HomeAnmol Vachanसकरात्मक पॉजिटिविटी से जुड़े अनमोल विचार

सकरात्मक पॉजिटिविटी से जुड़े अनमोल विचार

Positive Quotes Anmol Vichar in Hindi

जीवन के पॉजिटिव अनमोल विचार

Positive Quotes जीवन में हमेसा सकारात्मक सोच को जन्म देते है जो की हमे सफलता के मार्ग पर बढ़ने को प्रेरित करते है यानी जीवन में वही लोग अक्सर सफल होते है जो Positive Quotes के मार्ग पर चलते है

तो आईये हम यहा कुछ ऐसे ही Positive Quotes आपके बीच शेयर कर रहे है जिन्हें पढकर आप भी प्रेरणा ले सकते है और जीवन में आगे बढ़ सकते है तो चलिए इन Positive Quotes को जानते है

जीवन में आगे बढ़ने के Positive Quotes

1:-

इस दुनिया में माँ ही ऐसी होती है जो निस्वार्थ जीवन भर आपको चाहती है और कभी भी अपने संतान को दुखी नही देख सकती है इसलिए हम सभी को अपनी माँ के सम्मान में कभी भी कमी नही लानी चाहिए

2:-

अक्सर हमे लगता है की हमारे पिता हमे हमेशा डाटते है ये हो सकता है की हमे ऐसा लगता हो लेकिन कभी भी उनकी डाट हमे किस बात के लिए होती है ये जरुर सोचना तो पता चलेगा की वे हमारे भविष्य की चिंता को लेकर ही डाटते है तो कभी भी हमे पिताजी की बातो को बुरा नही मानना चाहिए

Positive Quotes3:-

जब हम छोटे होते है तो हमे लगता है हम बड़े होकर खुब दूर जाकर खूब कमाएंगे लेकिन जब हमारे ऊपर अपने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी आ जाती है तो फिर हमे अपना वही घर याद आता है क्यू की वहा हमे वो सुख सुविधा मिला जो अब खुद जुटाना पड़ता है इसलिए हमे अपनी मातृभूमि को कभी भी नही भूलना चाहिए.

4:-

जब हम अपने घर गाव में होते है तो अपनी भाषा का महत्व उतना नही समझ पाते है लेकिन जब बड़े होकर दूर परदेश जाकर कमाने लगते है तो वहां अपनी भाषा में बोलने वाले लोग और अपनी भाषा प्यारी लगने लगती है इसलिए हमे अपनी मातृभाषा से हमेशा लगाव रखना चाहिए

5:-

हो सकता है हम बहुत कमाते है लेकिन जब जो व्यक्ति जितना अधिक कमाने लगता है वह लोगो की पहुच से दूर होता चला जाता है फिर उसे जिन्दगी की वो तमाम अनुभव का लाभ नही ले पाता है जो लोगो से मिलती है इसलिए हम चाहे कितने भी बड़े व्यक्ति क्यू न हो जाये लेकिन लोगो से लगाव और लोगो का साथ नही छोड़ना चाहिए

6:-

जिन्दगी में कभी भी किसी भी मोड़ पर रिश्तो की अहमियत ही इन्सान की जरूरत होती है और यदि हमारे जिन्दगी में कोई रिश्ता न हो तो हम लाखो लोगो के बीच में होते हुए भी खुद को अकेला महसूस करते है इसलिए हमे अपनी रिश्तो को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाना चाहिए,

7:-

जो व्यक्ति दुसरो के मदद के लिए हमेसा आगे आता है उसे निश्चित ही अपनी जिन्दगी में लाख परेशानी आ जाये लेकिन वह विचलित नही हो सकता है क्यू की उसे अपनी इन परेशानियों में मदद के लिए कोई न कोई जरुर आ जायेगा इसलिए हमे अपनी जिन्दगी में जब भी मौका मिले दुसरो की भलाई करने से नही चूकना चाहिए

8:-

यदि हमे कोई अपना न मानता हो और न ही हमारे बातो पर कभी सहमत न होता है तो कोई बात नही लेकिन हम जो दुसरो के मदद के लिए कर रहे हो उसे कभी नही छोड़ना चाहिए क्यू की यही हमारी मदद करने की भावना एक दिन सबको अपने Favor में जरुर कर लेगी.

9:-

किये गये हर कार्य के बदले हमे लाभ हो ये जरुरी नही, हो सकता है हमारे किये गये कार्यो का आगे चलकर फायदा हो तो मन में ऐसी बावना रखकर हमे कार्यो को करना चाहिए.

10:-

लोगो को सलाह यानि Advice देना बहुत ही आसान होता है लेकिन जब करने की बारी आती है तो हमे फिर उस कार्य को करने में कोई Interest ही नही रहता इसलिए हमे अपनी Life में दुसरो को समझाने से अच्छा खुद उन कार्यो पर अमल करना चाहिए

11:-

लोग जितना हमसे अपेक्षा करते है उससे ज्यादा ही हमे उन अपेक्षाओ पर खरा उतरने का प्रयाश करना चाहिए क्यू की अवसर सबके लिए समान होते है तो उन अवसरों का हमे भरपूर फायदा उठाना चाहिए.

12:-

अगर हम आलस करना छोड़ दे तो हमारी जिन्दगी की आधी परेशानिया ऐसे ही खत्म हो जायेगी.

13:-

अगर हम सभी अपने Life का उद्देश्य बनाए तो निश्चित ही अपनी जिन्दगी का महत्व समझ में आ सकता है और अपनी Life हमे प्यारी लगने लगती है

14:-

हो सकता है लोग हमारी आलोचना करते हो लेकिन उन आलोचनाओ के बारे में Achhe से सोचकर उसे दूर करने का प्रयाश करे तो यही आलोचना करने लोग हमारे सच्चे मार्गदर्शक हो सकते है.

15:-

जरुरी नही हर इन्सान हर सुख सुविधा में पैदा हुआ हो लेकिन जो अपने कर्म पर विश्वास करते है वे निश्चित ही अपने कर्मो के बल पर दुनिया की सारी सुख सुविधा जुटा सकते है

16:-

हारने का डर सबको होता है लेकिन जो इन हार की परवाह नही करता है वो निश्चित ही अपनी Life में जरुर Success होता है इसलिए हमे कभी भी अपने मन में हार का भय नही रखना चाहिए.

तो आपको इन Positive Quotes से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खुद से बनाना चाहिए तभी सफल जीवन बना सकते है.

इन पोस्ट को भी पढे : –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here