AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Hindi Stories Hindi Story Moral Story Motivational Hindi Stories हिन्दी कहानी

जो होता है अच्छे के लिए होता है कहानी – Jo Hota Hai Accha Hota Hai Kahani

Jo Hota Hai Accha Hota Hai Kahani

जो होता है अच्छे के लिए होता है हिन्दी कहानी

वो कहते है न जो होता है अच्छे के लिए होता है, क्यूकी जो भी चीजे होने वाली है वो  सभी विधि द्वारा पहले से ही निर्धारित है, इसलिए जो होना होता है, वो होकर ही रहता है, तो चलिये इस पोस्ट मे एक ऐसी ही कहानी – जो होता है अच्छे के लिए होता है हिन्दी कहानी – Jo Hota Hai Accha Hota Hai Kahani बताने जा रहे है, जिनसे हमे बड़ी सीख मिलती है

जो होता है अच्छे के लिए होता है हिन्दी कहानी

Jo Hota Hai Accha Hota Hai Kahani

Jo Hota Hai Accha Hota Hai Kahaniएक बार की बात है, एक अमीर आदमी घूमने के लिए अपनी नाव लेकर समुद्र मे चला जाता है, फिर वह समुद्र मे घूमते घूमते बहुत आगे निकल जाता है, तो इतने मे अचानक से समुद्र मे जो से तूफान आ जाता है, जिस कारण से वह व्यक्ति नाव के डूबने लगा तो फिर उसने अपनी जान बचाने के लिए समुद्र मे कूद गया,

फिर वह समुद्र मे बहते हुए एक निर्जन टापू पर पहुच गया, जहा दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था, इतने मे समुद्र के किनारे उसे एक झोपड़ी दिखाई दिया, खैर थका हारा वह व्यक्ति उस झोपड़ी मे जाकर सो गया, इतने मे फिर से समुद्र मे ज़ोर से तूफान आने वाले और उस झोपड़ी के ऊपर बिजली गिर गयी, जिस कारण से झोपड़ी मे आग लगी,

फिर वह व्यक्ति किसी तरह किसी तरह उस झोपड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, और बाहर आकार वह यही सोचने लगा की आखिर उसके साथ ऐसा गलत क्यो हो रहा है,

इतने मे समुद्र मे वहा से एक बड़ी नाव गुजरी, जो जलती हुई झोपड़ी को समझ कर रुक गए, की लगता है उन्हे कोई मदद के लिए बुला रहा है, फिर वे व्यक्ति नाव से उतर कर उस व्यक्ति के पास आए और उसकी मदद करते हुए उसे अपने नाव मे बैठा लिया, इस तरह उस व्यक्ति की जान बच गयी,

फिर वह व्यक्ति नाव मे बैठकर यही सोंच रहा था की जो भी ईश्वर कुछ भी करता है, अच्छा ही करता है, इसलिए उस व्यक्ति के लिए यह कहावत जो होता है अच्छे के लिए होता है चरितार्थ हो गयी है, और वह व्यक्ति ईश्वर को धन्यवाद देने लगा।

जो होता है अच्छे के लिए होता है अकबर बीरबल की हिन्दी कहानी

Jo Hota Hai Accha Hota Hai Akbar Birbal Ki Kahani

Jo Hota Hai Accha Hota Hai Akbar Birbal Ki Kahaniएक बार की बात है, अकबर और बीरबल दोनों कुछ सैनिकों को लेकर शिकार पर गये । शिकार के समय तलवार निकलते हुए अकबर का अंगूठा कट गया । अकबर परेशान हो गए, उसने तुरंत अपने सैनिकों से कहा – “सैनिको जल्दी से जाओ और वैद्यजी जो बुलाकर लाओ, देखो मेरा अंगूठा कट गया, कितना खून बह रहा है ।”

इतने में पीछे से बीरबल आए और बोले की – “ इस चोंट पर कपड़ा बांध लीजिये और आराम कीजिये। जो होता है अच्छे के लिए होता है।”

अकबर को बीरबल पर गुस्सा आ गया, वह फिर अकबर बीरबल से बोले – “ बीरबल ! यह बात तुम कह रहे हो, मैं तो तुम्हें अपना हितेषी समझता था और तुम …….. सैनिको ! वैद्यजी को बाद में लाना । पहले इस बीरबल को ले जाओ और ले जाकर उल्टा लटका दो, पूरी रात कोड़े मारना और सुबह फांसी पर चढ़ा देना।”

महाराज की आज्ञा पाकर सैनिकों ने बीरबल को बंदी बना लिया, फिर अकबर कुछ सैनिको को लेकर शिकार के लिए फिर से जंगल में निकल गए, और फिर कुछ समय बाद जंगल में तूफान आया जिसमे अकबर अपने सैनिको से खो गया । भटकते – भटकते अकबर भीलों के बस्ती मे पहुच गए, जिसे वहा के वह लोग उन्हे उठाकर ले गये और उनकी देवी के सामने जाकर बिठा दिया, पुजारी उसकी बलि चढ़ाने वाला था ही कि एक भील बोला – “ इसका तो अंगूठा कटा हुआ है, यह तो अशुद्ध है, हम इसकी बलि नहीं दे सकते” और उन्होंने इस तरह अकबर को छोड़ दिया, और अकबर की जान बच गयी,

फिर चूंकि अब अकबर को समझ में आया कि – “जो होता है अच्छे के लिए होता है ”। उसे याद आया की आज सुबह बीरबल को फांसी लगने वाली है । वह भागा – भागा आया । उसने देखा कि बीरबल फंदे को गले में पहनकर खड़ा है । अकबर ने उसे नीचे उतरवाया और उसके पैर पकड़ लिए और फुट – फुटकर रोने लगा ।
अकबर ने अपनी सारी घटना बीरबल को सुनाई और माफ़ी मांगने लगा । बीरबल बोला – “ माफ़ी – वाफी मांगने की जरूरत नही है महाराज ! जो होता है अच्छे के लिए ही होता है ।”

अकबर बोला – “ बीरबल ! क्या तुम सच मे पागल हो, मेरी नासमझी की वजह से रात भर तुमने कोड़े खाए और फिर भी कहते हो – जो होता है अच्छे के लिए होता है”

फिर बीरबल बोले – “ महाराज ! यदि मैं यहाँ कोड़े नहीं खा रहा होता तो आपके साथ होता और यदि मैं आपके साथ होता तो वो लोग मेरी बलि चढ़ा देते,”

अब अकबर को समझ में आया की सच में – जो होता है अच्छे के लिए होता है, और ईश्वर जो भी कुछ करता है, अच्छे के लिए ही करता है।

कहानी से सीख

इस कहानी से हमे यही सीख मिलती है, जो भी कुछ होता है, वह सारी हम सभी के लिए अच्छे के लिए ही होता है, क्यूकी शुरू शुरू मे लगता है, सभी चीजे हमारे मन मुताबिक नहीं हो रहा है, जिससे थोड़े चिंतित और उदास हो जाते है, और खुद को चिंता मे डाल देते है, जबकि हमे ऐसा करने से बचना चाहिए, और सबकुछ ईश्वर की आज्ञा मानकर उनके भरोसे छोड़ देना चाहिए, क्यूकी जो कुछ भी हो रहा है, या होने वाला होता है, वे सभी चीजे हमारी अच्छे के लिए होता है।

तो आपको यह कहानी जो होता है अच्छे के लिए होता है हिन्दी कहानी – Jo Hota Hai Accha Hota Hai Kahani कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस कहानी को भी शेयर जरूर करे।

इन पोस्ट को भी पढे 

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »