Meesho App se Paise Kaise Kamaye
मीशो ऐप क्या है घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये
आजकल का समय ऑनलाइन मार्केटिंग का है, तो ऐसे मे हर कोई व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ रहा है, और अब तो 5G नेटवर्क के आ जाने से इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ्ने वाली है, ऐसे मे कई सारी कंपनी अपने प्रोडक्टस के बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नये नए App लांच कर रही है, और इस समय Meesho App लोगो के बीच बहुत ही फेमस App बन गया है, जो की अब इस App ने बहुत ही कम समय मे ऑनलाइन भारतीय मार्केट मे अच्छी पकड़ बना लिया है, इस मीशों एप्प की सहायता से Online Shopping करना या फिर Business करना बहुत ही आसान हो गया है, जो की अब इस App के जरिये घर बैठे ही Meesho App से पैसे कमाये जा सकते है, तो चलिये इस पोस्ट मे Meesho App Se Paise Kaise Kamaye जानते है,
वैसे तो पैसे कमाने के एक अनेक तरीके है, आज के समय मे जिसमे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पैसे कमाये जाते है, ऐसे आजकल अनेकों ऐसे app है, जिसे कभी न कभी आप सभी ने इनमे से किसी भी एप्प को Online Paise कमाने के लिए जरूर यूज किए होंगे, लेकिन इन बहुत सारे app से पैसे कमाने के लिए बहुत समय तो दिये होंगे, लेकिन पैसे कमाने के चक्कर मे सिर्फ अपना कीमती समय बर्बाद हुआ होगा, तो चलिये आज इस पोस्ट मे Meesho App के बारे मे बताने जा रहे है, जिस एप्प के जरिये आप 40 से 50 हजार रूपये आसानी से हर महीने कमा सकते है, इस एप्प को यूज करना और इससे बिजनेस करना और पैसे कमाने मे बहुत ही आसान है, तो चलिये सबसे पहले मीशों एप्प क्या है, जानते है
मीशों एप्प क्या है
What is Meesho App in Hindi?
मीशों एप्प एक रिसेलिंग करने वाला एप्प है, जिसमे छोटी और बड़ी कंपनिया अपना प्रोडक्टस इस एप्प के माध्यम से सेल करती है, यहा पर रिसेलिंग का मतलब Meesho App एक ऐसा ऑनलाइन एप्प स्टोर है, जहा पर भारत की बड़ी छोटी कंपनी अपना प्रोडक्ट्स बेचती है,
दूसरे शब्दो मे कहे तो Amazon और Flipkart जैसा ही Meesho App भी है, जहा पर E-commerce कंपनिया अपना प्रोडक्ट्स सेल करती है, जिसमे Listed Products को बहुत सस्ते दामो मे Online खरीद सकते है, क्यूकी मीशों एप्प मे अनेक सामान बहुत सस्ते दामो मे मिलती है, क्यूकी इस एप्प मे सेल करने वाली कंपनीया होलसेल मे अपना प्रोडक्ट्स सेल करती है,
इस तरह देखा जाय तो Meesho App डिजिटल मार्केटिंग करने वाला एप्प है, जो की यह एप्प Google Play Store मे फ्री मे यूजर्स के लिए उपलब्ध है, यानि इस एप्प को Download करने के लिए कोई पेमेंट नही देना पड़ता है,
एक बार मीशों एप्प डाउनलोड करने के बाद इस पर बिना एक रुपए लगाए यानि Zero Investment से अपना ऑनलाइन पैसा कमाने की शुरुआत कर सकते है, जिसके लिए आपको अपने अकाउंट के जरिये यदि लोग लॉगिन करते है, अकाउंट बनाते है और इस पर शॉपिंग करते है, तो इसके बदले मीशों एप्प द्वारा फिक्स कमीशन मिलता है, जिसे आप आसानी से महीने मे तीस से 50 हजार तक कमा सकते है,
तो चलिये मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये जाते है, विस्तार से जानते है –
मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
मीशों एप्प से पैसे कमाने के लिए Meesho App मे listed products को अलग अलग सोशल मीडिया मे शेयर करके बिकवाना पड़ता है, जिसके लिए आपका सोशल नेटवर्क जितना अधिक बड़ा होगा, वहा उतने अधिक लोगो से जुड़ सकते है, जिससे आपके प्रमोटेड प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदार मिलेगे, जिससे जितना अधिक आपका Referral Products बिक सकता है, जिससे आपका इन वस्तुओ के बिकने पर आपके कमीशन के तौर पर कुछ फिक्स रुपए मिलते है,
जैसा की Meesho App से आपके Referral लिंक के जरिये कोई भी समान बूक करता है, तो एकबार ऑर्डर बूक होने के बाद Meesho App खुद ही Delivery और Return Policy जैसे सारी खुद मैनेज करता है, इस तरह आप कही भी या घर पर रहकर भी Meesho App से Online पैसे कमा सकते है,
जिसके लिए आपको अपने Meesho App के Referral Link को सोशल मीडिया मे शेयर करना पड़ता है, जिसके लिए आज के समय मे Facebook, Instagram और Whatsapp Group, और Telegram Group जॉइन कर सकते है, जहा पर आपको लाखो लोग आसानी से मिल जाएगे, जहा पर अपनी कम्यूनिटी या Group बनाकर Meesho App के लिसटेड प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है, तो लोगो के आपके प्रोडक्ट्स अच्छे लगने पर आपके लिंक के जरिये उस प्रोडक्ट्स को खरीदते है, तो आपको इसके बदले आपको फिक्स कमीशन मिलता है, तो चलिये स्टेप बाई स्टेप Meesho App से पैसे कमाने के बारे मे जानते है –
Meesho App डाउनलोड कैसे करे
मीशों एप्प डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आपको अपने फोन मे Google Play Store App मे जाना होगा, जहा पर Search Bar मे Meesho App लिखकर सर्च करे, फिर आपको Meesho App दिखने लगेगा, जहा नीचे आपको डाउनलोड करने के ऑप्शन मिलेगा, जिसे क्लिक करके अपने फोन मे आप Meesho App बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है,
यदि आप Meesho App डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिये गए लिंक से भी Meesho App डाउनलोड कर सकते है,
एक बार Meesho App डाउनलोड हो जाने के बाद अपने मोबाइल या ईमेल आईडी के जरिये अपना Meesho App पर अकाउंट बना ले, फिर यहा प्रोफ़ाइल मे जाकर अपना या अपने ब्रांड का फोटो लगा सकते है, और अपने बिजनेस का नाम, जिसे आप अपने ब्रांड के नाम को भी अपडेट कर सकते है, फिर About Me Section, Logo और अन्य पूछे गए सभी जानकारी को अपडेट कर सकते है, जिसके बाद ही आपका Meesho App एक बिजनेस करने के लिए तैयार हो जाएगा, जहा से अपने अपने पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है,
अब एकबार अकाउंट बन जाने के बाद Meesho App से पैसे कमाने के दुसरे स्टेप के बारे मे जानते है,
मीशों एप्प पर अपना Products Select करे
जब आप Meesho App पर अपना अकाउंट बनाते है, अबाउट Me सेक्शन मे यदि किसी पर्टिकुलर कैटेगरी के प्रोडक्टस को सेल करना चाहते है, तो उसे mention कर सकते है, तो फिर जब आप Meesho App के Enter करते है, तो आपको Sell करने के लिए कोई भी Products Select करना होता है, तो आप वहा ऐसे Products चुने जो समय के हिसाब से ज्यादा ट्रेंडीग हो तो लोग ज्यादा से ज्यादा उस सामान को खरीदना चाहेगे, यदी किसी कटेगरी Based प्रोडक्टस को लिस्ट करते है, तो आपके पास ऐसे लोगो की एक ग्रुप बना सकते है, जहा पर उनकी इस डिमांड को Link शेयर पूरा कर सकते है,
मीशों एप्प के प्रोडक्ट्स को Social Media पर Share करे
जब आप अपने मनचाहे प्रोडक्ट्स को Meesho App मे सिलैक्ट कर लेते है, तो फिर सेकंड स्टेप मे अब इन्हे सोशल मीडिया मे शेयर करना होता है, क्यूकी ज्यादा से ज्यादा लोग Social Media मे Active रहते है, तो अब आपको इन Facebook, Whatsapp, Instagram, Telegram या अन्य किसी भी एक्टिव सोशल मीडिया मे ग्रुप, पेज और लोगो से जुड़कर इन प्रोडक्ट्स के लिंक और फोटो को शेयर करना होता है, जो की इन प्रोडक्ट्स को शेयर करने के लिए Meesho App मे इन प्रोडक्टस के नीचे शेयर का Option रहता है, जिसे एक क्लिक से अपने मनचाहे सोशल मीडिया मे शेयर कर सकते है,
Meesho App से पैसे कमाये
जब आप इन Meesho App के प्रोडक्ट्स के लिंक को सोशल मीडिया मे शेयर करते है, तो जब कोई यूजर आपके लिंक से इन प्रोडक्ट्स खरीदने के App डाउनलोड करता है, फिर इनसे अपने मनपसंद कोई भी shopping करता है, तो इसके बदले आपको कमीशन मिलता है, जो की आपके Meesho App मे दिये गए आपके अकाउंट मे credit हो जाता है, इस तरह से मीशों एप्प से पैसे कमाए जाते है,
यानि जब आप सोशल मीडिया मे अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना लेते है, तो फिर अपने Meesho App के अकाउंट मे लॉगिन करके इन listed products को इन सोशल मीडिया मे शेयर लोगो को इनके बारे मे फोटो, पोस्ट के माध्यम से बताते है, तो लोग आपके लिंक से जब Meesho App पर Online Shopping करते है, तो इसके बदले आपको Meesho App उस products पर निर्धारित कमीशन आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर देता है, इस तरह से Meesho App से पैसे कमाये जाते है,
Meesho App से अन्य तरीके से पैसे कैसे कमाये
मीशों एप्प के जरिये आप लिंक शेयर से डाइरैक्ट इन्कम तो करते ही है, इसके अलावा भी कई अनेक तरीको से Meesho App से पैसे कमा सकते है, जो की इस प्रकार है –
Meesho App से अन्य तरीके से पैसे कैसे कमाये |
पहली बार जब Meesho App से ख़रीदारी करते है, तो आप पहले कमीशन के तौर पर 150 रुपए का बोनस मिलता है, और फिर आने वाले डेढ़ साल तक 1% तक आपको बोनस कमीशन मिलता रहेगा, |
Meesho App मे अनेक रेफेरल प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते है, जिसे जॉइन करके भी आप Meesho App से पैसे कमा सकते है, |
मीशों हर हफ्ते नए नये अनेक कई तरह के और भी रेफेरल प्रोग्राम लाता है, जो की तय समय मे पूरा करने पर आपको एक्सट्रा कमीशन भी मिलता रहता है, जिससे आप Meesho App से आप Online Earning Money मे और भी इजाफा कर सकते है, |
Meesho App मे अपने खुद के प्रोडक्ट्स को भी लिस्ट कर सकते है, जिससे आपको ऑनलाइन Meesho App के जरिये कस्टमर मिल जाएगे जिससे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है, और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफ़िट कमा सकते है, |
Meesho App मे Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं। |
Meesho App के फायदे
वैसे तो Meesho App हर किसी के लिए फायदेमंद है, लेकिन अगर आप housewife, student या part Time jobs या फिर किसी प्रोडक्टस के सेलर है, तो यह आपके लिए और भी अत्यधिक फायदेमंद है, क्यूकी बहुत ही आसानी से इसमे listed products को प्रमोट कर सकते है, और यदि किसी के अपना काम शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं है, तो Meesho App पर Zero Investment से अपना Online पैसे कमाने का काम शुरू कर सकते है,
Meesho App के फायदे |
Meesho App पर Business Logo की मदद से अपना खुद का Brand बना सकते हैं. |
जब भी आप Meesho App पर First Order में भारी डिस्काउंट मिलता हैं. |
अन्य Online शॉपिंग की तुलना मे मीशो में हर Product होलसेल के रेट में ही मिल जाता है, जिससे इस एप्प पर ये प्रोडक्ट्स काफी दाम मे भी मिल जाते है। |
Meesho Credits की सहायता से Product खरीदने पर Price और कम कर सकते हैं. |
Meesho App पर आपको Cash on Delivery और Online Payment दोनों की सुविधा मिलती है. |
Meesho App पर Free Return Policy से प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए वापस कर सकते हैं. |
Meesho App पर Zero Investment से अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं. |
Meesho App पर रेफेरल प्रोग्राम के जरिये जो भी Weekly Target दिया जाता है और इस पूरा करते है, तो आप और भी अधिक पैसा कमा सकते है, |
अगर खुद कोई बिजनेस करते है, तो इस Meesho App में खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं. |
Meesho App में सभी Products की Quality भी अच्छी रहती है. |
मीशो में किसी भी फोटो द्वारा भी सर्च करके वैसा प्रोडक्ट खोज सकते हैं. |
Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं. |
तो ऐसे मे आप भी अगर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो बिना समय गवाए Meesho App डाउनलोड कर सकते है, और बताए गए टिप्स को फालों करते हुए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है,
तो आपको यह पोस्ट Meesho App क्या है और घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करे,
इन पोस्ट को भी पढे :-
- Digital Marketing सम्पूर्ण विश्लेषण – डिजिटल मार्केटिंग सीखे
- Startup India आपके सपनों को सच करने का एक नई योजना
- एटीएम सुरक्षा सावधानियां
- ऑनलाइन पीएफ ट्रान्सफर कैसे करे
- कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड के फायदे नुकसान और उपयोग के बारे में जानें
- घर बैठे पैसे कैसे कमाये