HomeAnmol Vicharममतामयी मेरी प्यारी माँ के लिए अनमोल विचार

ममतामयी मेरी प्यारी माँ के लिए अनमोल विचार

Mother Quotes in Hindi

माँ पर अनमोल विचार

माँ का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा होता है, जो की अपने बालक के लिए सम्पूर्ण दुनिया होती है, तो चलिये इस पोस्ट मे माँ पर अनमोल विचार | Mother Quotes in Hindi, Maa Anmol Vichar को जानते है।

माँ पर अनमोल विचार

Mother Quotes in Hindi

Mother Quotes Hindi Maa Anmol Vicharएक माँ होती है जो सभी की जगह ले सकती है पर माँ की जगह कोई नहीं ले सकता..

 

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच, तब मुझ को भूख नहीं है, ऐसा कहने वाली होती है माँ।

Table of Contents :-

माँ अनमोल विचार

यदि पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो इसे उस तरह से करने का प्रयास करें जिस तरह से माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।

माँ की ममता पर अनमोल विचार

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है सब मेरी माँ की बदौलत है। ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

Maa Quotes in Hindi

माँ का प्यार वह ईंधन है, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है।

Maa Anmol Vichar

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।

माँ के लिए कुछ शब्द विचार

प्यार शब्द की सबसे उत्तम परिभाषा है – ‘माँ’

माँ के लिए स्टेटस

एक माँ की बाहें किसी और की तुलना में सबसे अधिक आरामदायक होती हैं।

माँ पर कहे गए अनमोल विचार

नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया, आंसू गिराकर हमकों हंसाया, दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को, खुदा भी कहता है माँ जिसको।

Maa Anmol Vachan

हम सबसे अच्छे हैं दुनिया को ये दिखाने के लिए हमे खुद को साबित करना पड़ता है। एक माँ ही है जिसे ये बात हमारे जन्म से ही पता होती है।

Maa Anmol Vichar

उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती, जिस घर में माँ की इज्जत नहीं होती।

Maa Anmol Vichar in Hindi

माँ एक ऐसा निर्मल संगीत है जो सब के दिल में उतर जाता है।

माँ के लिए स्टेटस 2 line

मंज़िल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी और फ़िक्र बहुत हैं, मार डालता ये जहान कब का हमें, पर मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है।

Mother Quotes in Hindi

जैसे एक माँ को अपने बच्चे को गोद में लेने में, खिलाने और दुलार करने में खुशी मिलती है, उसी तरह हमारे प्यारे ईश्वर अपनी प्रिय जनो से प्रेम करते हैं, जो पूर्णत: उसमे समर्पित है और उनकी अच्छाई में अपनी आशा रखते हैं।

माँ पर अनमोल विचार

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।

Maa Suvichar

तकलीफ बच्चे को होती है और वो सारी रात नहीं सोती। कैसे बताऊँ उसके बारे में, माँ कभी शब्दों में बयान नहीं होती।

माँ अनमोल विचार

बड़ी इबादत से पूछा था मैंने खुदा से स्वर्ग का पता, तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।

Mother Quotes in Hindi

माँ वह हस्ती है जिनके कदमों के नीचे जन्नत हैं ।

Mother Thought In Hindi

माँ ही है जिसने ध्रुव, प्रह्लाद, गुरु नानक,कबीरदास, तुलसीदास और बहुत से महान पुरुषों को जन्म दिया। इन सब के महान बनने का कारण माँ ही है।

माँ के लिए प्रेरणा देने वाले विचार

बच्चे बड़े होने पर माँ को भूखा छोड़ सकते हैं लेकिन माँ बच्चों के बूढ़े होने पर भी उन्हें खाना खिलने की हिम्मत रखती है।

माँ पर स्लोगन अनमोल विचार

सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए, कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए, अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए, सिर्फ एक माँ ही काफी है, हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।

माँ अनमोल विचार

एक माँ का हाथ कोमलता से बना होता है और बच्चे उसमे गहरी नीद में सोते है।

Maa Anmol Vichar

राम लिखा रेहमान लिखा, गीता और कुरान लिखा, जब बात हुई पूरी दुनिया को एक लफ्ज में लिखने की, तब मैंने माँ का नाम लिखा।

माँ पर अनमोल विचार

माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊँचा है…

Maa Anmol Vachan in Hindi

माँ का प्यार एक सफेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।

माँ के लिए उद्धरण

न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है, ये जन्नत का दरवाजा है, माँ के पैरों से खुलता है।

माँ पर अनमोल विचार

सहनशीलता पत्थर सी और दिल है मोम सा मेरी माँ ना जाने किस मिट्टी की बनी है।

Mother Quotes in Hindi

पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ..

 

वो इन्सान कभी गरीब नहीं हो सकता जिसके सिर पर माँ का साया होता है।

माँ अनमोल विचार

“अपने बच्चे का पहला गुरु माँ ही होती है।”

 

“माँ से ही प्यार की शुरुआत है और माँ से ही अंत।”

माँ पर स्लोगन विचार

“दुनिया के लिए आप एक माँ हो पर अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हो।”

 

“भले ही माँ पढ़ी लिखी न हो, पर इस संसार का दुर्लभ ज्ञान हमें माँ से ही मिलता है।”

Maa Anmol Vichar

अगर मेरे अन्दर कोई बुराई है तो उसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ और अगर मेरे अन्दर कोई अच्छाई है तो उसकी जिम्मेदार माँ है।

माँ अनमोल विचार

“भगवान के दिल की सबसे प्यारी रचना एक माँ का दिल है।”

Mother Quotes in Hindi

“माँ के हृदय में अपने बच्चे की किलकारियां संगीत की तरह बजती हैं।”

माँ पर अनमोल विचार

“स्वीकृति, सहनशीलता, बहादुरी, करुणा। ये वो चीजें हैं जो मेरी माँ ने मुझे सिखाई हैं।”

Maa Anmol Vichar in Hindi

दुनिया में मशहूर नहीं है तो क्या? मेरी माँ के हाथों का खाना सबसे ज्यादा लजीज होता है। माँ की लोरी कानों में आज भी अमृत घोल देती है। जिंदगी जीने की सीख देने वाली वही तो मेरी सबसे पसंदीदा अध्यापक हैं।

माँ अनमोल विचार

माँ उस फूल की तरह है जो पूरे परिवार को महकाती है।

माँ पर अनमोल विचार

माँ तो माँ है, ‪माँ का ‪दर्जा ‪सर्वोच्च ‪हैं।

Mother Quotes in Hindi

एक माँ ही है जिसमे सबसे ज्यादा दर्द सहने की शक्ति होती है।

Maa Anmol Vichar in Hindi

अगर प्यार एक फूल है तो मेरी माँ पूरा बगीचा है।

माँ पर अनमोल विचार

जब आप अपनी माँ को देखते हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे।

 

जमाना कहाँ गलतियां माफ़ करता है साहब, वो तो माँ है जो मुस्कुरा कर हर खता भुला देती है।

Maa Anmol Vichar in Hindi

माँ उस इंद्रधनुष की तरह है जिसमे सभी रंग समाये हुए हैं।

 

नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया, अपने आंसूयों को आँखों में छिपाकर हमको हंसाया, देना न देना ईश्वर की किस तस्वीर को, ईश्वर भी कहता है माँ जिसको।

Mother Quotes in Hindi

प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ, तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।

माँ पर अनमोल विचार

स्वर्ग का दूसरा नाम माँ है।

 

हर इन्सान का पहला प्यार उसकी माँ ही होती है।

Mother Quotes in Hindi

एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई, एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।

Mother Quotes in Hindi

दुनिया की सबसे अमूल्य चीज़ क्या होती है, पूरी दुनिया कहती है की वो ‘जान’ होती है,

माँ पर अनमोल विचार

पर मेरी जान जिसमें बसी है वो, इश्वर का सबसे शानदार सृजन माँ होती है।

Mother Quotes in Hindi

बड़ी इबादत से पूछा मैंने उस खुदा से स्वर्ग का पता, तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।

एक अच्छी माँ हर औलाद के पास होती है पर एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती।

Maa Quotes in Hindi

माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ।

माँ पर अनमोल विचार

मैं रात भर स्वर्ग की सैर करता रहा यारों, सुबह आँख खुली तो देखा ……सर माँ के क़दमों में था।

Maa Anmol Vichar in Hindi

माँ जब भी दुआएं मेरे नाम करती है, रास्ते की हर ठोकरें मुझे सलाम करती हैं।

माँ पर सुविचार

माँ अपनी ख़ुशी सदा अपने बच्चों में ही देखती है।

Mother Quotes in Hindi

मांगने पर जहाँ, हर मन्नत पूरी होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

Mother Inspirational Quotes in Hindi

मेरी माँ भी कितनी अनपढ़ है, मैं रोटी एक मांगता हूँ वो दो दे देती है।

Mother Best Quotes in Hindi

माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी, खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी। कभी ना रुलाना अपनी माँ को, ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।

Mother Quotes in Hindi

संसार में चाहे कितने भी सुन्दर चेहरे हों लेकिन माँ से सुन्दर कोई भी नहीं है। उसी तरह माँ के लिए भी सबसे सुन्दर चेहरा उसकी संतान का होता है।

माँ पर अनमोल विचार

“माता के समान कोई गुरु नहीं है।”

Mother Quotes in Hindi

पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में, जितना झुकता हूँ, उतना ही ऊपर जाता हूँ।

माँ पर अनमोल विचार

अन्य धन के समान कोई दान नहीं, द्वादशी के समान कोई तिथि नहीं, गायत्री मंत्र से बड़ा कोई मंत्र नहीं और माँ से बढ़कर कोई देवता नहीं है..

Maa Par Suvichar

माँ वह खासियत है जो हमेशा अपने औलाद की खुशहाली के लिए दुआ करती है ।

माँ पर अनमोल विचार

माँ के अपने बच्चे के प्रति प्यार और त्याग की कोई गणना नहीं कर सकता।

Maa Anmol Vichar in Hindi

मेरे पास जो भी शोहरत है वो मेरी माँ की बदौलत है, ऐ खुदा और क्या देगा तू मुझे, मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है।

Mother Quotes in Hindi

घर तो माँ से होता है वर्ना ईंटों का तो सिर्फ मकान होता है।

Maa Anmol Vichar

जिस बेटे का पहला शब्द बोलने पर ख़ुशी से चिल्ला उठी थी माँ, आज उसी बेटे के एक शब्द पर खामोश हो जाती है वो माँ.

Maa Anmol Vichar in Hindi

माँ की ममता अनमोल होती है ।

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here