Digital Marketing Full Course in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग सीखे सम्पूर्ण कोर्स के साथ
आज का वर्तमान समय इंटरनेट का समय है, कोई भी जानकारी लेनी हो, कोई भी सर्विस लेनी हो, एक सभी चीजे आज के समय मे ऑनलाइन उपलब्ध है, ऐसे मे हर फील्ड चाहे वह सरकारी या निजी हो सभी जगहो पर ऑनलाइन बढ़ावा यानि डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे मे आप खुद को Finance के तौर पर मजबूत बनाना चाहते है, तो आज के समय मे Digital Marketing एक बढ़िया स्कोप उभरकर आया है, जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है, और खुद को वित्तीय रूप से मजबूत बना सकते है,
तो ऐसे मे अगर आप इस डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड मे अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो आपके लिए Digital Marketing से जुड़ी वो हर जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपने कैरियर को फ़ाइनेंस के तौर पर टॉप लेवल पर ले जा सकते है,
डिजिटल मार्केटिंग क्या है जानिए
जैसा की आप सभी जानते है, की पहले लोग कुछ भी खरीदने, बेचने या किसी भी प्रकार की सर्विस देने के लिए ऑफलाइन माध्यम का सहारा लेते थे, लोग एक दूसरे मिलते है, अपने प्रोडक्ट्स या अपनी सेवाओ के बारे मे बताते है, फिर लोग उन चीजों को खरीदते या सर्विस लेते थे,
लेकिन अब इंटरनेट के आ जा जाने से ये सभी इंटरनेट पर उपलब्ध हो गयी है, जिनका उपयोग दुनिया के किसी भी कोने मे बैठा व्यक्ति उपयोग मे ले सकता है,
इस तरह डिजिटल मार्केटिंग मे इंटरनेट का अहम रोल होता है, यानि डिजिटल मार्केटिंग वह मार्केटिंग है, जो की इंटरनेट, कम्प्युटर, Online Advertisement, Email, Social Media, Electronic Media के जरिये ऑनलाइन बेच और खरीद होती है, जिसे आसान शब्दो मे Online Marketing भी कह सकते है,
उदाहरण के जरिये जाने डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
अगर उदाहरण के जरिये डिजिटल मार्केटिंग क्या है जानना चाहते है, तो इसके लिए हम अपने रोज़मर्रा की ज़िंदगी के जरिये ही बहुत ही आसानी से डिजिटल मार्केटिंग को समझ सकते है, जैसा की हम सभी जानते है, की इंटरनेट के आ जाने से बहुत सारी चीजे आसान हो गयी है, जो की इंटरनेट ने हम सभी के जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है, ऐसे मे मोबाइल यानि Smartphone ने मानो सारी चीजों की पहुच हमारी उँगलियो के इशारे तक कर दिया है,
जैसा की हम सभी आज के समय मे कुछ भी खरीदना हो तो Online Shopping कर सकते है, कोई भी खाने पीने कपड़े या किसी भी जरूरत की चीजे अब सभी चीजे ऑनलाइन उपलब्ध है, जिन्हे घर बैठे बहुत ही आसानी से Online Order बुक करते है, जो की कुछ समय बाद एक निश्चित के बाद वे चीजे हमारे दिये गए पते पर डिलीवर्ड् हो जाती है, इसके अलावा रेलवे, बस, एयर किसी भी चीज का टिकट बुक करना हो, तो विभिन्न वैबसाइट के माध्यम से Ticket Booking कर सकते है,
इसके अलावा किसी भी चीज जैसे बिजली, पानी, गैस कनैक्शन, टीवी रीचार्ज, मोबाइल रीचार्ज का Online Bill Payment करना हो, किसी को पैसे देने हो या ट्रान्सफर करने हो, विभिन Online Payment App या Online Transactions के जरिये मिनटो मे किसी को पेमेंट ट्रान्सफर कर सकते है, या लोकल सर्विस जैसे कैब बूक करना हो, कही जाने के लिए बाइक सर्विस लेनी हो, तो विभिन्न प्रकार इस प्रकार की सर्विस देने वाली कंपनीयो के Online App के जरिये इस सर्विसेज का लाभ बहुत ही आसानी से ले सकते है
इस तरहइंटरनेट के आ जाने से लोग अब इंटरनेट के जरिये इन सेर्विसेज मे ज्यादा रुझान दिखा रहे है, जिस कारण से दिन प्रतिदिन डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र का दायरा बढ़ता जा रहा है,
इस तरह से ये सभी ऑनलाइन सेवाए जो मिल रही है, सभी डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा ही है, जिसमे तरह तरह के कैरियर स्कोप भी देखने को मिल रहा है,
डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ क्या है, तात्पर्य सही जानिए
इंटरनेट के नहीं आने से पहले लोग अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ऑफलाइन तरीको का इस्तेमाल देते थे, जिसमे लोग लोग बोर्ड, पेंटिंग या अन्य किसी भी प्रचार सामग्री के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करते थे,
लेकिन अब वर्तमान मे इंटरनेट के आ जाने से लोग अपने बिजनेस को अब ऑनलाइन माध्यमों से बढ़ावा दे रहे है, जिसमे किसी भी व्यक्ति को कही जाने की जरूरत नही होती है, डिजिटल मार्केटिंग सीधे विज्ञापन के माध्यम से अपने मनचाहे ग्राहको तक आसानी से अपने बिजनेस के बारे मे प्रचार कर लेते है,
डिजिटल मार्केटिंग के लिए विभिन प्रकार के साधन मौजूद है, जिनमे इंटरनेट, Social Media के Advertisement Plan, Web Promotion आदि बहुत ही प्रचलित माध्यम है, जिनमे Google का Google Adwords PPC यानि Pay Per Click Advertising, Facebook Digital Marketing और Social Medina Marketing आदि प्रमुख है, जिनके माध्यम से कोई भी अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कर सकता है,
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
यदि आप Digital Marketing के अर्थ को समझ गए है, तो अब यहा डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या है, जानते है –
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे |
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अपने बिजनेस, व्यापार को ऑनलाइन तरीके से घर बाथे ही दुनिया के किसी भी कोने मे बढ़ावा दे सकते है, |
डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत शून्य पैसे से भी की जा सकती है। फिर कुछ इन्कम होने के बाद इसको नैक्सट लेवेल तक ले जा सकते है, |
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हम अपना प्रोडक्ट्स सिर्फ उन्ही लोगो मे दिखा सकते है, जिनहे ऐसे प्रोडक्ट्स या ऐसी कोई सर्विस की जरूरत है, |
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अपने ऑनलाइन एड मे कभी भी बदलाव कर सकते है, |
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कम लोगो मे पहुचकर भी अच्छा इन्कम किया जा सकता है, क्यूकी यह सिर्फ उन्ही लोगो मे पहुचता है, जिन्हे ऐसे चीजों की जरूरत या इन्टरेस्ट है, |
डिजिटल मार्केटिंग मे कई तरह के रोजगार के अवसर है, जिसमे कोई भी ऑनलाइन वर्क शुरू करते है, जैसे वैबसाइट बनाना, डाटा मेंटेन करना, ग्राफिक्स डिजाइन, विडियो एडिटिंग आदि। |
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अपने स्टार्ट अप की शुरुआत कर सकते है, और अपनी टीम बनाकर इसे हाइ लेवल तक ले जा सकते है, |
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये फीलांसिंग सर्विसेस ले सकते है, जिससे की आपको जिस प्रकार के काम करवाना है, घर बैठे ही आपको क्लैंट्स मिल जाएगे। |
डिजिटल मार्केटिंग का महत्व
वर्तमान मे इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है, पहले जहा इंटरनेट सपना था, अब लोगो तक 2G, 3G, 4G, और 5G तक के नेटवर्क उपलब्ध है, जिस कारण से अब इंटरनेट पर यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और लोगो मे ये सारे नेटवर्क के सर्विस बहुत ही कम पैसो मे उपलब्ध है, जिस कारण से हर कोई अब इंटरनेट से जुड़ता जा रहा है, ऐसे मे Digital Marketing का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, तो चलिये आज के समय मे डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को जानते है –
डिजिटल मार्केटिंग का महत्व |
आज का समय इंटरनेट और technology का है, जिस कारण से कठिन और अकल्पनीय चीजे भी अब आसानी से मिलने लगी है, जिस कारण से सभी चीजे अब टेक्नालजी से जुड़ गयी है, |
वर्तमान मे सभी चीजे या कोई भी सर्विस अब ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे घर बैठे माँगा सकते है, जो की ऐसा डिजिटल मार्केटिंग के कारण ही संभव हो पाया है, |
अब लोगो के पास समय की कमी है, लोग मार्केट जाने के बजाय अपनी मनपसंद चीजे घर पर ही मंगा लेते है, |
स्मार्टफोन के आ जाने से तो इंटरनेट अब लोगो के जेब मे उपलब्ध है, ऐसे मे अब सारी चीजे आपके मोबाइल मे उपलब्ध है, जिसे क्लिक करते ही उन चीजों का ऑर्डर कर सकते है, |
समय के चीजे और तरीके भी बदलती रहती है, ऐसे मे आज का समय इंटरनेट का है, जिस कारण से डिजिटल मार्केटिंग का महत्व बहुत अधिक हो गया है, |
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ना चाहते है, तो ये कितने प्रकार के है, पहले इनके प्रकार को जानते है, फिर अपनी सुविधा के लिए इंटरनेट के जरिये जिस तरीके से जुड़ना है, आसानी से जुड़ सकते है, तो चलिये Digital Marketing के प्रकार को जानते है –
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार |
सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO |
सोशल मीडिया (Social Media) |
अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) |
ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing) |
यूट्यूब चेनल (YouTube Channel) |
पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग या PPC marketing |
एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing) |
सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO
आज के समय मे Google सबसे बड़ा Search Engine है, ऐसे मे लोग गूगल मे उपलब्ध है, वे दुनिया के किसी कोने मे किसी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है, जो की सीधे तौर पर इंटरनेट के जरिये जुड़ सकता है, ऐसे Search Engine Optimization यानि SEO का दायरा काफी बढ़ गया है, जिसमे हम अपने Keywords के जरिये टार्गेट कर सकते है, जिससे हमारी पहुच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हो सकती है, जो की ऐसा संभव सिर्फ SEO के माध्यम से ही हो सकता है, जो की एसईओ करने के लिए SEO गाइडलाइन को फालों करना होता है।
सोशल मीडिया (Social Media)
दुनिया का वो हर व्यक्ति जो की यदि इंटरनेट से जुड़ा है, तो निश्चित ही किसी न किसी सोशल मीडिया से भी जरूर जुड़ा होगा, जिसमे वर्तमान मे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn आदि प्रमुख है, जो की कोई व्यक्ति इन सोशल मीडिया के जरिये अपने विचारो, फोटो या अन्य चीजों विडियो आदि के माध्यम से शेयर करता है, ऐसे मे इन साईटों पर बीच बीच मे विज्ञापन भी दिखते है, जो की आपके इन्टरेस्ट बेस्ड होते है, जो की किसी भी बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है,
अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
यदि आपके पास खुद का ब्लॉग, वैबसाइट या यूट्यूब चैनल है, तो आप Affiliate Marketing से जुड़ सकते है, एफ़िलिएट मार्केटिंग मे लिंक के जरिये लोग उत्पाद वाली साईटों पर जाते है, और कोई भी यदि ख़रीदारी करते है, तो आपको उस प्रोडक्टस या सर्विस पर फिक्स कमीशन मिलता है, जिससे आप अपने इन्कम को आसानी से बढ़ा सकते है।
ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
जब चीजों को प्रोफेशनल तरीके से बढ़ावा दिया जाता है, तो लोग उन चीजों पर ज्यादा झुकाव होता है, ऐसे मे बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए Email Marketing एक बेहतर तरीका है, जिसमे बड़ी बड़ी कंपनी अपने उत्पादो का विज्ञापन करने के लिए ईमेल का सहारा लेती है, जिसमे किसी भी प्रोडक्ट्स की जानकारी, उसपर मिलने वाली छुट या अतिरिक्त कोई भी लाभ की जानकारी ईमेल के जरिये ग्राहको को बहुतायत संख्या मे लोगो के पास भेज दिया जाता है, इस तरह ईमेल द्वारा विज्ञापन करने के तरीके को Email Marketing कहते है,
यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)
आज के समय मे 5G के आ जाने से इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ गयी है, ऐसे मे अब लोग कंटैंट पढ़ने के बजाय विडियो देखना ज्यादा पसंद करने लगे है, ऐसे मे विडियो के माध्यम से लोगो तक पहुचने वाली YouTube की डिमांड काफी बढ़ गयी है, तो ऐसे मे जिसे अपना प्रोडक्ट्स या बिजनेस को बढ़ावा देना है, वे उसी टाइप का अपना YouTube Channel बना सकते है, और विडियो और Google AdSense के जरिये अपने अपने चैनल को मोनेटाईज़ कर सकते है, और अपने विडियो लिंक मे अपने प्रोडक्टस के लिंक को डाल सकते है, जो की बहुत ही कम समय मे अधिक से अधिक लोगो तक पहुच जाता है, जिससे आप अपने बिजनेस को बहुत आसानी से बढ़ा सकते है।
पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग या PPC marketing
आज के कुछ सालो पहले लोगो को कोई भी उत्पाद या किसी भी प्रकार की जानकारी या विज्ञापन देखने के लिए pay करना पड़ता था, जिसे Pay Per Click यानि PPC marketing कहते है, जो की यह भी प्रकार डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है।
एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)
स्मार्टफोन के आज जाने से अब एप्प का चलन बहुत ज्यादा हो गया है, अब बड़ी, छोटी या किसी भी प्रकार की कोई भी कंपनी अपने उत्पाद की जानकारी देने या उससे डाइरैक्ट जुडने के लिए खुद का एप्प बनाती है, और इसे Google के Play Store मे Online कर देती है, जिससे की यूजर्स आसानी से अपने फोन मे ऐसे इन एप्प को फ्री मे Download कर सकते है, जिस कारण से लोग अपने अपने चहेते कस्टमर के पास आसानी से एप्प के जरिये जुड़ जाते है, जहा पर ये अपने उत्पादो की विज्ञापन बहुत ही आसानी से कर लेते है, इस तरीके को Apps Marketing कहते है, वर्तमान मे ये डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही फेमस तरीका बन गया है,
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग के लिए SEO क्या है
- ब्लॉग कैसे बनाये
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
- सफल ब्लॉगर कैसे बने
डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग
उपर आपने अभी Digital Marketing के प्रकार के जान लिया है, तो अब यहा Digital Marketing के क्या क्या उपयोग है, जानते है –
- Digital Marketing के जरिये आप अपने बिजनेस को वैबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ला सकते है, जहा पर आप अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से प्रमोट कर सकते है, उसकी जानकारी नोटिफ़िकेशन के जरिये व्यूवर के पास आसानी से भेज सकते है,
- अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बड़े बड़े साइट या सोशल मीडिया के साईटों से जुड़ सकते है, जहा पर अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन लिंक या पोस्ट के माध्यम से कर सकते है,
- आज के समय मे मार्केट मे ऐसे अनेक Online Tools उपलब्ध है, जिसके जरिये टार्गेट यूजर्स यानि इन्टरेस्ट बेस्ड यूजर्स को अपना विज्ञापन दिखा सकते है, और अपने बिजनेस मार्केटिंग को बढ़ावा दे सकते है।
- Digital Marketing के जरिये जब हम अपने यूजर्स से जुडते है, तो उनकी डिमांड के हिसाब से भी अपने बिजनेस को मांग के आधार आपूर्ति कर सकते है,
डिजिटल मार्केटिंग मे कैरियर
जैसे जैसे इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है, लोगो तक अब इंटरनेट सर्विस आसानी से मिलने लगी है, तो ऐसे मे Digital Marketing मे कैरियर बनाने के कई अवसर उपलब्ध हुए है, जिसमे कई प्रकार के कोर्स करके Digital Marketing मे अपना कैरियर बना सकते है, तो चलिये डिजिटल मार्केटिंग मे कैरियर के अवसर को जानते है –
डिजिटल मार्केटिंग मे कैरियर |
कंटेंट मार्केटर |
फ्रीलान्सिंग |
PPC मैनेजर/एग्जीक्यूटिव |
CRM & ईमेल मार्केटिंग मैनेजर |
वेब डिजाइनर/डेवलपर और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर/निदेशक |
सोशल मीडिया मैनेजर/एग्जीक्यूटिव |
ई-कॉमर्स मैनेजर |
एनालिटिकल मैनेजर |
ग्राफिक्स डिजाइनर |
विडियो एडिटर |
विडियो मेकर |
SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर |
SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर |
SEM मैनेजर/एक्सपर्ट |
कॉपीराइटर |
कन्वर्शन रेट ऑप्टिमाइजेशन |
डाटा मैनेजर |
तो आप अपने रुचि और स्किल के हिसाब से इन दिये गए ऑप्शन मे से किसी मे भी अपना कैरियर बना सकते है, जिसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स जॉइन कर सकते है,
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें
आजकल इंटरनेट का जमाना है तो आप Digital Marketing के कोर्स ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीको से सीख सकते है, जिसके लिए फ्री और Paid दोनों कोर्स इंटरनेट पर उपलब्ध है,
डिजिटल मार्केटिंग के ऑफलाइन कोर्स सीखने के लिए किसी संस्थान से जुड़कर वहा इन कोर्स को सकते है, जबकि ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने के लिए गूगल सबसे अच्छा माध्यम है,
यदि आप गूगल के इन फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखना है, तो Google के इन वैबसाइट पर विजिट कर सकते है, जिसके नाम है –
- Google Digital Unlocked
- Google Skill Shop
ये गूगल के दोनों साइट फ्री मे डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स सिखाते है, जिसे आपको फ्री मे जॉइन करना होता है, जहा पर जॉइन होते ही आपके सामने डिजिटल मार्केटिंग के कई कोर्स होते है, जिन्हे विडियो या कंटैंट किसी भी माध्यम से सीख सकते है, इन कोर्स को जॉइन करने के लिए आपके पास Gmail आईडी होना चाहिए,
यदि आप इन कोर्स को पूरा कर लेते है, तो आपको गूगल इन इन वैबसाइट के जरिये Google Digital Marketing Certificate भी दिया जाता है, जो की आपके Digital Marketing मे कैरियर बनाने के लिए काफी सहायता मिलती है,
डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज
डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे कोर्स होते हैं, जिनके अलग-अलग स्पेशलिस्ट होते हैं। जो की इन कोर्स की बारीकियों को सिखाते है, ऐसे मे आप भी यदि इन कोर्स को करना चाहते है, तो इन टॉप कोर्स के नाम को जान लेते है, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-
डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज |
CDMM |
SEO (Search Engine Optimization) |
Growth Hacking |
Web Analytical |
Mobile Marketing |
SMM |
E-mail Marketing |
Internet Marketing |
Social Media Marketing |
Inbound Marketing |
तो आपको यह Digital Marketing सम्पूर्ण विश्लेषण – डिजिटल मार्केटिंग सीखे – सम्पूर्ण कोर्स के साथ की जानकारी कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताए और कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है, तो हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाये बेस्ट तरीका
- बजाज फ़ाइनेंस शेयर प्राइस क्या है कैसे पता करे
- भीम एप्प क्या है
FAQs -Digital Marketing सम्पूर्ण विश्लेषण – डिजिटल मार्केटिंग सीखे – सम्पूर्ण कोर्स के साथ
प्रश्न :- डिजिटल मार्केटिंग क्या है बताए?
उत्तर :- डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट और कम्प्युटर के माध्यम से की जाने वाली ऑनलाइन मार्केटिंग है, जो की विभिन्न प्रकार की साइट के हेल्प से किया जाता है, डिजिटल मार्केटिंग मे सोशल मीडिया, मोबाइल, सर्च इंजन, ईमेल आदि जैसे अनेक टूल्स का उपयोग किया जाता है,
प्रश्न :- डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार है?
उत्तर :- डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार मे सर्च इंजन मार्केटिंग (SEO), सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और यूट्यूब चैनल आदि आते है, जो की इस प्रकार है –
सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO |
सोशल मीडिया (Social Media) |
अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) |
ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing) |
यूट्यूब चेनल (YouTube Channel) |
पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग या PPC marketing |
एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing) |
प्रश्न :- डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है?
उत्तर :- डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए Quality Content का होना जरूरी है, Digital Marketing में किसी भी कंपनी के ब्रांड awareness, वेबसाइट ट्रैफिक और अपने बिजनेस के Sales को बढ़ाने के लिए कई प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जाता है.
प्रश्न :- आज के समय मे डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता बताइये?
उत्तर :- जैसा की हम सभी जानते है, की आज का समय इंटरनेट का जमाना है, तो ऐसे मे आज वही लोग ज्यादा आगे बढ़ पाते है, जिससे बिजनेस भी अछूता नही है, इसलिए बिजनेस को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का बहुत महत्व है, जिसमे अपने उत्पादो, सर्विस को बढ़ावा दिया जाता है, जिससे आज के समय मे डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता बढ़ गयी है।
प्रश्न :- डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर :- डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जिसमे की Affiliate Marketing, Website, Facebook, Website Developer, App Development, YouTube, Google Ads, Content Writing, Email Marketing, Stock Photography Selling, Graphics Design, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, आदि इन तरीकों की मदद से आप बहुत आसानी से डिजिटल मार्केटिंग से Online पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न :- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है?
उत्तर :- सामान्यत डिजिटल मार्केटिंग मे कोई भी सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने का होता है। इसके अलावा बैचलर कोर्स जैसे BBA आदि 3-4 साल का होता है। जबकि वही डिजिटल मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 2 साल का होता है।
इन पोस्ट को भी पढे :-
- Google Finance क्या है इसके फायदे जाने
- Startup India आपके सपनों को सच करने का एक नई योजना
- क्रेडिट कार्ड के फायदे नुकसान और उपयोग के बारे में जानें
- घर बैठे पैसे कैसे कमाये
- Online Net Banking Kaise Kare
- पैसे कैसे बचाए