Akbar Birbal Short Story Kisse Kahani in Hindi
अकबर बीरबल की स्टोरी किस्से कहानियाँ
वैसे तो अकबर बीरबल की आपने अनेक किस्से कहानियाँ चुटकुले सुने ही होंगे जो सभी अपने आप में मजेदार और सीख देने वाले होते है हर कहानी से हमे कुछ ना कुछ जरुर शिक्षा भी मिलती है एक तरफ जहा बादशाह अकबर के अजब गजब प्रश्न देखने को मिलते है तो दूसरी तरफ अकबर के नौ रत्नों में से एक बीरबल के हाजिर जवाब देखने को मिलते है तो चलिए आज यहाँ हम Akbar birbal stories लेकर आये है जिनसे आपको अच्छी सीख मिल सकती है
अकबर बीरबल की सीख देती हिन्दी कहानिया
Akbar Birbal Best stories in Hindi
एक दिन की बात है अकबर अपने दरबार में बीरबल को बुलाते है और भरी सभा में बीरबल को बोलते हैं कल सुबह में तुमसे तीन सवाल पूछूंगा अगर तुमने उन सवालों का सही उत्तर दिया तब तो तुम मेरे नवरत्नों में रहोगे और अगर तुमने सही उत्तर नहीं दिया तो मैं तुम्हें मौत की सजा दे दूंगा,
अब बीरबल परेशान हो जाते हैं वह कहते हैं राजा ने क्या बोल दिया यह सच में मुझे लटका देंगे उन्हें नींद नहीं आती रात भर अगले दिन सुबह जब सभा लगती है अकबर और बीरबल दोनो आमने सामने
अकबर बीरबल से पहला सवाल पूछते हैं यह बताओ कि खुदा कहां है ?
अब बीरबल परेशान सोचते हैं अगर सीधा उत्तर दूंगा तो गड़बड़ हो जाएगी तो बीरबल अकबर को बोलते हैं महाराज क्या एक गिलास मीठा दूध आ सकता है महाराज अकबर बोलते हैं हाजिर किया जाए वहां पर मीठा दूध आ जाता है बीरबल बोलते हैं महाराज क्या आप यह दूध पी सकते हैं अकबर दूध को पीते हैं.
अकबर बीरबल के 5 कहानी Akbar Birbal Stories in Hindi
अब बीरबल पूछते हैं महाराज क्या यह दूध मीठा था अब अकबर बोलते हैं हां दूध तो मीठा था बीरबल बोलते हैं चीनी कहां थी अकबर बोलते हैं चीनी तो घुल गई ना दूध में तभी तो मीठा था, इतनी सी बात नहीं पता तुम्हें बीरबल ,
बीरबल बोलते हैं बादशाह सलामत जिस तरह से वह चीनी इस दूध के अंदर भूल गई इसी तरीके से वह ऊपर वाला खुदा हम सबके भीतर घुल चुका है इस दुनिया के हर चीज के अंदर वह समा चुका है जैसे कि वह चीनी इस दूध के अंदर समा चुकी है बादशाह कहते हैं,
पंचतंत्र की 5 कहानियां Panchtantra Stories in Hindi
दूसरा सवाल बादशाह अकबर बीरबल से पूछते हैं यह बताओ उस खुदा को कैसे पाया जा सकता है ?
बीरबल सोचते हैं और फिर बोलते हैं महाराज क्या इस सभा में एक पतीला भरकर छांछ (दही ) आ सकती है अकबर बोलते हैं पेश किया जाए पूरा पतीला भरकर छांछ आ जाती है वहां पर बीरबल बोलते हैं महाराज इसके अंदर मक्खन तो दिख नहीं रहा अकबर बोलते हैं मक्खन निकालने के लिए तो इसे मथना पड़ेगा ना..
- दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए
- नर्स बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए और नर्सिंग कोर्स की तैयारी कैसे करे
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने जानिए न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स की तैयारी योग्यता और सैलरी
- पटवारी कैसे बने जानिए लेखपाल की तैयारी चयन प्रक्रिया सैलरी एग्जाम पैटर्न के साथ
- पढ़ाई करने का सही समय क्या है | Best Time of Study in Hindi
- पढ़ाई करने के दस बेहतरीन तरीके
- परीक्षा के समय करनी है तैयारी तो इन स्टेप को फालों करे और सफलता पाये
बीरबल बोलते हैं जैसे इस छांछ को मक्खन के लिए मथना पड़ेगा ना उसी तरीके से हमें अपने अंतर्मन में जाना पड़ेगा और अपने आप को फेटना पड़ेगा कहीं और नहीं जाना जैसे मक्खन इस छांछ(दही ) के अंदर है वैसे ऊपर वाला भी हमारे अंदर है बस फेटना पड़ेगा बादशाह अकबर कहते हैं बहुत खूब बीरबल,
तीसरा सवाल बादशाह अकबर पूछते हैं बीरबल से ये बताओ जो उपर वाला खुदा है वो क्या कर सकता है ?
बीरबल सोचते हैं और फिर बोलते हैं महाराज जी इस जवाब के लिए आपको मुझे अपना गुरु मानना पड़ेगा अकबर बोलते हैं माना तुम्हें गुरु अब बीरबल बोलते हैं महाराज गुरु का स्थान हमेशा शिष्य से ऊपर होता है तो आपको मेरी जगह आना पड़ेगा और मुझे आपकी जगह जाना पड़ेगा,
ईमानदार गरीब किसान की कहानी Garib Kisan Ki Hindi Kahani
अकबर तुरंत नीचे आ जाते हैं और बोलते हैं गुरु जी आप ऊपर जाएगी और बीरबल जाकर सिंहासन पर बैठ जाते हैं बीरबल सिंहासन पर बैठते हैं और जवाब देते हैं महाराज ऊपरवाला चाहे ना तो 2 सेकेंड्स के अंदर राजा को रंक और रंक को राजा बना सकता है.
दादी माँ की सीख देती 2 कहानिया Dadi Maa Ki Kahani
क्या आपको ऐसा लगता है कि ऊपरवाला किसी भी इंसान की जिंदगी को चुटकियों में बदल सकता है अगर आपको ऐसा लगता है तो कमेंट करके बताइए कितनी अच्छी बात है ना कि ऊपर वाला चाहे तो कुछ भी कर सकता है और जो तीन बातें सीखी है आज आपने अकबर बीरबल की स्टोरी | Akbar Birbal Stories से इसे आप लोगों तक पहुंचाए…
शेख चिल्ली की कहानी Shekh Chilli Ki Kahani
Very nice akbar birbal story in hindi. ye stories mujhko pdhne mein kaafi acchi lagi.