HomeFestivalBest 100 Valentine Day Status in Hindi Quotes Status | वैलेंटाइन डे...

Best 100 Valentine Day Status in Hindi Quotes Status | वैलेंटाइन डे पर स्टेटस

Happy Valentine Day Status in Hindi Quotes Images – सभी को वैलेंटाइन डे की ढेर सारी शुभकामनाये, इस पोस्ट के जरिये आपके लिए वैलेंटाइन डे स्टेटस, वैलेंटाइन डे पर स्टेटस, Valentine Day Status, Valentine’s Day Hindi Status शेयर कर रहे है, जो की आप इन Valentine Day Status को अपने चाहने वालो को वैलेंटाइन डे की शुभकामना दे सकते है, और इन Valentine’s Day Status In Hindi 2023 को Happy Valentine Day Facebook Status, Valentine Day Whatsapp Status पर भी अपडेट कर सकते है.

जैसा की हम सभी जानते है की प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को प्यार के इस इजहार के त्यौहार वैलेंटाइन डे को मनाया जाता, जो की इस एक विदेशी त्यौहार तो है लेकिन यह युवाओ में इसे लेकर बहुत ज्यादा क्रेज रहता है हर कोई युवा अपने प्यार का इजहार करना चाहता है तो इस Valentine Day के मौके को चूकना नही चाहता है,

तो इस खुशी के मौके पर आप भी अपनों, अपने प्यार को वैलेंटाइन डे की बधायी देना चाहते है तो इन Valentine Day Status, Happy Valentine’s Day Status in Hindi को अपने प्रेमी, प्रेमिका, दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है.

वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) की स्टेटस – Happy Valentine’s Day Status in Hindi for Valentine Day 2023

तो आईये अब इस वैलेंटाइन डे के ख़ुशी के मौके पर वैलेंटाइन डे की स्टेटस, Valentine’s Day Status, Valentine Day Status, Valentine’s Day Status In Hindi 2023, Valentine Day Ki Status In Hindi, Valentine Day Par Status, Valentine’s Day Status In Hindi, Valentine Day Par Status नीचे दे रहे है जिन्हें आप अपने Boyfriend, Girlfriend, खास दोस्तों, परिवार के सदस्यों या अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है.

Valentine Day Status –

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है..Happy Valentine Day

Valentine Day Hindi Status

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

Valentine Day Status in Hindi

Valentine Day Statusआना हमारा किसी को गवारा ना हुआ,

हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ,

मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में,

पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ..

Happy Valentine Day

Valentine Day Best Status Hindi

यादों की बरसात लिए; दुआयों की सौगात लिए,

दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से,

फूलों के काग़ज़ पर, आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़,

“”I LOVE YOU”” कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए…

Valentine Day Status 2023

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती,

यारों से दूरी अच्छी नही होती,

कभी कभी मिला भी करिए हमसे,

हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती

Happy Valentine Day

Valentine Day Whatsapp Status

अजीब सी कशिश है आप में, कि हम आपके ख्यालों में ही खोए रहते हैं,

यह सोच कर कि आप ख़्वाबों में आओगे, हम दिन में भी सोया करते हैं..

वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार Valentine Day Anmol Vichar Quotes in Hindi

Valentine Day Facebook Status

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी

हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |

वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो

Valentine Day Status for Friends in Hindi

चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग ए इश्क से गरमा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं.

Valentine Day Slogan Status in Hindi

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे,

आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,

याद रखना भूल न पाओगे हमे,

प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे..

Happy Valentine’s Day..

Valentine Day Quotes Status Hindi

सांस लेने से भी याद तुम्हारी आती है
हर सांस में खुशबु तेरी बस जाती है
कैसे कहूँ की हर सांस में जिन्दा हूँ मैं
जब की हर सांस से पहले याद तुम्हारी आती है..

वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार Valentine Day Anmol Vichar Quotes in Hindi

Valentine Day Hindi Status

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं..

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात

तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं…

Happy Valentine’s Day

Valentine Day Status

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ?

Happy Valentine Day Status

तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो,

मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है ..

Happy Valentine’s Day..

सच्चे प्यार की अनमोल बाते True Love Quotes in Hindi

Valentine Day Slogan Status in Hindi

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए ||

14 फरवरी वेलेंटाइन डे स्टेटस कोट्स Happy Valentines Day Status Quotes Shayari in Hindi

Valentine Day Status in Hindi

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा..

Valentine Day Status in Hindi

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लव

Valentine Day Status

सूरज के बिना सुबह नही होती,

चाँद के बिना रात नही होती,

बादल के बिना बरसात नही होती,

आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती..

वैलेंटाइन डे पर दिल को दिल से जोड़ने वाले 30 Love Quotes SMS Hindi…

Best Line on Valentine Day Status in Hindi

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,

ऐसा में कुछ आज करू,

ना होने दू कभी मोहब्बत कम

इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो..

Valentine Day Par Status

एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,

एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,

एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,

मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

Love You My Dear Valentine..

Valentine Day Facebook Status in Hindi

प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…

सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं

प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,

तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं

Happy Valentine’s Day 2023..

सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार Motivational Hindi Quotes

Valentine Day Latest Status in Hindi

यूँ हर पल सताया न कीजिये,

हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,

क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,

यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!

वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ.

Whatsapp Status Valentine Day In Hindi Download

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता.

दिल में हर किसी के राज़ नही होता

क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का

क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?

Happy Valentine 2023

Valentine Day Status

हमने सुना है की इश्क इतना मन करो

की हुस्न सर पे सवार हो जाए.

मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त,

इश्क इतना कर की पत्थर

दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…

सुबह के लिए अनमोल विचार सुप्रभात गुड मार्निंग मैसेज कोट्स

Valentine Day Status in Hindi

मेरी दीवानगी की कोई हद नही.

तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही.

मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का

तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही

Happy Valentines Day My Life……….

रेटिंग करे
शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here