Deshbhakti Naare Slogan In Hindi
देशभक्ति का नारा हिन्दी स्लोगन
देशभक्ति Slogan नारे जिन्हें सुनते ही मन में गजब की स्फूर्ति और उर्जा का संचार होता है और देश के लिए कुछ कर गुजरने का मन बन जाता है ऐसे देशभक्ति के Naare किसी भी देश के लिए एक उर्जा का कार्य करते है जो लोगो में अपने देश के प्रति देशभक्ति और प्यार को जगाते है ये देशभक्ति नारे सिर्फ कुछ समय के लिए ही नही होते है बल्कि जब भी देश की एक नये क्रांति या आन्दोलन की जररूत पड़ती है ये यही Deshbhakti Naare Slogan लोगो के अपने देश के प्रति चेतना अवस्था में ले आते है
किसी भी देश का विकास और आजादी तभी बनी रहती है जब उस देश का उस देश का युवा देश के लिए हित के लिए सोचता है और जब देश का भार युवाओ क कन्धो पर हो तो युवा शक्ति गजब के निखर के आती है वो कहते है अगर देश को आगे ले जाना है तो सबसे पहले युवाओ के देश के प्रति उनके देशभक्ति का भावना भर दो फिर यही युवा वर्ग देश के लिए कुछ ऐसा करेगे जिससे उस देश का नाम पूरे विश्व में रोशन हो जाएगा
तो आज हम इस पोस्ट के जरिये कुछ ऐसे ही जोशीले Deshbhakti Ke Nare बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आपका भी मन देश के प्रति देशभक्ति की भावना से भर जायेगा तो चलिए देश के प्रति प्रेरित करने वाले देशभक्ति के नारे | Deshbhakti Ke Naare Hindi Slogan को पढ़ते है जिन्हें आप 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी इन नारों को सुना सकते है
देशभक्ति के जोशीले नारे स्लोगन
Deshbhakti Naare Slogan In Hindi
Slogan:-1
भारत माता की जय
Slogan:-2
हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा
Slogan:-3
वह खून खून नही वह पानी है
जो देश के काम ना आये बेकार वो जवानी है
Slogan:-4
तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा
Slogan:-5
उस देश की सरहद को कोई छू नही सकता है जिस देश की सरहद की निगाहेबान आँखे है
Slogan:-6
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे हम लेकर रहेगे
Slogan:-7
जब जब देश के आन बान शान की खातिर देश के लिए न्योछावर होना पड़ेगा सबसे पहला उसमे मेरा ही नाम होंगा
Slogan:-8
देशभक्ति ही तो है साहब, जो इस रेतीले रेगिस्तान में हमे अपने वतन से प्यार की खातिर निडर खड़े रहते है
Slogan:-9
आपके लिए भारत एक जमीन का टुकड़ा हो सकता है हमारे लिए तो ये माँ से भी बढ़कर है जिसके गोंद में पलकर बढ़े हुए है.
Slogan:-10
देशभक्ति सिर्फ हथियारों से नही बल्कि जज्बातों से भी देखी जा सकती है
Slogan:-11
मै अपने वतन से प्यार करता हु इसके लिए मुझे किसी को सबूत देने की जरूरत नही है.
Slogan:-12
खून का एक एक कतरा मेरे देश की काम आये ये मेरा सौभाग्य होगा
Slogan:-13
सत्यमेव जयते
Slogan:-14
इन्कलाब जिन्दाबाद
Slogan:-15
सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है देखना कितना जोर बाजुए कातिल में है.
Slogan:-16
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेगे आजाद ही रहे है आजाद ही रहेंगे
Slogan:-17
सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
Slogan:-18
वन्दे मातरम्
Slogan:-19
देशभक्ति दिखाने के लिए नही देश के लिए मर मिटने के लिए होता है.
Slogan:-20
जय जवान जय किसान जय विज्ञान
Slogan:-21
भले ही मै रहू या ना रहू लेकिन मेरा देश ऐसे ही आगे बढ़ता रहे
Slogan:-22
हमारे देश की सेना नही बोलती है उनकी गोलिया ही दुश्मन को जवाब देती है
Slogan:-23
तुम 1 मारोगे, हम 1 के बदले 10 सर काटकर ले आयेगे.
Slogan:-24
अगर बराबरी ही करना है तो तरक्की से करो, खून खराबे हमेसा से विनाश के ही रास्ते पर ले जाते है
Slogan:-25
जब जब भी मेरा जन्म हो मै एक हिन्दुस्तानी बनकर ही पैदा होना चाहूगा इस देश की मिट्टी में जो खुशबु में वो पूरे संसार में कही नही है
Slogan:-26
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा सदा ऊचा रहे हमारा.
Slogan:-27
हम तभी तक सुरक्षित है जबतक हमारा वतन सुरक्षित है
Slogan:-28
हम भारतीय है साहब, हमसे लड़कर कभी जीत नही पाओगे और प्यार में अक्सर हम हारना भी पसंद करते है
Slogan:-29
जन गण मन अधिनायक जय है भारत भाग्य विधाता..i
Slogan:-30
भारत को कभी भी तलवार के बल पर जीत नही सकते, भारत तो पूरी दुनिया को प्यार की राह सिखाता है
तो देखा इन प्रेरित करने वाले देशभक्ति के नारे अक्सर हमारे मन में देश के प्रति एक अजब ही उर्जा का संचार करते है तो यदि अपने हिंदुस्तान को आगे ले जाना है तो सबसे पहले हमे देश के लिए जीना होंगा यदि खुद के लिए जीते है तो सिर्फ कुछ लोग ही आपको जानेगे अगर देश के लिए जीते है तो पूरी दुनिया आपकी देशभक्ति के आगे सलाम ठोकेगी
तो आप सबको यह पोस्ट Best Slogan on Deshbhakti in Hindi देशभक्ति का नारा हिन्दी स्लोगन कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे..
इन्हें भी पढ़े :-
- 15 August Independence Day Text Message Status in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे सन्देश
- स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर नारे
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ती कविता
- 15 August Independence Day 2 Line Status in Hindi
- 15 August Independence Day WhatsApp Status in Hindi
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबन्ध
Nice..
Fauji banana itna asan nahi jajbato ko pighlakar loha bharna padta hai.
Sahi Kaha Subhash aapne.