HomeAnmol Vachanसिर्डी के साई बाबा के पचास अनमोल विचार

सिर्डी के साई बाबा के पचास अनमोल विचार

Shirdi Sai Baba Quotes in Hindi

साई बाबा के 50 अनमोल विचार

हमारा देश भारत सदियों से विश्व गुरु कहा जाता है यहाँ की धरती पर अनेक महान संतो ने समय समय पर जन्म लिया और जीवन जीने का उपदेश दिया की किस प्रकार सत्य की राह पर चलते हुए लोगो की भलाई करते हुए अमरत्व का मार्ग प्राप्त किया जा सकता है इसी कड़ी में हमारे देश की धरती पर महान संत शिरडी के साई बाबा | Shirdi Sai Baba ने भी जन्म लिया था और फिर अपने सत्कर्मो से लोगो को सच्ची जीवन जीने और मानवता का संदेश दिया था.

जिसके कारण शिरडी के साईं बाबा को लोग भगवान भी मानते है और उन्हें भगवान के रूप में भी पूजा जाता है साई बाबा ने धर्म से परे लोगो को ऊपर उठकर जीवन जीने का उपदेश दिया था और उनका मानना था की ईश्वर अल्लाह सभी एक है जिसे अक्सर वे कहा भी करते थे –

“सबका मालिक एक”

अर्थात साई बाबा को मानने वाले सभी धर्म के लोग है जिसके कारण वे सभी के लिए पूजनीय थे साईं बाबा के द्वारा के कहे गये साई बाबा Quotes | Sai Baba Ke Anmol Vichar हम सभी के लिए जीवन जीने की सच्ची राह दिखाते है तो चलिए साईं बाबा के इन साई बाबा Quotes | Anmol Vichar को जानते है.

साई बाबा के प्रेरित करने वाले साई बाबा 50 अनमोल विचार

Sai Baba Anmol Vichar Motivational Quotes in Hindi

Sai Baba

साई बाबा Quotes :-1

मै तो निराकार भी हु और हर जगह भी हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-2

जब मेरा भक्त गिरने वाला होने की स्थिति में होता है तो मै सबसे पहले हाथ बढ़ाकर सहारा देने वाला हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-3

मै अपनों भक्तो का दास हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-4

जो लोग वासना के अधीन होते है उनके लिए मुक्ति का मार्ग असम्भव है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-5

मेरे लिए सभी एक समान है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-6

मेरा कार्य लोगो को आशीष और आशीर्वाद देना है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-7

हमेसा मेरे शरण में रहो मै सभी परिस्थितिया संभाल लूँगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-8

जो मुझे चाहते है उनपर मेरी सदा कृपा बनी रहती है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-9

हमारा यही कर्तव्य है लोगो के प्रति अच्छा बर्ताव करना जो की पर्याप्त है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-10

मै अपने भक्तो का कभी भी अहित नही होने देता हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-11

माता – पिता की सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के बराबर है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-12

प्रेम की तरफ मनुष्य खीचा चला जाता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-13

एकबार जो शब्द बोल दिए जाते है वे कभी वापस नही हो सकते इसलिए हमेसा सोच समझकर ही बोले

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-14

श्रद्धा रखना और सब्र से काम करते रहना ईश्वर जरुर भला करेगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-15

जो मेरी शरण में चला आता है फिर उनके लिए भय का कोई स्थान नही होता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-16

भूखे को भोजन, प्यासे को जल और नंगे को वस्त्र देने से ईश्वर भी प्रसन्न होते है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-17

जिस तरह कपड़े को नष्ट कर देते है ठीक उसी तरह इर्ष्या मनुष्य को समाप्त कर देते है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-18

हमेसा देना सीखना चाहिए सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-19

तुम जो भी करते हो या जहा भी कही रहते हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए, मुझे इस बात का हमेसा ध्यान रहता है की तुम क्या कर रहे हो

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-20

जो लोग मेरे शरण में होते है उनका दिन रात मै नाम लेता हु और उनके बारे में हमेसा सोचता हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-21

मै निर्गुण हु निरपेक्ष भी हु मेरा कोई नाम भी नही है मेरा कोई आवास भी नही हु मै सर्वत्र हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-22

यदि आप मेरी सहायता चाहते है मै इसे तुरंत देना चाहुगा इसके लिए आपको मेरे शरण में आना होगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-23

जिस प्रकार ठोस नीव से ही मजूबत इमारत खड़े होते है ठीक उसी प्रकार मनुष्य का आचरण मजबूत होनी चाहिए तभी वह टीका रह सकता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-24

मै अपने भक्तो से कभी नाराज नही होता क्या आपने कभी देखा माँ अपने बच्चो से नाराज होती है क्या समुद्र कभी वापस पानी नदियों को भेजता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-25

अगर आपके अंदर विश्वास और धैर्य है तो आप कही भी रहेगे मै आपके सदा साथ रहुगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-26

जहा मै हु वहा कोई डर नही

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-27

अगर आप धनवान है तो आप दयालु बने क्योकि अगर फल लगे वृक्ष झुके रहते है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-28                   

जो कुछ भी आप देखते है उन सभी में मै ही व्याप्त हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-29

मै तुम्हे अंत तक भवसागर तक ले जाउगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-30

मेरे भक्ति में जो भी लीन रहते है वे सचमुच धन्य है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-31

जो मेरी शरण में होता है उनका मै सदा ऋणी रहता हु उनके जीवन की सारी जिम्मेदारी मेरी है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-32

जो सच्चे मन से मेरे शरण में आता है उनका भर मै स्वय खुद उठाता हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-33

जब विश्वास कमजोर पड़ने लगे मन में मुझपर विश्वास करते हुए मेरे समाधी पर आ जाना

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-34

भले ही मै रहू या ना रहू लेकिन जब भी मेरा भक्त पुकारेगा मै दौड़ा चला आउगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-35

ईश्वर की सेवा ही सच्ची सेवा है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-36

जो मेरे बताये हुए रास्ते पर चलेगा वह ईश्वर की शरण में चला जायेगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-37

पूरी तरह ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाईये एकदिन ईश्वर आपको अवश्य दर्शन देंगे

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-38

मै न हिलता हु और न ही डगमगाता हु

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-39

अगर आप अपने घर में मिलजुलकर प्यार से रहते है तो आपका घर स्वर्ग के समान होता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-40

जो लोग दुसरे से प्रेम करते है सदभाव रखते है वे लोग सचमुच महान होते है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-41

क्रोध से मनुष्य की बुद्धि खत्म हो जाती है और फिर यह पछतावे के साथ खत्म होता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-42

चिंता करने से बल और बुद्धि का नाश होता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-43

बिना परमात्मा की आज्ञा के बिना मै कुछ भी नही करता

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-44

मनुष्य ईश्वर के बनाये हुए रचना है इसलिए मनुष्य की सेवा ईश्वर की सेवा है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-45

मनुष्य की पहचान उसके कपड़ो से नही बल्कि उसके आचरण से होती है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-46

अँधा सिर्फ वही नही है जिसकी आँखे नही है सचमुच अँधा तो वह है जो अपने दोषों को छिपाता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-47

जिसका जैसा भाव होता है उसका वैसा मन भी होता है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-48

तुम मेरे लिए एक पग चलोगे मै तुम्हारे सौ पग चलूगा

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-49             

सभी से प्रेम करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है

साई बाबा Sai Baba

साई बाबा Quotes :-50

हमेसा दुसरो की सहायता करो और कभी भी किसी को दुःख मत देना

साई बाबा Sai Baba

तो आप सभी साई बाबा के साई बाबा Quotes | Sai Baba 50 Quotes in Hindi कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here