25 Mantra Of Success In Exam In Hindi
परीक्षा में सफल कैसे बने फार्मूला और 25 मंत्र
सभी विद्यार्थियों को इस समय सबसे बड़ी यही चिंता है की उनके परीक्षा एकदम नजदीक से आ गये है परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नही बचा है ऐसे में अब एग्जाम की तैयारी कैसे करे, विद्यार्थियों के लिए यह बहुत बड़ा सवाल बन गया है,
फिर परीक्षा को लेकर बहुत ज्यादा तनाव का हो जाना भी जिसके चलते पढ़ते हुए भी पढाई में मन न लगना, अंदर से परीक्षा को लेकर घबराहट जिसके कारण पढ़ा हुआ भूल जाना तो ऐसे में चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही 25 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आप भी अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते है और आप भी अपने एग्जाम में अपने मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है.
परीक्षा में सफलता के लिए 25 महत्वपूर्ण मंत्र
25 Mantra Of Success In Exam In Hindi
हर स्टूडेंट्स यही चाहता है की वह परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाये जिसके लिए खूब मन लगाकर पढ़ते भी है और फिर एग्जाम के रिजल्ट मन मुताबिक नही होते है मन में यह सोचने पर मजबूर हो जाते है आखिर हमे अच्छे मार्क्स क्यों ही मिलते है तू चलिए जानते है इन 25 महत्वपूर्ण मन्त्रो को जो पढाई के सफलता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Study Tips : – 1
सबसे पहले हमे यह जानना चाहिए की हमारे परीक्षा के एग्जाम हमारे Part of Life है लेकिन कुछ स्टूडेंट्स इसे जिन्दगी से बढ़कर ले लेते है और फिर असफलता हाथ लगने पर जिन्दगी से भी हार मान लेते है ऐसा कभी भी नही सोचना चाहिए क्युकी एग्जाम तो आते जाते रहते है लेकिन जीवन सिर्फ एकबार ही मिलता है इसे पढाई और एग्जाम को जीवन का एक हिस्सा मानना चाहिए तभी आप आगे बढ़ सकते है और अपने जीवन के परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर सकते है.
Study Tips:-2
जब पढ़ते है तो आपका लक्ष्य पढाई पर ही होना चाहिए पढ़ते समय इधर उधर की सोचना खुद के पढाई का समय को बर्बाद करने के बराबर है अगर सच में पढ़ते समय आपको पढ़ते दुसरे बातो को ख्याल आते है तो आप तुरंत अपने पढने के स्थान से उठ जाए और जो सोच रहे है उसके बारे में विश्लेषण करे की जो आप सोच रहे है उससे आपका क्या फायदा है या उस सोच से आपका कुछ हो सकता है तो पता चलेगा की आप उन बातो को युही सोचते है जिनसे आप अभी बहुत दूर है तो ऐसे बातो से सोचने से अच्छा है क्यों न हम अपना ध्यान पढाई पर ही लगाये.
Study Tips:-3
हर इन्सान का अपने जीवन में एक लक्ष्य होता है जिसे हासिल करना उस इन्सान की फितरत होती है तो आप तो स्टूडेट्स है तो आपका क्या लक्ष्य है इसके बारे में आपने कभी सोचा है यदि नही सोचा है तो फिर किस लिए आप पढाई कर रहे है सिर्फ एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए या आप पढकर कुछ नया जानने की कोशिश करते है नई चीजे समझते है फिर अपना लक्ष्य बनाते है और फिर उसे हासिल करने के लिए दिन रात एक करते है इसलिए सबसे पहले अपने पढाई का लक्ष्य बनाये तो सफलता जरुर मिलेगी.
Study Tips:-4
तुलना करना हर इन्सान की आदत होती है लेकिन सर्वश्रेष्ठ वही होता है जो दुसरो से तुलना करने के बजाय खुदको देखता है इसलिए सफलता आपको प्राप्त करना है तो लोगो से खुद की तुलना बंद करे और खुद क्या है कर सकते है इसपर ध्यान देना चाहिए.
और यदि फिर भी आप दुसरो को देखते है तो उनकी अच्छाई और अच्छे गुणों को देखना चाहिए और ऐसे में आप स्टूडेंट्स है और सफलता पाना चाहते है ऐसे में आप Toppers के Interview को देखिये, फिर पता चलेगा की कैसे उन्होंने सफलता पाने के लिए क्या क्या कितना मेहनत किया तब जाकर आज इस सफलता के मंजिल पर पहुचे है.
Study Tips:-5
बहुत लोग समझते है की सफलता शार्टकट में मिल जाता है और फिर ऐसा बहुत से विद्यार्थी भी समझते है लेकिन वास्तविक ऐसा कुछ नही है हो सकता है शार्टकट के जरिये कम समय में तैयार किये प्रश्न एग्जाम में आ जाते है और फिर अच्छे नंबर से पास भी हो जाते है लेकिन यह शार्टकट कबतक आपका साथ दे सकता है.
मान लीजिये यहा अच्छे नंबर से पास हो जाते है लेकिन फिर आगे कही जॉब के एग्जाम और इंटरव्यू देना पड़ेगा फिर तो वहा जब आपको नही आएगा तो आपका सारा मेहनत बेकार हो जाता है और यदि उस वक्त पढ़े रहते तो शायद आज कुछ बता पाते इसलिए याद रखिये सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है.
Study Tips :-6
जो भी करे मन से करे आप पढाई करते है तो खूब मन लगाकर पढ़े या दिखावे के लिए कभी मत पढ़े, कापी किताब लेकर घंटो बैठे है जिससे लगता है की आप खूब पढ़ते है लेकिन केवल ऐसा कर रहे है पढाई तनिक भी ना हो रही है इसलिए यह खुद को धोखा देने के बराबर है.
जब भी किताब लेकर पढने बैठते है तो आपका लक्ष्य पढाई करने के लिए होने चाहिए तभी आप पढ़ सकते है.
Study Tips:-7
अधिकतर क्षात्र रट्टा मारने में विश्वास रखते है कोई भी सब्जेक्ट हो चलो रटकर तो याद कर ही लेंगे, इस सोंच से खुद को बाहर निकाले, रटकर याद करना और किसी सब्जेक्ट को पहले समझना फिर उसे याद करने में बहुत फर्क होता है यदि आप किसी चीज को समझ लेते है तो उसे कभी नही भुलेगे और यदि याद करते है तो निश्चित ही जब उसपर से आपका ध्यान कही और जगह गया तो वह याद किया हुआ भूल सकते है इसलिए परीक्षा में सफल होने के लिए रटे नही ज्यादा से ज्यादा समझने का प्रयास करे
कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट होते है जिनके सूत्र, महत्वपूर्ण तिथिया, नियम होते है इन्हें याद करने के लिए इनका नोट्स बनाये यानी इन्हें अपने नोटबुक में इन सूत्रों को लिख ले जिससे जब भी आप इस नोट्स पर ध्यान देंगे तो वह सूत्र आपको जल्दी से याद हो जायेगा
Study Tips :-8
हमारे कुछ अन्य पोस्टो में स्टूडेंट्स का यह एक बहुत बड़ा सवाल था की हमे याद नही होता क्या करे ? तो इस समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले हमे अपनी याददाश्त शक्ति बढ़ानी होंगी इसके लिए ग्रुप स्टडी कर सकते है और Reasoning जैसे प्रश्नों को हल कर सकते है जिसके चलते आपके सोचने की तार्किक क्षमता बढती है और चीजो को आप जल्दी से अपने माइंड में बिठा लेते है.
Study Tips:-9
खुद को तरोताजा रखे, यह किसी भी सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है यदि आप पूरी तरह से नीद नही लेते है देर रात तक मोबाइल में बिजी रहते है पढने के बाद रेस्ट की जरूरत होती है और पढने के लिए खुद का तरोताजा होना जरुरी है इसके लिए सुबह जल्दी उठकर व्यायाम कर सकते है और देर रात्रि सोने के बजाय निर्धारित समय पर सोना सेहत के लिए फायदेमंद होंता है फिर आपकी जब नीद पूरी रहेगी तब आपका सुबह पढने में मन अच्छे से लगता है और पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करते है.
Study Tips:-10
खुद को आगे पढने के लिए प्रेरणा लेना जरुरी होता है जब आप किसी सफल व्यक्ति को देखते है तो मन में आपको भी उनके जैसा बनने को जरुर सोचते होंगे यदि आप इन सफल व्यक्ति से प्रेरणा लेकर अपने पढाई में मन लगाते है तो फिर पढाई के जरिये आप एक दिन जरुर खुद को सफल व्यक्ति बना सकते है.
Study Tips:-11
जीवन में समय ही सबकुछ है एकबार समय हाथ से निकल जाता है तो फिर वह वापस लौटकर नही आता है इसलिए यदि आप पढ़ते है आपका सारा समय पढाई से जुड़े कार्यो में अधिक से अधिक बीतना चाहिए अगर इस समय का आप फायदा उठा सकते है निश्चित ही आपको आगे चलकर आपके मन मुताबिक सफलता भी मिलती है इसलिए समय के महत्व को समझना जरुरी है तभी आप अपने साल की पढाई करके एग्जाम में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है.
Study Tips:-12
पास होने के लिए नही कुछ नया जानने और सीखने के लिए पढाई करे, अगर आप अपने सब्जेक्ट को सीखते है तो यह आपके लिए बेस्ट है यदि सिर्फ पास होने के लिए पढ़ते है तो आगे चलकर आपको लोगो का सहारा लेना पड़ सकता है फिर ऐसी पढाई किस काम की… इसलिए कुछ सीखने के लिए पढाई करे.
Study Tips:-13
परीक्षा, बोर्ड एग्जाम जैसे शब्द आते ही स्टूडेंट्स के मन में डर और घबराहट आने लगता है पहले इस डर को मन से दूर करे, और ऐसा आप तभी कर सकते है जब पूरे साल खूब मन लगाकर पढाई करते है.
Study Tips:-14 –
अपने आदत को अच्छी आदत बनाये, यह आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण है अक्सर आज के समय में देखा जाता है की आपको ज्यादा से ज्यादा अपने मोबाइल पर इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है देश दुनिया की खबर लेना अच्छी बात है लेकिन जब यही आदत नशा में बदल जाता है तो इसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिलता है
तो ऐसे में आप पढ़ते है और मोबाइल से पीछा नही छुटा पा रहे है तो अब इन्टरनेट को अपना पढाई का गुरु बना लीजिये, जो भी पढ़ते है कही से कोई सब्जेक्ट समझ में नही आ रहा है तो चलिए अपने मोबाइल से ही अपने आदत के अनुसार इसे गूगल सर्च इंजन में सर्च करे फिर देखिये ऐसा करने से आपका पढाई भी अच्छे से होने लगेगा और आपका मोबाइल और इन्टरनेट आपके हेल्प्गुरु बन जायेगे.
Study Tips:-15
स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन का घर होता है यदि आप अपने पढाई के साथ साथ पाने स्वास्थ्य पर भी अच्छे से ध्यान देते है तो निश्चित ही समय पर भोजन करेगे और भोजन में पौष्टिक आहार लेंगे जिससे आपके शरीर और दिमाग का विकास होंगा जिससे पढने में अच्छे से मन लगता है.
Study Tips:-16
क्रोध विनाश का जड़ होता है बात बात पर चिढ़ जाना, गुस्सा करना ऐसी आदते आपके दिमाग को आपके लक्ष्य से ध्यान भटकाती है सो गुस्सा करने के बजाय खुद को हमेसा शांत भाव से रहे और जो चीजे गलत हो भी जाती है उनके सही का समाधान निकाले और ऐसा करने से मन में कभी गुस्सा नही आएगा जिससे आपका मन पढाई में अच्छे से लगता है.
Study Tips :-17
कल पर न टाले क्योकि कल तो बस कल ही होता है जो कभी नही आता है हमे आज पढना है तो इसे कल पर क्यू टालना, जो भी पढना है उसे आज के तारीख में शामिल करे ना की कल पर छोड़े, अगर ऐसा करते है तो आप हमेसा अपने को अपटूडेट रख सकते है जिससे हर काम आपका समय पर हो जाएगा जिससे आने वाले कल में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा और फिर इस मंत्र के जरिये आप अपनी पढाई भी आज ही करेगे और फिर कल का इंतजार नही करना पड़ेगा.
Study Tips:-18
कहते है अभ्यास करने से कठिन से कठिन काम भी आसान हो जाता है इसलिए यदि आपके कोई सब्जेक्ट जल्दी याद नही होते है तो उसे बार बार लिखे और दोहराए, यही आपका बार बार का अभ्यास ही उस सब्जेक्ट को कितना आसान बना देता है.
Study Tips :-19
यदि आप कोई काम लगातार करते है तो निश्चित हो उससे उब भी जाते है ठीक ऐसा ही पढाई के मामले में भी है इसलिए पढाई के अतिरिक्त कुछ समय खेलने कूदने टहलने और मनोरंजन के लिए भी देना चाहिए यदि ऐसा करते है तो आपका मन पढाई से बोर नही होंगा फिर अच्छे से पढाई करके पढाई में सफलता प्राप्त कर सकते है.
Study Tips :-20
जमाना बदल रहा है एक जमाना था लोग सोचते थे की चलो पढ़ लिखकर अच्छी सी नौकरी पा लेंगे लेकिन बदलते वक्त के दौर में अब लोग जॉब पाना नही जॉब देने वाले बनने के बारे में सोचने लगे है और ऐसा तभी सम्भव है जब आप खुद पढ़लिखकर खुद का इतना बड़ा कम्पनी खड़ा करते है जिससे कई लोगो को आपके चलते जॉब मिल सकता है इसलिए सोच बदले जॉब पाने के लिए जॉब देने के लिए ऐसे उद्देश्य के साथ पढाई करे तभी.
Study Tips:-21
लक्ष्य जितना बड़ा होंगा सफलता भी उतनी बड़ी होंगी, सीधी सी बात है अगर आप एक दायरे में रहकर अपना लक्ष्य बनाते है क्या पता पूरे जीवन भर उसी दायरे तक सीमीत रह जाए, इसलिए हमारा लक्ष्य हमेसा बड़ा होना चाहिए अब कहेगे बड़े लक्ष्य एक लिए सब चीजे लायेगे कहा से, तो यदि आप सोच सकते है तो उसे पूरा कर भी सकते है बस जरूरत होती है उस दिशा में आगे कदम बढ़ाने की.. इसलिए अपने जीवन का लक्ष्य बड़ा बनाये और फिर उसे पाने के लिए जरुर अच्छे से पढाई भी करेगे और फिर ऐसे एग्जाम में तो आपको सफलता मिलनी निश्चित है.
Study Tips:-22
प्लानिग यदि कोई काम प्लान बनाकर किया जाता है तो निश्चित ही वह कार्य पूरा भी होता है इसलिए आप पढाई की पूरी प्लानिग बनांये की कबी क्या कौन सा सब्जेक्ट कितने घंटे पढ़ना है फिर धीरे धीरे अपने प्लान को पूरा करते रहे तो देखना अगर आप पढ़े रहेगे तो एग्जाम के 3 घंटे भी ज्यादा लगेगे.
Study Tips:-23
मुझे समझ में नही आता – इस सोंच से खुद को बाहर निकाले, अक्सर देखा जाता है बहुत स स्टूडेंट्स तो गणित का विषय तो ले लेते है लेकिन जब पढने का वक्त आता है तो यही कहते अरे मुझे कुछ समझ में नहीं आता है ऐसा कहना यह दर्शाता है की आप उस सब्जेक्ट से पीछा छुड़ाना चाहते है जब पढना ही नही था तो इस सब्जेक्ट को लिया ही क्यू, सो मुझे समझ में नही आता इसके बजाय आपको क्या समझ में नही आ रहा है उसे समझने पर अपना ध्यान फोकस करे फिर देखे हर सब्जेक्ट पढने में आसान लगेगा जो की आपकी परीक्षा के सफलता की शुरुआत है.
Study Tips:-24
टाइमटेबल बनाये, यह पढाई का बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है यदि आप अपनी पढाई टाईमटेबल बनाकर पढ़ते है तो निश्चित ही आपका समय सभी सब्जेक्ट पर फोकस रहेगा जिससे सभी सब्जेक्ट एग्जाम के लिए तैयार होंगे.
Study Tips:-25
भविष्य में आपको क्या बनना है यह खुद आप तय करे अगर आपने ऐसा तय कर रखा है तो फिर पढाई भी उसी के हिसाब से करते है तो निश्चित ही पढाई में खूब मन भी लगता है और जिस चीज में मन लगता है उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है.
तो परीक्षा के आने की घड़ी में हर स्टूडेंट्स अपने परीक्षा को लेकर काफी तनाव में रहते है तो ऐसे में खुद को तनाव से बाहर निकाले और अपना ध्यान पढाई पर फोकस करे तो आपको भी अपने एग्जाम में सक्सेस मिलना निश्चित है.
तो परीक्षा की तैयारी पर लिखा गया पोस्ट परीक्षा में सफल होने के 25 मंत्र Exam Success Mantra आप सबको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
परीक्षा से सम्बन्धित इस पोस्ट को भी पढ़े-
- पढाई में मन कैसे लगाये 10 तरीके
- सुबह जल्दी कैसे उठे या उठने की आदत डाले
- प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- रेलवे ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न
- 1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे
- सुबह जल्दी कैसे उठे या उठने की आदत डाले
- रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर