जीवन में अच्छा बनने के लिए अच्छे गुणों का खुद में होना बहुत ही आवश्यक है, ऐसे में यदि में आप अच्छे गुणों और आदतों का अनुसरण करते है, तो निश्चित ही अच्छा बन सकते है, तो ऐसे में आज इस पोस्ट में कुम्हार के पात्र एक ऐसी Short Moral Story बताने जा रहे है, जिसमे इस कहानी से काफी कुछ सीख सकते है और खुद को अच्छा बना सकते है, तो चलिए इस हिन्दी Short Moral Story कुम्हार के पात्र को अब नीचे पढ़ते है.
अच्छे गुणों की तारीफ एक शिक्षाप्रद कहानी | गुणों की परख एक शिक्षाप्रद कहानी
Short Moral Story
एक कुम्हार दिन भर मेहनत करके दूर दूर से अच्छे मिट्टी इकठ्ठा करता था फिर उन मिट्टियों से अच्छे अच्छे मिट्टियों के बर्तन बनाता था जिनमे घड़े और हुक्के भी हुआ करते थे कुम्हार के घड़े काफी सुंदर और टिकाऊ होते थे और उसमे रखे पानी भी काफी शीतल होती थी जिसके कारण लोग पानी पीकर संतुष्ट रहते थे जिसके कारण कुम्हार के घडो की बिक्री खूब होती थी इसके विपरीत कुम्हार के तम्बाकू पीने वाले हुक्के को बहुत ही कम ही लोग खरीदते थे.
जिसके कारण कुम्हार के हुक्के घडो की इतनी तारीफ सुनकर मन ही मन घड़ो से जलते थे और एक दिन हुक्के ने उन घड़ो से पूछ ही लिया की भाई तुम भी मिट्टी के बने हो तुम्हे भी अग्नि में पकाया जाता है और जितना बनाने में तुम्हे मेहनत लगता है उतना हमे बनाने में भी मेहनत लगता है फिर भी तुम घड़ो की इतनी तारीफ क्यू लोग करते है.
- जानिए इन तरीको से करे सिर्फ एक महीने में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की सफल तैयारी
- जानिए पढ़ाई मे कैसे लगाए ध्यान और कैसे पाये व्यवधान करने वाले मोबाइल से छुटकारा
- जानिए रेलवे में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर Railway Group D 100 Question Answer Paper
- जानिए सबसे अच्छा निबन्ध कैसे लिखे और बढ़िया निबंध लिखने का तरीका
- जाने इफेक्टिव टिप्स गणित सीखने के 10 आसान तरीके Math Kaise Seekhe
- जाने कैरियर टिप्स जो आपके पढाई और कैरियर को बना सकते है बेहतर
- जाने बारहवीं की पढ़ाई के बाद विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी
तो यह बात सुनकर घड़े मन ही मन मुस्कुराये और हुक्को से बोले देखो भाई हम सब एक ही मिट्टी से बने है और हम सबको एक ही इन्सान ने बनाया है और हमारी परवरिश भी लगभग एक जैसी होती है फिर भी हम घड़ो को लोग इसलिए लोग ज्यादा तारीफ करते है क्यूकी हमारे अंदर और तुम्हारे अंदर के गुण एकदम अलग अलग है,
जहा एक तरफ अपने अंदर पानी रखने से शीतल हो जाते है और लोगो को शीतल जल मिलने से लोग सुख का अनुभव करते है जबकि तुम्हारे अंदर आग और धुए का भंडार रहता है जो की कही न कही लोगो को अंदर से जलाता है और जो लोग समझदार होते है वो खुद को बर्बाद करने वाली चीज कभी नही खरीदते है.
- जीवन का लक्ष्य एक अच्छी कहानी
- कक्षा 2 के लिए मेरे विद्यालय की 10 पंक्तियाँ निबंध Essay My School 10 Lines for Class 2
- कैसे बनेगा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निबन्ध | Corruption Free India Essay in Hindi
- खेल पर हिन्दी निबन्ध Essay on Sports in Hindi
- गर्मी के मौसम पर हिंदी में निबंध Essay on Summer Season in Hindi
- गाय पर हिन्दी निबन्ध, गौ माता पर निबंध Cow Essay in Hindi
इसलिए हम घड़ो की तारीफ हमारी बनावट नही बल्कि हमारे अंदर मौजूद गुणों के कारण होती है यह बात सुनकर उन हुक्को को अपने अंदर छिपे हुए गुणों का पता चल गया और फिर उसके बाद से उन घड़ो से जलना बंद कर दिया,
प्रेरणादायक शिक्षा | Moral Teach
यह एक छोटी सी कहानी हमे यही सिखालती है की हम सभी इंसानों की बनावट और कायाकल्प एक ही मिट्टी से हुई है जिसको एक ही ईश्वर ने सबको बनाया है लेकिन हम सभी के अंदर अलग अलग गुण मौजूद है जो यही गुण हमे महान बनाती है अर्थात जो इन्सान जितना लोगो को अधिक शीतलता और दुसरो के सुख के काम आता है सब लोग ऐसे ही इंसानों की तारीफ करते है इस कहानी का मूलमंत्र यही है इन्सान अपने रूप और बनावट से तारीफ के काबिल नही होता है वरन इन्सान के अंदर मौजूद अच्छे गुण ही उसे लोगो के तारीफ के काबिल बनाती है.
चुड़ैल की कहानी Chudail Ki Kahani | जंगल की कहानी Jungle Ki Kahani Forest Story in Hindi |
जादुई घड़ा की कहानी Magical Pot Story In Hindi | चिड़िया की कहानी : अपना काम स्वयं करे Moral Story in Hindi |
जैसा की कहा भी गया है :-
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढि गढि काढैं खोट।
अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।
कबीर दास जी के दोहे हिन्दी में Kabir Ke Dohe in Hindi
कुछ और प्रेरित करने वाली इन हिंदी कहानियो को भी पढ़े:-
- 5 सर्वश्रेष्ठ कहानियां Motivational stories in Hindi
- अध्यापक की सच्ची भावनात्मक कहानी Teacher Emotion Kahani
- अवसर की पहचान एक मोटिवेशनल Kahani