HomeFestivalभाई बहन के पवित्र बंधन रक्षाबंधन पर शायरी

भाई बहन के पवित्र बंधन रक्षाबंधन पर शायरी

Raksha Bandhan Brother Sister Bhai Bahan Shayari In Hindi

रक्षाबंधन के शायरी

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के आपसी प्यार का त्यौहार है, जो की यह त्यौहार का इंतजार हर भाई बहन को पूरे साल रहता है, क्युकी रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जो की भाई बहन के आपसी प्रेम को और भी मजबूत बनाता है.

तो इस रक्षाबंधन पर हर भाई बहन के लिए Raksha Bandhan Shayari, Rakhi Shayari, Raksha Bandhan Brother Sister Shayari, लेकर आये है, जिसे आप सभी भाई बहन एक दुसरे को शुभकामनाये देने के लिए लिए इन Raksha Bandhan Bhai Bahan Shayari रक्षाबंधन शायरी कर सकते है, इन्हें शुभकामना के लिए भेज सकते है, और अपने भाई बहन को Raksha Bandhan की ढेर सारी शुभकामनाये दे सकते है.

तो चलिए आप भी अपने प्यारे भाई बहन के लिए इन Raksha Bandhan के शायरी को शेयर करे, और उन्हें रक्षाबंधन और राखी के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाये दे.

रक्षाबंधन पर शायरी

Raksha Bandhan Brother Sister Bhai Bahan Shayari in Hindi

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।

Raksha Bandhan Shayari In Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Rakhi Shayari In Hindi

Raksha Bandhan Brother Sister Bhai Bahan Shayari in Hindiबहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं…

Rakhi Best Shayari In Hindi

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो

रक्षाबंधन शायरी

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

रक्षाबंधन भाई बहन की शायरी

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!

Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं..

Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

आज मेरे लिए कुछ खास है
तेरे हाथों में मेरा हाथ है
मुझे भाई होने का एहसास है
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

Raksha Bandhan Best Shayari for Brother in Hindi

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..

Raksha Bandhan Shayari for Whatsapp in Hindi

डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।

Raksha Bandhan Shayari for Facebook Status in Hindi

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बधवा लो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..

Raksha Bandhan Shayari for Twitter in Hindi

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..

Raksha Bandhan Shayari for FB Status in Hindi

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना

Raksha Bandhan Shayari for Whatsapp status in Hindi

Raksha Bandhan Shayariराखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार..

Raksha Bandhan Shayari for Whatsapp DP in Hindi

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

Raksha Bandhan Shayari for Whatsapp image in Hindi

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

Raksha Bandhan Shayari image in Hindi

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!.

Raksha Bandhan Top Shayari in Hindi

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं

Raksha Bandhan Bhai Bahan Shayari in Hindi

चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।

Raksha Bandhan Brother Sister Shayari in Hindi

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

Happy Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

Happy Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

Raksha Bandhan Whatsapp Shayari in Hindi

राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,

लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,

हक़ जमाती हो,

पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

Happy Raksha Bandhan Facebook Shayari in Hindi

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

Raksha Bandhan Love Shayari for Brother in Hindi

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

Raksha Bandhan Love Shayari for Sister in Hindi

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन…

Happy Raksha Bandhan Love Shayari in Hindi

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

Happy Raksha Bandhan Love Shayari in Hindi

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,

कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,

उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,

खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

Raksha Bandhan Bhai Bahan Shayari

आया है जश्न का एक त्यौहार,

जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,

चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।

Happy Rakhi Shayari in Hindi

रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

रक्षाबंधन पर भाई बहन के लिए शायरी

चंदन की लकड़ी फूलों का हार,

अगस्त का महिना सावन की फुहार,

भाई की कलाई पर बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

Happy Raksha Bandhan 2023 Shayari in Hindi

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

रक्षाबंधन व्हाट्सएप्प शायरी

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

चंदन का टीका, रेशम का घागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट शायरी

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ

रक्षाबंधन बेस्ट शायरी

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

आया है जश्न का एक त्यौहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

रक्षाबंधन 2023 शायरी

राखी का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौंछार है,

बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!

जन्मों का ये बंधन है,

स्नेह और विश्वास का..

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..

जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…

रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

रक्षाबंधन शायरी स्टेटस

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,

वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें….

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here