AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Festival Hindi Essay हिन्दी निबन्ध

नया आरंभ नए सपने और नई उम्मीदें नये साल पर निबंध – Happy New Year Essay in Hindi

Happy New Year Essay in Hindi

नये साल पर निबंध

नया साल हमेसा एक नया जोश लाता है, जो की जीवन को आगे बढ्ने के लिए प्रेरित करता है, तो नए साल के स्वागत के शुभ अवसर के लिए नए साल पर हिन्दी निबंध Essay on Happy New Year in Hindi [हैप्पी न्यू इयर एस्से] बताने जा रहे है, जिसे आप नए साल पर इस हिन्दी निबंध को लिख सकते है, और नए साल के महत्व को देखते हुए हैप्पी न्यू इयर निबंध को लोगो को सुना सकते है।

नये साल पर निबंध

Happy New Year Essay in Hindi

यदि नये साल के स्वागत के लिए आप अपने स्कूल मे 200, 300, 400, 500, 600, 700 या 800 Words के नववर्ष पर Short या Long Essay लिखना चाहते है, तो इस नए साल के निबंध को लिख सकते है, और अपने स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रम मे इस नववर्ष के हिन्दी निबंध को बोलकर सुना भी सकते है। और लोगो के शेयर भी कर सकते है, तो चलिए अब इस नए साल की निबंध – Happy New Year Essay in Hindi को शुरू करते है।

Happy New Year Essay in Hindi

जैसे हर अंधेरी रात के बाद एक नयी प्रकाश भरी सुबह होती है, जिससे नए दिन की शुरुआत होती है, ठीक वैसे ही साल भर की थकावट, नए साल के आगमन जीवन मे नए जोश लाती है, लोग नए साल के स्वागत के साथ नए नए Resolution भी सेट करते है, नए साल के लिए नए साल Goal बनाते है, खुद से नए Target लेते है, और नया साल मे ढेर सारी खुशिया मिले ऐसे नए नए Achievement हासिल भी करते है।

यानि नया साल अपने साथ जीवन मे आगे बढ्ने के लिए नयी नयी उम्मीदे लाता है, जिसमे लोग आगे बढ्ने के लिए नए नए लक्ष्यो के साथ खुद से वादे भी करते है, और वही नया साल आगे बढ्ने के लिए प्रेरित भी करता है। माना जाता है, नए साल पर लोग सबसे अधिक खुद के लिए नए नए लक्ष्य बनाते है, क्यूकी हो सकता है, बीते साल मे जो हासिल नहीं कर पाये, या जीवन मे जो कुछ भी नहीं बन पाये, वे इस नए साल मे जरूर पूरा कर लेंगे।

नव वर्ष पर निबंध

Happy New Year Essay in Hindi

यानि नया साल का पहला दिन हर किसी के लिए खास होता है, हर कोई नए साल पर नया साल की स्वागत खूब जोश के साथ करते है, और नए साल की आने की खुशी मे हर कोई एक दूसरे को अपने खुशी मे शामिल करते ह, और एक दूसरे को नए साल की ढेर बधाई और शुभकामनाए देते है,

नए साल पर हिन्दी निबंध

Essay on Happy New Year in Hindi

वैसे तो दुनिया मे अनेक धर्म और अनेक संप्रदाय के लोग रहते है, जिंका नया साल अलग अलग तिथि पर हो सकता है, जैसे भारत मे हिन्दू धर्म मे नया साल 1 जनवरी को न होकर बल्कि यह हिन्दू पंचांग के अनुसार नया साल गुड़ी पाड़वा से शुरू होता है, लेकिन हमारा देश समधर्म और समभाव के साथ सभी के साथ एक साथ चलता है, सभी धर्मो को बराबर मानते है, इसलिये भारत मे भी नया साल 1 जनवरी को बड़े जोश के साथ मनाया जाता है, जो की यह भारतीयो की सांस्कृतिक एकता को दिखाता है।

Happy New Year Shayariवैसे तो हर साल एक नया साल आता है, लेकिन जहा एक तरफ बिता हुआ साल चला जाता है, साथ ही अपने  साथ ढेर सारी खट्टी मिट्ठी यादे भी दे जाता है, जो की अच्छी यादों को हम सहेज कर रखते है, जबकि बुरे यादों को बीते हुए साल के साथ पीछे छोड़ देते है, और नए साल मे नए नए खुशियो को पाने मे लग जाते है, हर कोई नए साल के लिए खुद को पूरे जोश के साथ लगा जाता है, पहले जहा लोग ग्रीटिंग कार्ड से नए साल की बधाई देते थे, अब सोशल मीडिया के जरिये नए साल को Celebrate करते है, एक दूसरे को Online बधाई और शुभकामना देते है ॥

नव वर्ष पर निबंध

Essay On Happy New Year 2024 In Hindi

हर किसी के लिए नया साल का अपना अपना महत्व होता है, एक तरफ जहा छोटे छोटे बच्चे अपने परिवार के साथ पिकनिक जाना चाहते है, नयी नयी जगहो पर घूमना पसंद करते है, तो जवान लोग अपने दोस्तो के साथ नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात से खूब पार्टी मनाते है, खूब मौज मस्ती, और खाने पीने के साथ डांस करते है, तो दूसरी तरफ पढ़ने वाले छात्र नए नए के स्वागत के साथ अपने आने वाली परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए खूब मन से पढ़ाई करते है, और नए साल मे कुछ बड़ा करने की चाहत वे अपना सारा समय खुद के लिए देते है,

तो दूसरी तरफ व्यापारी, बिजनेसमैन, Employee भी नए साल के स्वागत मे खूब एंजॉय करते है, नए नए टार्गेट बनाते है, और फिर नए साल मे इसे पूरा करने के लिए जीजान से लग जाते है, तो घर के बड़े सदस्य लोग नए साल पर मंदिरो मे जाते है, घर की सुख समृद्धि शांति और तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करते है, भगवान के चरणों मे शीश झुकाते है,

नए साल पर निबंध हिंदी में

Essay on Happy New Year 2024 in Hindi Languages

Happy New Year Top Wishes in Hindi

यानि नए साल को हर कोई अपने अपने तरीके से मनाता है, लेकिन सबके लिए नया साल नए उम्मीदे ले आता है, जो की बहुत ही आनंदित करने वाला होता है, तो ऐसे मे नया साल का उत्सव हर कोई सुंदर और शानदार तरिके से मनाते है, पूरी दुनिया मे 31 दिसंबर की रात मे जैसे ही घड़ी की सूईया ठीक 12 बजे पर पहुचती है, सारी दुनिया आतिशबाज़ी और पटाखो की गूंज से भर जाता है, हर कोई अपनों को नए साल के लिए शुभकामनाए देने लगता है,

इस आधी रात को हर रोज जहा सोती है, तो नए साल के स्वागत के लिए दुनिया के ज्यादा से ज्यादा लोग जगे रहते है, और नए साल के स्वागत के उत्सुक रहते है, पूरी दुनीया एक साथ एक जश्न के माहौल मे डूब जाती है, जो की नया साल सभी को एक सूत्र मे पिरो देता है, जो की नए साल की यही सबसे बड़ी खूबसूरती भी है, जो की सभी को एक साथ एक उत्सव के जश्न मे डुबो देती है।

इसके अलावा बड़े बड़े लोग अपने अपने तरीको से अपने फैन को नए साल की शुभकामनाए देते है, पूरा सोशल मीडिया नये साल की शुभकामनाओ से भर जाता है, तो बहुत से स्कूलो मे नये साल के पर्व पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है, जिसमे स्कूल के बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है, और एक दूसरे के साथ नये साल को मनाते है।

तो आप सभी भी अपना नया साल कैसे मनाते है, कमेंट बॉक्स मे हमे जरूर बताए और इस नये साल पर ये नये साल पर निबंध (Happy New Year Essay in Hindi) कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए, और नये साल पर अपने स्कूल मे 200, 300, 400, 500, 600, 700 या 800 Words के नववर्ष पर निबंध लिखना चाहते है, तो इस नए साल के निबंध को लिख सकते है, और लोगो के साथ शेयर भी जरूर करे, और अंत मे आप सभी को हमारी तरफ से भी नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये – Happy New Year…

नए साल के इन पोस्ट को भी पढे और शेयर करे –

शेयर करे

1 COMMENTS

Comments are closed.

Read in Your Language »