HomeAnmol Vachanअक्सर विवादो मे घिरे रहने वाले विवेक बिंद्रा के 33 अनमोल विचार

अक्सर विवादो मे घिरे रहने वाले विवेक बिंद्रा के 33 अनमोल विचार

Vivek Bindra Motivational Quotes In Hindi

विवेक बिंद्रा के मोटिवेशनल विचार

वैसे तो हमारे देश भारत में बहुत सारे Famous Motivational Speaker है जिनमे Vivek Bindra का नाम भी शुमार है विवेक बिंद्रा के दिए गये अनगिनत Video जिन्हें आप Youtube पर देख सकते है Vivek Bindra के हर Video से हमे कुछ न कुछ Motivation जरुर मिलता है जिनसे हमे अपने Goal को Achieve करने के लिए खुद को प्रेरित कर सकते है,

तो आईये आज हम इस आर्टिकल के जरिये Vivek Bindra के द्वारा कहे गये Speech के कुछ अनमोल विचारो को शेयर करते है जिनसे आप को भी Motivation जरुर मिलेगा

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के प्रेरणादायक अनमोल विचार

Vivek Bindra Motivational Quotes In Hindi

vivek bindra

तो आईये विवेक बिंद्रा | Vivek Bindra के अनमोल विचारो को जानते है

अनमोल विचार:-1

खुद के मन की स्थिति को बदलिए परिस्थितिया खुद ही बदल जायेगी

अनमोल विचार:-2

मै कभी नही हारता, या तो जीत जाऊंगा या फिर सीख जाऊंगा

अनमोल विचार:-3

जिम्मेदारी देने नही बल्कि खुद से लेने का काम है

अनमोल विचार:-4

एक सफल बिजनसमैन का काम माल बेचना नही होता बल्कि अपने काम से अपने कस्टमर को सफल बनाना होता है.

अनमोल विचार:-5

बीच समुंद्र से लौटने का कोई फायदा नही है और इतनी ही दुरी आगे चलकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है

अनमोल विचार:-6

जितना ही बड़ा जाल होगा उतनी ही ज्यादा मछली भी आएगी

अनमोल विचार:-7

या तो आप आभारी होंगे या फिर भारी होगे

अनमोल विचार:-8

सफलता कोई दुरी नही बल्कि यह जीवन यात्रा है.

अनमोल विचार:-9

आप जिसके तरह बनना चाहते है उसी के बारे में सोचना शुरू कर दे

अनमोल विचार:-10

आपका पहला प्रोडक्ट आपको सफल नही बना सकता है पहला प्रोडक्ट्स तो सिर्फ टेस्टिंग के लिए होते है.

अनमोल विचार:-11

अगर कम्पनी में खुशहाली आती है तो सबको फायदा होता है

अनमोल विचार:-12                       

ऐसे कुछ लोग जो कहते है की जो मेरे पास है सब बकवास है जबकि कुछ लोग कहते है जो मेरे पास है वह अपने आप में खास है

अनमोल विचार:-13

यदि आप सोशल मीडिया का यूज़ कर रहे है तो यह ठीक है लेकिन यदि सोशल मीडिया आपका यूज़ कर रहा है तो यह आपके लिए गलत है.

अनमोल विचार:-14

अब का जमाना Physical नही बल्कि Digital है

अनमोल विचार:-15

आप अपने परिस्थिति को तो दोष हमेसा देते है लेकिन खुद में कोई सुधार नही लाना चाहते

अनमोल विचार:-16

इस दुनिया में दो तरह के लोग है पहला वे उनके जीवन में Goal (लक्ष्य) है दुसरे वे जिनका जीवन ही गोल गोल है.

अनमोल विचार:-17

आज भी जमाना इसी बात से जलता है की यह आदमी इतने ठोकर खाने के बाद भी कैसे चलता है

अनमोल विचार:-18

काम ना करने के हजारो बहाने ढूढ़ सकते है लेकिन काम करने के भी बहाने ढूढ़ सकते है

अनमोल विचार:-19

पहले खुद Prepare करे वरना जीवन भर Repair ही करते रहना पड़ेगा.

अनमोल विचार:-20

एक बुद्धिमान आदमी कभी इतिहास नही रचता वह तो इतिहास पढ़ता है लेकिन पागल लोग इतिहास रचते है

अनमोल विचार:-21

अगर Fruits चाहिए तो सबसे पहले Roots ठीक करना चाहिए

अनमोल विचार:-22

अपने बनाये हुए कल के रिकॉर्ड को आज ही तोड़ दूंगा.

अनमोल विचार:-23

ताउम्र यही गलती करने में बीच जाती है की धूल तो चेहरे पर होती है और जीवन भर आईना साफ करता रह गया

अनमोल विचार:-24

मेरे देश की यह जिम्मेदारी नही है की मुझे आगे बढ़ाये मेरी यह जिम्मेदारी है की मै अपने देश को आगे बढ़ाऊंगा

अनमोल विचार:-25

दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक इतिहास रटते है और दूसरा इतिहास बनाते है.

अनमोल विचार:-26

जिनके पास जनता होती है दुनिया भी उनकी ही सुनती है

अनमोल विचार:-27

Passion तो दिमाग में होता है जबकि Problem बाहरी समाज में होता है अगर हम Passion और Problems को एक करके इसे प्रॉफिट बिजनेस में बदल दे तो सोचिये क्या हो सकता है

अनमोल विचार:-28

जो सिर्फ सपने देखते है उनके लिए राते छोटी पड़ जाती है जबकि सपनों को पूरा करने वालो के लिए दिन हमेसा छोटा पड़ जाता है.

अनमोल विचार:-29

आलस करने में हमे आलस करना चाहिए कभी खुद आलस नही करना चाहिए

अनमोल विचार:-30

आदमी विकलांग शरीर से नही बल्कि मन से होता है और जो मन से विकलांग हो गया वह हमेसा के लिए विकलांग हो गया

अनमोल विचार:-31

यदि आप खुद के मदद के लिए तैयार है तो पूरी दुनिया आपके मदद के लिए तैयार है

अनमोल विचार:-32

जितना खर्चा उतना काम, रघुपति राघव राजा राम.

अनमोल विचार:-33

यदि मैदान में हारते हो तो फिर से जीत सकते हो लेकिन यदि मन से हारते हो तो फिर कभी जीत नही सकते है.

तो आप सबको यह Article मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के प्रेरणादायक अनमोल विचार कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस शेयर भी जरुर करे.

इस पोस्ट को पढ़ें –

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

  1. यह लेख पढ़ने से शरीर में जोश आ गया, कुछ बड़ा करने का मन करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here