Holiday Essay in Hindi
छुट्टी के दिन पर निबंध
यदि आप 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 या 12 के छात्र है तो अक्सर आपको छुट्टी के दिन पर हिन्दी निबंध, गर्मियों के छुट्टी के दिन पर निबंध, Holiday Essay in Hindi, Summer Vacation Essay in Hindi, Essay on Holiday लिखने को दिया जाता है, तो ऐसे मे इस पोस्ट मे यहा पर छुट्टी के दिन पर निबंध, Holiday Essay in Hindi बताने जा रहे है, जिसे आप अपने कक्षा मे Long, Short, 10 Lines, 200, 300, 400, 500, 600, 700, 800 Words के रूप मे इस छुट्टी पर निबंध Essay on Holiday in Hindi को लिख सकते है।
छुट्टी के दिन पर निबंध
Holiday Essay in Hindi
बचपन मे स्कूल के दिनो मे छुट्टी के दिन हर किसी को बहुत ही प्यारे लगते है, क्यूकी छुट्टी के दिन मिलने पर पढ़ाई का बोझ और तनाव एकदम खत्म हो जाता है, जिससे बच्चे छुट्टी के दिन को लेकर बहुत ही उत्सुक रहते है, क्यूकी ये छुट्टी के दिन पढ़ाई और मानसिक थकावट के बीच दवा का कार्य करते है, छुट्टी के दिन मिलने से दिनचर्या मे भी आराम मिल जाता है, नही तो पढ़ाई के दिनो मे दिन रात सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए समय देना होता है,
छुट्टी का नाम सुनते ही छात्रों की आंखो मे चमक सी आ जाती है, क्यूकी लगातार पढ़ाई के बाद छुट्टी के दिन बहुत ही आराम देने वाले होते है, छुट्टी के दिन बच्चे ही क्या बड़ो के लिए भी औषधि का कार्य करता है, जब आप कोई लगातार रोज कार्य करते है, तो कार्यो से शारीरिक और मानसिक थकावट हो जाती है, जिससे छुट्टी के दिन मिलने से हमे कार्यो और पढ़ाई करने से विश्राम मिल जाता है, जिस कारण से छुट्टी के दिन हर किसी को बहुत ही प्रिय लगते है,
ऐसे मे छात्रों के लिए छुट्टी के दिन का विशेष महत्व होता है, छुट्टी के दिनो की वे पहले से ही प्लान कर लेते है, की उन्हे छुट्टी के दिनो मे क्या क्या करना रहेगा, किस तरह से छुट्टी के दिनो को भरपूर एंजॉय करना रहेगा, तो ऐसे मे छात्रों के लिए छुट्टी के दिन अपने आप मे बहुत ही रोचक होते है,
छुट्टीयो के लिए गर्मी के दिन की छुट्टीया बहुत ही मजेदार होते है, क्यूकी गर्मी के दिनो की छुट्टी मे पढ़ाई का तनाव एकदम खत्म हो जाता है, ऐसे मे हर छात्र को गर्मी के दिनो की छुट्टी का इंतजार हर साल रहता है,
और यहा तक की गर्मी के छुट्टी मे क्या क्या करना है, कहा घूमने जाना है, नाना नानी, मौसा मौसी, किसी रिस्तेदार, पिकनिक जैसे अनेकों प्लान पहले से ही बना लिए जाते है, जो की गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए बच्चो का सबसे पसंदीदा नाना नानी का घर होता है, अक्सर छोटे बच्चे गर्मी के छुट्टी के दिनो मे वे नाना नानी के घर पाये जाते है,
तो ऐसे मे छुट्टी के दिन बच्चा हो या बूढ़ा हर किसी को बहुत अच्छा लगता है, छुट्टी का दिन ही ऐसा वक्त होता है, जब खुलकर अपने लिए लोग जीते है॥
उपसंहार :-
इस तनाव भरी ज़िंदगी मे छुट्टी का दिन हर किसी के लिए वरदान साबित होता है, हर कोई इसे अपने तरीके से एंजॉय करता है, तो ऐसे मे आप सभी भी अपने छुट्टी के दिन को अपने परिवार के साथ बिताकर छुट्टी का भरपूर आनंद ले सकते है।
छुट्टी पर विस्तृत निबंध
Holiday Long Essay in Hindi 400, 500, 600, 700, 800 Words
प्रस्तावना :-
छुट्टी का नाम सुनते ही हर छात्र के आंखो मे चमक आ जाती है, एक तरफ जहा पढ़ाई का इतना ज्यादा बोझ और दिमाग पर पड़ने वाले अनावश्यक दबाव से अधिकतर छात्र तनाव मे रहते है, तो दूसरी तरफ छुट्टी मिलने से लगातार पढ़ाई और अन्य कार्यो के बीच विश्राम मिल जाता है, जिससे दिमाग पर पड़ने वाले तनाव से छुटकारा भी मिलता है, तो ऐसे मे ये छुट्टीया किसी वरदान से कम नही होते है,
छुट्टीयो के दिनो का महत्व :-
हर किसी के लिए छुट्टी का दिन खास मायने रखता है, ये वो वक्त होता है, जिस दिन हमे अपने रोज के कार्यो को करते रहने से ब्रेक मिलता है, जिससे एक तरह से हर किसी को मानसिक शांति मिलती है, और लंबे और उबायु लगने वाले अपने कार्यो से छुट्टी मे मुक्ति मिल जाती है, जिस कारण से छुट्टी के बाद जब उस कार्यो को करने आते है, तो मन और शरीर मे एक नयी तरह की ऊर्जा आ जाती है, जिस कारण से उन कार्यो को और भी अधिक मन से कर पाते है।
फिर ऐसे मे बड़े हो या बच्चे सभी छुट्टी के दिनो का भरपूर आनंद ले सकते है, छुट्टी के लिए छात्रों मे सबसे ज्यादा क्रेज रहता है, हर स्कूल का बच्चा तो अक्सर छुट्टी का ही इंतजार करता है, क्यूकी इससे रोज रोज स्कूल जाने से छुटकारा मिल जाता है, और साथ मे टीचर की डांट भी सुनने को नही मिलती है,
जिससे जो छात्र पढ़ाई मे कमजोर होते है, वे अक्सर छुट्टी का बहाना ढुढ़ते रहते है, बस उन्हे किसी तरह छुट्टी मिल जाय, फिर तो उनके मजे ही मजे होते है, और वे फिर छुट्टी के दिन सारा वक्त खेलने, घूमने मे निकाल देते है,
लेकिन जो छात्र पढ़ाई मे तेज होते है, वे छुट्टी का दिन का भरपूर उपयोग करते है, वे छात्र छुट्टी के दिन मे अपने सभी विषयो को दोहराते है, अपने पढ़ाई की अच्छे से तैयारी कर लेते है, जिससे उनके लिए तो यह छुट्टी का दिन तो एक सुनहरा अवसर बनकर आता है।
हर चीज के दो पहलू होते है, ठीक वैसे ही छुट्टी के दिन के भी दो पहलू देखने को मिलते है, जैसा की अभी ऊपर भी बताया की हर कोई छुट्टी के दिनो को अपने अपने हिसाब से एंजॉय करते है, जिस कारण से हर किसी के लिए छुट्टी का अपना अपना महत्व होता है।
छुट्टी के दिनो की प्लान :-
आजकल तनाव भरी ज़िंदगी मे हर कोई अपने नियमित कार्य के बोझ से तनाव मे रहता है, ऐसे मे बड़े हो या बच्चे हर किसी के लिए छुट्टी का दिन बहुत मायने रखती है, हर किसी को छुट्टी का इंतजार बहुत पहले से रहता है, और छुट्टीयो के दिनो को बिताने के लिये तो बहुत ही पहले से प्लानिंग भी कर लिया जाता है,
ऐसे मे जो लोग अपने छुट्टी का प्लान नही किए रहते है, उनके छुट्टी के दिन ऐसे मे सोने मे ही बीत जाता है, और छुट्टी के दिने के लिए उनकी सोचे गए सारे ऐसे ही अधूरे रह जाते है, इसलिए छुट्टी के दिनो का भरपूर आनंद लेने के लिए पहले से प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है, तभी छुट्टी के दिनो का आनंद लिया जा सकता है।
छुट्टी के दिनो का उपयोग :-
हर कोई छुट्टी के दिनो उपयोग अपने अपने तरीके से करता है, जब गरमियो की छुट्टी होती है, तो बच्चे अपने रिस्तेदारों, नाना नानी के घर जाकर रहते हुए बिताते है, तो कुछ बच्चे अपने फॅमिली के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाकर घूमते हुए पिकनिक मनाते है, और इस तरह छात्रों के लिए तो छुट्टी के दिन बहुत ही मायने रखते है,
तो कुछ बच्चे अपने छुट्टी के दिनो को आगे की पढ़ाई मे लगते है, ऐसा तो बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन अव्वल दर्जे के छात्र गर्मी के छुट्टी के दिनो मे वे ऐसा ही करते है, उन्हे ज्यादा घूमना फिरना पसंद नही होता है, उनका सारा फोकस अपने पढ़ाई पर होता है, और वे छात्र अपने पढ़ाई मे ध्यान देते है, और इस तरह वे अपने छुट्टी के दिनो को बिताते है।
और बड़े युवा अपने छुट्टी के दिनो को अक्सर किसी स्थान पर घूमने या अपने किसी गैर जरूरी कार्यो को करने मे लगाते है, इस तरह हर किसी के लिए छुट्टी का उपयोग अपने अपने तरीके से करते है,
छुट्टी होने के फायदे और नुकसान
एक तरफ जहा छुट्टी होने से बहुत फायदे मिलते है, हर किसी को रूटीन बेस के कार्यो मे अवकाश मिलने से रोज रोज एक ही कार्यो को करने से विश्राम मिलता है, और एक तरह से मानसिक शांति भी मिल जाती है,, और छुट्टी को बिताकर खुद को वे मानसिक रूप से तरोताजा कर लेते है, और फिर नए और अधिक उत्साह के साथ फिर से आगे वे अपने कार्यो मे लग जाते है,
वही छात्रों को छुट्टी मिलने से वे अत्यधिक खुशी महसूस करते है, क्यूकी छुट्टी होने से उन्हे स्कूल, कॉलेज नही जाना पड़ता है, और ना ही पढ़ने के लिए बाध्य होना पड़ता है, ऐसे मे ये छुट्टी के दिन उनके लिए पढ़ाई का प्रेशर खत्म कर देता है। तो इस तरह सभी के लिए छुट्टी का अनेक फायदे है,
तो दूसरी तरफ लगातार ज्यादा छुट्टी मिलने से पढ़ाई या अन्य कार्यो के लगातार होने मे बाधा भी आने लगती है, हर किसी कार्य करने, रोज स्कूल जाने का समय फिक्स रहता है, जिससे सबका एक रोज का रूटीन फिक्स हो जाता है, जिससे छुट्टी मिलने ये रोज के रूटीन टूट जाते है, और दिमाग भी उन कार्यो को करने से हट जाता है, ऐसे मे ये छुट्टीया डेलि रूटीन को बाधित करती है। इसलिये ज्यादा छुट्टी होने से भी इसके नुकसान देखने को मिलते है।
उपसंहार :-
एक तरफ जहा छुट्टीया ढेर सारी खुशिया लाता है, तो छुट्टी से मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है, तो इस तरह छुट्टी होना हम सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है, तो अगर आप भी अपने छुट्टी का सही से उपयोग करना चाहते है, तो छुट्टीयो के लिये पहले से ही प्लान जरूर बताए।
तो आप सभी इस छुट्टी के दिन पर हिन्दी निबंध, गर्मियों के छुट्टी के दिन पर निबंध, Holiday Essay in Hindi, Summer Vacation Essay in Hindi, Essay on Holiday कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए और छुट्टी पर हिन्दी निबंध को अपने कक्षा पर लिख सकते है।
इन हिन्दी निबंध को भी पढे और लिखे :-
- शिक्षक दिवस पर निबन्ध
- सबसे अच्छा निबन्ध कैसे लिखे
- स्वच्छता अभियान पर निबन्ध
- हिंदी भाषा पर निबन्ध और हिंदी का महत्व
- हिंदी में स्कूल पर निबंध