HomeMake Moneyकम लागत में अपना बिजनेस कैसे शुरू करे जबरदस्त तरीका

कम लागत में अपना बिजनेस कैसे शुरू करे जबरदस्त तरीका

Low Investment Business Start Up Ideas In Hindi

कम लागत में अपना बिजनेस कैसे शुरू करे

Low Investment Business Ideas – वैसे तो आज के ज़माने के पैसे का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है जिसे कमाने के लिए हमे या तो नौकरी या Service करना पड़ता है या फिर खुद का Business करना होता है ऐसे में सबसे पहले यदि हम व्यवसाय करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले यही सवाल उठता है की अपना बिजनेस कैसे शुरू करे.

तो ऐसे में यदि आप भी अपना Business शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट के जरिये आज हम आपको खुद का Business कैसे Start करे Entrepreneur कैसे बने इसके बारे मे जानकारी देने वाला हूँ आज के समय मे हर कोई अपना खुद का Business शुरू करना चाहता है, क्युँकि आज के युवा की यही सोच है की खुद का Business होना किसी भी नौकरी से 100 गुना अधिक अच्छा होता है और बिजनेस में हम अपने के खुद के मालिक (Owner) भी होते है सारे निर्णय खुद से ले सकते है.

पर बिजनेस शुरु करने से सबसे पहले पहले आपको Financial Shortage की जरुर महसूस होता होंगा, तो ऐसे में कम पूँजी से अपना बिजनेस से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताना चाहता हूँ जिससे आप अपने Business को सही तरीके से शुरू करने के लिए आपके पास यदि Business Strategy होगा तभी आप एक Mature Entrepreneur बन सकते है ताकि आपको अपने Business से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए आप यह पूरा पोस्ट पढ़े

कम निवेश से अपना बिजनेस कैसे शुरू करे

Start Business ideas from Home Full Information in Hindi

Start Business ideas from Home Full Information in Hindiखुद का बिजनेस शुरु कैसे करें – बहुत से युवा सोचते है की खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है| आजकल ऐसे बहुत सारे Business हैं जिन्हें कम पूंजी  यानि Low Investment से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं, यानी एकबार पूंजी लगाने के बाद लम्बे समय तक आप बिजनेस में बने रहते है | और इन छोटे छोटे Business की खासियत भी यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी घर बैठे भी कर सकती हैं|

तो चलिए किसी बिजनेस की शुरू करने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है जानते है

  1. अपनी रुचि पहचाने

Start Business with Your Interest 

अगर आप खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है तो आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है की आपकी रुचि किसमे है। क्युँकि अगर आप अपनी रुचि के विपरीत कोई काम करोगे तो आपको सिर्फ असफलता ही प्राप्त होगी इसलिए आप कोई भी छोटा या बडा बिजनेस अपनी रुचि के अनुसार ही शुरू करे चाहे उसमे शुरुआती मुनाफा कम ही क्यु ना मिले

  1. कम बजट मे व्यापार शुरु करें

Start Business Ideas with Low Investment in Hindi

जब आप कोई व्यापार शुरू करे तो उसमे आवश्यकता अनुसार ही Investment करे और एक साथ मे बहुत ज्यादा Investment ना करे इससे अगर आपका Business किसी कारण से Close करना हो तो आपका  कम नुकसान होगा और जिससे आपको अधिक परेशानी ना हो व व्यापार बढने पर आप अपनी इच्छानुसार उसमे Investment कर सकते है

  1. सही जगह पर व्यापार शुरु करे

Start Business with Right Place

जब भी लोग कोई व्यापार शुरु करते हैं तो सही जगह का चुनाव ना करके बहुत बडी गलती कर देते हैं कई बार आप कम किराये के चक्कर मे गलत जगह पर Business की शुरुआत कर देते है जिससे आपको बाद मे काफी नुकसान हो सकता हैं या उस स्थान पर आपका बिजनेस सही न चले, ऐसी स्थिति में आप अपने Business के लिए सही स्थान का ही चुनाव करे वो आपके और आपके बिजनेस के भविष्य के लिए काफी अच्छा होता हैं।

  1. बिजनेस क्षेत्र की पूरी जानकारी ले

Get Full Information for Business Place

अगर आप कोई Business शुरु करना चाहते है तो उस Business मे नौकरी कर के उसका पूरा काम जरुर सीखे अगर आप किसी और के भरोसे पर कोई बिजनेस शुरु करते है तो वो किसी भी वक्त नुकसान दे सकता है इसलिए आप उस बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपना बिजनेस शुरु करे जिससे की आपको बाद मे कभी कोई परेशानी ना हो

  1. बिजनेस पर विशेष ध्यान दें

Full Care With Own Business

अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरु करते है तो उसपर आपको पूरा ध्यान देना बहुत जरुरी है अगर आप अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान नही देगे तो जल्द ही आप नुकसान मे आने लगेगे इसलिए बिजनेस शुरु करने के बाद आप पूरा ध्यान बिजनेस मे लगाकर उसे Successful बनाने का प्रयास करें

  1. सकरात्मक सोच के साथ बिजेनस करे

Start Business with Positive Thinking

किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरु करने के लिए सकारात्मक सोच होना बहुत जरुरी है अगर आप Positive Thinking नहीं रखेगे तो आपके सफल होने के Chance बहुत कम रहते हैं। इसलिए आपको हमेशा अपने बिजनेस के प्रति सकारात्मक सोच रखनी होगी क्युँकि बिजनेस शुरु करने पर शुरुआत मे कई तरह की परेशानी आती है पर आप Positive thinking से किसी भी बडी से बडी परेशानी को बहुत आसानी से हल कर सकते हैं

  1. लोगो के साथ अच्छा सम्पर्क बनाये 

Connect with People for Market Network

किसी भी Business को सफल बनाने के पीछे लोगो का ही मुख्य कारण होता है अगर आप कोई

बिजनेस शुरु करते है व उसे सफल बनाना चाहते है तो आपको लोगो के साथ मे अच्छे सम्पर्क बनाने होगे आप जितने अधिक लोगो के साथ अपने अच्छे सम्पर्क बनाओगे आपके सफलता के Chance भी उतने ही अधिक बढ जायेगे इसलिए बिजनेस मे सफलता के लिए हर व्यक्ति के साथ आप अच्छे सम्पर्क बनाने का प्रयत्न करें.

कम पूँजी से बिजनेस शुरु करने के लिस्ट

Start Small Business List with low investment in Hindi

  • Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप
  • Grocery Shop Business– किराना की दुकान
  • Professional Freelancer – प्रोफेशनल फ्रीलांसर
  • Interior Decorator – इंटीरियर डेकोरेटर 
  • Bakery Business – बेकरी
  • Candle Making – मोमबत्ती बनाना
  • Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी
  • E-book Author – ई-बुक लेखक
  • Fashion Designer – फैशन डिजाइनर
  • Photographer – फोटोग्राफर
  • Security Agency – सिक्यूरिटी एजेंसी
  • Paper Products Manufacturing – पेपर प्रोडक्ट निर्माण
  • Handicrafts – हेंडीक्राफ्ट
  • Gift Store – गिफ्ट स्टोर
  • Insurance Agent – इंश्योरेंस एजेंट
  • Fashion Boutique – फैशन बुटीक
  • Computer Trainer – कंप्यूटर ट्रेनर
  • डेयरी और मिठाई की दूकान – Dairy and Sweets Shop
  • यूज्ड कार डीलरशिप – Used Car Dealership 
  • ड्राइविंग स्कूल – Driving School 
  • Travel Agency Business – ट्रेवल एजेंसी
  • Mobile Fast Food Van – मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड वैन
  • Breakfast Corner Shop – नाश्ते की दूकान
  • अगरबत्ती का बिज़नेस – Incense stick Business 
  • सूखी सब्जी की दुकान – Dry Vegetable Shop 
  • योग कक्षा – Yoga Class 
  • होम कैंटीन – Home Canteen 
  • जिम / हेल्थ क्लब / योग क्लासेस – Gym/Health Club/Yoga Classes Business 
  • कंप्यूटर / लैपटॉप की रिपेयरिंग – Computer/Laptop Repairing Business 
  • जनरल स्टोर – General Store Business 
  • प्रशिक्षक / ट्यूटर – Trainer/Tutor 
  • अनुवाद सेवा – Translation Service 
  • शिशु-गृह सेवा – Creche Service 
  • आभासी सहायक – Virtual Assistant 
  • वाहन धोना – Vehicle Wash 
  • नृत्य कक्षाएं – Dance Classes 
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टोर – Electronic Store 
  • सोशल मीडिया सर्विस – Social Media Service 
  • ब्लॉगिंग – Blogging Business
  • इवेंट मेनेजर – Event Management Business 
  • ब्यूटी पार्लर – Beauty Parlour Business
  • रियल एस्टेट एजेंट – Real Estate Business 
  • पार्किंग – Parking
  • पौधों की दुकान – Plant Shop 
  •  पालतू जानवरों के भोजन की दुकान- Pets Food Store 
  • DJ ध्वनि सेवाएं – DJ Sound Services 
  • ऑनलाइन ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर – Online Green Products Store 
  • खिलौना शॉप – Toy Shop 
  • चॉकलेट बनाना – Chocolate making 
  • बिल्डिंग मैटेरियल्स  – Building Materials.

तो आपको यह पोस्ट कम पूँजी से अपना बिजनेस कैसे शुरु करें, इंटरप्रेन्योर कैसे बने कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करे,

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दी हैं। आपके तहे दिल से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here