AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Anmol Vachan Anmol Vichar Hindi Quotes Hindi Thoughts अनमोल वचन अनमोल विचार

आपको मोटीवेट करने वाले सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार

Success Motivational Quotes in Hindi

सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार

वैसे तो हर कोई अपने जीवन में सफलता पाना चाहता है लेकिन यदि सफलता के राहो में कोई थोड़ा भी नकरात्मक बाते आती है तो हो सकता है अपने सफलता के बढ़ते हुए रास्ते से लोग भटक सकते है ऐसे में आगे बढ़ने के लिए हौसलों और सकरात्मक सोच (Positive Thinking) की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थिति में अपने हौसलो को बढ़ाने के लिए हमे महान प्रेरक अनमोल विचारो के जरिये खुद को मोटीवेट कर सकते है.

तो चलिए सफलता के राहो में आगे बढ़ने के लिए इन प्रेरक और अनमोल विचारो | Anmol Vichar को पढ़ते है.

सफलता के राहो में बढने के लिए कुछ बेहतरीन प्रेरक और अनमोल विचार

Motivational Quotes for Success in Hindi

Motivational Hindi Quotes

1 – विजेता जीतने के लिए कुछ अलग नही करते बल्कि वे चीजो को अलग तरीके से करते है.

2 – सही दिशा में कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र उपाय है.

3 – आप तबतक कुछ अलग नही कर सकते है जबतक चीजो को अलग तरीके से नही देखते है.

4 – जब आप अपने अन्दुरुनी और वाह्य जीवन में सही तरीके से सामंजस्य बैठा लेते है तो निश्चित ही आपने अंदर आत्मविश्वास आना स्वाभाविक है.

5 – जिन व्यक्तियों को पढने की आदत है वे अपने जीवन में कभी भी अकेले नही हो सकते है.

सुविचारसुविचार 100 सुविचार अनमोल सुविचार

6 –

भले ही आप इस दुनिया में अकेले आये है लेकिन जाने के बाद भी इस दुनिया में अपने विचार और बुद्धि देकर जा सकते है.

7 – जिस प्रकार पैसे से ही पैसा कमाया जा सकता है ठीक उसी प्रकार सफलता से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है.

8 – कठिनाईया हमे रोकने के लिए नही बल्कि सावधान करने के लिए होती है.

9 – कष्ट की कोई सीमा नही होती लेकिन पीड़ा को एक निश्चित अवधि तक सह सकते है.

110 महान अनमोल विचार बेस्ट थॉट्स

10 – शांत समुन्द्र से कभी भी क्षमतावान नाविक नही पैदा हो सकते है.

11 – ये कभी भी नही पूछना चाहिए की हमारे देश ने हमारे लिए क्या किया, बल्कि यह सोचने की जरूरत है हमने अपने देश के लिए क्या किया.

12 – सफलता की राह में गलितयो से ही अनुभव का निर्माण होता है.

13 – एक अच्छी शुरुआत एक अच्छे अंत की ओर ले जाता है.

14 – जब हम सोचना बंद कर देते है तब यही से अवसर खोना शुरू कर देते है.

सबसे अच्छे सुविचार

15 – जीवन में सफल आपको होना है तो अपने रास्ते भी खुद चुनने होंगे.

16 – दुनिया में असम्भव कुछ भी नही है यदि आप सोच सकते है तो उसे कर भी सकते है जरूरत है तो कोशिश करने की.

17 – संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता भी उतनी बड़ी और शानदार होंगी.

18- किसी भी सफलता को पाने के लिए टैलेंट की जरूरत है इसलिए सबसे पहले अपने टैलेंट को निखारिये.

19- महान वही होते है जो हारकर भी जीतने के लिए आगे बढ़ते जाते है.

अच्छी सलाह पर अनमोल विचार

20- अगर खुद पर विश्वास कर सकते है तो निश्चित ही बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है.

21- बने बनाये रास्ते पर तो सब चलते है लेकिन सफल व्यक्ति अपने रास्ते खुद बनाते है.

22- कभी किसी को छोटा नही समझना चाहिए, अगर हौसले बुलंद हो तो यही छोटा व्यक्ति भी बड़े से बड़ा काम कर जाता है.

23- सफलता के लिए कोई दिन निश्चित नही होता लेकिन अगर ठान ले तो सफलता पाना एक दिन निश्चित है.

उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण

24- अगर सफल होना है हमे सबकी सुनने की आदत डालनी चाहिए लेकिन करना क्या है ये फैसले अपने मन से लेना बेहतर है

25- खुद को इतना परफैक्ट बनाओ की लोग आपको एक झलक पाने के लिए अपनी पलके बिछा दे.

26- अगर आप हार नही मानते है तो यही आपकी जिद्द आपको जीत की तरफ ले जाएगी.

27- अगर आप पाने इरादे पर अटल है तो निश्चित ही आपके सफलता के रास्ते में लाखो लोग जुड़ते चले जायेगे.

28- सोंच जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी बड़ी होगी.

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार

29-

सफलता का आनन्द तभी मिलता है उसे कठिन परिश्रम से प्राप्त किया गया हो.

30- अगर आप सफल होने के सपने देखते है तो उन्हें सच करने के लिए परिश्रम भी करना होगा.

31- यदि आप नकल के सहारे आगे बढना चाहते है तो सफलता की कुछ दुरी तय कर सकते है लेकिन यह सफलता स्थायी नही हो सकता.

32- सफलता पाने के लिए सिर्फ तरीके बदलना जरुरी है और इरादे मजबूत होंना जरुरी है.

काम पर 30 प्रेरक कोट्स

33- जिसने लक्ष्य बनाकर उसपर अमल करना शुरू कर दिया फिर उसे सफल होने से कोई रोक नही सकता है

34- अगर सफलता पाना है तो सोच हमेसा सकरात्मक (Positive) रखे.

35- सफलता के मार्ग कभी भी आसान नही होते.

36- अगर सफलता के दृढ़ सकंल्प किये है तो फिर असफलता के डर से घबराना क्यू,

कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

37- अगर आप सफल होते है निश्चित ही आप दुसरो के लिए प्रेरणा बनेगे.

38- अगर सही दिशा में सही तरीके से प्रयास करते है तो आपका यही प्रयास एक दिन सफलता में बदल जायेगा.

39- अगर आप असफल है इसका मतलब आपने सफलता के लिए पूरे मन से प्रयास नही किया गया.

40- परिश्रम और सही दिशा में किये गये कार्य ही सफलता की कुंजी होते है.

41- जीवन में आप तभी असफल होते है जब यह मान लेते है यह मुझसे नही होंगा.

चाणक्य नीति के 30 अनमोल विचार

42-

अगर आप कोई गलती नही किये इसका मतलब साफ़ है की आपने कभी भी अपने मन से कोई कार्य नही किया, सिर्फ लोगो के बने बनाये रास्ते पर चल रहे है.

43- कभी भी खुद को छोटा न समझे, अगर कोई चीज सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है बस इसके लिए कोशिश करने की जरूरत होती है.

44- परिणाम को सोचकर कभी भी आप कोई अपने जीवन में रिस्क नही ले सकते है.

45- रिस्क वही व्यक्ति ले सकता है जिसे परिणाम का डर नही रहता.

जिन्दगी पर अनमोल विचार और अनमोल वचन

46- रिस्क लेना यह दिखाता है की आपके अंदर निर्णय लेने की काबलियत है.

47- काबलियत और हुनर के दम पर सोचे हुए हुए सपनों को साकार किया जाता है.

48- सपने वही सच होते है जो सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दे.

49- जो व्यक्ति कार्य करने से जी नही चुराता वही व्यक्ति एकदिन सफलता के द्वार पर खड़ा होता है.

50- ये खुद आपको तय करना होगा की आपको क्या बनना है जिस दिन आपने तय कर लिया फिर उसी दिन से उसके लिए प्रयास शुरू कर देना चाहिए.

51- यदि आप अपने कार्य ईमानदारी और मेहनत से करते है तो निश्चित ही आप अपने कार्य में सफल होते है.

जीवन के सकरात्मक विचार

52- खुद को इतना काबिल बनाओ, सफलता खुद चलकर आपके आपके पास आएगी.

53- सफल व्यक्ति वही बनता है जो सफलता की चुनौतियों को स्वीकार करता है.

54- सफलता इतनी आसान नही होती, यह कई असफलता के बाद का प्रयास होता है.

अच्छी सलाह पर अनमोल विचार

55- यदि आप सफल होते है तो यही दुनिया सलाम ठोकती है और असफल होते है तो वही लोग मजाक भी उड़ाते है.

56- दूसरो के दोष को आसानी से निकाल लेना आसान काम है लेकिन अपनी कमियों को देखकर उसे दूर करना बड़ा ही मुश्किल काम है.

57- यदि आप जीतते है तो सफलता मिलती है और हारते है अनुभव मिलता है.

जीवन जीने का जज्बा सीखाती ये फ़िल्मी डायलाग

58-

अनवरत प्रयास ही आपके सफलता के मार्ग बनाते है.

59- यदि सफल होना है तो अवसर को कभी हाथ से नही जाने देना है.

60- यदि आपके अंदर करने की इच्छा है तो आपके लिए कुछ भी Impossible नही है.

61- असफलता का ये अर्थ नही होता की आप कभी सफल नही हो सकते, बस आपको यही से फिर प्रयास शुरू कर देने चाहिए.

डर के आगे जीत है

62- यदि आपने मन से असफलता के डर को निकाल दिया तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता.

63- बिना तैयारी के असफलता ही हाथ लगती है लेकिन अच्छी तैयारी से सफलता के मार्ग पर आसानी से बढ़ा जा सकता है.

64- बार बार असफल होने के बावजूद भी धैर्य नही खोना आपके मानसिक मजबूती को दिखाता है.

65- सोचो जब चलना सीखे थे तब क्या एक ही बार में चलना सीख गये तो फिर सफलता के लिए बस एक प्रयास करना कहा तक सही होता है तब तक प्रयास करने रहना जबतक सफलता कदमो के नीचे ना हो.

110 महान अनमोल विचार बेस्ट थॉट्स

66- हारना सबसे बड़ी असफलता नही है हारने के बाद प्रयास छोड़ देना हमारी हमारी सबसे बड़ी असफलता है.

67- असफलता से सीख लेते हुए सफलता के रास्ते पर बढिए.

68- यदि हारकर भी मुस्कुराना नही छोड़ते तो यही आपकी हार एक दिन जीत में बदल जाएगी.

दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ

69- सफल होने का एक मन्त्र है अपना बेस्ट करिए.

70- जिसके सर पर माँ बाप का आशीर्वाद होता है वह व्यक्ति जीवन भर सफल होता है इसलिए माँ बाप का साथ कभी ना छोड़े.

71-

यदि आपसे लोग खुश होते है तो मतलब आप एक सफल व्यक्ति है.

72- जीवन में असफलता बार बार आये लेकिन कभी भी सफलता का प्रयास नही छोड़ना चाहिए.

नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते

73- ऐसा नही है सफल व्यकित कभी असफल नही हुए हो, लेकिन उनके सफलता का राज है उन्होंने कभी हार नही माना.

74- सफल वही होते है जो दुसरो की बातो के आने के बजाय खुद पर फोकस करते है..

75- सफलता भाग्य से नही बल्कि परिश्रम से निर्माण होता है.

76- सफलता कई दिनों के मेहनत का परिणाम होता है लेकिन लोग आपके सिर्फ सफलता वाले ही दिन को याद करते है.

77- यदि आप अपने मन के पक्के है तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते है जो आपको यही दृढ़ निश्चय आपको सफल बनाता है.

ब्रह्माकुमारी शिवानी के 33 अनमोल विचार

78- कामयाबी के पथ पर हमेसा अकेले ही निकला जाता है जब कामयाब होते जाते है लोग आपसे जुड़ते चले जाते है.

79- यदि आप बहाने बनाते है मतलब सफल तो बनना चाहते है लेकिन कार्य करने से जी चुराते है सफलता और बहाने कभी एक साथ नही हो सकते.

80- यदि आप हार मान लेते है तो दुनिया की कोई ताकत जीता नही सकती है इसलिए कहा भी गया है – “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”

81- सफलता की राह में रोकने वाले हजार मिल जायेगे लेकिन खुद को हमेसा आगे बढ़ते देना रहना है.

82- सफल होने का मजा तब आता है जब लोग आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो.

83- छोटे छोटे प्रयास से ही बड़े सफलता की नीव डाली जाती है.

महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार

84- खुद को सफल बनाने में इतना वक्त लगा दो की औरो की बुराई करने का वक्त ही ना मिले.

85- यदि हारने के बाद भी आप अपने हौसलों को जिन्दा रख सकते है तो निश्चित ही एक दिन आप अवश्य सफल होंगे.

86- जो कामयाब होते है वे अपने फैसले से दुनिया को बदल सकते है लेकिन असफल लोग लोगो की डर की वजह से अपने फैसले बदल लेते है.

87- यदि कामयाब होना है तो अच्छे मित्र बनाये और सबसे अधिक सफल होना है आपकी बुराई करने वालो की संख्या ज्यादा होनी चाहिए.

महापुरुषों के 50 महान अनमोल विचार

88-

मित्र हमेसा आपकी अच्छाईयो को गिनाते है जबकि आपके दुश्मन आपकी कमिया निकालते है और वही सफल होते है जो अपनी कमियों को दूर करना जानते है.

89- यदि आप सफल होना चाहते है तो आपके लिए असम्भव जैसा कोई शब्द ही नही होना चाहिए.

90- सफलता अचानक ही मिलती जिसके लिए कई दिन रात मेहनत करना होता है.

91- हम हजार बार असफल हो सकते है लेकिन कोशिश करना कभी नही छोड़ सकते है.

92- सफल होना है तो कोशिश तो करिये.

 कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे

93- सफलता उन्ही को मिलती है जो सफल होने की कोशिश करते है.

94- लहरों के डर से नौका कभी पार नही होती, कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती.

95- सफल होना है लक्ष्य बनाये, पूरा करने का संकल्प ले औए आगे बढ़ते रहे.

96- जीवन के खेल में भी हार और जीत निश्चित है तो हार से डरना क्यू,

महिलाओ पर 50 अनमोल विचार

97- जहा हारने का कोई चांस ही नही वहा जीतने का कोई मजा भी नही.

98- यदि असफलता से निपटना सीख गये तो जीत पक्की निश्चित है.

99- प्रयास, फिर से प्रयास और तबतक प्रयास जब तक जीत न हासिल हो जाये, यही सफलता का मूलमंत्र है.

100- सौ बार भी असफल होने के बाद जो प्रयास करे उसे सफलता अवश्य मिलती है.

तो यदि आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते है कभी भी चुनौतियों के डर से कोशिश करना नही छोड़ना चाहिए यही आपकी लगातार कोशिश एकदिन सफलता आपके कदमो को जरुर चूमेगी.

मेरे जीवन के सच्चे अनुभव पर सच का आईना दिखाते अनमोल विचार

तो आपको यह पोस्ट सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार Motivational Hindi Quotesअच्छा लगा हो तो इसे जरुर शेयर करे.

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

3 COMMENTS

  1. आपकी वेबसाइट पर बहुत ही अच्छे अच्छे पोस्ट है, जिन्हें पढ़कर बहुत अच्छा लगता है। आप भविष्य में इसी तरह की पोस्ट डालते रहें धन्यवाद जी

  2. आपने सफलता के बारे में बहुत अच्छे विचार बताये हैं| अगर इन सभी बातो को कोई अपना लें तो वो अवश्य ही अपने जीवन में सफल हो जाएगा|
    इतने अच्छे विचार बाटने के लिए धन्यवाद.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »