूरे विश्व में भारत का बने एक पहचान अपना
Slogan:-41
आओ मिलकर खुशिया बाटे और गाये
चलो मिलकर इस आजादी पर ऐसा भारत खुशहाल बनाये..
Slogan:-42
हर भारतीय के दिल में हो आपस में ऐसा भाईचारा
ऐसा खुशहाल बने भारत, यही इस आजादी का नारा
Slogan:-43
करे सभी सबके खुशियों का जतन
तभी तो बनेगा ऐसा अपना सुंदर वतन
Slogan:-44
लाये है तूफान से किश्ती को निकाल कर
इस आजादी को रखना संभाल कर..
Slogan:-45
चलो ऐसा कसमे खाए
पूरे विश्व में भारत की अपनी एक अलग पहचान बनाये
Slogan:-46
भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है
अबकी बार ऐसा 15 अगस्त मनाना है
Slogan:-47
ना हिदू हु न हु मुसलमान
सबसे पहले एक भारतीय हु यही हमारी आजादी की पहचान
Slogan:-48
जो करे तिरंगे का अपमान
यही तो हमारे देश के दुश्मन की पहचान
Slogan:-49
बड़ी क़ुरबानी से के बाद गुलामी से मुक्ति पाये
फिर न हो ऐसा कभी अपने देश की ऐसा ताकत बनाये..
Slogan:-50
इस आजादी का यही है नारा
पूरे विश्व में भारत बने महान ऐसा वतन हमारा..
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ, कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं.
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
एक बार फिर से बोलिए –
भारत माता की जय
इन्कलाब जिंदाबाद.
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता
- 15 August Independence Day 2 Line Status in Hindi
- 15 August Independence Day WhatsApp Status in Hindi
- 15 August Independence Day Text Message in Hindi
- 15 August Indian Army Status Shayari
- पंद्रह अगस्त देश भक्ति शायरी 2023
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के देशभक्ति नारे
- Happy Independence Day 2023 Shubhkamnaye in Hindi
- 15 अगस्त पर देशभक्ति कविता
- स्वतन्त्रता दिवस 2023 व्हाट्सएप्प स्टेटस हिंदी में
- 15 August Quote in Hindi
- 15 अगस्त स्टेटस हिंदी में