AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Earn Money Finance Make Money

Google Pay से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मे इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, तो आज इस पोस्ट मे Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi के बारे मे बताने जा रहे है, जिस जानकारी के जरिये आप भी ऑनलाइन गूगल पे से पैसे कमा सकते है,

आज का समय इंटरनेट का है, हर चीजे इंटरनेट के जरिये आसानी से सुलभ है, ऐसे मे 5G के आ जाने से इंटरनेट की रफ्तार और भी बढ़ गयी है, ऐसे मे अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन payment करते है, जिसमे बिजली का बिल, TV Recharge, Mobile Recharge, Money Transfer, Online Shopping या किसी भी भी का लेनदेन UPI का उपयोग करते है, जिसमे अब गूगल भी अब अपना UPI (Unified Payment Interface) App – Google Pay लांच कर चुका है, जिसकी सहायता से इन सभी का बिल पेमेंट या पेमेंट ट्रान्सफर सेकंडो मे कर सकते है,

ऐसे मे Google Pay बहुत ही सुरक्षित और आसान है, क्यूकी Google Pay सभी प्रकार के पेमेंट ट्रान्सफर और ऑनलाइन Bill Payment कर सकते है, तो चलिये अब Google Pay से पैसे कैसे कमाये के बारे मे जानते है,

तो Google Pay से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Google Pay क्या है, इसे बारे मे जानते है, फिर आगे Google Pay से पैसे कैसे कमाये के बारे मे जानेगे,

Google Pay क्या है

Google Pay in Hindi

गूगल पे एक Online Payment App है, जिसे खुद Google ने लांच किया है, जिसे शुरू मे इस app का नाम Google Tez के नाम से जाना जाता है, चूंकि यह App पेमेंट के लिए बना था, तो बाद मे गूगल ने इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया जो की यह भारत मे UPI (Unified Payment Interface) के मेथड पर आधारित है, यानि इसे UPI द्वारा आसानी से पेमेंट कर सकते है,

Google Pay App के माध्यम से किसी Electric Bill, Rent Pay, TV Recharge, Mobile Recharge, Money Transfer, Online Shopping करते है, तो इसके बदले आपको कुछ रुपयो मे Cashback भी मिलता है, यानि इस तरह गूगल पे कुछ Reward Points भी मिलते है,

Google Pay App कैसे Download करे

Google Pay App को download करने के लिए आपके पास Smartphone और internet Data होना चाहिए, तभी आप Google Pay डाउनलोड कर सकते है, तो चलिये अब Google Pay कैसे Download करे, जानते है

  • Google Pay download करने के लिए फोन के Google Play स्टोर मे जाइए
  • Google Play को खोलने के बाद Search Option से Google Pay टाइप करे
  • फिर आपके सामने Google Pay एप्प दिखने लगेगा, जिसके नीचे डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया रहेगा
  • जिसे आप फ्री मे इस Google Pay को डाउनलोड कर ले

Google Pay से पैसे कमाने के लिए Setting कैसे करे

अगर आप भी Google Pay से पैसे कमाना चाहते है, तो इस पोस्ट मे हम Google Pay से किन किन तरीको से और कैसे पैसे कमा सकते है, इस पोस्ट मे जानेगे,

तो जैसा की आपने ऊपर Google Pay कैसे डाउनलोड करना है, या फोन मे कैसे Install करना है, जान लिया है, तो अब Google Pay से पैसे कैसे कमाये जाते है, स्टेप बाइ स्टेप जानते है,

सबसे पहले अपने फोन मे Google Pay Download करे

Google Pay से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने फोन मे Google Pay Download करे, गूगल पे डाउनलोड करने के लिए ठीक इस हेडींग के ऊपर Google Pay App कैसे Download करे के जरिये बता चुके है,

Google Pay को Verify करे

Google Pay डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन मे खोले और अपना नाम और मोबाइल से register करने के बाद OTP द्वारा Verify करे,

Google Pay को अपने बैंक खाता से जोड़े, Google Pay मे अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने नाम के Option पर टैप करे तो वहा आपको Add Bank Account का Option दिख जाएगा, फिर अपना बैंक चुनकर इसे सेलेक्ट कर सकते है, फिर जिसे बाद एक पॉप अप दिखाई देगा, जिसे allow कर दे, फिर इसके बाद खाता के Verification के लिए Mobile पर OTP आएगा, जिसे फिल कर दे, फिर एटीएम पिन, डेबिट कार्ड डिटेल्स और यूपीआई पिन सेट करना होता है, जिसे स्टेप by Step सभी एकदम सही जानकारी भरकर UPI को सेट कर ले, फिर एसएमएस द्वारा आपको कन्फ़र्म किया जाएगा, की आपका Google Pay App अब किसी भी टाइप के पेमेंट करने के लिए एकदम रेडी है

इस तरह Google Pay को मोबाइल नंबर से वेरीफ़ाई करने के बाद अब account details सेक्शन मे जाकर अपने बैंक खाता के बारे मे पूछे गए डिटेल को भरे, और इसे verify करे, और साथ मे SMS, Location और Contact और Camera को Allow करे,

फिर इसे बाद अपने email Id को भी Google Pay से लिंक करे, ताकि कोई भी Transaction करने के बाद उसका पूरा डिटेल्स ईमेल पर भी मिल जाये,

Google Pay Security के लिए Screen Lock सेट करे

किसी भी App को इस्तेमाल करने मे यह सबसे सुरक्षा के हिसाब से सबसे अहम हिस्सा है, क्यूकी ऐसे किसी गलत हाथो मे पड़ने से आपके Google Pay App से गलत लेनदेन भी हो सकते है,

सो ऐसे घटनाओ से बचने के लिए आप अपने Google Pay App मे Setting मे जाकर Screen Lock या Google Pin बना सकते है, जिसके enter करने के बाद ही आप Google Pay App के अंदर जा सकते है,

Google Pay से पैसे कैसे कमाये

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindiतो इस तरह आपने Google Pay App डाउनलोड करके setting कर लिया है, तो अब गूगल पे से पैसे कमाने के सभी तरीको को जानते है,

First Money Transfer और पाये Cashback

जब आप Google Pay App Set कर लेते है, और अपना पहला UPI से पैसे Transfer करते है, तो आपको सबसे आपको 21 रुपए का पेमेंट मिलेगा, जो की आपके Google Pay Account मे जुड़ जाएगा, इसे अतिरिक्त जब आप कोई पहला 1 रुपए का भी पेमेंट करते किसी के खाते मे ट्रान्सफर करते है, तो आपको 5 रुपए का कैशबैक आपके अकाउंट मे क्रेडिट किया जाएगा, जिसे मैसेज द्वारा कनफर्म किया जाएगा,

Google Pay के Welcome Gift से पैसे कैसे कमाये

Google Pay के Welcome Gift को पाने के लिए आपको Account बनाने के बाद 30 रुपए के चार पेमेंट करने होते है, जैसे ही ये चारों transaction पूरा करते है, तो इसके बदले आपको 80 रुपए का Cashback मिलता है,

Google Pay के Referral Link से पैसे कैसे कमाये

Google Pay के Referral Link से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Pay के Referral Link को लोगो के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना पड़ता है, जब कोई आपके लिंक के जरिये गूगल पे एप्प डाउनलोड करता है, फिर कोई transaction करता है, तो इसके बदले आपको 101 रुपए का Cashback मिलता है,

Google Pay के Referral Link से पैसे कमाने के लिए आप अपने Google Pay को जब ओपें करेगे तो टॉप मे दाहिनी तरफ प्रोफ़ाइल पर क्लिक करे वहा Invite and Earn Section मे जाकर Invite पर click करके जिस लिंक को Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram या अन्य किसी भी सोशल मीडिया मे शेयर कर सकते है,

इस तरह जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लिंक के जरिये Google Pay Download करते है, तो आप इस तरह Google Pay के Referral Link से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है, और ये Google Pay के Referral Link से मिलने वाले रुपए कम या ज्यादा भी होते रहते है, जो की आपके app मे दिखाई देंगा,

Google Pay के Lucky Friday Scratch card से पैसे कैसे कमाये

अगर आप कई तरह के पेमेंट और fund ट्रान्सफर करते है, तो प्रत्येक शुक्रवार को मिलने वाले Lucky Friday Scratch card के winner भी बन सकते है, जिसमे आपको 1 लाख रुपए का इनाम मिलता है, जिस कूपन को पाने के लिए हमे 500 रुपए से अधिक का transaction करना पड़ता है,

Google Pay के बिल पेमेंट से पैसे कैसे कमाये

जब आप Google Pay से अपना monthly bill payment करते है, जैसे बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, Water, Gas Connection bill payment या recharge करते है, तो आपको इसके बदले Scratch card मिलते है, जिसमे आप 100000 रुपए तक का Cashback जीत सकते है,

इसके अतिरिक्त Google Pay समय समय पर अपने customer के लिए अनेकों offer निकालता रहता है, जिसे पूरा करने पर आप और भी पैसे कमा सकते है, इस तरह हमने इस पोस्ट Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के जरिये जान लिया की हम गूगल पे से पैसे कैसे कमा सकते है, तो आपको दी गयी यह जानकारी कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए और कुछ पूछना चाहते है, कमेंट बॉक्स मे जरूर पूछ सकते है।

इन पोस्ट को भी पढे :-

आप इस पोस्ट को कितने स्टार देंगे
[Total: 0 Average: 0]
शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »