HomeAnmol Vachanज्ञान और शिक्षा को देने वाले शिक्षक पर अनमोल वचन और सुविचार

ज्ञान और शिक्षा को देने वाले शिक्षक पर अनमोल वचन और सुविचार

Teacher Guru Best Quotes in Hindi

शिक्षको पर कहे गये अनमोल विचार

शिक्षक जिन्हें गुरु या Teacher भी कहा जाता है सम्बोधन भले से ही अलग अलग नामो से किया जाय लेकिन कोई भी शिक्षक का महत्व की तुलना किसी से नही की जा सकती है शिक्षक कार्य ही है लोगो को ज्ञान के माध्यम से सही रास्ता दिखाना. जिसके चलते शिक्षक समाज में सर्वोपरी स्थान रखते है.

आईये शिक्षक के महत्व पर एक छोटी सी कहानी बताते है – “एक बार जर्मन के लोगो के सरकारी अफसरों, वकीलों, डॉक्टरो ने हडताल कर दिया मामला कोर्ट में पंहुचा और सुनवाई हुई और दलील दिया गया की सभी लोग इतना मेहनत करते है फिर भी उनका सैलरी शिक्षको से कम क्यू है,

इस पर जज ने टिप्पणी की आप लोग बताये आप को डॉक्टर, वकील या अफसर कौन बनाया, शायद ये शिक्षक न होते तो शायद आप लोग इस मुकाम पर आज नही होते तो भला बताईये जो आप लोगो का निर्माण किया हो उसकी सैलरी और आपकी सैलरी कैसे एक बराबर हो सकती है जो कुछ भी आज है उन्ही की बदौलत है इसलिए इस देश में शिक्षक की तुलना किसी से नही की जा सकती है” सच में जिस समाज में शिक्षक का सम्मान होता है वही पर सच्चे समाज का निर्माण भी होता है.

हमे गुरु के रूप सर्वप्रथम माँ ही मिलती है जो सबस पहले बोलना सिखाती है और जीवन के प्राथमिक ज्ञान भी हमे अपने माँ से ही मिलता है ज्ञान और सिखाने की परम्परा को लेकर भारत को विश्वगुरु भी कहा जाता रहा है भारत देश में प्राचीन सदियों से ही ऋषियो, मुनियों, गुरुओ और ज्ञानियों का हमारे समाज पर विशेष प्रभाव है जिसके कारण हमारे देश भारत में गुरुओ को भगवान् से भी ऊचा दर्जा दिया गया है जिसकी वर्णन खुद कबीरदास जी ने पाने इस दोहे के माध्यम से क्या है –

“गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय,

बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय.”

अर्थात यदि गुरु और भगवान दोनों एक साथ आ जाये तो कबीरदास जी मन में यह प्रश्न उठता है की सबसे पहले किसका चरण स्पर्श करे, तो इस पर ईश्वर स्वय बोल देते है की सर्वप्रथम गुरु के चरण ही स्पर्श करना श्रेष्ठ है क्यूकी गुरु ने ही तो ईश्वर के पास जाने का मार्ग बतलाते है.

तो आईये जानते है शिक्षको पर कहे गये ऐसे अनमोल विचारो | Teacher Guru Quotes Anmol Vichar – Guru Shishya Relationship Quotes In Hindi को जानते है.

शिक्षको पर कहे गये 20 अनमोल विचार

Teacher Guru Best Quotes in Hindi

Teacher Best Quotes in Hindi imageजिस प्रकार जीवन जीने के लिए सांस लेना आवश्यक है वैसे ही सुंदर और व्यवस्थित जीवन जीने के लिए हम सभी के जीवन में एक एक अच्छे शिक्षक का भी होना आवश्यक है तो आईये शिक्षक पर कहे गये अनमोल विचारो को जानते है.

Teacher Quotes 1 –

एक अच्छे शिक्षक का यह गुण होता है की वह हमेसा अपने विद्यार्थी को आशा की तरफ प्रेरित करे, कल्पना शक्ति रुपी दिए को हमारे मन में प्रज्वल्लित करे और हमारे सीखने की ललक को पैदा कर सकता है.

Teacher Quotes 2 –

शिक्षण कार्य ही एक ऐसा पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र का निर्माण कर सकता है किसी के भविष्य का आकार भी दे सकता है.

Teacher Quotes 3 –

एक अच्छे शिक्षक का गुण होता है की सबसे पहले वह अपने मनोरंजन से अपने विद्यार्थी को आकर्षित कर सकता है फिर अपने सबक से सीखा भी सकता है.

योग पर 100 अनमोल विचार Yoga Day Anmol Vichar Quotes in Hindi

Teacher Quotes 4 –

हमारा अनुभब भी एक अच्छा शिक्षक है जो की काफी कठिन परिस्थतियो से गुजरने के बाद प्राप्त होता है.

Teacher Quotes 5 –

शिक्षक उस कुम्हार की भाति होता है जो विद्यार्थी रुपी घड़े को बनाने के लिए बाहरी हाथ से हल्का चोट तो देता है लेकिन घड़े के अंदर यानी हमारे आत्मा को सहारा भी देता है.

Teacher Quotes 6 –

एक शिक्षक ही ऐसा है जो अपने अपने विद्यार्थियों को सिखाने के बदले भी कुछ भी नही ले सकता है क्यूकी इस धरती पर माँ के बाद वही ईश्वर का दूत है.

रविदास जी के दोहे हिन्दी अर्थ सहित Ravidas Ke Dohe

Teacher Quotes 7 –

डर कभी भी एक अच्छा शिक्षक नही हो सकता है डर की वजह से पढ़ सकते है लेकिन डर की वह से पढ़ा हुआ उतना जल्दी भूल भी जाते है.

Teacher Quotes 8 –

एक अच्छा शिक्षक हमारे समस्याओ का समाधान नही बताता है बल्कि उस समस्या का कैसे समाधान किया जाय यह सिखाता है.

Teachers Quotes 9 –

जब भी आप महान शिक्षको का अध्यन करेगे आप उनकी जीवन शैली से बहुत कुछ सीख सकते है.

रहीम दास जी के दोहे Rahim ke Dohe

Teacher Quotes 10 –

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में ख़ुशी को जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है.

Teacher Quotes 11 –

जो लोग बच्चो को शिक्षित करते है वे माता पिता की तुलना में कही अधिक सम्मानित है क्यू माँ बाप तो बच्चे को जन्म देते है जीवन जीने की कला एक शिक्षक ही सिखाता है.

Teacher Quotes 12 –

आपके महान सपनों की शुरुआत शिक्षक के साथ ही शुरू होता है जो आपको यह विश्वास दिलाता है की आप भी वो कर सकते है जो दुनिया का कोई भी कर सकता है.

गुरु तेग बहादुर के अनमोल विचार Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi

Teacher Quotes 13 –

हर इन्सान अपने शिक्षा को जरुर याद करता है और साथ अपने शिक्षको को भी जरुर याद करता है भले ही पढ़ाने और शिक्षण का तकनीक बदल जाए लेकिन एक विद्यार्थी का दिल हमेसा अपने शिक्षक के साथ ही जुड़ा रहता है.

Teacher Quotes 14 –

एक महान शिक्षक एक महान कलाकार होता है जो की हम सभी के जीवन के इस रंगमंच का निर्माण करता है हम क्या कर सकते है यह ज्ञान हमे शिक्षक ही देता है.

Teacher Quotes 15 –

हर बच्चे के जीवन में जिस प्रकार माता पिता का होना आवश्यक है ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक का होना भी आवश्यक है यह शिक्षक चाहे किसी भी रूप में परिवार के सदस्य, दोस्त भाई या पडोसी के रूप में भी हो सकता है.

विद्यार्थियों के लिए अनमोल सुविचार Motivational Quotes for Students in Hindi

Teacher Quotes 16 –

सबक भी एक हमारा शिक्षक है जो की हमे सबसे अधिक मिलता है जो की एक हमारा सच्चा शिक्षक होता है.

Teacher Quotes 17 –

एक शिक्षक ही बड़े से बड़े अपराधी को अच्छा नागरिक बना सकता है.

Teacher Quotes 18 –

हम जो कुछ भी आज है वह अपने बदौलत हो सकते है लेकिन इसका मार्ग कही न कही हमे एक शिक्षक के रूप में किसी न किसी से मिला होता है चाहे वह किसी भी रूप में हो सकता है.

श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कहे गये 50 अनमोल वचन

Teacher Quotes 19 –

एक शिक्षक का मुख्य कार्य शिक्षा से प्यार करना है और अपने विद्यार्थी को भी शिक्षा से प्यार करना सिखाता है.

Teacher Quotes 20 –

एक शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो कोई चीज सिर्फ एक बार नही बोलता है.

सरस्वती पूजा पर अनमोल विचार Saraswati Puja Anmol Vichar Puja Quotes in Hindi

तो आप आप सबको शिक्षक पर कहे गये ये अनमोल विचार | Teacher Quotes कैसे लगे प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

इन्हे भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here