HomeFestivalरंगों से भरी होली की शायरी और शुभकामनाएं

रंगों से भरी होली की शायरी और शुभकामनाएं

Happy Holi Shayari Wishes Hindi

होली रंगो के त्योहार पर शायरी शुभकामनाये

होली रंगो का त्यौहार है जिस प्रकार सभी आपस में मिलकर होली के रूप में हमे ढेर सारी खुशिया दे जाते है इसी तरह हमे भी सभी के मिलजुल कर साथ रहते हुए एक दुसरे को ढेर सारी खुशिया दे सकते है,  वो कहते है खुशिया बाटने से ही मिलती है तो चलिए होली के इसी त्योहार को और भी रंगीन खुशनुमा बनाने के लिए आप सभी के लिए Holi Shayari शेयर कर रहे है,

जिसे आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारो, अपने चाहने वालो के लिए इन होली के शायरी | Happy Holi Shayari शेयर करके उन्हें भी ढेर सारी खुशिया दे सकते है और अपने इसी खुशनुमा होली के शायरी से उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते है.

तो चलिए होली के इन बेहतरीन शायरी को आप सबके लिए नीचे दे रहे है जिन्हें आप शेयर कर सकते है.

होली रंगो के त्योहार पर शायरी शुभकामनाये

Happy Holi Shayari Wishes Hindi

Holi Shayari

रंग तेरे प्यार का
कैसे उतारूं अपने रूह से
तेरे रंग में रंगी
ज्यादा खूबसूरत लगती हूं
चढ़ा रहे तुम पर भी
मेरे प्यार का रंग
इसी आशा के साथ कहती हूं
होली मुबारक हो

Happy Holi Shayari 2025

जैसे होली में रंगो की बरसात होती है
वैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो
होली बहुत-बहुत मुबारक हो

Holi Shayari status in Hindi

भर जाएं खुशियों से सबकी झोली
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

Holi Status Shayari

रंगो से सबके चेहरे रंग गए
अलग होकर भी
सब एक जैसे हो गए

Happy Holi ki Best Shayari

सबके चेहरे हंसी से खिल जाते हैं
लोग दुश्मन से भी गले मिल जाते हैं

Holi shayari in Hindi for family

बेरंग ज़िन्दगी में रंग भर जाता है
जब प्यार से कोई अपना कहता है
हैप्पी होली

Holi Shayari facebook Status

रंगो की फुहार, आसमान में गुलाल

Holi Shayari Whatsapp Status

हर ग़म को छूमंतर कर जाता है
जब भी होली का त्यौहार आता है

Shayari in Hindi for Happy Holi Funny

बरसाते तो बहुत हैं
पर रंगो की बरसात कुछ और है
त्यौहार तो कई हैं
पर होली त्यौहार की बात कुछ और है.

Holi Shayari

वसंत ऋतु की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

Holi Shayari

गुझिया की महक आने से पहले

रंगों में नहाने से पहले

होली के नशे में गुम होने से पहले

हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले

Holi Shayari 2025

सोंचा किसी अपने को याद करे

अपने किसी ख़ास को याद करे

किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का

दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे

Holi Shayari In Hindi

पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार,

यही है यारों होली का त्यौहार. हैप्पी होली…

Holi Shayari Hindi

इस से पहले होली की शाम हो जाए,

बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,

भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए

क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए

Happy Holi Shayari In Hindi

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

Holi Shayari

खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए

दिन का उजाला शान बन के आए

कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी

ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए

Happy Holi Par Shayari

आज भूलकर गम सारी
देखो ना दोस्ती यारी
बस कहो हैप्पी होली
और मारो पिचकारी

Funny Holi Best Shayari

रंग बिरंगी रंगों में रंग के
आसमानी आकाश में गुलाल उमंग के
होली खेल रहे हैं सब
फटे पुराने कपड़े पहन के

Happy Holi Shayari in Hindi for Family

होली आई, होली आई
अनगिनत रंग अपने संग लाई
घरों में पकते पकवान और मिठाई
मेरी तरफ से सबको होली की बधाई

Holi ki Masti Bhari Best Shayari

आसमान में उड़ता रंग बिरंगा गुलाल
खुशनुमा माहौल बनाते हैं
होली के दिन, पराए भी अपने बन जाते हैं.

Happy Holi ki jabardast Shayari

सबको रंग लगाएंगे
हैप्पी होली मनाएंगे

Holi ki Shubhkamnaye Shayari

पिचकारी की फुहार हो
रंगों की बरसात हो
इस होली इतनी खुशियां मिले आपको
कि ज़िन्दगी के सारे रंग आपके साथ हो
हैप्पी वाली होली.

Holi ki Wishes Shayari

इस होली भीग जाए
खुशियों से आपकी झोली
हैप्पी हैप्पी हैप्पी होली

Holi ki Wishes Shayari Status

रंगो की मस्ती है
तैर रही खुशियों की कश्ती है
रंगो के फुहार से भीग रहा
आज हर इंसानी बस्ती है

Happy Holi Par Shayari

श्याम के भीतर भी
मस्ती जाग गई
जो मारी पिचकारी श्याम ने
तो राधा शर्म से भाग गई

Happy Holi ki Best Shayari Status

होली का मज़ा तब-तक ना आए
रंग प्रीत का प्रियतम तब-तक ना लगाए

Happy Holi Shayari in Hindi for Friends

चारों ओर गूंजती हंसी ठिठोली है
सबके जुबां पर एक ही बोली है
बुरा ना होली है

Happy Holi Shayari in Hindi

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे

रंग बदलने वालों से डरें

हैप्पी होली इन एडंवास

Happy Holi Shayari in Hindi for Girlfriend

दुनिया क्या जाने पीर पराई का

होली प्रतीक है

बुराई पर जीत अच्छाई का

 

कदम कदम पर खुशियां रहें

गम से कभी ना हो सामना

जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों

मेरी तरफ से होली की शुभकामना

Happy Holi Shayari in Hindi

दुश्मन से भी गले मिल जाते हैं

होली का त्योहार सब मिलकर मानते हैं

मुबारक हो आपको भी होली का त्योहार

आओ हम भी गले मिल जाते हैं..

 

रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार

सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

Funny Holi Shayari in Hindi

निकलो गलियों में बना कर टोली,

भिगा दो आज हर एक की झोली,

कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,

वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली..!

 

खूब मनाएंगे जश्न

आ गया होली है

लगाने सबको होली के रंग

घूम रही यारों की टोली है

Holi Mubarak Shayari in Hindi

खुशियों के सारे रंग

भर दे आप की झोली

गम की कालिख कभी ना लगे

इतनी खुशियां लाए ये होली

Holi Ki Rangbirangi Shayari 2025 in Hindi

होली के खूबसूरत रंगों की तरह

आपको और आपके पूरे परिवार को

हमारी तरफ से बहुत-बहुत

रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें

 

ये रंगो का त्यौहार आया है,

साथ अपने खुशियाँ लाया है,

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,

सबसे पहले भिजवाया है…

**हैप्पी होली 2025

Happy Holi Shayari in Hindi

हवाओं में घुला गुलाबी गुलाल

हंसी से सज गए सबके गाल

बुरा ना मानो होली है कहकर

रंग बिरंगा हुआ सबका हाल

Holi Festival Wishes Shayari in Hindi 2025

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो

गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो

सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंगों से भरी पिचकारी

रंगों से सजी दुनिया सारी

आपको ये रंग मुबारक हो

आपको मिले खुशियां सारी

होली शायरी

खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए

बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए

मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से

काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए

होली शायरी

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये

हो रही उनको नहलाने की तैयारी

बाहर नहीं तुम आये तो

घर में आकर मारेंगे पिचकारी

होली शायरी

निकलो गलियों में बना कर टोली

भिगा दो आज हर एक की झोली

कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो

वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली

होली शायरी इन हिंदी

मक्के की रोटी निम्बू का अचार

सूरज की किरणें खुशियों की बहार

चाँद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

 

खा के गुजिया पीके भंग

लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग

बजा के ढोलक और मृदंग

खेले होली हम तेरे संग

 

मिलकर रहना सबके संग

जीने का है असली ढंग

रंगों से भरी रहे आपकी ज़िन्दगी

मुबारक हो आपको होली के रंग   ..

 

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे

रंग बदलने वालों से डरें

हैप्पी होली इन एडंवास

 

दुनिया क्या जाने पीर पराई का

होली प्रतीक है

बुराई पर जीत अच्छाई का

Holi Colourful Shayari in Hindi

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,

स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,

सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!

 

 

दुश्मन से भी गले मिल जाते हैं

होली का त्योहार सब मिलकर मानते हैं

मुबारक हो आपको भी होली का त्योहार

आओ हम भी गले मिल जाते हैं.

Funny Holi Wishes in Hindi

निकलो गलियों में बना कर टोली,

भिगा दो आज हर एक की झोली,

कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,

वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली..!

Holi Mubarak Wishes in Hindi

खुशियों के सारे रंग

भर दे आप की झोली

गम की कालिख कभी ना लगे

इतनी खुशियां लाए ये होली

Holi Wishes for Family in Hindi

तुम भी झूमे मस्ती में,

हम भी झूमे मस्ती में,

शोर हुआ सारी बस्ती में,

झूमे सब होली की मस्ती में… हैप्पी होली**

 

सोचा किसी को याद करें

अपने किसी ख़ास को याद करें

किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का

दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें

Holi Ki Rangbirangi Wishes 2025 in Hindi

ये रंगो का त्यौहार आया है,

साथ अपने खुशियाँ लाया है,

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,

सबसे पहले भिजवाया है…

**हैप्पी होली 2025

 

हवाओं में घुला गुलाबी गुलाल

हंसी से सज गए सबके गाल

बुरा ना मानो होली है कहकर

रंग बिरंगा हुआ सबका हाल

Holi Festival Wishes Status in Hindi 2025

रंगों से भरी पिचकारी

रंगों से सजी दुनिया सारी

आपको ये रंग मुबारक हो

आपको मिले खुशियां सारी

Holi Greetings For Instagram in Hindi

शुरू हो गई है

पिचकारी मारने की जंग

मुबारक हो आपको

होली के खूबसरत रंग

Holi Mubarak Wishes SMS in Hindi

भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास

छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

Holi Wishes For Boyfriend For Girlfriend in Hindi

हर रंग आप पे बरसे

हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे

रंग दे आपको सब इतना

कि आप रंग छुड़ाने को तरसे

होली की बहुत बहुत शुभकामनायें

Holi Wishes in Hindi for Friends

चन्दन की खुशबू

रेशम का हार

फागुन की फुहार

रंगो की बहार

दिल की उमीदें

अपनों का प्यार

मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार

Holi Status For Whatsapp and Facebook in Hindi

आज मुबारक़

कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़

रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़

होली की बधाइयाँ स्वीकार करें

 

Happy Holi Text Messages in Hindi

रंगों के त्यौहार में

सभी रंगो की हो भरमार

ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार

यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार

होली मुबारक़ हो मेरे यार

 

 

Holi Sms And Shayari in Hindi

ये रंगो का त्यौहार आया है

साथ अपने खुशियाँ लाया है

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग

सबसे पहले भिजवाया है

हैप्पी होली..

इन पोस्ट को भी पढे : 

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here