Happy New Year Naare Slogan in Hindi
नये साल के नारे स्लोगन
इस पोस्ट मे आप सबके लिए नए साल के आगमन के शुभ अवसर पर नए साल की नारे स्लोगन, Happy New Year Naare Slogan, Naye Saal Ke Nare Slogans लिख रहे है, जिन्हे आप इन हैप्पी न्यू इयर शुभकामनाये को अपने दोस्तो, रिस्तेदारों को सोशल मीडिया पर भेजे, और इन्हे फेसबूक, ट्वीट्टर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करे।
तो आईये नये साल की ख़ुशी में कुछ ऐसी ही नये साल की नारे स्लोगन | Happy New Year Nare Slogan आप सबके बीच शेयर कर रहे है, जिसे आप भी अपनों को नए साल की शुभकामनाये देने के लिए इन नये साल की नारे स्लोगन, Happy New Year Nare Slogan को जरुर शेयर करे.
नये साल की नारे स्लोगन
Happy New Year Naare Slogan in Hindi
जैसे ही हमारे जीवन में जब कुछ नया होता है तो हम सभी उसके लिए बहुत ही उत्सुक रहते है तो क्यू न फिर हम अपने आने वाले इस नये साल | Happy New Year को नये जोश के अपने नये लक्ष्य बनाये और जो लक्ष्य बनाये उसे आने वाले इस साल में अपनी मेहनत और लगन से उसे पाने की भरपूर कोशिश करे, क्यूकी वक्त अगर बीत जाता है, तो वह फिर दुबारा नही आता है तो क्यू ना आने वाले अच्छे वक्त का इंतजार करने के बजाय आज से ही अपने लक्ष्य को पूरा करने मे जुट जाये, तभी हमारा आने वाला नया साल ढेरो खुशिया दे सकता है.
कदम-कदम पे फूल खिले, खुशियाँ आपको इतनी मिले, कभी ना करना पड़े दुख का सामना, करते हैं हम दिल से कामना ! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥
Happy New Year Naare
इस नये साल मेी जो तू चाहे वो तेरा हो हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा हमेशा यार मुबारक हो तुझे नया साल मेरे दोस्त..! Happy New Year 2025
Happy New Year Nare
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी नव वर्ष की शुभकामनाएं।
चाँद को चांदनी मुबारक, आसमान की सितारे मुबारक, हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक।
Happy New Year Slogans
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां, दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात, आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात, मुबारक हो आपको नव वर्ष बारम्ब़ार
हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा …..हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए नए साल की वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा। Wish You a Very Happy New Year 2025..
Naye Saal Ke Nare
नए साल की सुबह के साथ आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये, नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो..
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल। Happy New Year 2025..
नये साल के नारे स्लोगन
भुला दो बिता हुआ कल, दिल में बसो आने वाला कल, हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल, खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल, नए वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनायें॥
सितारों की तरह जगमगाए आपका आँगन , सूरज की तरह रोशन हो आपकी ज़िन्दगी इन्हीं दुआओं के साथ Wish You A Very Happy New Year 2025..
Happy New Year Naare Slogan in Hindi
आखों में No Tear, दिल में No Fear, Forget Everything and Enjoy Dear, मेरे दोस्त आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year Slogan in Hindi
शुभ आशीषों का साथ हो, दु:खों से कभी ना मुलाकात हो, प्यारी हर याद हो, स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा, नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा।
Happy New Year Slogan Wishes in Hindi
दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सबसे पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
Happy New Year Naare in Hindi
आज जो बीता वो कल है, जो आ रहा वो खास पल है, नए वर्ष के खूबसूरत एहसास के साथ मुबारक हो नया साल।।
Happy New Year Nare in Hindi
सूरज की तरह चमकता रहें आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आँगन, इन ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।।
Happy New Year Slogan in Hindi
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
Happy New Year Nare in Hindi
नया है साल नयी है उम्मीद नए संकल्प और नए जोश के साथ ये नववर्ष करे आपकी आकांक्षाओं को पूरा शुभ हो नया साल।।
Happy New Year Nice Slogan in Hindi
नया साल हो तुम्हारे लिए खास, हर पल में हो तरक्की से मुलाकात, सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल।।
Happy New Year Best Slogan Status in Hindi
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है, दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है। करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो, जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।
New Year Slogan in Hindi
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।।
Happy New Year Slogan Wishes in Hindi
नववर्ष में मिले सफलताएँ और आशीषों का साथ लेकर आए ये आपके लिए खुशियों की सौगात मंगलमय हो नया साल।।
New Year Slogan in Hindi
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
आपकी आँखों मे सजे है जो भी सपने, और दिल मे छुपी है जो भी अभिलाषाएं। यह नव वर्ष उन्हें सच कर जाए , आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं। नया साल मुबारक़ हो।
Happy New Year Nare in Hindi
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा, देकर नवल प्रभात विश्व को, हरो त्रस्त जगत का अंधियारा, हर मन को दो तुम नई आशा, बोलें लोग प्रेम की भाषा, समझें जीवन की सच्चाई, पाटें सब कटुता की खाई, जन-जन में सद्भाव जगे, औ घर-घर में फैले उजियारा !
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम, न्यू इयर 2025 को हम सब करें वेलकम। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं”…
नये साल की स्लोगन
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल। Happy New Year 2025..
नया है साल, नया है यह सवेरा; सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा; फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा। आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!
Happy New Year Naare Slogan in Hindi
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो। Happy New Year 2025..
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको, वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥
Happy New Year Naare
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो। Happy New Year 2025
Happy New Year Nare
बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये। Happy New Year 2025
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है, दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है। करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो, जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ, कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही, आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..॥
बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। Happy New Year 2025
नये साल की नारे स्लोगन
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष! Happy New Year.
Happy New Year Naare Wishes in Hindi
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं। इसी दुआ के साथ आपको नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
सच हो आपका हर सपना, प्यार मिले आपको बेमिसाल, हर साल की भांति आपके लिए मंगलमय हो यह 2025 का नया साल।
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… Happy New Year Dear.
हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं। Happy New Year 2025
Happy New Year Naare Status in Hindi
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये! नया साल आपको मुबारक हो! Happy New Year 2025..
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear
Happy New Year Naare
नए साल के पहले दिन की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 फॉर यू
इस नए साल में..जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Happy New Year Naare in Hindi
हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है, की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा। नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनायें..
Happy New Year Slogan in Hindi
नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…..
- नव वर्ष की हार्दिक अनमोल वचन
- हैप्पी न्यू ईयर सुविचार
- 2025 नये साल की नारे
- Happy New Year Whatsapp Status
- Happy New Year 2025 Wishes