AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Anmol Vachan Anmol Vichar Hindi Quotes Hindi Thoughts अनमोल वचन अनमोल विचार

बेटी दिवस पर अनमोल विचार – Daughters Day Quotes in Hindi

Beti Diwas Par Suvichar

बेटी दिवस पर अनमोल विचार

भले ही हम चाहे कितना ही खुद को विकसित मान ले लेकिन समाज का एक तबका आज भी बेटियों को अभिशाप मानता है दुनिया में लोग विकास के बड़े बड़े दावे भी करते है लेकिन इसी समाज में माँ बाप के लिए किसी बोझ से कम नही मानी जाती है इसका मुख्य कारण दहेज़ प्रथा भी है आज भी इन बेटियों को सामजिक भेदभाव, दहेज़ प्रथा, शारीरिक शोषण, अधिकारों में भेदभाव जैसे अनेक समाजिक कुरूतियो का सामना करना पड़ता है इन सब के बावजूद यही लड़किया समाज में आगे बढकर विकास के हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है……….

लेकिन जरा सोचिये अगर इस धरती पर बेटिया यानी लडकिया ही नही रहे तो एक समय बाद इस समाज का वंश ही रुक जाएगा फिर वो दिन भी दूर नही होगा जब इस धरती से इन्सान का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा इसी कारण समाज से अब बेटे बेटी के बीच के फर्क को दूर करने के खातिर समाज में अब बेटी दिवस | Daughters Day मनाने की परम्परा की शुरूआत हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य बेटे बेटी के बीच को खत्म करते हुए उन्हें समाज में फैले हुए कुरूतियो से बचाना है.

तो आइये आज आपको बेटी दिवस पर कुछ अच्छे Daughters Day Quotes Thoughts in Hindi, Beti Diwas Par Suvichar | बेटी दिवस पर अनमोल विचार शेयर कर रहे है आपको अच्छा लगे तो हमे अपना राय कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करे और दुसरो को भी यह पोस्ट शेयर करना न भूले.

बेटी दिवस पर अनमोल विचार 

Daughters Day Quotes in Hindi

happy daughter day quotes

आईये बेटी दिवस पर Daughters Day Quotes Thoughts in Hindi बेटी दिवस पर अनमोल विचार पढ़ते है

1 :- बेटियों का अपमान समाज के पतन का कारण बनता है.

2 :-

ऐसे युगपुरुष को हमारा नमन
हर बेटी अपने पिता के लिए परी का रूप होती है.

3 :- बिन पंख होते हुए भी प्यारी बिटिया अपने पापा की बगिया से एक दिन उड़ ही जाएगी

4 :- हर कोख में बेटी यही कहे पुकार , हम बेटियों की क्यू अनदेखी करे ये संसार

5 :- बेटियों से आबाद होती है घर परिवार, अगर ये न होती तो थम जाता संसार

6 :- एक पिता तब तक अधुरा है जब तक उसे न मिले करने को कन्यादान

7 :- मेरा बेटा तब तक मेरे साथ है जबतक उसको पत्नी नही मिल जाती है लेकिन मेरी बिटिया मेरे मरते दम तक है.

100+ रक्षाबंधन के अनमोल विचार कोट्स

8 :- मेरी बिटिया तुम मेरे लिए खास है तुम किसी से कम नही ये हमे अहसास है

9 :-

जहा मानवता मर जाती है वही तो बेटियों का गला गर्भ में ही घोट दिया जाता है

10 :- जैसी बेटियों को संस्कार देंगे वैसे ही समाज का निर्माण करेगे

11 :- बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती है

12 :- यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो

13 :- बेटियों का भविष्य जैसा होंगा वैसा ही हमारे समाज का भविष्य होंगा

फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट अनमोल विचार

14 :- बेरंग घर को भी ख़ुशी से भर देती है ये बेटिया

15 :- खुद टूटकर भी परिवारों को जोडती है बिटिया

16 :-

कोई परिवार तब तक ही खुश रह पाता है जब तक की ये बेटिया खुश रह पाती है

17 :- खुद्द संतोष कर घर में खुशिया बिखेरती है ये बेटिया.

18 :- खुद दुखो के दर्द को सहकर भी परिवार में खुशिया बिखेरती है ये प्यारी बेटिया.

भाई बहन अनमोल विचार

19 :- बेटी जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ.

20 :- बेटिया परिवार में संगीत की तरह है जब तक है तब तक लोग आनन्द का अनुभव प्राप्त करते है.

भाई के लिए अनमोल विचार

तो आप सबको यह happy daughter day quotes कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन happy daughter day quotes को शेयर भी जरुर करे.

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »