15 August 10 Line Speech in Hindi
15 अगस्त पर 10 लाइन का भाषण हिन्दी में
इस साल 2023 मे हम सभी भारतीय आजादी का 77वा साल बड़े धूमधाम से मना रहे है, जिसे इस साल के 15 अगस्त के पर्व को आजादी के अमृत महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य स्लोगन हर घर तिरंगा है, तो आइए इस आजादी के इस अमृत महोत्सव के लिये 15 अगस्त पर 10 लाइन का भाषण हिन्दी में बता रहे है, जिसे आप आजादी के मौके पर 15 August 10 Line Speech in Hindi को लोगो के बीच शेयर कर सकते है, और 15 अगस्त के दिन इस दस लाइन के भाषण के सुना सकते है। तो चलिये अब पंद्रह अगस्त के लिए इस भाषण को जानते है॰
पंद्रह अगस्त पर दस लाइन का भाषण
15 August 10 Line Speech in Hindi
पंद्रह अगस्त पर दस लाइन का भाषण |
हमारा देश अंग्रेज़ो से 15 अगस्त सन 1947 को आजाद हुआ था, जिसे हम सभी भारतीय इस दिन स्वतन्त्रता दिवस के रूप मे मनाते है। |
भारत की आजादी को दिलाने मे अनेक वीरों ने अपने प्राणो का देश के लिए कुर्बान कर दिया था, |
इस आजादी को पाने के लिए भारत को लगभग अंग्रेज़ो की 200 वर्षो तक की गुलामी करना पड़ा था। |
जिनमे शहीद भगत, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस जैसे अनेक देशभक्तो का नाम आता है, जिन्होने इस आजादी को पाने के लिए अपने प्राणो की आहुति लगा दी। |
ये सभी शहीद देशभक्त आज भी हर भारतीय को देशभक्ति की प्रेरणा देते है। |
जिस कारण से आज के समय मे हमारी आजादी की अहमियत और भी बढ़ जाती है, |
जिस कारण हर साल 15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय पर्व को रूप मे बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है। |
भारत को आजाद होने के 75 साल बाद भी हम सभी भारतीय का कर्तव्य बनता है, देश की अखंडता, एकता को बनाये रखने मे अपना योगदान दे। |
हम सभी भारतीयो का यह फर्ज बनता है, अपने वतन की रखवाली करने वाले जाबांज सैनिको का मनोबल बढ़ाते रहे। |
आजादी के महोत्सव मे हम सभी भारतीय भाग ले और पूरी दुनिया भारतीय एकता के ताकत को दिखाये। जय हिन्द जय भारत | वंदे मातरम॥ |
तो अब आप सभी को इस पोस्ट के जरिये 15 अगस्त पर 10 लाइन का भाषण हिन्दी में (15 August 10 Line Speech in Hindi) स्वतन्त्रता दिवस के लिए मिल गया है, तो यह आपको पोस्ट कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस पोस्ट को 15 अगस्त पर भाषण देने के लिए के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे।
आजादी के इन पोस्ट को भी पढे –