AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Hindi Stories Hindi Story Moral Story Motivational Hindi Stories हिन्दी कहानी

संघर्ष और सफलता की राह को दिखाते एक गरीब किसान के धन की कहानी

Garib Ki Kahani Hindi

गरीब किसान के धन की कहानी

गरीब होना कोई गुनाह नही है, लेकिन लालच करना सबसे बड़ा पाप है, क्युकी जो लोग गरीब होते है, अक्सर वे स्वाभिमानी होते है, तो चलिए एक ऐसी कहानी गरीब किसान के धन की कहानी | Garib Kisan Ki Kahani बताने जा रहे है, जो की बहुत ही Short Story है लेकिन बहुत ही अच्छी नैतिक शिक्षा देती है.

गरीब किसान के धन की कहानी

Garib Kisan Ki Kahani in Hindi

आज हम एक छोटी सी Garib Kisan Ki Kahani in Hindi बताने जा रहे है इस छोटी सी कहानी में हमे बहुत बड़ी सीख मिलती है रामू और श्यामू दो अच्छे पडोसी थे रामू बेहद गरीब किसान था जबकि श्यामू अमीर पैसे वाला बड़े मकान का मालिक था.

रामू भले ही गरीब था लेकिन वह अपने को हमेसा खुश और आराम महसूस करता था वह कभी भी रात में सोते समय कभी घर की खिड़किया या दरवाजे बंद करके नही सोता था उसे किसी भी प्रकार की चिंता नही थी वह पूरी रात आराम से गहरी नीद में सोता था और इस प्रकार उसका जीवन शांतिपूर्ण कट रहा था.

नाना नानी की नई नई 3 मजेदार कहानी

जबकि इसके ठीक उलट श्यामू इतने धनवान होने के बावजूद हमेसा तनाव में रहता था वह पूरी रात खिडकियों और दरवाजो को बंद करके भी सो नही पाता था वह हमेसा इसी चिंता में रहता था की कही चोर उसके तिजोरी को तोडकर धन न चुरा ले जाए जिसके कारण उसे दिन रात बस धन की ही फ़िक्र लगी रहती थी.

Garib Kisan Ki Kahani

एक दिन की बात है श्यामू रामू से मिला तो श्यामू बोला “तुम हमेसा गरीबी में ही रहते हो मुझसे कुछ धन ले लो और तुम भी अपना जीवन सुखपूर्वक गुजारो.

इसके बाद रामू अपने पडोसी से धन पाकर बहुत खुश हुआ उसने न जाने कितने सपने देखने लगे और इस प्रकार रात भी होने को आई फिर धन को घर में छिपाकर खिडकियों, दरवाजो को अच्छी तरह से बंद करके बिस्तर पर सोने को चला गया लेकिन उसे आज नीद ही नही आ रही उसका मन बार बार मिले धन पर ही जाता था बार बार अपने धन के बारे में सोचता रहा जिसके कारण आज वह पहली बार पूरी रात सो न सका,

पंचतंत्र की 5 कहानियां

और फिर रामू ने निश्चय किया की “जिस धन के चलते मेरी नीद और सुख चली गयी हो भला वह धन मेरे किस काम के, आज सुबह ही इसको अपने मित्र श्यामू को ये धन वापस कर दूंगा”

राजा और एक कन्या की कहानी

और जैसे ही सुबह हुआ वह धन को लेकर श्यामू के पास आ गया और धन लौटाते हुए बोला की “मित्र मै गरीब जरुर हु लेकिन सुख से अमीर था आपके दिए पैसे ने मेरे सारे सुख चैन को गायब कर दिए ऐसे धन न होने से ही अच्छा है इसलिए इसे आप वापस अपने पास रख ले”

परियो की कहानी Pari Ki Kahani

और इस प्रकार धन लौटाने के बाद फिर से रामू अपने सुख के दिनों में वापस लौट आया

कहानी से नैतिक शिक्षा

कहानी से यही शिक्षा मिलती है की धन से सबकुछ नही मिल सकता है जो भी हमे ईश्वर ने दिया है उसमे संतुष्ट होना सीखे और यदि आप ऐसा करते है तो ईश्वर द्वारा दी गयी सुखो में आप हमेसा संतुष्ट रह सकते है,

जैसा की कहा भी गया है –

“संतोषम हि परम सुखम “

सकरात्मक पॉजिटिव कोट्स अनमोल विचार

तो आप सबको यह Garib Kisan Ki Kahani In Hindi गरीब किसान का धन की Hindi Kahani कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

More Hindi Kahani –

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

2 COMMENTS

  1. Amir kahne ko amir hai lekin garib usse jyada sukhi insan hota hai kyoki amir ko 100 fikar hoti he garib ko nahi

  2. Garib ko sakun ki nindh aati hi he kyoki ushe malum hai uske pass chori hone layak koi saman hi nahi hai.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »