HomeStudy Tipsस्कूल मे टॉप करने के बीस बेहतरीन तरीके

स्कूल मे टॉप करने के बीस बेहतरीन तरीके

School Mein Top Kaise Karen

स्कूल मे टॉप कैसे करे

हर विद्यार्थी का यही सपना होता है की वह पढ़ लिखकर अपने स्कूल मे टॉप करे, जिसके लिए वह दिन रात खूब मन लगाकर पढ़ाई करते है और अच्छे से परीक्षा की तैयारी करते है, तो चलिये अगर आप भी स्कूल के छात्र है, और स्कूल मे टॉप करने के बारे मे सोच रहे है, तो इस आर्टिकल मे School Mein Top Kaise Karen के बारे मे जानेगे की कैसे पढ़ाई करे और परीक्षा की तैयारी करे की स्कूल की परीक्षा मे टॉप करे, तो चलिये इस आर्टिकल स्कूल मे टॉप कैसे करे को अब शुरू करते है।

स्कूल की परीक्षा मे टॉप कैसे करे

School Me Top Kaise Kare

School Mein Top Kaise Karenहर स्टूडेंट्स यही चाहता है की वह अपने क्लास का सबसे तेज विद्यार्थी बने और परीक्षा मे सबसे ज्यादा अंक लाये और फिर वह अपने स्कूल मे टॉप करे, जिसके लिए वह खूब मन लगाकर पढ़ाई करता है, तो ऐसे मे यदि आप भी स्टूडेंट्स है तो इस आर्टिकल मे स्कूल मे टॉप करने के बेहतरीन तरीके बताने जा रहे है, जिनकी बताए गए इन तरीको के हेल्प से आप भी अपने स्कूल मे टॉप कर सकते है, तो चलिये इस इस आर्टिकल School Mein Top Kaise Karen के महत्वपूर्ण टिप्स को शुरू करते है –

स्कूल में टॉप करने के लिये इन टिप्स को फालों करे :
सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाए
नियमित रूप से पढ़ाई करे
पढ़ाई के साथ नोट्स भी लिखे
विद्यार्थी दोस्तो के साथ ग्रुप स्टडी करे
प्रत्येक विषय के लिए समय निर्धारित करें
नियमित रूप से प्रत्येक विषय की समीक्षा करें
समय का सदुपयोग करें और हर कार्य को समय पर करें
शिक्षकों के साथ अच्छे संबंध बनाएं
प्रश्नोत्तरी के लिए नियमित अभ्यास करें
खुद पर नियंत्रण रखें
पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करें
पिछली वर्षों प्रश्न पत्रों को हल करें
कठिन प्रश्नो को हल करना सीखे
समय-मैनेजमेंट कौशल को सिखें
अपने ध्यान को पढ़ाई मे लगाए
स्वस्थ और पौष्टिक भोजन लें
स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें
अध्ययन के लिए स्थिर और शांत वातावरण चुनें
ऑफलाइन और ऑनलाइन स्रोतों से सहायता लें
पढ़ाई का नियमित रूप से मूल्यांकन करें और स्वयं को सुधारें
नियमित रूप से अध्ययन मार्गदर्शन सत्रों में शामिल हों
खुद से अपनी समीक्षा करें और क्षमताओं का विकास करें
सहायक सामग्री का उपयोग करें
निरंतर प्रेरणा प्राप्त करने के लिए सफल व्यक्तियों के बारे में अध्ययन करें
अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें

यदि आप स्कूल में टॉप करने के लिये इन टिप्स को विस्तार से जानते है :

सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाए

स्कूल की परीक्षा मे टॉप करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाए और अपने को पूरा करने के लिए अपने लक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए पढ़ाई करे।

Table of Contents :-

नियमित रूप से पढ़ाई करे

स्कूल की परीक्षा मे टॉप करने के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन पढ़ाई करे और क्यूकी नियमित पढ़ाई से जो भी कुछ पढ़ते या याद करते है उसे भूलते नहीं है और रोज पढ़ाई करने से सभी विषय भी परीक्षा के लिए तैयार होने लगती है।

पढ़ाई के साथ नोट्स भी लिखे

छात्रों को पढ़ाई के साथ उन्हे लिखना भी चाहिए जिससे लिखने से इन पढे हुए विषयो के नोट्स भी तैयार हो जाते है, जिन्हे बाद मे सिर्फ दोहरने से ये भूलते नहीं है।

विद्यार्थी दोस्तो के साथ ग्रुप स्टडी करे

स्टूडेंट्स अपने पढ़ाई वाले दोस्तो के साथ दोस्ती करनी चाहिए ताकि उनके साथ ग्रुप मे पढ़ाई कर सकते है और ग्रुप मे आपस मे अपने विषयो पर बातचीत करने से विषयो के बारे मे जो आप नहीं जानते है, उनके बारे मे भी तैयारी होने लगती है।

प्रत्येक विषय के लिए समय निर्धारित करें

छात्रों को प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए खुद से अपना टाइमटेबल भी बनाना चाहिए और इस टाइम टेबल सभी विषयो के लिए समय फिक्स करना चाहिए ताकि आप उस निर्धारित समय मे उस विषय की पढ़ाई कर सकते है, जिससे टाइम टेबल बनाने से हर विषय के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

उदाहरण के लिए टाइमटेबल :

समय कार्य
6:00 AM – 7:00 AM उठना, फ्रेश होना, नाश्ता करना, और तैयारी करना
7:00 AM – 9:00 AM पढ़ाई – विषय 1
9:00 AM – 9:30 AM थोड़ा विश्राम करे 
9:30 AM – 11:30 AM पढ़ाई – विषय 2
11:30 AM – 1:00 PM खाना और आराम करना
1:00 PM – 3:00 PM पढ़ाई – विषय 3
3:00 PM – 3:30 PM विश्राम और नाश्ता 
3:30 PM – 5:30 PM पढ़ाई – विषय 4
5:30 PM – 6:30 PM व्यायाम और खेलकुद 
6:30 PM – 8:30 PM पढ़ाई – विषय 5
8:30 PM – 9:00 PM रात का खाना
9:00 PM – 10:00 PM ध्यान करे और टहले 
10:00 PM – 6:00 AM नींद

आप इस चार्ट को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बना सकते हैं। ध्यान दें कि यह केवल एक सुझाव है और आप अपनी प्राथमिकताओं और जरूरत के हिसाब से इसे बदल सकते हैं।

नियमित रूप से प्रत्येक विषय की समीक्षा करें

छात्रों जो कुछ भी स्कूल या कालेज मे पढ़ते है उसे घर पर आकार दोहराना चाहिए और जो कुछ भी खुद से पढ़ते है, उन विषयो की खुद से समीक्षा भी करना चाहिए, जिससे आपको पता चल पाता है की आप सही दिशा मे परीक्षा की तैयारी कर रहे है।

समय का सदुपयोग करें और हर कार्य को समय पर करें

छात्रों को इधर उधर व्यर्थ मे समय न गवाकर अपने समय का सही से सदुपयोग करना चाहिए और हर कार्य को निर्धारित समय पर करना चाहिए, जिससे आप टाइम मैनेजमेंट को सही से मैनेज कर पाते है।

शिक्षकों के साथ अच्छे संबंध बनाएं

छात्रों को अपने गुरुजन और शिक्षकों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहिए ताकि अच्छे मार्गदर्शन मे पढ़ाई मे अच्छे से आगे निकल पाते है।

प्रश्नोत्तरी के लिए नियमित अभ्यास करें

स्टूडेंट्स को विषयो को पढ़ने के बाद उनके दिये गए प्रश्नो को खुद से हल करना चाहिए और इन प्रश्नो को नियमित रूप से हल करना चाहिए।

खुद पर नियंत्रण रखें

छात्रों को पढ़ाई मे संयम और खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, जिससे की आपका मन इधर उधर नहीं भटके और आपका ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर फोकस हो।

पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करें

छात्रों को विषयो के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करना चाहिए जिससे की इन विषयो को क्रमानुसार पढ़ने से कोई भी पाठ्यक्रम छुट नहीं पाता है, और विषयो के सभी लेसन तैयार हो जाते है।

पिछली वर्षों प्रश्न पत्रों को हल करें

छात्रों को स्कूल की परीक्षा मे टॉप करने के लिए पिछली वर्षों प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए जिससे की ऐसा करने से उन्हे यह पता चल पाता है की परीक्षा मे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, जिससे की उनके आने वाले परीक्षा की तैयारी भी हो जाती है।

कठिन प्रश्नो को हल करना सीखे

बहुत से ऐसे ऐसे भी विषय होते है, जो की छात्रों को कठिन लगते है, लेकिन छात्रों को इन कठिन विषयो से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उन कठिन प्रश्नो को हल करना सीखना चाहिए, जैसा की निरंतर अभ्यास से कठिन से कठिन चीजे आसान हो जाती है।

समय-मैनेजमेंट कौशल को सीखें

आज के समय का बड़ा महत्व है, इसलिए छात्रों को भी पढ़ाई मे टॉप करने के लिए समय की उपयोगिता को समझते हुए समय-मैनेजमेंट कौशल को सीखकर इसका सही से उपयोग करना चाहिए।

अपने ध्यान को पढ़ाई मे लगाए

स्टूडेंट्स को स्कूल मे टॉप करने करने उन्हे अपना ध्यान इधर उधर व्यर्थ की बातों मे न लगाकर पढ़ाई मे ध्यान लगाना चाहिए, जिससे की वे अधिक से अधिक पढ़ाई कर सके।

स्वस्थ और पौष्टिक भोजन लें

स्वस्थ शरीर स्वस्थ्य मस्तिक का घर होता है तो ऐसे छात्रों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है, जिससे उनका दिमाग पढ़ाई मे लगता है, तो ऐसे मे स्वस्थ्य रहने के लिए सेहत के लिए लाभदायक और पौष्टिक भोजन ही खाना चाहिए।

स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें

छात्रों को अधिक से अधिक पढ़ाई करने के लिए स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है, तो ऐसे मे स्वस्थ्य रहने के लिए स्टूडेंट को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए।

अध्ययन के लिए स्थिर और शांत वातावरण चुनें

छात्रों को अध्ययन के लिए हमेसा स्थिर और शांत वातावरण चुनना चाहिए क्यूकी शोर शराबा वाले स्थानो पर पढ़ाई मे ध्यान नही लग पाता है।

ऑफलाइन और ऑनलाइन स्रोतों से सहायता लें

आजकल इंटरनेट का जमाना है, तो ऐसे मे छात्रों को पढ़ाई के अन्य विकल्पो मे ऑफलाइन और ऑनलाइन स्रोतों से भी सहायता लेंना चाहिए, जिनकी मदद से अपने विषय को और भी आसान तरीको से समझ पाते है।

पढ़ाई का नियमित रूप से मूल्यांकन करें और स्वयं को सुधारें

छात्रों को पढ़ाई का नियमित रूप से खुद से मूल्यांकन करना चाहिए और स्वयं की गल्तियो को खुद से ही सुधारना चाहिए।

नियमित रूप से अध्ययन मार्गदर्शन सत्रों में शामिल हों

स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए नियमित रूप से अध्ययन मार्गदर्शन सत्रों में शामिल होंना चाहिए ताकि वहा पर उनके विषयो से संबन्धित जानकारी अच्छे से मिल पाता है।

खुद से अपनी समीक्षा करें और क्षमताओं का विकास करें

छात्रों को खुद से अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करना चाहिए और अपने क्षमताओं का विकास करना चाहिए ताकि अपनी ऊर्जा का अधिक से उपयोग पढ़ाई मे कर पाते है।

सहायक सामग्री का उपयोग करें

पढ़ाई के लिए सहायक सामग्री जैसे कुंजी पटल, अभ्यास प्रश्नोत्तरी आदि का भी उपयोग करना चाहिए जिससे उनके परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे से हो पाता है।

निरंतर प्रेरणा प्राप्त करने के लिए सफल व्यक्तियों के बारे में अध्ययन करें

छात्रों क पढ़ाई के प्रति रुचि रखने के लिए निरंतर प्रेरणा प्राप्त करने के लिए सफल व्यक्तियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए।

अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें

अगर आपने स्कूल मे टॉप करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाया है तो अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए।

तो ऐसे मे यदि आप भी अपने स्कूल मे टॉप करना चाहिए तो बताए गए इन महत्वपूर्ण टिप्स को अच्छे से फालों करके अपने स्कूल के परीक्षा मे टॉप कर सकते है।

तो आप सभी को यह आर्टिकल School Mein Top Kaise Karen कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस आर्टिकल को अपने लोगो के साथ शेयर भी जरूर करे।

इन आर्टिकल को भी पढे :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here