HomeCareerबोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें बेहतरीन तरीके

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें बेहतरीन तरीके

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare Hindi Tips

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे

जैसे जैसे बोर्ड परीक्षा की तारीख नजदीक आ रहा है सभी विद्यार्थियों को अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंता बढती जा रही है और हर विद्यार्थी के मन में यही सवाल है की वह अब इतने कम समय में अपने Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare की वह अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे से अच्छे नम्बरों से पास हो जाए आखिर ऐसा सोचना स्वाभाविक भी है क्यूकी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बरों से पास होने के बाद ही सभी विद्यार्थियों को अपने आगे की पढाई और अपने Career का निर्धारण होता है यानी जो Student जितना अधिक और अच्छे नम्बरों से पास होगा तो उसे आगे की पढाई में बहुत सहायता मिलेगी,

तो अब परीक्षा का समय नजदीक होने के कारण सभी विद्यार्थियों के पास इतना समय नही बचा है की वे अपने एक साल की पढाई इतने कम समय में पूरी तरह से एग्जाम की कैसे तैयारी करे, तो आईये कुछ ऐसे ही Best Tips Exam Ki Taiyari  Kaise Kare Hindi Me जानते है,

परीक्षा की तैयारी कैसे करे

Board Exam Taiyari Hindi Tips

board exam ki taiyari kaise kare

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi – बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही सभी विद्यार्थीयो के मन में एक अजीब सा डर हो जाता है और और जब किसी के मन में किसी भी प्रकार का भी उत्पन्न हो जाए तो बने काम भी बिगड़ने लगते है और ऐसा अक्सर बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के साथ होता है साल भर तो सभी विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ते है और जैसे जैसे बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आता जाता है सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा को लेकर डरने लगते है जिससे पहले से तैयार की हुई परीक्षा की तैयारी भी डर और चिंता से भूलने लगते है.

तो आईये जानते है कुछ ऐसे ही अच्छे टिप्स जो एग्जाम की तैयारी करने में सहायक है.

1 – जैसे ही हमारे एग्जाम नजदीक आ जाते है तो हम सभी के मन में एक अजीब सी घबराहट और चिंता का भाव आने लगता है इसलिए कभी भी अपने दिमाग में बोर्ड परीक्षा होने का डर न बैठाये और खुद को बोर्ड एग्जाम के लिए मानसिक रूप से मजबूत करे और मन में ये ठान ले की हमे अच्छे नम्बरों से पास होना है और अपने सभी विषयों में अच्छे नम्बर लाना है,

2 – जैसे ही हमारा बोर्ड परीक्षा का टाईमटेबल आ जाता है या आने वाला होता है तो इस दौरान परीक्षा में समयांतराल बहुत कम होता है इसलिए अपने सभी विषयों की सही तरीके से तैयारी के लिए अपना पढने का टाईमटेबल जरुर बनाये और इसे अपने पढाई का अहम हिस्सा मानकर उसे अच्छी तरह से फालो करे,

3 – अपने विषय के हिसाब से तैयारी करे जैसे की जो विषय हमे ज्यादा कठिन लगता है उसे पढने में हम ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की कोशिस करे और साथ में इस बात का भी ध्यान रखे की हमे अपने इतने कम समय में सभी विषयों की भी तैयारी करनी है तो अगर हम टाईमटेबल बनाकर पढ़ते है तो इसमें सभी विषय के लिए वक़्त मिल जाता है.

4 – बार बार अपने तैयार किये हुए विषयों के प्रश्नों को दोहराते रहे इससे यह फायदा रहेगा की जो हम पहले से विषय तैयार किये रहेगे उसे भूलने का चांस बहुत कम रहेगा,

5 – अपने विषयों की पढाई मॉडल पेपर के हिसाब से करे और इस बात का ध्यान दे की यदि दीर्घउत्तरीय प्रश्नों को अच्छे से तैयार करेगे तो इससे हमारे छोटे और बहुविकल्पीय प्रश्न भी स्वत तैयार हो जायेगे,

6 – देर रात्री की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढने का प्रयास करे और इस बात का भी ध्यान रखे की लगातार बैठकर न पढ़े बीचबीच में थोडा आराम भी कर ले इससे हमारे शरीर और दिमाग पर अनावश्यक दबाव बनने से बच जाता है और पढाई करने में हमे थकावट का अनुभव भी नही होता है,

7 – सभी विद्यार्थियों को चाहिए की अपनी पढाई करने का जगह थोडा अलग जगह हो क्यूकी अगर जिस रूम में हम पढाई करते हो वह अगर टीवी और अन्य प्रकार के शोरशराबे हो तो हमारा ध्यान पढाई में नही लग पायेगा,

8 – अगर हमारा हम स्वस्थ रहेगे तो हमारा दिमाग भी स्वस्थ रहेगा इसके लिए अपने पढाई के साथ साथ अपने सेहत का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है इसलिए पढाई के साथ साथ अच्छा खाना खाए और खाने के बाद थोडा टहलना और सुबह जल्दी उठकर पढाई करने के बाद थोडा टहलना और व्यायाम करना न भूले इससे दिनभर पूरे शरीर में स्फूर्ति और ताजगी बना रहता है,

9 – जब भी पढाई करते समय हम याद करते हो तो याद करने का सबसे अच्छा तरीका है लिखकर याद करने का, यदि हम हम अपने विषयों को लिखकर याद कर रहे हो तो इसके दो फायदे होते है एक तो हमे अपने विषय जल्दी याद होते है और दूसरी हमारी लिखावट में भी सुन्दरता और तेजी आती है जिससे अपने एग्जाम में कम समय में अधिक से अधिक लिखने का अभ्यास भी एक तरह से हो जाता है,

10 – अक्सर देखा जाता है की जब हम सभी पढाई करते है तो नीद बहुत जल्दी आती है इससे बचने के लिए हमे देर रात्रि तक पढने पर ज्यादा जोर नही देना चाहिए सबसे पहले हमे अपने दिनभर की थकावट को दूर करने के लिए समय से सो जाना चाहिए और और सुबह जल्दी उठने के प्रयास करना चाहिए और इसके लिए हो सके तो हमे उठने के लिए अलार्म आदि का भी उपयोग करना चाहिए.

11 – जब हम बिस्तर पर बैठकर पढ़ते है तो हमे बैठे बैठे नीद आने लगती है ऐसी अवस्था से बचने के लिए हमे बिस्तर की अपेक्षा टेबल कुर्सी पर बैठकर पढाई करना चाहिए जिससे हमे नीद या झपकी बहुत कम आती है और जब नीद या झपकी आने लगे तो सबसे पहले अपना मुह धोकर खुद को फ्रेश करना चाहिए और थोडा टहलकर फिर अपनी पढाई करनी चाहिए,

12 – जब परीक्षा एकदम नजदीक हो तो जो पेपर हमारा सबसे पहले हो उसकी तैयारी करनी चाहिए और अक्सर बोर्ड परीक्षा के दो पेपरों के बीच 2 – 3 दिन का अन्तराल होता है तो इस बीच के समय में जिस विषय का पेपर हो उसकी तैयारी करनी चाहिए.

13 – कभी भी खुद को इतने आत्मविश्वास से न भर ले की हमे सबकुछ आता है या हमारे परीक्षा की तैयारी बहुत पहले से ही और बहुत अच्छे से हो गयी है और मान भी लीजिये यदि हमारा एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो भी चूका है तो लगातार दोहराते रहे बार बार रिविजन करने से हमारे पढ़े हुए विषय भूलने का डर भी कम रहता है.

14 – और सबसे जरुरी बात की किसी भी Students को अपने एग्जाम रिजल्ट को लेकर पहले से खुद इतना नहीं सोचना चाहिए की हमारे दिमाग पर अनावश्यक किसी भी प्रकार का दबाव या चिंता हो जाए और मन में ये भाव रखे की अगर हम शुरुआत अच्छा करेगे तो अंत भी अच्छा होगा.

बोर्ड परीक्षा से पहले क्या करे

Board Exam Se Pahle ki Taiyari 

जिस दिन हमारा बोर्ड का एग्जाम होना है तो उस दिन की तैयारी के लिए भी इन बातो का जरुर ध्यान रखे.

बोर्ड परीक्षा से पहले क्या करे 
1 – अपने परीक्षा देने जाने से पहले अपना Admit Card | प्रवेश पत्र ध्यान से अपने पास रखे.
2 – एग्जाम में लिखने का दबाव रहता है तो अपने अपने बॉक्स में अच्छे पेन जो की चलने में Sharp हो ऐसे 4 – 5 पेन जरुर रखे और साथ में बॉक्स में जरुरी सामान जैसे पेंसिल, रबर, स्केल, हैडिंग पेन और अन्य जरुरी सामान जो हमे परीक्षा के समय जरूरत हो जरुर रखे.
3 – अक्सर बोर्ड के परीक्षा हमे दुसरे स्कूल पर जाकर परीक्षा देना होता है तो हमे कोशिस करनी चाहिए की परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधे घंटे पहले ही पहुच जाए.
4 – परीक्षा भवन में जाने से पहले अपने सभी सामान और प्रवेश पत्र की जाच जरुर कर ले और अपने साथ ऐसा कोई अनावश्यक पेपर न ले जाए जिसपर कुछ लिखा हुआ हो.
5 – जब एग्जाम के पेपर शुरू होने वाला हो तो लोगो से बातचीत कम करे और अपने प्रश्नों को मन में दोहराते रहे और परीक्षा में बताये गये सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुने और उनपर अमल करे.

तो आप सभी को यह पोस्ट Board Exam Ki Taiyari krne ke Hindi Tips कैसा लगा प्लीज हमे जरुर बताये.

अपने पढाई से सम्बंधित इन लेखो को भी जरुर पढ़े –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here