HomeCareerएमबीए कोर्स करना हुआ अब और आसान जाने कैसे करे तैयारी और...

एमबीए कोर्स करना हुआ अब और आसान जाने कैसे करे तैयारी और हर जानकारी

जैसे जैसे हम विकसित अवस्था को बढ़ते जा रहे है आर्थिक उदारीकरण का दायरा बढ़ता जा रहा है लोग कॉर्पोरेट, अर्थव्यवस्था, औद्योगिकीकरण की तरफ तेजी से बढ़ते जा रहे है ठीक वैसे हमारे जीवन के रहन- सहन में भी बदलाव हो जा रहा है जहा पहले लोग साधारण जीवन व्यतीत करना पसंद करते थे,

लेकिन आज के समय लोग प्रोफेशनल बनना ज्यादा पसंद करने लगे है जिसके लिए पढ़ाई करना बहुत जरुरी है और ऐसे में ऐसे तमाम डिग्री हो गयी है जिनकी पढाई करने के बाद हम खुद को प्रोफेशनल बना सकते है और मैनेजमेंट की जॉब कर सकते है और इन्ही एक पढाई में है MBA Course की पढ़ाई.

ऐसे में बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स भी होते है जो एमबीए कोर्स तो करना चाहते है लेकिन ये एमबीए कोर्स क्या है इसकी तैयारी कैसे करे, इसकी पढाई कैसे करना होता है इसके लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए ऐसे तमाम जानकारिया होती है जिनकी जानकारी के अभाव में वे अक्सर अपने लक्ष्य की दिशा से भटककर एमबीए कोर्स करने के बारे में भूल जाते है या फिर किसी और चीज की तैयारी में लग जाते है.

तो ऐसे में चलिए एमबीए कोर्स क्या है इसकी तैयारी करते है MBA कोर्स कैसे कर सकते है MBA in Hindi, How to Prepare MBA Course in Hindi, MBA Course Kaise Kare, एमबीए क्या है एमबीए कोर्स की तैयारी कैसे करे इसके बारे जानते है.

एमबीए कोर्स क्या है

what is MBA in Hindi

mba क्या है

अगर आप किसी कम्पनी या संस्थान से जुडकर मैनेजमेंट की जॉब करना चाहते है तो MBA कोर्स के द्वारा ही आप ऐसे पदों को पा सकते है यानी MBA एक एडमिनिस्ट्रेटर से जुड़े महत्वपूर्ण पदों के लिए जॉब का कोर्स माध्यम है इस कोर्स के अंतर्गत बिजेनस ग्रोथ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पढ़ाई की जाती है यानी यह एक स्नातकोत्तर स्तर का कोर्स है जो की स्नातक के बाद इसके लिए अप्लाई कर सकते है.

बारहवी के बाद क्या करे

एमबीए का फुलफॉर्म  क्या है

MBA Full Form in Hindi

एमबीए जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है जो की एक स्नाकोत्तर स्तर की डिग्री है जिसकी सहायता से प्रबन्धन के क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सकते है

एमबीए फुलफॉर्म  = मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन = व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर

MBA Full Form – Master of Business Administration

एमबीए के लिए शैक्षणिक योग्यता

MBA Education Qualification in Hindi

एमबीए करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए

1 :- MBA Apply करने के लिए ग्रेजुएट (Graduate) पूरा होना चाहिए

2 :- स्नातक स्तर में कम से कम 50% से अधिक अंक होने चाहिए तभी MBA के लिए Apply कर सकते है

3 :- MBA Admission के लिए MBA Entrance Exam को क्वालीफाई करना जरुरी होता है.

 4 :- MBA दो साल का कोर्स है यदि आपने स्नातक नही किया है तो इन्टर के बाद BBA फिर MBA का कोर्स कर सकते है इस तरह MBA का कोर्स कुल 5 साल का हो जायेगा.

5 :- MBA एंट्रेंस के लिए आपको CAT, CMAT, MAT Exam, GMAT जैसे किसी एक Entrance Exam देना होता है जिसे फाइनल करने के बाद MBA कोर्स के लिए प्रवेश (MBA Admission) मिल जाता है.

6 :- अगर आप MBA के लिए Entrance Exam नही देना चाहते है तो कुछ प्राइवेट ऐसे भी कालेज होते है जहा पर डायरेक्ट प्रवेश ले सकते है जिसके लिए भारी भरकम फीस भी चुकाना पड़ता है.

एमबीए कैसे करे

How to MBA Course in Hindi

एमबीए करने के लिए हमे कुछ इन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है जो इस प्रकार है-

1 :- सर्वप्रथम 12वी पास करे, और एमबीए के लिए किसी भी संकाय से इन्टर कर सकते है और यदि आप कॉमर्स के साथ करते है तो यह एमबीए के लिए और भी काफी बेनिफिट है,

2 :- 12वी के बाद स्नातक स्तर की पढाई Graduate Course जैसे BA, BSC, B.Com की पढाई करे और यह ध्यान रहे की एमबीए के लिए स्नातक में 50% अंक से अधिक होना अनिवार्य है सो इसे ध्यान में रहकर स्नातक की पढाई करे.

3:- यदि 12वी के बाद ही एमबीए करना चाहते है तो इसके लिए BBA कोर्स करने के बाद 2 साल का एमबीए का कोर्स कर सकते है BBA करने के बाद एमबीए की पढाई में काफी सहायता मिलती है.

4 :- स्नातक पूरा होने के बाद एमबीए कोर्स के लिए MBA Entrance Exam देना होता है जिसे क्वालीफाई करने के बाद एमबीए में प्रवेश मिल जाता है जो की यह 2 साल का कोर्स होता है.

परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके

एमबीए की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे

MBA Entrance Exam Preparation in Hindi

एमबीए की प्रवेश परीक्षा के लिए टेस्ट एग्जाम देना होता है जिसमे मात्रात्मक क्षमता (मात्रात्मक क्षमता), मौखिक क्षमता (Verbal Ability), तर्क और रीजनिंग (Logic & Reasoning), सामान्य व्यापार संबंधी योग्यता (General Business Awareness) और व्याकरण (Grammar) से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

सो MBA Entrance Exam की तैयारी के लिए इनसे सम्बन्धित प्रश्नों की अच्छे से तैयारी करना चाहिए और ओल्ड पेपर, मॉडल पेपर और एग्जाम साल्व्ड पेपर की भी सहायता जरुर लेना चाहिए और फिर भी MBA Entrance Exam के लिए ज्यादा आईडिया नही है तो कुछ दिन के लिए कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है जिससे आपको पेपर देने का आईडिया मिल जायेगा.

इसके बाद इन प्रश्नों के परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद Group Discussion और Personal Interview के लिए सेलेक्ट कर लिए जाते है जिसे क्वालीफाई करने के बाद आपको अच्छे कॉलेज में MBA कोर्स के लिए प्रवेश मिल जाता है.

इसलिए हमे पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए और ग्रुप डिस्कशन भी करते रहना चाहिए.

एमबीए कोर्स के पाठ्यक्रम

MBA Course details in Hindi

अगर आपका एमबीए के लिए सेलेक्ट हो जाते है तो MBA के अंतर्गत आने वाले विभिन्न फिल्ड के सब्जेक्ट में से कोई एक चुनना पड़ता है जो इस प्रकार है.

  • MBA in Marketing
  • MBA in Finance
  • MBA in Human Resource
  • MBA in International Business
  • MBA in Operations
  • MBA in Supply Chain Management
  • MBA in Health Care Management
  • MBA in Information Technology
  • MBA in Rural Management
  • MBA in Agribusiness Management

तो इस प्रकार दिए MBA के सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट को चुनकर अपने मनचाहे फिल्ड में अपना कैरियर बना सकते है.

टॉप एमबीए इंस्टिट्यूट

Top MBA Institute in India in Hindi

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए करना चाहते है तो हम यहा India के Top MBA Institute | Top MBA College के नाम दे जहा से MBA अप्लाई के बाद क्वालीफाई करने के बाद MBA कर सकते है.

1 :- भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद | Indian Institute of Management, Ahmadabad.

2 :- भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकता | Indian Institute of Management, Kolkata

3 :- भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड | Indian Institute of Management,  Kozhikode

4 :- भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर | Indian Institute of Management, Indore

5 :- भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ | Indian Institute of Management,  Lucknow

6 :- सामान्य प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद | Normal Institute of Management, Ahmadabad

7 :- SIBM सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट | SIBM Symbiosis Institute of Business Management

8 :- XIMB Xavir प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर | XIMB Xavir Institute of Management, Bhubneshewar

9 :- जमशेदपुर का XLRI जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट | XLRI  Xavier Labour Relation Institute of Jamshedpur

एमबीए कोर्स के फीस  

MBA Course fees details in Hindi

MBA कोर्स के लिए अलग अलग कॉलेज के लिए अलग फ़ीस निर्धारित होते है इसलिए जिस कॉलेज से एमबीए कोर्स करना चाहते है उस कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट से फीस के जानकारी प्राप्त कर सकते है इसलिए अगर आप अच्छे कॉलेज से एमबीए के लिए सेलेक्ट होते है तो निश्चित ही सरकारी कॉलेज होने से फीस कम होने का फायदा मिलता है इसलिए ऐसे कॉलेज में प्रवेश के लिए MBA Entrance Exam पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है.

और यदि किसी प्राइवेट कालेज से एमबीए करना चाहते है तो निश्चित ही भारी भरकम फीस भी चुकाना पड़ता है.

एमबीए कोर्स की पढ़ाई

MBA Study details in Hindi

एमबीए कोर्स की पढ़ाई के लिए 2 साल लगता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है यानि हर 6 महीने में एक सेमेस्टर होता है जिसे पूरा करने के बाद एमबीए की डिग्री के पात्र बन जाते है.

एमबीए करने के फायदे

After MBA Course details in Hindi

चुकी MBA Study में काफी खर्च आता है तो निश्चित ही इसकी पढाई पूरी करने के बाद कॉलेज के कैंपस से ही कॉर्पोरेट कम्पनी के जरिये आप चुन लिए जाते है तो आप चाहे तो वही से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और तत्काल अच्छे पद को पा सकते है.

MBA करने के बाद सबसे बड़ा यह फायदा होता है बड़े बड़े पैकेज वाले जॉब को आसानी से पा सकते है और सबसे अच्छा यह भी है की आपको कारपोरेट जगत की बारे में अच्छे से पता चल जाता है जहा से अच्छे अच्छे एक्सपीरियंस लेकर ऊचे सैलरी वाले पोस्ट के योग्य हो जाते है इसके अलावा Human Resources, E- Commerce, Finance, Business Administrative, Marketing में अपना कैरियर बना सकते है.

तो इस तरह अगर कैरियर को लेकर अच्छे से प्लानिंग किया जाय तो इस दिशा में MBA Course एक बेहतर दिशा प्रदान करता है जिसके लिए हमे अच्छे से पढाई करना बहुत जरुरी होता है जिसे एकबार पूरा करने के बाद काफी हद तक अपनी लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ बना सकते है.

विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते

तो आप सभी MBA Course से जुडी यह जानकारी एमबीए क्या है एमबीए कोर्स की तैयारी कैसे करे कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस्ससे जुड़े हुए अपने प्रश्नों को भी पूछ सकते है और इसे शेयर भी जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े :-

4.8/5 - (97 votes)
शेयर करे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here