BSC Me Top Kaise Kare
बीएससी मे टॉप कैसे करे
बीएससी की पढ़ाई जो की काफी टफ मानी जाती है, इसमे बहुत ही कम छात्र एडमिशन लेते है, ऐसे मे ऐसे मे अगर आप भी बीएससी के छात्र है तो आपका सपना मेडिकल हैल्थ के क्षेत्र मे कॅरियर बनाने का होता होगा, जिसके लिए आप भी अपने बीएससी की परीक्षा मे ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर टॉप करना चाहते होंगे, तो इस आर्टिकल BSC Me Top Kaise Kare मे जानेगे की कैसे बीएससी की परीक्षा मे टॉप कर सकते है, तो चलिये अब इस आर्टिकल बीएससी मे टॉप कैसे करे को शुरू करते है।
बीएससी मे टॉप कैसे करे बेहतरीन तरीके
BSC Mein Top Kaise Kare
हर सब्जेक्ट के तरह बीएससी के स्टूडेंट्स का भी का यही सपना होता है, अपने स्कूल या कालेज का सबसे तेज छात्र बने और अपने बीएससी की परीक्षा पेपर मे टॉप करे, जिसके लिए बहुत ही अच्छे से पढ़ाई करना होता है तथा साथ मे पेपर की भी अच्छे से तैयारी करना होता है, तो इस आर्टिकल मे बीएससी की परीक्षा पेपर मे टॉप करने के लिए बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे है, जिनकी हेल्प से आप बीएससी की परीक्षा मे टॉप कर सकते है, तो चलिये इस आर्टिकल BSC Mein Top Kaise Kare को अब शुरू करते है:-
बीएससी में टॉप करने के लिए इन 25 टिप्स को जानते हैं: |
टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें |
टाइम टेबल मे प्रत्येक विषय को समय दें |
नियमित रूप से पढ़ाई करें |
क्लास में ध्यान से सुनें और नोट्स बनाएं |
सिर्फ याद न करें, समझें कि आप क्या पढ़ रहे हैं |
सिलेबस को अच्छी तरह समझें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें |
कंसिस्टेंसी यानि लगातार पढ़ाई करते रहें और बीच में लंबे ब्रेक न लें |
खुद के नोट्स तैयार करें, जो आपको परीक्षा से पहले रिवाइज करने में मदद करेंगे |
ग्रुप स्टडी करें ताकि आप एक-दूसरे की मदद कर सकें |
प्रैक्टिस पेपर्स और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें |
प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को समय पर और अच्छे से पूरा करें |
अपनी शंकाओं को समय रहते दूर करें, अपने टीचर्स या दोस्तों से पूछें |
स्वस्थ आहार लें और नियमित रूप से व्यायाम करें |
भरपूर नींद लें ताकि आपका दिमाग ताजगी महसूस करे |
नियमित रूप से रिविजन करें ताकि आप जो पढ़ रहे हैं वह लंबे समय तक याद रहे |
छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करें |
हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करें, जहां जरूरत हो शॉर्टकट अपनाएं |
पहले कठिन विषयों को पढ़ें और फिर आसान विषयों की तरफ बढ़ें |
नियमित रूप से अपने नोट्स की पुनरावृत्ति करें |
अच्छी किताबों और स्टडी मटेरियल का चयन करें |
यदि जरूरत हो तो एक्स्ट्रा क्लासेज या ट्यूशन लें |
खुद को मोटिवेट रखने के लिए प्रेरणादायक किताबें और वीडियो देखें |
परीक्षा के समय पढ़ाई की स्ट्रेटेजी बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें |
टीचर्स के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें और उनसे मदद लें |
पढ़ाई के दौरान समय पर भोजन करना न भूलें |
सकारात्मक सोच रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें |
बीएससी में टॉप करने के लिए इन 25 टिप्स को विस्तार से जानते हैं:
टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें
किसी भी सब्जेक्ट चाहे वह बीएससी ही क्यू न हो सभी के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करना अवश्यक होता है, जिसके लिए बीएससी के स्टूडेंट्स को अपने पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बना लेना चाहिए और प्रतिदिन टाइम टेबल को फालों करते हुए पढ़ाई करना चाहिए,
तो यहा पर आपको यहां एक सप्ताह का उदाहरण टाइम टेबल बताने जा रहे है, जिसमें प्रत्येक दिन के हिसाब से पढ़ाई के लिए टाइम फिक्स किया गया है, जो की इस प्रकार है :
सोमवार से शुक्रवार तक का टाइम टेबल | |
समय | दिनचर्या गतिविधि |
6:00 – 7:00 | जागना और मॉर्निंग वॉक/व्यायाम |
7:00 – 7:30 | नाश्ता |
7:30 – 8:30 | रिविजन (कल का पढ़ा हुआ) |
8:30 – 12:30 | क्लास (ऑनलाइन/ऑफलाइन) |
12:30 – 1:30 | दोपहर का भोजन |
1:30 – 2:30 | आराम करे |
2:30 – 4:30 | स्व-अध्ययन (मुख्य विषय 1) |
4:30 – 5:00 | ब्रेक ले |
5:00 – 7:00 | स्व-अध्ययन (मुख्य विषय 2) |
7:00 – 7:30 | शाम की चाय और थोड़ा आराम करे |
7:30 – 9:00 | स्व-अध्ययन (मुख्य विषय 3) |
9:00 – 9:30 | रात का भोजन करे |
9:30 – 10:30 | असाइनमेंट/प्रोजेक्ट वर्क |
10:30 – 11:00 | अगले दिन की तैयारी और रिविजन |
11:00 | सो जाए |
चुकी शनिवार और रविवार अक्सर कालेज की छुट्टी भी हो सकती है तो शनिवार और रविवार के लिए इस प्रकार टाइम टेबल बना सकते है :
शनिवार और रविवार का टाइम टेबल | |
समय | दिनचर्या गतिविधि |
7:00 – 8:00 | जागना और मॉर्निंग वॉक/व्यायाम |
8:00 – 8:30 | नाश्ता |
8:30 – 10:30 | रिविजन (सप्ताह का पढ़ा हुआ) |
10:30 – 11:00 | ब्रेक और नाश्ता करे |
11:00 – 1:00 | स्व-अध्ययन (कठिन विषय) |
1:00 – 2:00 | दोपहर का भोजन |
2:00 – 3:00 | आराम करे |
3:00 – 5:00 | प्रैक्टिस पेपर्स हल करना |
5:00 – 5:30 | ब्रेक और नाश्ता करे |
5:30 – 7:30 | ग्रुप स्टडी / डिस्कशन |
7:30 – 8:00 | शाम की चाय / आराम |
8:00 – 9:30 | असाइनमेंट/प्रोजेक्ट वर्क |
9:30 – 10:00 | रात का भोजन |
10:00 – 11:00 | अगले सप्ताह की योजना और रिविजन करे |
11:00 | सो जाए |
ध्यान देने योग्य बातें:
1. पढ़ाई के बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेंते रहे जिससे की आपका दिमाग तरोताजा रहेगा।
2. स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिसके लिए स्वस्थ आहार और पर्याप्त नींद बेहद जरूरी है।
3. फिटनेस और मनोरंजन पर भी ध्यान दे और अपने टाइम टेबल में व्यायाम और मनोरंजन के लिए समय निकालें।
4. जरूरत के अनुसार अपने टाइम टेबल में थोड़ा बदलाव कर सकते है
5. हर सप्ताह के अंत में रिविजन और प्रैक्टिस पेपर्स हल करना न भूलें।
इस टाइम टेबल को अपनी जरूरतों के अनुसार बना सकते है और इसमे अपने समय के हिसाब से बदलाव भी कर सकते है, यह टाइम टेबल केवल आपके उदाहरण के लिए बताया गया है जिसे नियमित रूप से फॉलो कर सकते है, जिससे की आपको पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी और बीएससी में टॉप करने की आपका संभावना भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगी।
टाइम टेबल मे प्रत्येक विषय को समय दें
स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की सभी विषयो की पढ़ाई के लिए समय निर्धारित हो ताकि सभी विषयो की पढ़ाई हो सके और कोई भी विषय पढ़ने से छूटने नहीं पाये, जिससे की बीएससी की परीक्षा की तैयारी मे काफी आसानी होगी।
नियमित रूप से पढ़ाई करें
बीएससी के छात्रों को नियमित रूप से अपने बनाए गए टाइम टेबल के हिसाब से रोज पढ़ाई करना चाहिए क्यूकी नियमित रूप से पढ़ाई करने से सभी विषय बहुत ही आसानी से परीक्षा की तैयारी हो पाती है।
क्लास में ध्यान से सुनें और नोट्स बनाएं
छात्रों को जो कुछ भी क्लास मे पढ़ाया जाता है, उसे ध्यान से सुनना चाहिए और मन लगाकर उसपर फोकस करना चाहिए और जो कुछ भी पढ़ाया जाता है उनको लिखना भी चाहिए और लिखकर उनके नोट्स बनाना चाहिए।
सिर्फ याद न करें, समझें कि आप क्या पढ़ रहे हैं
छात्रों को सिर्फ याद ही नही करना चाहिए बल्कि समझें कि आप क्या पढ़ रहे हैं, जिससे की आपको उन पाठ्यक्रम समझने मे काफी आसानी होती है।
सिलेबस को अच्छी तरह समझें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें
छात्रों को अपने सिलेबस को अच्छी तरह समझना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करना चाहिए क्यूकी अगर आप अपने सेलेबस को अच्छे से समझ जाते है, तो परीक्षा मे तैयारी काफी आसानी से हो पाता है।
कंसिस्टेंसी यानि लगातार पढ़ाई करते रहें और बीच में लंबे ब्रेक न लें
बीएससी मे स्टूडेंट्स कंसिस्टेंसी यानि लगातार पढ़ाई करते रहना चाहिए और बीच में इतने लंबे ब्रेक भी नही लेंना चाहिए नहीं तो पढ़ाई मे भूलने का डर रहता है।
खुद के नोट्स तैयार करें जो आपको परीक्षा से पहले रिवाइज करने में मदद करेंगे
छात्रों को पढ़ते हुए खुद के नोट्स लिखना चाहिए और जो आपको परीक्षा से पहले रिविज़न करने में मदद करेंगे।
ग्रुप स्टडी करें ताकि आप एक-दूसरे की मदद कर सकें
छात्रों को अपने क्लास के दोस्तो के ग्रुप स्टडी करना चाहिए ताकि आप एक-दूसरे की मदद कर सकें और जिन टॉपिक को समझ मे नहीं आता है, उसपर डिस्कस करने से उस टॉपिक पर समझने मे आसानी हो जाती है।
प्रैक्टिस पेपर्स और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें
बीएससी के छात्रों को प्रैक्टिस पेपर्स और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए जिससे की पिछले सालो के पेपर हल करने से पेपर मे कैसे प्रश्न पूछे जाते है, आपको पता चल जाता है, तो परीक्षा तैयारी करने मे काफी हेल्प मिल जाता है।
प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को समय पर और अच्छे से पूरा करें
बीएससी के छात्रों को प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को समय पर और अच्छे से पूरा करना चाहिए, जिससे की इन प्रोजेक्ट से जो भी परीक्षा मे अंक मिलते है वो बीएससी की परीक्षा टॉप करने मे मदद मिलता है।
अपनी शंकाओं को समय रहते दूर करें, अपने टीचर्स या दोस्तों से पूछें
बीएससी के छात्रों को जिन सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम समझ मे नहीं आता है, छात्रों को उन पाठ्यक्रम के प्रति जो शंकाये रहती है उन्हे समय रहते दूर करना चाहिए, और उनके बारे मे अपने टीचर्स या दोस्तों से पूछना चाहिए।
स्वस्थ आहार लें और नियमित रूप से व्यायाम करें
बीएससी के छात्रों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए स्वस्थ्य रहना होगा और फिर स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ आहार लेंना चाहिए और नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।
भरपूर नींद लें ताकि आपका दिमाग ताजगी महसूस करे
बीएससी के छात्रों को भरपूर नींद भी लेना चाहिए ताकि आपका दिमाग ताजगी महसूस कर सके जिससे की आपका पढ़ाई मे अच्छे से मन लगा सके।
नियमित रूप से रिविजन करें ताकि आप जो पढ़ रहे हैं वह लंबे समय तक याद रहे
बीएससी की तैयारी के लिए आप कुछ भी पढ़ते है उसे नियमित रूप से रिविजन करना चाहिये ताकि आप जो पढ़ रहे हैं वह लंबे समय तक याद रख सके।
छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करें
बीएससी के स्टूडेंट्स को परीक्षा मे टॉप करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करें, जहां जरूरत हो शॉर्टकट अपनाएं
बीएससी स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना चाहिए, जहां जरूरत हो शॉर्टकट अपनाना चाहिए। ताकि परीक्षा की तैयारी करने मे काफी आसानी होगी।
पहले कठिन विषयों को पढ़ें और फिर आसान विषयों की तरफ बढ़ें
बीएससी स्टूडेंट्स को टॉप करने के लिए सबसे पहले पहले कठिन विषयों पर पढ़ना चाहिए ताकि उन कठिन विषयो के लिए काफी ज्यादा समय मिल सके और फिर आसान विषयों की तरफ बढ़ना चाहिए।
नियमित रूप से अपने नोट्स की पुनरावृत्ति करें
बीएससी के स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करते समय नियमित रूप से अपने नोट्स की पुनरावृत्ति करते रहना चाहिए ताकि आप जो कुछ भी पढ़ते है उन्हे भूले नहीं और नियमित रूप से दोहरने से उन्हे परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार कर सकते है।
अच्छी किताबों और स्टडी मटेरियल का चयन करें
पढ़ाई और बीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए हमेसा अच्छी किताबों और स्टडी मटेरियल का चयन करना चाहिए ताकि अच्छे प्रकाशक की पुस्तके आपको पढ़ने और समझने मे काफी आसानी होगी।
यदि जरूरत हो तो एक्स्ट्रा क्लासेज या ट्यूशन लें
बहुत से बीएससी के स्टूडेंट्स के साथ ऐसा भी होता है की वे कुछ विषयो मे कमजोर भी होते है तो उन विषयो को अच्छे से समझने के लिए यदि जरूरत हो तो एक्स्ट्रा क्लासेज या ट्यूशन भी ले सकते है।
खुद को मोटिवेट रखने के लिए प्रेरणादायक किताबें और वीडियो देखें
बीएससी के स्टूडेंट्स को बीएससी की पढ़ाई के लिए लगातार खुद को मोटिवेट रखने के लिए प्रेरणादायक किताबें और वीडियो देखना चाहिए ताकि आप पढ़ाई के खुद को कभी बोर न महसूस करे।
परीक्षा के समय पढ़ाई की स्ट्रेटेजी बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें
बीएससी के स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय पढ़ाई की स्ट्रेटेजी बनाना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करना चाहिए ताकि परीक्षा मे टॉप करने मे आपको आसानी हो।
टीचर्स के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें और उनसे मदद लें
बीएससी के स्टूडेंट को टीचर्स के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहिए और जो सब्जेक्ट समझ मे नहीं आए उनसे मदद लेंना चाहिए।
पढ़ाई के दौरान समय पर भोजन करना न भूलें
छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ पढ़ाई के दौरान समय पर भोजन करना भूलना नहीं चाहिए ताकि आप स्वस्थ्य रह सके और पूरे एनर्जि के साथ अच्छे से पढ़ाई कर सके।
सकारात्मक सोच रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें
बीएससी के स्टूडेंट्स को हमेसा सकारात्मक सोच रखना चाहिए और आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए और खुद पर यह विश्वास रखना चाहिए आप बीएससी की परीक्षा मे जरूर टॉप करेगे।
तो ऐसे मे यदि आप इस आर्टिकल मे बताए गए इन टिप्स को अच्छे से फालों करते है तो निश्चित ही आप भी बीएससी की परीक्षा मे टॉप कर सकते है।
तो आपको यह आर्टिकल BSC Me Top Kaise Kare कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे।
इन आर्टिकल को भी पढे :-
- पेपर मे टॉप करने के बेहतरीन तरीके
- स्कूल मे टॉप करने के बेहतरीन तरीके
- परीक्षा मे टॉप कैसे करे बेहतरीन तरीके
- क्लास 12 मे टॉप करने के बेहतरीन तरीके
- कक्षा 10 मे टॉपर बनने के बेहतरीन तरीके
- कालेज मे टॉप करने के बेहतरीन तरीके
- कक्षा मे टॉप करने के बेहतरीन तरीके
- बोर्ड की परीक्षा मे टॉप कैसे करे जाने बेहतरीन तरीके
- परीक्षा के समय तैयारी कैसे करें
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- परीक्षा मे टॉप कैसे करे बेहतरीन तरीके
- परीक्षा में सफल कैसे बनें 25 मंत्र और फार्मूला
Sir aapne title me aapko ki jagah aapke likh diya hai. Please ise sahi kare. Tabhi santence sahi banega .
बहुत बहुत धन्यवाद त्रुटि से अवगत कराने के लिए॥