Drug Addiction Day Naare Slogan In Hindi
26 जून नशा मुक्ति दिवस पर नारे हिन्दी स्लोगन
प्रत्येक वर्ष नशा को रोकने के लिए 26 जून को नशा विरोध दिवस | Drug Addiction Day मनाया जाता है बढ़ती आबादी के साथ नशा करने वालो की तादात भी बढती जा रही है जिसके कारण नशा करने के भयंकर परिणाम देखे जा रहे है अगर देखा जाय तो नशे के कारण सबसे ज्यादा शिकार युवा ही होते है जिस कारण से युवाओ में नशा के दुष्परिणाम से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है
तो चलिए लोगो में नशा के खिलाफ जागरूकता लाने वाले नशा विरोध दिवस के नारे और स्लोगन शेयर कर रहे है जिनसे आप भी दुसरो को नशा ना करने के लिए प्रेरित कर सकते है
नशा मुक्ति दिवस पर नशा को रोकने के लिए प्रेरित करते नशा विरोधी नारे हिन्दी स्लोगन
Drug Addiction Day Slogan in Hindi
Slogan:-1
नशे को हाथ लगाओगे
मौत को पास बुलाओगे
Slogan:-2
नशा नाश की जड़ है भाई
इसने ही चारो तरफ आग लगाई
Slogan:-3
नशा करना, मौत को पास बुलाना
Slogan:-4
जो करते है अपने जीवन में नशा
उनकी जीवन की हो जाती है दुर्दशा
Slogan:-5
चलो सबको ये जागरूकता फैलाये
नशा मुक्ति दिवस मिलकर मनाये
Slogan:-6
खुद को अब समझदार बनाये
नशे को कभी भूलकर भी हाथ मत लगाये
Slogan:-7
नशा मुक्ति दिवस मनाये
नशे को कोसो दूर भगाए
Slogan:-8
इससे पहले नशा आपका नशा करे
उससे पहले आप नशे का नाश करे
Slogan:-9
नशे का रूप हो सकते है अनेक
लेकिन सभी का परिणाम सिर्फ एक
Slogan:-10
जब किसी के जीवन में नशा आता है
अपने साथ जीवन की बर्बादी लाता है
Slogan:-11
जन जन जागरूकता फैलाये
सभी मिलकर नशा मुक्ति दिवस मनाये
Slogan:-12
सबको नशे के प्रति जागरूक बनाये
आओ मिलकर नशा विरोध दिवस मनाये
Slogan:-13
चलो भारत को विकसित बनाये
नशा को अब अपने देश से भगाये
Slogan:-14
नशा मुक्ति दिवस मनाना है
सबके जीवन को स्वस्थ्य बनाना है
Slogan:-15
चलो नशा मुक्ति दिवस का अभियान चलाये
नशे के होंने वाले खतरे से सबको बचाये
Slogan:-16
हर समझदार नागरिक का यही सपना
नशा मुक्त हो भारत अपना
Slogan:-17
नशे को अब दूर भगाये
भारत को फिर से महान बनाये..
Slogan:-18
नशा को छोडो, सुखी जीवन से नाता जोड़ो
Slogan:-19
हम सबका यही पुकार
नशे का करो अब बहिष्कार
Slogan:-20
जीवन को खुशहाल बनाना है
तो नशा मुक्ति दिवस मनाना है.
तो अगर समय रहते लोग नशे के प्रति सचेत हो जाते है वे अपने जीवन में आने वाली अनेक परेशानियों से बच जाते है इसी की महत्ता को देखते हुए आज के समय में युवाओ के लिए मुक्ति दिवस की अत्यधिक जरूरत है तो ऐसे में आओ मिलकर नशा विरोध दिवस मनाये और सबको नशे के प्रति होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराये
तो आप सभी को ये नशा मुक्ति दिवस पर लिखे गये नारे स्लोगन कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे : –
Humhe nashe se dur rehne ke liye usse samjne ki jaroorat hain aur parivar ko yeah manne ki jaroorat hain ki humare parivar mein problem hain.
Bahut acche slogan hai
Ha Ji thank you
Jan jan ka h yahi nara nasha mukt ho Bharat hamara