अक्सर हम किसी सफल व्यक्ति को देखते है, तो उसकी भेषभूषा और रंग रूप बनावट से प्रभावित होते है, और सोचते है, काश हम भी ऐसे होते है, तो शायद हम भी वैसे ही सफल होते, लेकिन वास्तविकता यह होती है, की वह व्यक्ति अपने भेषभूषा और रंगरूप से नही बल्कि अपने गुणो के कारण ही सफल होता है, तो चलिये आज इस पोस्ट इसी सोच पर आधारित गुब्बारे वाला की कहानी Gubbare Wala Hindi Kahani बताने जा रहे है, जो की हम सभी को यह कहानी प्रेरणा देती है,
गुब्बारे वाला की कहानी
Gubbare Wala Hindi Kahani
एक आदमी गुब्बारे बेच कर जीवन-यापन करता था. वह गाँव के आस-पास लगने वाली हाटों में जाता और गुब्बारे बेचता . बच्चों को लुभाने के लिए वह तरह-तरह के गुब्बारे रखता…लाल, पीले ,हरे, नीले…. और जब कभी उसे लगता की बिक्री कम हो रही है वह झट से एक गुब्बारा हवा में छोड़ देता, जिसे उड़ता देखकर बच्चे खुश हो जाते और गुब्बारे खरीदने के लिए पहुँच जाते.
इसी तरह तरह एक दिन वह हाट में गुब्बारे बेच रहा था और बिक्री बढाने के लिए बीच-बीच में गुब्बारे उड़ा रहा था. पास ही खड़ा एक छोटी बच्ची ये सब बड़ी जिज्ञासा के साथ देख रहा थी. इस बार जैसे ही गुब्बारे वाले ने एक सफ़ेद गुब्बारा उड़ाया वह तुरंत उसके पास पहुंचा और मासूमियत से बोली, ” अगर आप ये काला वाला गुब्बारा छोड़ेंगे…तो क्या वो भी ऊपर जाएगा ?”
गुब्बारा वाले ने थोड़े अचरज के साथ उसे देखा और बोला, ” हाँ बिलकुल जाएगा. बेटी! गुब्बारे का ऊपर जाना इस बात पर नहीं निर्भर करता है कि वो किस रंग का है बल्कि इसपर निर्भर करता है कि उसके अन्दर क्या है.”
गुब्बारे वाले की यह बात सुनकर छोटी च्ची को यह समझ आ गया था की गुब्बारा रंग बल्कि अपनी गुणो के आधार पर ऊपर उड़ता है, यानि खाली गुब्बारे को उड़ाया जाय तो वह नहीं उड़ेगा, बल्कि वह अंदर भरी गयी हवा के साथ ही उड़ सकता है।
- परियो की कहानी
- प्यार की कहानी
- प्यासे कौवे की कहानी
- प्रार्थना की शक्ति एक सीख देती कहानी
- फूटे घड़े की कहानी
- बच्चो की 7 बाल कहानिया बड़ो को सीख
- बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
- बड़ा सोचे तभी तो बड़ा बनोगे मोरल हिंदी स्टोरी
- बड़ी सोच का बड़ा जादू एक प्रेरक हिंदी कहानी
- बिना विचारे जो करे सो पछताए स्टोरी
कहानी से शिक्षा
ठीक इसी तरह हम इंसानों के लिए भी ये बात लागु होती है. कोई अपनी जीवन में क्या हासिल करेगा, ये उसके बाहरी रंग-रूप पर नहीं निर्भर करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसके अन्दर क्या है. अंतत: हमारा गुण हमारा सफलता निर्धारण करता है .
तो आप सभी तो यह प्रेरणा देने वाली गुब्बारे वाला की कहानी (Gubbare Wala Hindi Kahani) कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और लोगो को प्रेरणा देने के लिए इस कहानी को शेयर भी जरूर करे,
इन कहानियो को भी पढे :-
- गरीब किसान के धन की कहानी
- गुरु शिष्य की प्राचीन पौराणिक 3 कहानिया
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ
- चादर की कीमत की कहानी
- चिड़िया की कहानी
- चुड़ैल की कहानी
- जंगल की कहानी
- जादुई घड़ा की कहानी
- जादुई चक्की की कहानी
- जादुई पेंसिल की कहानी
- जादुई मटका की कहानी