HomeHindi Storiesहिंदी में 5 सर्वश्रेष्ठ कहानियां जो आपके जीवन को सोच को बदल...

हिंदी में 5 सर्वश्रेष्ठ कहानियां जो आपके जीवन को सोच को बदल दे

हम सभी के जीवन में अनेक उतार चढाव देखने को मिलते है कभी दुःख के बादल आते है तो कभी खुशियों की बरसात, अक्सर इन उतार चढाव में अक्सर इन्सान अपने लक्ष्य से भटक जाते है ऐसा सिर्फ मन में निराशा के भाव आने से होता है ऐसे समय में अगर लोग आपको आगे बढने की प्रेरणा देते है तो निश्चित ही वह इन्सान आगे भी निकल सकते है,

तो आज हम इसी पोस्ट के जरिये कुछ ऐसी ही हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कहानियां | Best motivational stories in Hindi आपके बीच लेकर आये है जिन्हें पढकर आपके मन में उत्साह का संचार होगा और आप इन कहानी के माध्यम से प्रेरित भी होंगे.

Top 5 Motivational Stories in Hindi

प्रेरणा देने वाली हिन्दी में सबसे बेस्ट प्रेरक हिन्दी कहानी

motivational stories in hindi

तो चलिए जानते है कुछ ऐसी ही हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कहानियां | Best motivational stories in Hindi जिनसे हम सभी आगे बढने की प्रेरणा ले सके.

हिंदी में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रेरक कहानियां

Best 5 motivational stories in Hindi

तो चलिए इन पांच मोटीवेशनल हिन्दी कहानी को जानते है.

1:- Motivational story in Hindi

मक्खन का एक वजन

एक बार एक किसान था जो नियमित रूप से दुकानदार को मक्खन बेचता था। एक दिन दुकानदार ने यह देखने के लिए किसान उसे मक्खन तो पूरा तो दे रहा है ना जितना वह पैसे देता है इसके लिए उसने मक्खन का वजन करने का फैसला किया कि लेकिन यह क्या मक्खन तौलने पर उसे मक्खन का वजन से कम ही पाया

फिर मक्खन का वजन कम मिलने पर किसान को दुकानदार ने सजा दिलाने के लिए अदालत ले गया

फिर अदालत में न्यायाधीश ने किसान से पूछा कि आखिर वह मक्खन जितना पैसे पाता है उससे कम क्यों देता है क्या वह मक्खन का वजन सही तरीके से करता है की नही.

तो यह बात सुनकर किसान ने जवाब दिया “सरकार मै आपका सम्मान करता हु मै एक गरीब आदमी हु भला किसी तरह से मै मक्खन बनाता हु लेकिन मेरे पास इतने पैसे कहा है की नापने का बाट खरीद सकू, मेरे पास तो नापने के लिए इतने महगे बाट नही है फिर मुझे कैसे पता चलेगा की मै कम मक्खन दे रहा हु”

न्यायाधीश ने जवाब दिया, “फिर आप मक्खन का वजन कैसे करते हैं?”

इस पर किसान ने जवाब दिया; “सरकार मैंने इस दुकानदार के यहाँ से रोटी बनाने के लिए 1 किलो गेहू ख़रीदे थे और और उतना ही उनको मक्खन भी देना था तो फिर मैंने उतना ही गेहू के बराबर मक्खन वजन करके इनको मक्खन देता हु तो भला मक्खन कैसे कम हो सकता है किसान की यह बात सुनकर न्यायधीश को यकीन हो गया की दुकानदार ने किसान को गेहू ही कम वजन करके दिया है तो फिर उस दिए गये गेहू का वजन कराया गया तो वाकई गेहू कम निकला.

गरीब किसान के धन की कहानी Garib Kisan Ki Kahani in Hindi

यह देखकर न्यायधीश ने दूकानदार के ऊपर लोगो के ठगने का मुकदमा चला दिया गया और किसान को उसकी ईमानदारी के लिए इनाम दिया दिया इस तरह धूर्त और ठग दुकानदार को अपने ही किये गये गलत कार्यो की सजा खुद से मिल गयी  

कहानी से नैतिक शिक्षा

इस कहानी से यही शिक्षा मिलती है की आप जैसा दुसरो के साथ करते है ठीक वैसा ही आपके साथ होगा इसलिए किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर कभी भी किसी को ठगना नही चाहिए इसलिए इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है की कभी दूसरों को धोखा देने की कोशिश नही करना चाहिए जो जैसा करेगा ठीक वैसा ही एकदिन भरना भी पड़ेगा.

गौतम बुद्ध कहानी की कहानी Gautam Buddha Ki Kahani

2:- Motivational stories in Hindi

हमारे पथ में बाधा

प्राचीन काल में एक राजा ने अपने लोगों की परीक्षा लेने के लिए एक सड़क के बीचोबीच बड़ा पत्थर रखवा दिया और यह पता लगाना चाहता है कितने लोग अपने बारे के अलावा लोगो के भलाई के बारे में भी सोचते है

फिर ऐसा करने के बाद राजा भेष बदलकर पास की झाड़ियों में छुप गया और वहा से लोगो के गुजरने वालो पर निगाह रखने लगा

इसके बाद उस रास्ते से पहले कुछ व्यापारी गुजरे फिर उस बड़े पत्थर को देखकर वे पत्थर के दूसरी तरफ से निकल गये इस तरह उस रास्ते से कई लोग गुजरे लेकिन किसी ने उस बड़े पत्थर को रास्ते से हटाने का निर्णय नही लिया और दूसरी तरफ से निकल जाते थे और इस बीच तो कितनो ने उस राजा को भी कोसा की उनके राजा को अपने राज्य के बारे में चिंता ही नही है रास्ते में इतने बड़े पत्थर आ गये है और राजा कुछ करता ही नही ऐसा ही कहते हुए सब रास्ते से आगे बढ़ते चले जाते,

फिर उसी रास्ते से एक किसान अपने बैलगाड़ी से सब्जियों को लेकर जा रहा था फिर उसने बीच सडक में इतना विशाल पत्थर देखकर रुक गया और सोचने लगा मै तो यहा से आसानी से निकल सकता हु लेकिन और कई लोगो को इस रास्ते से गुजरने पर दिक्कत हो सकती है और फिर उसने उस बड़े पत्थर को हटाने का निश्चय किया.

जंगल की कहानी Jungle Ki Kahani Forest Story in Hindi

और फिर उसने बैलगाड़ी से पत्थर को धक्का देकर सड़क के एकदम किनारे पत्थर को लगा दिया जिससे उस सड़क पर फिर से पूरी जगह मिल गया.

ईमानदार गरीब किसान की कहानी Garib Kisan Ki Hindi Kahani

इसके बाद किसान ने देखा की जहा बड़ा पत्थर था उसके नीचे तो सोने की सिक्के पड़े है जिसे किसान ने उठाकर सोचने लगा की मै इसे लू या की नही लेना चाहिए इसी सोच में पड़ गया

इतने में झाड़ियो से निकलकर राजा उस किसान के पास आया

और राजा किसान से बोला “यह सोने के सिक्के तो मैंने पत्थर के साथ रखवाए थे तुमने अपने हिम्मत से काम लेते हुए इतने विशाल पत्थर को हटा दिया सो अब सिक्के तुम्हारे है यानी मै यह देखना चाहता था की कितने लोग परिस्थितियो का सामना करना चाहते है और अपने राज्य की भलाई चाहते है इसलिए यह सोने के सिक्के तुम्हे एक अवसर बनकर प्राप्त हुआ है जो सबको मौका तो मिला लेकिन तुमने ही इस मौके को सही अवसर में बदल दिया.

Comfort Zone से निकलिये रास्ते खुद बन जाएगे Motivational Story Hindi Kahani

कहानी से नैतिक शिक्षा

हर किसी के जीवन में बाधाये आती है लेकिन जो लोग इनको पार पार करते हैं उन्हें अपनी परिस्थितियों में सुधार करने का मौका देता है, लेकिन अक्सर यही बाधाये जीवन में नये अवसर भी लाती है और जबकि आलसी और खुद से कमजोर व्यक्ति सिर्फ दुसरो की शिकायत करने में ही अपना वक्त लगा देते है

3:- Motivational stories in Hindi

तितली की कहानी

एक बार एक आदमी को एक तितली को देखा जो उसके अभी पैदा हुई थी और अपने कोकून से बाहर निकलने वाली थी फिर वह व्यक्ति तितलियों को घंटों तक देखा क्योंकि यह एक छोटे से छेद के माध्यम से खुद को बाहरी दुनिया में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे फिर कुछ तितली अचानक अचानक प्रगति करना बंद कर दिया और ऐसा लग रहा था कि उनमे वह अटक गयी हो,

जादुई चक्की की कहानी Magical Mill Story in Hindi

इसलिए उस आदमी को ने तितलीयो की यह दशा देखी नही गयी और उनके मदद करने का फैसला किया फिर उसने कैंची ली और कोकून के शेष हिस्से को काट दिया तितली तब आसानी से बाहर तो निकल गयी लेकिन उनके शरीर में सूजन और शरीर छोटे, एकदम मुलायम पंख थेउस आदमी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा, और वह तितलियों का समर्थन करने के लिए पंखों को बड़ा करने की प्रतीक्षा कर रहा था हालांकि, ऐसा कभी नहीं हुआ।

तितली ने अपने बाकी जीवन को उड़ने में असमर्थ, छोटे पंखों और सूजन शरीर के साथ घूमते हुए बितायाफिर उस मनुष्य के दयालु दिल के बावजूद उसे समझ में नहीं आया कि छोटे छेद के माध्यम से खुद को पाने के लिए तितली द्वारा किए गए कोकून और संघर्ष की आवश्यकता थी, वह तितली के शरीर से तरल पदार्थ को अपने पंखों में तरल पदार्थ लगाने के लिए एक बार उड़ने के लिए तैयार था लेकिन कोकून के कटने से वे ऐसा नही कर सकी जिसके कारण उन्हें अपाहिज रूप में अपना जीवन बिताना पड़ा.

जीवन को कैसे बेहतर बनाये कहानी Life Making Way Moral Stories

कहानी का नैतिक शिक्षा

हमारे जीवन में हमारे संघर्ष हमारी ताकत विकसित करने में मदद करते हैं और संघर्ष के बिना कभी भी बढ़ते और मजबूत नहीं होते हैं इसलिए हमारे लिए चुनौतियों का सामना करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, और हर समय दूसरों से मदद पर निर्भर नहीं होना चाहिए

4:- Motivational stories in Hindi

अंधी लड़की की कहानी

एक बार की बात है एक अंधी लड़की थी जिसे अंधी होने के कारण खुद से नफरत हो गयी थी अक्सर उसे इसी बात का दुःख रहता था की वह इस दुनिया को देख नही सकती है

जिसके कारण उसका प्रेमी उसके दुःख से दुखी हो जाता था और फिर उस प्रेमी ने निश्चय किया की वह अपनी आँखे अपनी उस अंधी प्रेमिका को दे देंगा और फिर उसकी आँखे सही हो जाने पर उससे शादी कर लेंगा

और फिर एक दिन उस लडके ने अपनी आँखे उस लड़की को दान कर दिया इसके बाद उस लड़की की आँखे सही हो गयी अब वह इस दुनिया को देख सकती है लेकिन वह प्रेमी लड़का अब अँधा हो चुका था,

झूठी सोच के विश्वास कहानी Moral Story in Hindi

फिर इसके बाद उस लड़के ने शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़की ने साफ़ मना कर दिया की वह अँधा है भला वह अंधे से शादी करके अपनी बची हुई जिन्दगी क्यू खराब करना चाहेगी

यह बात सुनकर उस लड़के की आँखे भर आई अब वह समझ चुका था की हर किसी की सोच एक जैसी नही हो सकती है जैसे ही परिस्थति बदली वह लड़की भी बदल गयी अब उस प्रेमी के हाथ में कुछ न रहा.

कहानी से नैतिक शिक्षा

अक्सर दुःख के समय तो लोग दुसरो के प्रति संवेदनशील होते है लेकिन जैसे ही उनकी परिस्थितियां बदलती हैं तो बदलते समय के साथ साथ उनका दिमाग भी बदल जाता है इसलिए भले ही हमारी सोच अच्छी हो सकती है लेकिन हर कोई हर परिस्थिति में आपके अनुसार हो ऐसा कदापि सम्भव नही है,

दादी माँ की सीख देती 2 कहानिया Dadi Maa Ki Kahani

5:- Motivational stories in Hindi

एक अच्छा दोस्त की कहानी

दो दोस्त रेगिस्तान के रास्ते कही जा रहे थे और अपनी यात्रा में एक चरण में वाद- विवाद के चलते एक दोस्त ने चेहरे पर दूसरे को थप्पड़ मार दिया

जिसने थप्पड़ मार दी थी उसे चोट लगी थी, लेकिन उसने कुछ भी बताने के बिना रेत में लिखा था, “आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे चेहरे पर थप्पड़ मार दिया।”

फिर आगे बढ़ते हुए उन्हें एक नदी मिली जिसे तैरकर पार जाना था लेकिन अबकी बार वह नदी में डूबने लगा तो जिस दोस्त ने थप्पड़ मारा था उसी ने उसे डूबने से बचा लिया उस दोस्त ने एक पत्थर पर लिखा, “आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरी जान बचाई।”

जिस मित्र ने अपने सबसे अच्छे दोस्त को थप्पड़ मार दिया और बचाया, उससे पूछा, “मैंने तुम्हें चोट पहुचाया तो तो तुमने उस बात को रेत पर लिखे और पानी में डूबने से बचाने की बात को पत्थर पर क्यों लिखे यह बात कुछ समझ में नही आया

तो दूसरे दोस्त ने जवाब दिया, “जब कोई हमें दर्द देता है तो हमें उसे रेत में लिखना चाहिए जहां क्षमा की हवाएं इसे मिटा सकती हैं। लेकिन, जब कोई हमारे लिए कुछ अच्छा करता है, तो हमें इसे पत्थर में उतारना चाहिए जहां कोई भी हवा इसे मिटा नहीं सकती है।”

धन से बढकर मेहनत ही सफलता की कुंजी है हिन्दी कहानी

कहानी से नैतिक शिक्षा

इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है की हमे अपने जीवन में उन्ही चीजो को महत्व देना चाहिए जिसकी वजह से हमारा जीवन है बाकी की चीजो पर ध्यान न देना ही बेहतर है,

पंचतंत्र की 5 कहानियां Panchtantra Stories in Hindi

तो आप सबको यह 5 हिन्दी Motivational Stories in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इन कहानियो को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here