Driver License Kya Hai Ise Kaise Banwaye
ड्राइवर लाइसेंस क्या है इसे कैसे बनवाएं
आज के समय में लोग खुद की गाड़ी में घूमना पसंद करते हैं लेकिन सिर्फ गाड़ी लेना ही सब कुछ नहीं होता है क्योंकि उस गाड़ी चलने के लिए आपको Government से License लेनी पड़ती है गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है, कई लोग Driving License क्या है इसके बारे में जानते ही नहीं है तो पहले जानते हैं कि आखिर यह Driving License क्या होता है
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है
Driver License Kya Hota Hai in Hindi
ड्राइविंग लाइसेंस से Government का डॉक्यूमेंट होता है जो की एक मोटर वाहन को कानूनी रूप से चलने की अनुमति देता है अगर आपको आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो सरकारी कर्मचारी (पुलिस) से पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना एक कानूनी अपराध है.
लर्नर लाइसेंस क्या होता है
Learner license in Hindi
जब कोई व्यक्ति पहली बार लाइसेंस के लिए आवेदन करता है तो उसका पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनता है लर्निंग लाइसेंस एक तरह का अनुमति पत्र है जो कि आपको किसी भी सड़क पर किसी जानकार व्यक्ति जिसके पास खुद का पक्का लाइसेंस हो उनके निरीक्षण में आपको गाड़ी चलाने की कानूनी अनुमति प्रदान करता है.
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं
Types Of Driver License In Hindi
ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते है, तो चलिये एक एक करके इनके बारे मे जानते है:-
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार | |
Mc 50cc ( Moter Cycle Under 50cc) | Lmv Tr ( Light Motor Vehicle Transport) |
Mcwog (Motorcycle Without Gear) | Lmv Com(Light Motor Vehicle Commercial) |
Mcwog :- Mcwog (Motorcycle With Gear) | Lmv (Light Motor Vehicle) |
Lmbnt (Light Motor Behicle Non Transport) | Htmv (Heavy Transport Motor Vehicle) |
Hpmv (Heavy Pessenger Motor Vehicle) | Hmv (Heavy Motor Vehicle) |
Trailer |
Mc 50cc ( Moter Cycle Under 50cc)
सबसे पहले जो लाइसेंस है उसका नाम है Mc 50cc ( Moter Cycle Under 50cc), जिस मोटर साइकिल का इंजन 50cc से कम हो वही मोटरसाइकिल या स्कूटी इस लाइसेंस के द्वारा कानूनी निरीक्षण में चला सकते हैं और आप इसे 16 साल के बाद बहुत आसानी से बनवा सकते हैं.
Mcwog (Motorcycle Without Gear)
दूसरा लाइसेंस जो है उसका नाम है Mcwog (Motorcycle Without Gear), ये जो लाइसेंस है इसके नाम से ही पता चल जाता है कि बिना गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए है लेकिन इससे इंजन की सीसी बढ़ जाती है 50 सीसी से ऊपर के इंजन वाली गाड़ी को चला सकते हैं लेकिन इसे सिर्फ बिना गियर वाली मोटरसाइकिल को ही चला सकते हैं इस लाइसेंस को बनवाने के लिए कम से कम 18 साल से ऊपर आपकी आपका उम्र होना चाहिए.
Mcwog :- Mcwog (Motorcycle With Gear)
इस लाइसेंस के नाम से ही पता चल जाता है कि इस लाइसेंस में हम उसे मोटरसाइकिल को चला सकते हैं जिसका गियर हो.
आप जानते हैं कि चार पहिए वाहन को चलाने के लिए कौन सा लाइसेंस जरूरी होता है
Lmbnt (Light Motor Behicle Non Transport)
इस लाइसेंस से आप अपनी प्राइवेट गाड़ी या पर्सनल गाड़ी चला सकते हैं जो कल और सफेद नंबर प्लेट वाली गाड़ी होती है वह गाड़ी Lmbnt लाइसेंस से चला सकते हैं.
Lmv Tr ( Light Motor Vehicle Transport)
इस लाइसेंस से आप ट्रांसपोर्ट गाड़ी चला सकते हैं जैसे की लोडिंग वाली गाड़ी होती है.
Lmv Com(Light Motor Vehicle Commercial)
यह जो लाइसेंस होता है इस लाइसेंस से आप पीले नंबर प्लेट वाली गाड़ी चला सकते हैं जो पैसेंजर विकल होती है जैसे ऑटो रिक्शा चला सकते हैं इत्यादि किसी भी प्रकार का टू , थ्री व्हीलर गाड़ी चला सकते हैं
Lmv Commercial लाइसेंस से आप पैसेंजर गाड़ी चला सकते हैं लेकिन पैसेंजर गाड़ी चलाने के लिए आपके पास Psb बेच होना अनिवार्य है.
Lmv (Light Motor Vehicle)
इस लाइसेंस से आप प्राइवेट, कमर्शियल, पैसेंजर ,लोडिंग सभी प्रकार की गाड़ियां चल सकते हैं आजकल यही लाइसेंस ज्यादातर लोग बनवाते हैं इस लाइसेंस से आप ट्रैक्टर और रोडरोलर भी चला सकते हैं
तो चलिए अब आपको बताते हैं कि 6 पहिए से लेकर 8 पहिए की वाहन के लिए, लाइसेंस के बारे में यानी हैब्बी लाइसेंस के बारे में.
Htmv (Heavy Transport Motor Vehicle)
तो दोस्तों इस लाइसेंस से आप 4 पहिया से लेकर आठ पहिए तक का ट्रक बढ़े आराम से चला सकते हैं Htmv लाइसेंस से आप बड़ी गाड़ियां चल सकते हैं इस लाइसेंस को बनाने के बाद छोटी गाड़ियों को भी चला सकते हैं.
Hpmv (Heavy Pessenger Motor Vehicle)
यह लाइसेंस बनवाने के बाद आप किसी भी प्रकार की बस चला सकते हैं चाहे वह प्राइवेट बस हो या फिर कमर्शियल बस हो.
Hmv (Heavy Motor Vehicle)
तो दोस्तों इस लाइसेंस से आप कमर्शियल ,प्राइवेट ,बस ,ट्रेक, जेसीबी सभी प्रकार की Heavy मोटर वाहन चला सकते हैं
सबसे ज्यादा Heavy Licence कौन सा है
Trailer
Trailer एक Heavy लाइसेंस है और इस लाइसेंस को बन जाने के बाद आप वह सभी गाड़िया चल सकते हैं जिसमें 12 पहिया, 16 पहिया, 18 पहिया होते हैं यह सब बहुत बड़ी ट्रेलर गाड़ियां होती है इसे चलाने के लिए Trailer लाइसेंस की जरूरत पड़ती है इस लाइसेंस को बनाने के बाद आप छोटी गाड़ियां को भी आसानी से चला सकते हैं
लाइसेंस बनाने में कितना समय लगता है
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद सभी डॉक्यूमेंट Rto वेरीफाई करता है सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद 7 से 14 दिन के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस आपको मिल जाता है
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं संपूर्ण गाइड
Driver License Kaise Banwaye Full Guide In Hindi
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हमे निम्न तरीको को फालों करना होता है, तभी हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है, तो चलिये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के तरीके को जानते है:-
- सबसे पहले आपको परिवहन डिपार्टमेंट का ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है
- या फिर दिए गए लिंक Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/ पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करें
- उसके बाद अपने मोबाइल को डेस्कटॉप साइट में ओपन कर लें
- वेबसाइट के होम पेज के “Driver Learner Licence” विकल्प पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको “Select State Name” पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- सिलेक्ट करने के बाद कॉन्टेक्ट्स लाइसेंस सर्विस आ जाएगा इसे स्किप करना है
- उसके बाद एक नया ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई करने के लिए Apply For Learner License पर क्लिक करना है
- उसके बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर Category Of Required में General को सेलेक्ट करना है
- उसके बाद Application Not Hold Any Driving/ Learner/ License Issued In India पर क्लिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- ड्राइविंग लाइसेंस को घर से और अपने मोबाइल से बनाने के लिए आपको Submit Via Aadhar Authentication पर ठीक करें
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर हमारे सामने आधार नंबर भरने का ऑप्शन आ जाएगा, तो आप अपना आधार नंबर भरें फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे भरें
- साथ ही Term And Condition को Tik ✓ करके Authenticate बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जिसमें आपका संपूर्ण डिटेल लिखा होगा, जैसे (Application Naam, Date Of Birth, Relation Name, Gender) और Address Details में (House Number, Street, Landmark, Village/ Town/ City, Postal Code, Post Office District, State, Country, Etc.)
- उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने DL का एप्लीकेशन ओपन होगा जिसमें आपको क्वालिफिकेशन के बारे में बताना है और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर ईमेल आईडी को दर्ज करें
- फिर आपको अपना Identification Marks को बताना है
- उसके बाद एड्रेस में तहसील सेलेक्ट करें गांव या टाउन (शहर) को सेलेक्ट करें
- उसके बाद आप कौन सा Vehicle चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
- उसके बाद आपको फिजिकल फिटनेस का डिटेल देना होगा इसे ध्यानपूर्वक भरें जैसे मैं नीचे इमेज में बताया है आप वैसा ही भर क्योंकि इस इनफार्मेशन को गलत भरने पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेगा
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा
- फिर आपके सामने एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर जनरेट होकर आ जाएगा तो आपको एप्लीकेशन नंबर को कॉपी में नोट करके रख लेना है
- उसके बाद Print Acknowledgement पर क्लिक करके इस स्लिप को डाउनलोड कर ले
- फिर Next बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद एप्लीकेशन का पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आपको कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
- दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें और फिर ओके बटन पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा इसमें Age Proof पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
- ध्यान दे डॉक्यूमेंट का फाइल ( Jpeg/Jpg/Pdf) में हो और उनका साइज़ 500kb में हो.
- फिर आपको Next बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद हमें सिग्नेचर को अपलोड करना है
- उसके बाद Save Photo & Signature Image File पर क्लिक करना है
- उसके बाद Uploaded Successfully हो जाएगा तो Next बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको फीस पेमेंट करना है
- फीस पेमेंट करने के लिए Proceed बटन पर क्लिक करें
- यहां बैंक पर क्लिक करें और State Bank Of India को सेलेक्ट करें फिर कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर Proceed बटन पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें SBI का पेमेंट डिटेल आ जाएगा फिर आप अपना पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें
- उसके बाद बैंक कार्ड की डिटेल भरे और कैप्चा को दर्ज करें और Pay बटन पर क्लिक करें
- Payment Successfully पूरा होने के बाद Click For Receive पर क्लिक करें
- उसके बाद एप्लीकेशन का स्टेटस पेज आएगा
- स्टेटस पेज में ही आपको ऑनलाइन टेस्ट देना है
- इसके लिए आपको Waiting For Road Safety Tutorial In Mandatory. Option पर Click Here पर क्लिक करना है
- उसके बाद ट्यूटोरियल को देखने के लिए जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और वीडियो लैंग्वेज को सेलेक्ट करें फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद Play पर क्लिक करें
- ध्यान दें उस वीडियो को बिना स्किप किए देखना है और उस वीडियो को कंटिन्यू ध्यान से देखना है
- पूरा वीडियो देखने के बाद Green Color में लिखा हुआ Text, You Have Successfully Viewed The Tutorial Video पर क्लिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- तो हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा
- उस पेज में Proceed For DL-Test बटन पर क्लिक करना है
- ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए Application Number, Date Of Birth, Password को दर्ज करें
- Password को जानने के लिए अपने मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करें
- मैसेज ऐप में परिवहन डिपार्मेंट की तरफ से एक मैसेज आया होगा उस पर क्लिक करें
- उसमें आपको पासवर्ड दिया होगा
- पासवर्ड को दर्ज करने के बाद क्लिक करें
- उसके बाद आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं
- और फिर 7 दिन के अंदर आपका ड्राइवरी लाइसेंस बन जाएगा उसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपना पोस्ट ऑफिस में ड्राइवरी लाइसेंस आ जाएगा वहां पर जाकर ले सकते हैं
तो बहुत ही सरल तरीके से आपको बता दिया है कि मोबाइल से ड्राइवरी लाइसेंस कैसे बनाएं आशा करता हूं यह लेख आपके लिए लाभदायक साबित हुआ होगा आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके बताएं.
इन आर्टिकल को भी पढे :-
- लोकल एरिया नेटवर्क क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है
- वर्ल्ड वाइड वेब क्या है कैसे काम करता है फायदे और नुकसान
- वाइड एरिया नेटवर्क क्या है इसके प्रकार और यह कैसे काम करता है
- वाई-फाई क्या है यह कैसे काम करता है इसका उपयोग
- वोट मतदान कैसे देते है