AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Hindi Essay Study Teaching Material हिन्दी निबन्ध

मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ निबंध – My Father 10 Lines Essay In Hindi

मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ निबंध

My Father 10 Lines Essay In Hindi

My Father 10 Lines Essay – इस पोस्ट में मेरे पिता के लिए 10 Lines का निबन्ध बताने जा रहे है, जिसे कक्षा 2, 3, 4 या 5 के छात्र भी अपने स्कूल में मेरे पिता पर निबन्ध लिख सकते है, तो चलिए मेरे पिता के लिए निबन्ध, My Father 10 Lines Essay In Hindi को जानते है.

मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ की निबंध

My Father 10 Lines Essay In Hindi

My Father 10 Lines Essay In Hindi1 – मेरे पिता का नाम ओमप्रकाश जी है, वे एक बिजनेसमैंन है.

(नोट- यहा पर आपको अपने पिता का नाम लिखना है)

2 – वे सुबह जल्दी उठ जाते है, फिर थोडा टहलने जाते है, फिर नहा धोकर अपने काम पर जाने के लिए तैयार होते है.

3 – वे दिनभर अपने दुकान पर खूब मेहनत करते है, सारा दिन दुकान के कार्यो में लगे रहते है, इस तरह मेरे पिताजी बहुत ही मेहनती व्यक्ति है.

4 – उनका घर में सभी आदर करते है, वे हमारे लिए खूब पैसे कमाते है, उनके द्वारा कमाए पैसे से हम सभी के सपने पूरे होते है.

5 – पिता जी चाहते है, की हम उनके लड़के खूब पढ़ लिखकर बड़े आदमी बनकर नाम कमाये.

6 – मेरे पिताजी शाकाहारी है, उन्हें झूठ बोलना कतई पसंद नही है, वे खाने में कम मसाले के खाने, हरी सब्जिया और फल खाना पसंद करते है, उन्हें नशा करना कतई पसंद नही है, और नशा से बचने के लिए सभी को सचेत भी करते है.

7 – हमारे पिताजी व्यापार के सिलसिले में अक्सर दुसरे शहरो में जाते रहते है, जिस कारण से कभी कभी पूरे परिवार को पिताजी के साथ घुमने को मौका मिल जाता है, और खाली रहने पर भी हमारे पिताजी दुसरे जगहों पर घुमाने ले जाते है.

8 – हमारे पिताजी घर के सभी सदस्यों का ख्याल रखते है, सबके खाने पिने और हमारे पढाई लिखाई का अच्छे से प्रबंध करते है.

9 – पिताजी हमे हमेसा अच्छे अच्छे को बताते है, और अच्छे और सही रास्तो पर चलने की सलाह देते है, इसलिए हम सभी उनकी बातो को अक्षरश पालन करते है.

10 – हमारे पिताजी हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है, वे हमारे लिए पूजनीय है. उनके बताये गयी बाते हमारे लिए आदर्श वाक्य है.

तो इस तरह अगर 10 Line में Essay My School 10 Lines for Class 2 लिखने को कहा जाय तो इस निबन्ध की सहायता से आप अपने स्कूल पर निबन्ध लिख सकते है.

इन्हें भी जानिए :-

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »