Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाये
जी हा अपने सही टाइटल पढ़ा है की Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye, ऐसे मे आप सोच रहे होंगे की अक्सर सभी लोग तो Whatsapp से मैसेज भेजने, फोटो, विडियो और औडियो भेजने मे अपना सारा समय खर्च कर देते है, तो फिर भला व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाये जा सकते है, तो जैसा की आप सभी जानते है की Whatsapp एक आज के समय मे सबसे ज्यादा trusted messaging App है, जिसपर ज्यादा लोग एक्टिव रहते है, और यह फेसबूक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का ही एप्प है, तो ऐसे मे चलिये इस पोस्ट मे व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाये के बेहतरीन तरीको को जानते है,
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाये
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
जैसा की आप सभी जानते है की अन्य सभी मैसेजिंग एप्प की तरह व्हाट्सएप्प भी लोगो से चैट करने के लिए किया जाता है, जहा पर Photo, Audio, Text Message, Video आदि शेयर कर सकते है, जो की समय समय पर Whatsapp अपने इनके फीचर्स मे अपडेट भी करता रहता है, जिस कारण से व्हाट्सएप्प पर बहुत अधिक संख्या मे यूजर्स जुड़े हुए है, लेकिन एक चीज यहा आपको बता देते है, व्हाट्सएप्प कभी भी कोई पैसे नहीं देता है,
तो अब जानते है की Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye, तो व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए इन चीजों का होना जरूरी है, जो की इस प्रकार है
Smartphone |
Internet Connectivity |
Whatsapp Group |
व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले यदि आपके पास स्मार्टफोन है, तो अपने फोन को इंटरनेट को ऑन करके आप Google Play Store मे जाकर Whatsapp लिखकर Search कर सकते है, जिसमे आपको Whatsapp और Whatsapp Business दोनों एप्प दिखायी देंगे, तो ऐसे मे Whatsapp personal यूज के लिए डाउनलोड कर सकते है, जबकि Whatsapp Business को अपना बिजनेस प्रमोट करने और Whatsapp के जरिये पैसा कमाने के लिए डाउनलोड कर सकते है, तो आप आप चाहे तो इन दोनों एप्प को अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते है, और दो अलग अलग मोबाइल नंबर से Whatsapp पर अकाउंट बनाकर Whatsapp अकाउंट कर सकते है,
एक बार Whatsapp मे अकाउंट बन जाने के बाद आप Internet मे Whatsapp group सर्च करके Whatsapp Group Link के ढेर सारे Whatsapp Group से जुड़ सकते है, जो की आगे चलकर Whatsapp से पैसे कमाने मे आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है,
तो ये सभी चीजे करने के बाद आपके मन मे यह सवाल आयेगा की अब Whatsapp से पैसे कैसे कमाए, तो चलिये अब Whatsapp से पैसे कमाने के तरीको को जानते है-
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
तो चलिये अब व्हाट्सएप से विभिन्न तरीको से पैसे कमाने के बारे मे एक एक करके जानते है,
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?
Whatsapp Group Se Paise kaise Kamaye
तो चलिये अब व्हाट्सएप्प ग्रुप से पैसे कैसे कमाए जा सकते है, इन तरीको को बताते है, जिससे आप व्हाट्सएप्प ग्रुप से भी पैसे कमा सकते है, जैसा की आप सभी जानते है की एक व्हाट्सएप्प अकाउंट मे चाहे जितना अधिक ग्रुप जॉइन कर सकते है, तो सबसे पहले आप अधिक से अधिक Active व्हाट्सएप्प ग्रुप मे जॉइन कर लीजिये, तो चलिये अब व्हाट्सएप्प ग्रुप से पैसे कमाने के तरीको को जानते है –
यदि आपका कोई खुद का बिजनेस या व्यापार है, तो आप अपने बिजनेस का प्रमोशन इन व्हाट्सएप्प ग्रुप से कर सकते है, जिसके लिए आपको अच्छे इमेज और बिजनेस मे क्या सर्विस दे रहे है, कोई चीज बेच रहे है, तो इन Whatsapp Group मे उन्हे अच्छे से लोगो के बीच प्रमोट कर सकते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस से जुड़ेगे, और आपके सर्विस या चीजों को लेंगे, इस तरह व्हाट्सएप्प ग्रुप से अपने बिजनेस प्रमोशन कए जरिये अपने कमाई को बढ़ा सकते है।
यदि आपके पास खुद ब्लॉग या YouTube Channel है, तो अपने ब्लॉग या इन यूट्यूब का लिंक इन व्हाट्सएप्प ग्रुप मे शेअर करके अधिक से अधिक लोगो को जोड़ सकते है, जिससे आपके ब्लॉग और यूट्यूब चैनल मे व्यू बढ़ेगे, तो इस तरह आप इन व्हाट्सएप्प ग्रुप से से ब्लॉग और यूट्यूब प्रमोट करके पैसे कमा सकते है,
व्हाट्सएप्प मे Affiliate Marketing से कैसे कमाये
आजकल बड़ी बड़ी कंपनीया अपने प्रोडक्ट के सेल को प्रमोशन के लिए कमीशन देती है, जिसे हम Affiliate Marketing कहते है, तो ऐसे मे इन कंपनी से जुड़कर हम अपना खुद का अकाउंट बनाते है, फिर इनके listed products के लिंक को अपने Whatsapp group मे शेयर करते है, तो जब लोग आपके लिंक से इन products को खरीदते है, या service लेते है, तो आपको इनके बदले कमीशन मिलता है,
तो ऐसे मे आप सोच रहे होंगे की हम Affiliate Marketing से कितना कमा सकते है, तो आप जितना अधिक लोगो के बीच इनको प्रमोट करते है, तो आपका कमाई उतना अधिक बढ़ जाता है,
तो ऐसे मे ऐसे आप Amazon, Flipkart, Payoom.Com, Vcommission.com, Snapdeal और ClickBank जैसे कंपनीयो के Affiliate Marketing Program से जुड़ सकते है, और अच्छी ख़ासी पैसे कमा सकते है, इसके अलावा ब्लॉगर अपने niche के हिसाब से book Sell करके, होस्टिंग सर्विस के बदले कमीशन और अन्य प्रोडक्ट्स के Affiliate Marketing Program से पैसे कमा सकते है,
Whatsapp मे Link Shortening Services से पैसे कैसे कमाये
ये Whatsapp पर पैसे से पैसे कमाने की सबसे सबसे आसान तरीका है, इसमे Whatsapp पर कई सारे ग्रुप से जुड़कर बड़े बड़े वैबसाइट के Link को Link Shortening Services देने वाली साईटों के माध्यम से Short करके इन व्हाट्सएप्प ग्रुप मे शेयर करते है,
जब एक बार इन लिंक को शेयर करते है, तो जितने अधिक लोग इन लिंक पर क्लिक करते है, तो उतना अधिक पैसे मिलते है, इस तरह Whatsapp से यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है,
तो ऐसे मे Link Shortening Services के जरीये अगर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है, तो हमे ऐसे वैबसाइट का चुनाव करना चाहिए, या टॉपिक चुनने चाहिए, जो की Trend मे virul चल रहे है, तो ऐसे मे उन लिंक को शेयर करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्यूकी virul वाले लिंक पर click की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है,
तो ऐसे मे अगर किसी टॉपिक का चुनाव करना हो तो current मे किसी Government Jobs के लिए किसी सरकारी website की vacancy के लिंक को शॉर्ट करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, इसके अलावा सरकारी या किसी बोर्ड के exam का result, या कोई virul news के लिंक को शॉर्ट करने के लिए चुन सकते है, जिससे व्हाट्सएप्प मे शेयर करने से अधिक से अधिक इन्कम होती है,
अगर आप Link Shortening Services देने वाली वैबसाइट का नाम जानना चाहते है, तो इन नामो मे Adf.ly, Short.am, Shortzon.com, Linkshrink.net, Short.am, Uiz.io, Clk.sh, Linkbucks.com, Shorte.st, Linkshrink.Net और ouo.io जैसी प्रमुख वैबसाइट है, जिनके माध्यम से किसी भी वैबसाइट के लिंक को शॉर्ट कर सकते है,
Whatsapp मे PPD Network से पैसे कैसे कमाये
अब आप सोच रहे होंगे की की ये PPD Network क्या है, तो हम आपको बताते है की PPD Network का फूल फार्म Pay Per Download होता है, जो की ऐसे site होते है, जिनसे किसी भी file को Download करने के पैसे मिलते है,
ऐसे मे आजकल 5G Network के आ जाने से Internet की Speed काफी अच्छी हो गयी है, तो ऐसे मे अधिक से अधिक File को डाउनलोड करके अधिक से पैसे कमा सकते है,
तो इन PPD Network मे सबसे OpenLoad.co बहुत ही फेमस नेटवर्क है, जो की payment देने के लिए मशहूर है, तो ऐसे मे इस PPD Network से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले OpenLoad.co पर अपना account बना लेते है, फिर New Games, New Movie, New Song, New App, Important Documents या कोई Viral Video को इस वैबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होता है, जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो से डाउनलोड कराने के लिए इनके Link शेयर के माध्यम से इनके लिंक को Whatsapp पर शेयर करे, और जैसे हो लोग इन लिंक के जरिये Download करते है, तो आपकी इन्कम शुरू हो जाएगी, और इस तरह इन website के Download लिंक को शेयर के बाद File download होने से भी पैसे कमा सकते है,
PPD Network से पैसे कमाने के लिए हम कुछ फेमस वैबसाइट जैसे Daily Uploads, Uploads.to, ShareCash, FileIce.net, Dollar Upload, FileBucks Upload Cash, LinkBucksMedia, UsersCloud और UploadOcean का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते है,
Whatsapp मे Reselling से पैसे कैसे कमाये
आज का समय इंटरनेट का है, तो हर कोई इंटरनेट से जुड़ा है, ऑनलाइन शॉपिंग भी लोगो का फैशन बन गया है, तो ऐसे इंटरनेट पर ऐसे कई सारी Reselling करने वाली Ecommerce कंपनिया है, जिनके प्रोडक्ट्स को बेचकर आप अच्छा खासा इन्कम कर सकते है, जिसके लिए आपको इन कंपनियो के App को download करके सबसे पहले आपको अपना Account Create करना होता है, फिर इंमसे Listed Products को Share Link के माध्यम से Whatsapp Group मे शेयर करते है, तो जब लोग आपके लिंक से इन प्रोडक्ट्स को खरीदते है, तो आपको इसके बदले इन Reselling Company द्वारा आपके Account मे कमीशन क्रेडिट किया जाता है, इस तरह इन कंपनियो के ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स को Sell करके Whatsapp से ज्यादा पैसे कमा सकते है,
Reselling App से पैसे कमाने के लिए Meesho App, Upstox App, Groww App, Winzo App, RozDhan App, और Dream 11 इत्यादि प्रमुख है जिनके Reselling Program से जुड़कर Whatsapp पर लिंक शेयर करके प्रोडक्ट्स सेल करके पैसे कमा सकते है,
Whatsapp मे Recharge Apps में Refer करके पैसे कैसे कमाये
आजकल लोग अपने सारे बिल पेमेंट और recharge आदि सभी Online App के माध्यम से कर रहे है, तो ऐसे मे अनेक Recharge Apps आ गए है, जो की app को प्रमोट करने के लिए Referral Program चलाते है, जिनके बदले कुछ पैसे भी देते है, तो इन Recharge App के Referral Link को Whatsapp मे Link शेयर करके भी इन्कम कर सकते है,
इन Referral प्रोग्राम मे Free recharges, PaytmCash, TaskBucks, Earn Talktime, Ladooo जैसे कुछ फेमस Recharge Apps है, जिनके लिंक को Whatsapp मे शेयर करने के बाद जब लोग उस App को download करके Account Create करते है, आपको इसके बदले कुछ पैसे मिलते है, जो की आपके सीधे उन एप्प के Account मे क्रेडिट हो जाते है, हालकि ये Amount तो कुछ ज्यादा तो नहीं होते है, लेकिन इन्हे Part टाइम मे थोड़े पैसे के जरूरत के हिसाब कर सकते है,
Whatsapp मे YouTube Channels and Websites का Promotion करके पैसे कैसे कमाये
आजकल blogging और Youtube का जमाना है, तो ऐसे मे आप भी Whatsapp से पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे है, तो इसके लिए बड़े बड़े YouTube Channels and Websites जो लाखो मे इन्कम कर रही है, वे अपने YouTube Channels and Websites का promotion दूसरे लोगो से कराती है, क्यूकी उनके पास इतना टाइम नही होता है, तो हम ऐसे बड़े बड़े YouTube Channels and Websites के Owner से Contact करके उनके लिंक शेयर के लिए पूछ सकते है, जिसके बदले वे कुछ पैसे भी देते है, तो फिर इसके बाद इन बड़ी बड़ी YouTube Channels and Websites के लिंक को Whatsapp मे शेयर करने के बाद पैसे मिलते है, इस तरह व्हाट्सएप्प मे इन YouTube Channels and Websites के link शेयर करके पैसे कमा सकते है,
Whatsapp मे App Links और Promo Code से पैसे कैसे कमाये
Whatsapp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनमे से आप सबसे पहले अपने फोन मे Google Play Store App मे जाकर ऐसे अनेक App search कर सकते है, जो की अपने App के promotion करवाना चाहती है, जिससे इनके app ज्यादा से ज्यादा लोग के पास install हो, जिसे लिए वे Paid promotion करती है, तो ऐसे App के App Links और Promo Code को Whatsapp मे शायर करके पैसे कमा सकते है।
Whatsapp मे खुद का बिजनेस प्रमोट करके पैसे कैसे कमाये
अगर आपके पास खुद का कोई बिजनेस है, तो आप अपने बिजनेस के बारे मे या जो भी Service या Products sell कर रहे है, उन्हे Whatsapp मे शेयर करके अधिक से अधिक कस्टमर बना सकते है, और इस तरह अपने बिजनेस का खुद से promotion करके व्हाट्सएप्प से अपने बिजनेस के जरिये पैसे कमा सकते है,
निष्कर्ष–
तो ऐसे मे अगर आप Whatsapp से पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे थे, तो यह पोस्ट Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye से आपको काफी हेल्प मिली होंगी, तो फिर आप भी अब Whatsapp से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाइए, और आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और Whatsapp से पैसे कमाने के बारे मे कुछ पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है,
इन पोस्ट को भी पढे :-
- घर बैठे पैसे कैसे कमाये
- नेट बैंकिंग कैसे करे
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाये बेस्ट तरीका
- बजाज फ़ाइनेंस शेयर प्राइस क्या है कैसे पता करे
- ब्लॉग कैसे बनाये
- भीम एप्प क्या है
Bahut achchhi jankari di hai aapne